Reality Of Sports

Tuesday 28 July 2020

"You Need A Lot Of Test Matches To Get 500 Wickets": Stuart Broad

Stuart Broad said it will be difficult for another pacer to reach the 500-wicket mark due to the number of Test matches being played on a decline.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2X2kg8n

क्या कोविड-19 प्रतिबंधों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में सोच रहे हैं डेविड वॉर्नर?

David Warner wants to reconsider international cricket future as COVID-19 restrictions Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि उन्हें कोविड-19 प्रतिबंधों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर अपने भविष्य को लेकर पुनर्विचार करना होगा। कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण खिलाड़ियों को पृथकवास की कड़ी शर्तों को पूरा करने के लिये अपने परिवार के बिना यात्रा करनी होगी। गेंद से छेड़छाड़ के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद सफल वापसी करने वाले वॉर्नर के परिवार में पत्नी कैंडाइस और तीन बेटियां हैं। 

इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि परिवार से दूर रहना आसान नहीं होगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार वॉर्नर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर तीनों बेटियां और मेरी पत्नी मेरे करियर का अहम हिस्सा हैं। आपको हमेशा सबसे पहले अपने परिवार के बारे में सोचना होता है तथा क्रिकेट और इस अप्रत्याशित समय में आपको इन फैसलों को महत्व देना होता है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘देखिये अभी मैं इसके लिये (करियर जारी रखने) प्रयास करता रहूंगा। इस बार टी20 (विश्व कप) स्वदेश में नहीं हो रहा। उसे यहां खेलना और खिताब जीतना आदर्श होता। अब उसे स्थगित कर दिया गया है। जब भारत में इसका आयोजन होगा तो मुझे इस बारे में फिर से विचार करना होगा।’’ 

ये भी पढ़ें - आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे इमरान ताहिर

वॉर्नर कहा,‘‘मुझे अपनी स्थिति का आकलन करना होगा और क्या बेटियां स्कूल जा रही हैं। इनमें से बहुत कुछ मेरे फैसले का हिस्सा हैं। यह केवल इससे नहीं जुड़ा है कि मैच कब खेले जाएंगे या कितनी क्रिकेट खेली जाएगी। यह मेरे लिये बड़ा पारिवारिक फैसला है।’’ 

इस महामारी के बीच क्रिकेट की वापसी की दिशा में कुछ कदम उठाये गये हैं। संक्रमण से बचने के लिये पृथकवास के नियम बनाये गये हैं और जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेटरों के पास अपने प्रांतों में अभ्यास करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं हैं। विक्टोरिया में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वॉर्नर को लगता है कि यह प्रांत बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच सहित अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी गंवा सकता है। 

उन्होंने कहा,‘‘यह सभी के लिये चुनौतीपूर्ण है। हमने स्थानीय क्रिकेट के बारे में बात की। यह सटीक उदाहरण है। क्या विक्टोरिया शैफील्ड शील्ड क्रिकेट मैचों का आयोजन करने में सफल रहेगा। मुझे वर्तमान परिस्थितियों में यह असंभव लगता है।’’ 

वॉर्नर अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले लाल गेंद से अभ्यास के बहुत कम मौके मिलने से भी चिंतित हैं क्योंकि इससे पहले टीम को सीमित ओवरों के अधिक मैच खेलने हैं। ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इसके बाद वार्नर और कुछ अन्य खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और फिर उनकी टीम को अफगानिस्तान और भारत की मेजबानी करनी है। 

उन्होंने कहा, ‘‘अमूमन आप स्वदेश में टेस्ट श्रृंखला से पहले शैफील्ड शील्ड में दो तीन मैच खेलना पसंद करते हो। इसलिए मुझे लगता है कि भारतीय टीम और हमारी एक जैसी स्थिति होगी। हमारी तैयारियों में लाल गेंद की क्रिकेट शामिल नहीं होगी और ऐसे में टेस्ट श्रृंखला से पहले हमें अभ्यास को अधिक समय देना होगा। ’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/308djVA

Ravichandran Ashwin Wants "Free Ball" For Bowlers If Non-Striker Leaves Crease Before Ball Is Bowled

Ravichandran Ashwin's reaction came a day after the ICC announced that TV umpires will call the front-foot no-balls in all the ODIs during the ICC Men's Cricket World Cup Super League.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/331y5Ig

"If I Hadn't Met Anushka I Might Not Have Changed": Virat Kohli

Virat Kohli credited Anushka Sharma for changing him as a person and seeing other perspectives.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hHBfot

"Drop Him Again": David Warner Hails England Nemesis Stuart Broad

David Warner said Stuart Broad has been "outstanding" in the past year and a half and he could not understand his omission from the first Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f80WNc

ENG vs WI 3rd Test, Day 5 Live Score : बारिश ना होने की कामना करेगा इंग्लैंड, जीत से 8 विकेट है दूर

England vs West Indies live cricket score 3rd Test day 5 match Ball by Ball Updates From Emirates Old Trafford,Manchester Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड अपनी पकड़ बना चुका है। मैच के आखिरी दिन मेजबान टीम को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार है। ये 8 विकेट लेते ही इंग्लैंड पहला मैच हारने के बावजूद सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगा। बात मैच के चौथे दिन की करें तो वो बारिश की भेंट चढ़ गया था। पहले दो सत्र बारिश से धुलने के बाद जब अंपायरों को लगा कि आज मैच होना मुश्किल हो तो उन्होंने दिन का खेल बिना गेंद डले ही समाप्त कर दिया। इस मैच में इंग्लैंड को अब जीत के लिए 389 रनों की जरूरत है जिसका आखिरी दिन बनना थोड़ा मुश्किल दिखाई दे रहा है।

आखिरी दीन इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड एक विकेट लेते ही इतिहास रच देंगे। इस एक विकेट के साथ वह अपने टेस्ट करियर के 500 विकेट पूरे करेंगे। ब्रॉ इस मैच में अभी तक 8 विकेट ले चुके हैं वहीं पहले मैच में प्लेइंग इलेवन में जगह ना बनाने के बावजूद वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप पर हैं। ब्रॉड ने अभी तक इस सीरीज में 14 विंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है।

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39wFjVV

आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे इमरान ताहिर

Finally Imran Tahir succeeded in leaving Pakistan after four months Image Source : GETTY IMAGES

कराची। दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर आखिरकार चार महीने बाद पाकिस्तान से रवाना होने में सफल रहे। वह कोविड-19 महामारी के चलते यात्रा संबंधी प्रतिबंधों के कारण मार्च से ही पाकिस्तान में रुके हुए थे। पाकिस्तान में जन्मा यह दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रविवार को सीधे वेस्टइंडीज के लिये रवाना हुआ जहां उन्हें कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेना है। 

ताहिर पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लेने के लिये पाकिस्तान आये थे और लीग के निलंबन के बाद यात्रा प्रतिबंधों के कारण उन्हें लाहौर में ही रुकना पड़ा था। इस क्रिकेटर के करीबी सूत्रों ने कहा, ‘‘वह लाहौर का रहने वाला है और यात्रा प्रतिबंध हटने तक यहीं टिका रहा।’’

लंबे समय तक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट में अहम योगदान देने वाले लाहौर में जन्में लेग स्पिनर इमरान ताहिर को निराशा है कि उन्हें पाकिस्तान की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला जबकि उन्होंने शुरुआती क्रिकेट इसी देश में खेली थी। ताहिर दक्षिण अफ्रीका चले गये तथा उसकी राष्ट्रीय टीम के अलावा विश्व भर की कई टी20 लीग में भी खेले। 

ताहिर ने जियो सुपर से कहा,‘‘मैं लाहौर में क्रिकेट खेला करता था और आज मैं जहां हूं उसमें उसकी भूमिका अहम रही। मैंने अपनी अधिकतर क्रिकेट पाकिस्तान में खेली लेकिन मुझे वहां मौका नहीं मिला जिसके लिये मुझे निराशा है।’’ 

दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले 41 वर्षीय ताहिर पाकिस्तान अंडर-19 और पाकिस्तान ‘ए’ टीम की तरफ से भी खेले थे। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी सुमाया दिलदार के कहने पर दक्षिण अफ्रीका गये। 

उन्होंने कहा,‘‘पाकिस्तान छोड़ना मुश्किल था लेकिन ईश्वर की कृपा रही और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने का अधिक श्रेय मेरी पत्नी को जाता है।’’ 

ताहिर ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 20 टेस्ट, 107 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्रमश: 57, 173 और 63 विकेट लिये। उन्होंने पिछले साल आईसीसी विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास ले लिया था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39xZsuE

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...