Reality Of Sports: IPL 2019, CSK vs RR, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Match 12: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर - India TV Hindi

Sunday, 31 March 2019

IPL 2019, CSK vs RR, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Match 12: कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर - India TV Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के एक अहम मैच में आज यहां एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। मौजूदा चैम्पियन चेन्नई दो मैचों में जीत दर्ज करके तालिका में दूसरे स्थान पर है जबकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली राजस्थान को अपने शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस बीच, सबकी नजरें एक बार फिर चेन्नई की विकेट पर लगी होंगी, जहां सीजन के उद्धघाटन मुकाबले में दोनों टीमों को मिलाकर केवल 141 रन ही बने थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम चेन्नई के खिलाफ इस विकेट पर मात्र 70 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 198 रन बनाने के बावजूद इस स्कोर का बचाव नहीं कर पाई थी। गेंदबाजी में श्रेयस गोपाल (27 रन पर तीन विकेट) को छोड़कर और कोई गेंदबाज ज्यादा प्रभाव नहीं डाल पाए थे। बल्लेबाजी में संजू सैमसन ने पिछले मैच में शतक लगाया था और टीम को एक बार फिर उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

from India TV: sports Feed https://ift.tt/2U87Ex5

No comments:

Post a Comment

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान की हार से सुपर-4 में पहुंचने की रेस हुई रोमांचक, बन रहे हैं अब ये समीकरण

Asia Cup 2025: ग्रुप-बी में अफगानिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हुए मुकाबले में 8 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद अब उ...