Reality Of Sports

Sunday 31 May 2020

सीएबी बंगाल के पूर्व कप्तानों को उनकी वर्षगांठ पर देगा श्रद्धांजलि

CAB will pay tribute to former Bengal captains on their anniversary Image Source : CRICKET ASSOCIATION OF BENGAL

कोलकाता। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने कहा है कि वह बंगाल के पूर्व क्रिकेट कप्तानों को उनकी वर्षगांठ पर श्रद्धंजलि देगा। सीएबी के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने रविवार को इस बात जानकारी दी। डालमिया ने पूर्व कप्तान और बंगाल के महान खिलाड़ी पंकज रॉय की 92वीं वर्षगांठ पर यह घोषणा की।

अभिषेक ने रविवार को ईडन गार्डन्स क्लब हाउस में रॉय को श्रद्धंजलि दी। रॉय ने भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

इस मौके पर सीएबी के सचिव स्नेहाशीष गांगुली, मुख्य सचिव देबब्रता दास और रॉय के बेटे तथा भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी प्रणब रॉय भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - 14 जून से शुरू होगा ला लिगा, ट्रेनिंग सेंटर पर अपने मैच खेलेगी रियाल मैड्रिड

अभिषेक ने कहा, "हम उन लोगों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान दिया है और हम उन्हें हर साल उनका सम्मान करना चाहते बल्कि हर क्रिकेटर को याद करना चाहते हैं जिन्होंने बंगाल की सेवा की है।"

उन्होंने कहा, "इस प्रयास में हम, अतीत के उन कप्तानों को याद करना चाहते हैं जिन्होंने देश के लिए खेला और जो हमें छोड़कर दुनिया से चले गए हैं। हम उनके जन्मदिन पर जो मौजूदा खिलाड़ी हैं, उनको कार्ड भेजेंगे। एक बार जब ऑफिस शुरू हो जाएगा, हम इस पर काम करेंगे।"

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/307a01l

14 जून से शुरू होगा ला लिगा, ट्रेनिंग सेंटर पर अपने मैच खेलेगी रियाल मैड्रिड

Real Madrid Image Source : GETTY

स्पेनिश फुटबॉल लीग अगले दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जायेगी जिसमें रीयाल मैड्रिड अपने मैच क्लब के अभ्यास केंद्र पर खेलेगा। मैड्रिड का सामना 14 जून को ऐबार से है। यह मैच छह हजार की क्षमता चाले अलफ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम पर खेला जायेगा जहां आम तौर पर क्लब की बी टीम खेलती है।

सैंटयाबो बर्नाबू स्टेडियम पर निर्माण कार्य जारी है। ला लिगा के बाकी सभी मैच दर्शकों के बिना ही खेले जायेंगे। लीग ने रविवार को पहले दो दौर के मैच की तारीखों का ऐलान किया। 

कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग बीच में ही रोक दी गई थी।पहला मैच सेविला और रीयाल बेटिस के बीच 11 जून को खेला जायेगा। बार्सीलोना 13 जून को खेलेगा जबकि अगले दिन एटलेटिको मैड्रिड का सामना एथलेटिक बिलबाओ से होगा।  इससे पहले लीग के क्लब के खिलाड़ी व्यक्तिगत ट्रेनिंग में जुट हुए।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में खेल आयोजन ठप्प पड़ चुके थे लेकिन अब धीरे-धीरे इसे बहाल किया जा रहा है।

ला लिगा से पहले जर्मनी में बुदेंशलिगा लीग खेला जा रहा है। इसे शुरू हुए तीन सप्ताह से भी अधिक का समय हो चुका है। ऐसे में खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों की मौजूदगी में अब बाकी खेलों की वापसी जल्द ही देखने को मिल सकती है।

वहीं इंग्लिश प्रीमियर लीग के शुरुआत करने पर भी तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही इसका किया जा सकता है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gFOkPo

ICC के नए दिशानिर्देशों पर भड़के जसप्रीत बुमराह, कहा 'हमें भी कुछ चाहिए ना'

Jasprit Bumrah furious over ICC's new Guidelines, said 'we too need Something' Image Source : GETTY

कोरोनावायरस के कहर की वजह से इस समय कहीं भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच नहीं खेला जा रहा है। कुछ देशों ने अपने यहां खिलाड़ियों की ट्रेनिंग शुरू कर दी, लेकिन यह अभी भी खतरे से खाली नहीं है। पिछले दिनों आईसीसी क्रिकेट समिति ने क्रिकेट के बहाल होने पर लार पर बैन लगा दिया था। आईसीसी के नए दिशानिर्देशों पर जसप्रीत बुमराह ने एतराज जताते हुए कहा है कि मैदान छोटे पर छोटे हुए जा रहे हैं, विकेट फ्लैट पर फ्लैट हुई जा रही है, तो हमें भी कुछ चाहिए ना।

आईसीसी की वीडियो सीरीज इनसाइड आउट इंटरव्यूज में जसप्रीत बुमराह ने नए दिशानिर्देशों के बारे में बात करते हुए कहा 'मैं वैसे ज्यादा गले नहीं मिलता और ना मैं ऐसा इंसान हूं जो खुशी से ताली मारे, तो इससे मुझे कोई दिक्कत नहीं है। केवल लार ही ऐसी चीज है जिसमें मैं दिलचस्पी ले रहा हूं। मुझे नहीं पता की वापसी करने के बाद हमें क्या दिशानिर्देश फॉलो करने हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इसका (लार का) कोई विकल्प होना चाहिए। अगर गेंद को अच्छे तरीके से बनाया नहीं रखा गया तो गेंदबाजों को काफी कठिनाई होगी।

बुमराह ने आगे कहा 'मैदान छोटे पर छोटे हुए जा रहे हैं, विकेट फ्लैट पर फ्लैट हुई जा रही है, तो हमें भी कुछ चाहिए ना। गेंदबाजों को कोई विकल्प तो चाहिए जिससे वह गेंद को बनाए रखें शायद इससे रिवर्स स्विंग या फिर पारंपरिक स्विंग मिले।'

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड में जल्द ही बहाल हो सकता है घरेलू क्रिकेट, सरकार से मिली हरी झंडी

टेस्ट क्रिकेट में कंडीशन गेंदबाज के पक्ष में होती है। इस पर बुमराह ने कहा 'टेस्ट मैच में हां ऐसा होता है। तभी वह मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है क्योंकि हमें वहां कुछ तो मिलता है। लेकिन वनडे क्रिकेट में दो नई गेंद होती है जिससे अंत में रिवर्स स्विंग कराना काफी कठिन होता है।'

हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का दौरा किया था जहां मैदान काफी छोटे थे। इस मैदान पर गेंदबाजों को काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता है।. इसका उदहारण देते हुए बुमराह ने कहा 'हमने न्यूजीलैंड में खेला जहां मैदान 50 मीटर के होते हैं। वहां अगर आप छक्का लगाने के बारे में सोच भी नहीं रहे होते हैं तो फिर भी आपको छक्का मिल जाता है। टेस्ट क्रिकेट में मुझे कोई दिक्कत नहीं है, मुझे खुशी है जिस तहर से इस फॉर्मेट में चीजें चल रही है।'



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XLYqFX

F1 Gets Two-Race Silverstone Go-Ahead Despite Quarantine Rules: Report

The F1 championship will start with back-to-races in Austria on July 5 and 12 with the next round expected to be in Hungary on July 19.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2AvUQaM

La Liga To Restart With Seville Derby On June 11

The first round of games following the coronavirus shutdown will be played over four days, with leaders Barcelona at Mallorca on June 13 and Real Madrid at home to Eibar the next day.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dm7OGF

English Football's Second Division Set For June 20 Restart

Leeds United led West Brom by a point at the top of the table when English football's second-tier Championship season was suspended with nine rounds of matches still to play.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BlbY3I

इंग्लैंड में जल्द ही बहाल हो सकता है घरेलू क्रिकेट, सरकार से मिली हरी झंडी

ECB Image Source : TWITTER/ECB_OFFICIAL

कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में मार्च से ही सभी तरह के खेल गतिविधियों पर पाबंदी लगी हुई। हालांकि दो महीने से भी अधिक समय तक चले लॉकडाउन के बाद इंग्लैंड की सरकार ने देश में खेल को बहाल करने के लिए एक बार फिर दिशा निर्देश जारी किया गया है। ऐसे में इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) खाली स्टेडियम में क्रिकेट दोबारा शुरू करने की तैयारी को हरी झंडी मिल गई है।

सरकारी अधिकारियों ने यह पुष्टि की है कि क्रिकेट और अन्य खेल अगले हफ्ते से दोबारा शुरू हो पाएंगे। इससे पहले सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशानिर्देश जारी रहे। 

यह भी पढ़ें-  8 साल बाद छलका इरफान पठान का दर्द, पूर्व कप्तान धोनी पर लगाया यह गंभीर आरोप !

ईसीबी अब इन दिशानिर्देशों का अध्ययन करेगा और खेल को दोबारा शुरू करने का खाका तैयार करेगा। ईसीबी ने रविवार को बयान में कहा, ‘‘गृह मंत्री की शनिवार की घोषणा से हम बेहद खुश हैं जो पेशवर, घरेलू क्रिकेट की खाली स्टेडियम में वापसी का समर्थन करता है और खिलाड़ियों को अपने क्लब की ओर से दोबारा खेलने का मंच देगा।’’ 

ईसीबी ने दो दिन पहले ही अपने घरेलू सत्र की शुरुआत को एक अगस्त तक टाल दिया था जिसके बाद सरकार ने एलीट खेलों की वापसी को स्वीकृति दी है। इंग्लैंड में आठ जुलाई से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीद है क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के दौरे को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36O87Yp

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...