टीम इंडिया आज से
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने कई चीजें साबित करने की चुनौती होगी। भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 है और उसके सामने चुनौती ये साबित करने की होगी कि वो क्यों दुनिया कि नंबर-1 टीम है। भारती टीम के सामने ये साबित करने की भी चुनौती होगी कि वो सिर्फ घर के शेर नहीं हैं। इसके अलावा टीम के कप्तान
विराट कोहली मानें या ना मानें लेकिन वो भी इंग्लैंड में रन बनाकर ये दिखाना चाहेंगे कि वो दुनिया के किसी भी देश में रन बना सकते हैं। कोहली का बल्ला अगर चल निकलता है तो फिर भारत को इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता। और अगर भारत इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा देता है तो कोहली उन 3 दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में हराया है। अब तक भारत के सिर्फ कप्तान ही इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर हरा सके हैं। लेकिन अब कोहली के पास भी खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने का मौका होगा।
(Also Read:India vs England, Live Streaming Cricket: कब और कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network)
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2n1ZQKC
No comments:
Post a Comment