
एच एस प्रणय और समीर वर्मा ने सीधे गेम में जीत दर्ज करके बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के दूसरे दौर में जगह बनाई। विश्व में 11वें नंबर के प्रणय ने न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को 21-12, 21-11 से हराकर अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की जबकि समीर ने फ्रांस के लुकास कोर्वी को 21-13, 21-10 से करारी शिकस्त दी। इस साल एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणय दूसरे दौर में ब्राजील के यगोर कोल्हो से भिड़ेंगे जबकि स्विस ओपन चैंपियन समीर का सामना चीन के दिग्गज लिन डैन से होगा जो दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता हैं।
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2LIV3f1
No comments:
Post a Comment