Reality Of Sports

Tuesday 30 June 2020

La Liga : मेस्सी ने किया करियर का 700 वां गोल, बार्सिलोना को एटलेटिको ने ड्रॉ पर रोका

La Liga: Lionel Messi's 700th career goal, Barcelona hold Atlético on draw Image Source : GETTY IMAGES

बार्सिलोना।लियोनेल मेस्सी ने अपने कैरियर का 700वां गोल किया लेकिन स्पेनिश लीग फुटबॉल के अहम मुकाबले में एटलेटिको मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-2 से ड्रा पर रोककर खिताब जीतने की उसकी उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। बार्सिलोना ने चार दौर बाकी रहते यह तीसरा ड्रा खेला। अब वह रीयाल मैड्रिड से एक अंक पीछे दूसरे स्थान पर है। 

मैड्रिड का सामना गुरूवार को गेटाफे से होगा और उसके पास पांच मैच बाकी रहते चार अंक की बढत बनाने का यह सुनहरा मौका है। मार्च में कोरोना वायरस महामारी के समय लीग रोक जाने पर बार्सीलोना की टीम रीयाल मैड्रिड से दो अंक आगे थी। 

खेल बहाल होने के बाद से रीयाल मैड्रिड ने पांचों मैच जीते हैं। बार्सीलोना ने छह में से तीन मैच जीते हैं। बार्सिलोना ने 11वें मिनट में बढत बनाई जब मेस्सी के एक कॉर्नर पर एटलेटिको के स्ट्राइकर डिएगो कोस्ट ने अपने ही गोल में गेंद डाल दी। 

ये भी पढ़ें - 'विश्व कप 2011 फिक्सिंग' मामले में श्रीलंका पुलिस ने अरविंद डि सिल्वा से की पूछताछ

साउल निगुएज ने हालांकि 19वें मिनट में बराबरी का गोल किया। मेस्सी ने 56वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके बार्सीलोना को फिर बढत दिलाई। यह मेस्सी का 630वां क्लब गोल था और अर्जेंटीना के लिये वह 700 गोल कर चुके हैं। इस सत्र में उनका यह 22वां गोल था। एटलेटिको के लिये बराबरी का गोल यानिक कारास्को ने किया। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CY19Fz

'विश्व कप 2011 फिक्सिंग' मामले में श्रीलंका पुलिस ने अरविंद डि सिल्वा से की पूछताछ

World Cup 2011 sri lanka cricket team Image Source : GETTY

श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री महिन्दानंद अल्थगामगे ने हाल ही में देश की क्रिकेट टीम के ऊपर विश्व कप 2011 फाइनल मैच को फिक्स करने का आरोप लगाया था। इस मामले में अब श्रीलंका पुलिस ने टीम के पूर्व खिलाड़ी अरविंद डि सिल्वा से पूछताछ की है। 

डि सिल्वा विश्व कप 2011 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर थे। समाचार एजेंसी पीटीआई और एएफपी के रिपोर्ट के मुताबित डि सिल्वा से पुलिस ने 6 घंटे तक पूछताछ की है।

श्रीलंका के पूर्व खेलमंत्री ने इससे पहले यह आरोप लगाया था कि विश्व कप फाइनल में उनकी टीम भारत से जानबूझ कर हारी थी। उन्होंने कहा था कि श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों ने देश को बेच दिया।

पूर्व खेलमंत्री ने विश्व कप 2011 में टीम के सीनियर सदस्य कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने पर भी फिक्सिंग का आरोप लगाया था। हालांकि इसके बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने खिलाफ सबूत की मांग की तो खेलमंत्री इससे पीछे हट गए और कहा कि उन्हें बस इन दोनों पर संदेह है।

आपको बता दें कि अरविंद डि सिल्वा श्रीलंका के बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं।उन्होंने साल 1996 विश्व कप के फाइनल में शानदार पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया है.

इसके पुलिस के सूत्रों के मुताबिक डि सिल्वा के बाद विश्व 2011 में श्रीलंका के लिए ओपनिंग करने वाले उपुल थरंगा से अब पूछताछ की जाएगी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31wwuJC

India tour of Australia 2020 : बॉक्सिंग डे टेस्ट पर पड़ सकता है कोरोनावायरस का असर

India tour of Australia 2020: Coronavirus may affect Boxing Day Test Image Source : GETTY IMAGES

इस साल के अंत में भारत को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाकर चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का एक मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) मेलबर्न में खेला जाना है जिस पर अभी से ही खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य में कोविड-19 महामारी के मामले बढ़ने के कारण पेशेवर खेल गतिविधियों की वापसी मुश्किल हो गयी है। विक्टोरिया में एक ही दिन में 75 नये मामले मिले जिसके बाद क्वीन्सलैंड राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से लगने वाली सीमा को बंद कर दिया है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को किसी अन्य स्थान पर आयोजित कराने की सलाह दे चुके हैं। पेन ने कहा था ‘‘निश्चित तौर पर एक खिलाड़ी के दृष्टिकोण से हम सर्वश्रेष्ठ स्थल पर ढेर सारे दर्शकों के सामने मैच खेलना चाहते हैं। बॉक्सिंग डे जैसे बड़े दिन पर हर कोई एमसीजी में होने वाले मैच का हिस्सा बनना चाहता है।’’

पेन ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि चीजें अनुकूल होंगी और हम ऐसा कर पाएंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हमारे पास कुछ विश्वस्तरीय स्टेडियम हैं। अगर कुछ परिवर्तन करना हो तो हमारे पास काफी विकल्प हैं।’’ 

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड पहुंचते ही नियमों का उल्लंघन करती दिखी पाकिस्तानी टीम, किया ये काम

अगर इस मैच की मेजबानी पर्थ को सौंपी जाती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इसे ऑप्टस स्टेडियम में आयोजित करने की योजना है। ऐसी भी रिपोर्ट हैं कि उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए मैच एमसीजी में खाली स्टेडियम में करवाया जा सकता है। 

बता दें, मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे ने आपसी सहमती से अगस्त में होने वाली तीन मैच की वनडे सीरीज को बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए स्थगित कर दी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा था,‘‘दोनों बोर्ड ने मिलकर श्रृंखला स्थगित करने का फैसला लिया है। सभी विकल्पों पर विचार करने के बाद खिलाड़ियों, मैच अधिकारियों और स्टाफ की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया।’’ 

विक्टोरिया में बढ़े इन केसा का सबसे ज्यादा असर ‘ऑस्ट्रेलियन रूल्स फुटबॉल’ पर पड़ेगा। क्वीन्सलैंड के नए दिशानिर्देश के मुताबिक अगर राज्य की किसी टीम ने विक्टोरिया की राजधानी मेलबर्न की किसी टीम या मेलबर्न का दौरा करने वाली टीम के खिलाफ खेला तो खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना होगा। 

ये भी पढ़ें - क्यों आईपीएल 2013 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई थी लड़ाई? पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल लीग की 10 टीमें विक्टोरिया से है। इस दिशानिर्देश के कारण पांचवें दौर के छह टीमों के मैच प्रभावित हुए है। लीग के प्रमुख गिलॉन मैलचलन ने आशंका जतायी कि इससे और अधिक मैच प्रभावित होंगे। 

‘नेशनल रग्बी लीग’ पर हालांकि इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि इसमें विक्टोरिया की सिर्फ एक टीम है। कोविड-19 के मामले बढ़ने के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से प्रस्तावित बॉक्सिंग डे टेस्ट भी प्रभावित हो सकता है। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में कहा, ‘‘टेस्ट मैच का आयोजन पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ या दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में हो सकता है। दोनों राज्य इस वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं है।’’ 

(With PTI Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dLOqST

Sri Lanka Police Questions Aravinda de Silva Over 2011 World Cup Fixing Allegations

Former Sri Lanka skipper, Aravinda de Silva, was the first to be interviewed by the newly established sports-related anti-corruption unit

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NHL6h1

इंग्लैंड पहुंचते ही नियमों का उल्लंघन करती दिखी पाकिस्तानी टीम, किया ये काम

Pakistan Players Violation of rules Of Covid 19 On England Tour Image Source : TWITTER/ BABAR AZAM

कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों समेत 11 सपोर्टिंग स्टाफ की टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंच गई थी। यहां उन्हें 14 दिन क्वारंटाइन यानी पृथकवास में रहना था जिसके बाद खिलाड़ियों को मैदान पर ट्रेनिंग करने की अनुमति मिलनी थी। लेकिन खिलाड़ियों ने नियमों का उल्लंघन करते हुए दूसरे ही दिन ट्रेनिंग शुरू कर दी। पीसीबी ने खुद अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर खिलाड़ियों के मैदान पर ट्रेनिंग करने की तस्वीरें पोस्ट की है।

जब वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड पहुंची थी तो उन्होंने पूरे 14 दिन का क्वारंटाइन किया था और उसके बाद ही उन्हें ट्रेनिंग की इजाजत मिली थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाड़ियों द्वारा क्वारंटाइन के बीच ट्रेनिंग शुरू करना नियमों का उल्लंघन माना जा रहा है।

बता दें, इंग्लैंड और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों ने कोरोना वायरस टेस्ट पास कर लिए हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान टीम में सभी 20 खिलाड़ियों और 11 स्टाफ का COVID-19 टेस्ट नेगेटिव आया है।

ये भी पढ़ें - क्यों आईपीएल 2013 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई थी लड़ाई? पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

वहीं इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले जिन 10 खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए थे उनमें से 6 खिलाड़ियों के अगले दो टेस्ट नेगेटिव आए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को बताया कि फखर जमन, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज का तीन दिनों में दूसरी बार COVID-19 टेस्ट नेगेटिव पाया गाय है। यह खिलाड़ी अब इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम में शामिल होने के लिए योग्य हो गए हैं।

पीसीबी ने बताया कि 26 जून को पहली बार नेगेटिव पाए जाने के बाद 29 तारीख को इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट हुआ जिसमें ये सभी खिलाड़ी फिर से नेगेटिव मिले। साथ ही उन्होंने कहा कि वह अब इन सभी खिलाड़ियों के इंग्लैंड जाने की व्यवस्था करेगा। हालांकि पीसीबी ने अभी हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं दी है। बता दें, 26 जून को हुए टेस्ट में ये खिलाड़ी एक बार फिर पॉजिटिव पाए गए थे।

ये भी पढ़ें - बड़ा खुलासा! ग्रेग चैपल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के कहने पर इरफान पठान ने की थी नंबर तीन पर बल्लेबाजी

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31vToRh

'Game-Changer' Bruno Fernandes Fires Manchester United Masterclass

Cajoled by the dazzling Bruno Fernandes, Manchester United produced one of their best performances of the season at the Amex Stadium.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ij3PxG

क्यों आईपीएल 2013 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई थी लड़ाई? पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

IPL 2013 Gautam Gambhir Virat Kohli Fight Rajat Bhatia Disclose Image Source : TWITTER

आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली को उनके आक्रामक रवैये के लिए जाना जाता है। दोनों ही खिलाड़ी अपनी टीम को जिताने के लिए पूरी जी जान लगा देते हैं, लेकिन कई बार यह आक्रामकता लड़ाई में तबदील हो जाती है। ऐसा ही कुछ आईपीएल 2013 में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए एक मैच में देखने को मिला था।

इस मैच में गौतम गंभीर केकेआर की तो विराट कोहली आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे। जब केकेआर के लक्ष्मीपति बालाजी ने विराट कोहली को आउट किया था तो गंभीर और विराट कोहली मैदान पर ही भिड़ गए थे। इसके बाद टीम के साथी खिलाड़ियों समेत अंपायरों को दोनों के बीच आना पड़ा था। अब इस भिड़ंत पर केकेआर और दिल्ली के पूर्व आईपीएल खिलाड़ी रजत भाटिया ने अपनी बात कही है। बता दें, उस मैच में रजत भाटिया केकेआर की टीम से खेल रहे थे।

भाटिया ने एशियानेट न्यूज़बल से कहा ''ऐसा तभी होता है, जब दोनों टीमों के कप्तान आक्रामक हों। वे अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाना चाहते हैं। दोनों की भिड़ंत के बाद भी वह सिर्फ खेल का हिस्सा था।'' 

ये भी पढ़ें - बड़ा खुलासा! ग्रेग चैपल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के कहने पर इरफान पठान ने की थी नंबर तीन पर बल्लेबाजीज

उन्होंने कहा, ''इसके बाद मैंने कभी गंभीर और कोहली को लड़ते नहीं देखा। मैच की उत्तेजना में कई बार ऐसा हो जाता है, लेकिन इसे बुरा स्वरूप नहीं ग्रहण करना चाहिए।''

इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान गंभीर के 59 रनों की मदद से आरसीबी के सामने 155 रन का लक्ष्य रखा था। इस लक्ष्य को आरसीबी ने क्रिस गेल की 50 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी के दम पर 8 विकेट रहते हासिल कर लिया था। इस मैच में कोहली ने 35 रनों की पारी खेली थी।

ये भी पढ़ें - टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को लगा झटका, पहले टेस्ट से बाहर हुए कप्तान जो रूट

भाटिया ने इसी के साथ विराट कोहली की बतौर भारतीय टीम के कप्तान के रूप में तारीफ की। उन्होंने कहा ''टीम इंडिया के कप्तान की रनों की भूख उन्हें दुनिया बेस्ट बल्लेबाज बनाती है। उनकी इस भूख का कभी अंत नहीं होता। वह जानते हैं कि उन्हें हमेशा परफॉर्म करना है।''

भाटिया ने आगे कहा, ''यही एक चीज है जो खिलाड़ियों को विराट कोहली से सीखनी चाहिए। देश के लिए खेलने वाले हर खिलाड़ी को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि उन्हें परफॉर्म करना है। कोहली यही कर रहे हैं।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YPTqlw

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...