न्यूजीलैंड ने
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को जोर का झटका देते हुए उनकी मेजबानी में खेलने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड से अपने घर पर टी20 सीरीज खेलने को कहा था लेकिन न्यूजीलैंड ने इसे नकार दिया है। न्यूजीलैंड को पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। लेकिन ये सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे। हालांकि इस दौरान पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के सामने प्रस्ताव रखा था कि वो टी20 सीरीज पाकिस्तान में खेले। लेकिन न्यूजीलैंड ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा, 'हमें जो सुरक्षा रिपोर्ट मिली है उससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को निराशा होगी। वो हमारे देश के जरिए पाकिस्तान में क्रिकेट की दोबारा वापसी कराने की सोच रहे थे। लेकिन हमारे फैसले से उन्हें निराश होना पड़ा। हालांकि वो काफी अच्छे है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमारे फैसले का स्वागत करेंगे।'
(Also Read: भारतीय टीम के न्यूजीलैंड दौरे का ऐलान, खेले जाएंगे 5 वनडे, 3 टी20, 23 जनवरी को खेला जाएगा पहला मैच)
from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2NXCBMV
No comments:
Post a Comment