Reality Of Sports

Friday 29 May 2020

World Junior Championships Rescheduled To January Next Year: Badminton's Governing Body

The Badminton World Federation (BWF) confirmed that the World Junior Championships will now be held from January 18 to 24 next year.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XDioTj

Harbhajan Singh Applauds Virender Sehwag's Gesture For Migrant Labourers

Virender Sehwag took to Instagram to reveal that he has been helping migrant labourers amid the coronavirus crisis by distributing food to those who are in need.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BgoaTr

Istanbul Hopes To Host New, 'Historic' Champions League Final

Istanbul was supposed to host its second Champions League final on Saturday but that was before the coronavirus pandemic wreaked worldwide havoc.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2zwU1yI

रूसी प्रीमियर लीग के दौरान दर्शकों को मिलेगी स्टेडियम में जाकर मैच देखने की अनुमति

Football Image Source : GETTY

रूसी अधिकारियों ने कहा कह अगले महीने जब देश की प्रीमियर लीग के निलंबित सत्र की बहाली होगी तो कम संख्या में दर्शकों को भी स्टेडियम में आने की अनुमति दी जाएगी। रूसी फुटबॉल संघ ने इस महीने के शुरू में कहा था कि देश की प्रीमियर लीग का सत्र 21 जून से खाली स्टेडियमों में फिर से शुरू किया जा सकता है। 

लेकिन गुरुवार को संघ ने कहा कि उसने देश के स्वास्थ्य विभाग से एक समझौते पर सहमति व्यक्त की है। उसने कहा कि शुरू में इतने दर्शकों को ही अंदर आने की अनुमति दी जाएगी जिससे स्टेडियम की दस प्रतिशत सीटें भर सकें। 

संघ ने कहा, ‘‘अगर सुरक्षा के सभी उपाय अपनाये जाते हैं तो यह प्रशंसकों की सुरक्षित संख्या होगी। ’’ 

आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और उसके जोखिम को कम करने के लिए बहुत सारे फुटबॉल लीग बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच कराने के विकल्प को अपना रहे हैं।

इसमें मुख्य तौर पर जर्मनी में खेली जा रही बुंदेशलिगा लीग प्रमुख है। बुंदेशालिगा की शुरुआत लगभग दो सप्ताह पहले हुई थी। इस लीग के सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जा रहे हैं।

वहीं स्पेन की फुटबॉल लीग ला लिगा में भी दर्शकों को स्टेडियम में मैच देखने की अनुमति नहीं होगी जबकि इंग्लिश प्रीमियर लीग के आयोजको ने भी वायरस के संक्रमण के जोखिम को ध्यान में रखते हुए ऐसा ही फैसला लिया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dgQYt4

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ केविन रॉबर्ट्स ने माना, जोखिम भरा हो सकता है टी-20 विश्व कप का आयोजन

T20 World Cup  Image Source : GETTY

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी के कारण वैश्विक यात्रा प्रतिबंधों के कारण ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप का भाग्य अनिश्चित बना हुआ है जिससे उनकी संस्था को राजस्व का काफी नुकसान हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी केविन रॉबर्ट्स ने माना कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के साथ जोखिम भी जुड़े हैं। 

राबर्ट्स ने कहा, ‘‘हम सभी आशान्वित रहे हैं कि अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन किया जा सकता है लेकिन आपको यह समझना होगा कि ऐसी संभावना से जोखिम भी जुड़े हैं। ’’ 

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला 10 जून तक टाला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इस प्रतियोगिता पर फैसला दस जून तक टाल दिया है। उसने कहा कि उसे आपात योजनाओं पर काम करने के लिये कुछ और समय चाहिए। राबर्ट्स ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इससे आठ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। यहां तक कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो इसे खाली स्टेडियमों में आयोजित किये जाने की संभावना है। इससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का राजस्व मिलता है। 

टी20 विश्व कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है जिससे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को लगभग दो करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो सकता है। ’’ 

यह भी पढ़ें-  वर्ल्ड कप 2015 में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि उनके फैन्स ने की थी धवन की स्लेजिंग

राबर्ट्स ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमें इस सत्र में मैचों के आयोजन के लिये जैव सुरक्षा उपाय अपनाने पड़ेंगे जिसमें एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की लागत आएगी। ’’ 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख हालांकि भारत के खिलाफ तीन दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले चार टेस्ट मैचों की सीरीज के प्रति अधिक आशान्वित हैं। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार भारत के खिलाफ सीरीज चार स्थानों ब्रिस्बेन, एडिलेड, सिडनी और मेलबर्न में खेली जाएगी लेकिन राबर्टस ने कहा कि इसक कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है। 

उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान कार्यक्रम यह मानकर तैयार किया गया कि उस समय प्रांतीय सीमाएं यात्रा के लिये खुली रहेंगी। यह उस समय की परिस्थितियों पर निर्भर करता है और हो सकता है कि हमें इनका आयोजन एक या दो स्थानों पर ही करना पड़े। अभी हम इस बारे में कुछ नहीं जानते। ’’ 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gxzLNL

पाकिस्तानी दिग्गज वकार यूनुस का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, सोशल मीडिया छोड़ने का किया एलान

Waqar Younis Image Source : GETTY IMAGE

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वकार यूनुस के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया। हैकरों ने वकार के ट्विटर अंकाउट से कुछ ऐसे चीजों को लाइक किया जो कि काफी अश्लील था। इस बात से दुखी होकर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी निराशा जाहिर की है।

वकार यूनुस ने कहा, ''आज जब मैं सो कर उठा तो देखा कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और उससे कुछ अश्लील वीडियो और फोटो को लाइक किया गया है। यह जिसने भी किया है काफी शर्मनाक है।''

यह भी पढ़ें-  पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पढ़े विराट कोहली की तारीफ में कसीदे, कह दी यह बात

उन्होंने कहा, ''इस हरकत से मैं और मेरे परिवार वाले काफी आहत हैं। मुझे अपने परिवार की फिकर है और मेरे लिए उनसे बढ़कर कोई नहीं है। इसलिए मैं अब सोशल मीडिया छोड़ने का एलान करता हूं।''

इस वीडियो में वकार ने कहा कि यह पहली दफा नहीं हुआ कि किसी ने मेरा ट्विटर हैक किया है। इससे पहले भी एक दो बार मेरे साथ ऐसा हो चुका है लेकिन मुझे लगता है कि यह इंसान अब अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा।

उन्होंने कहा, ''मेरे द्वारा सोशल मीडिया छोड़ने से अगर किसी को तकलीफ हुई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं लेकिन मैं ऐसे में माहौल में अब इस जगह नहीं रह सकता हूं। मैं समझता कि यह एक ऐसी जगह जहां लोग अपने विचार को रख सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।''

यह भी पढ़ें-  आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब

आपको बता दें कि यह पहली दफा नहीं है कि किसी क्रिकेट खिलाड़ी का सोशल मीडिया अकाउंट हैक किया गया है। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटशन का भी सोशल मीडिया हैक कर लिया गया था।

सोशल मीडिया पर हैकर नामचीन व्यक्ति के अकाउंट को हैक कर उनके तस्वीर के साथ छेड़छाड़ या फिर उनके अकाउंट पर कुछ अश्लील समाग्री डालकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश करते हैं।

यह एक गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और साथ ही लोगों को इससे बचने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय और प्राइवेसी को अपनाना चाहिए।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3c9ISB7

Thursday 28 May 2020

अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों की बजाय टेस्ट मैच खेलना पसंद करेंगे मार्क वुड

Mark wood would prefer to play Test matches instead of limited overs for England  Image Source : GETTY

कोरोनावायरस के कहर की वजह से क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है। इस महामारी की वजह से कुछ सीरीज को रद्द कर दिया गया है तो कुछ को आगे के लिए स्थगित कर दिया है। कोविड-19 के बीज इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू कर दिया है और अब वह खिलाड़ियों को अभ्यास के लिये पर्याप्त समय देने के लिये टेस्ट और सीमित ओवरों के मैचों के लिये पूरी तरह से अलग अलग टीमों को उतारने पर विजार कर रहा है।

अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड के विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे मार्क वुड का कहना है की वह सीमित ओवरों की बजाय टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे।

मार्क वुड ने कहा अगर इस सत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बीच हर प्रारूप के लिये अलग अलग टीमों को उतारा जाता है तो वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। 

इंग्लैंड 45 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर रहा है जिनमें 18 गेंदबाजों ने पहले ही व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। जल्द ही बल्लेबाज और विकेटकीपर भी अभ्यास शुरू कर देंगे। महामारी के कारण सत्र में देरी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने की योजना बना रहा है। 

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब

इसमें वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ तीन – तीन टेस्ट तथा आस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं शामिल हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिये पर्याप्त समय देने के लिये ईसीबी टेस्ट और सीमित ओवरों के मैचों के लिये पूरी तरह से अलग अलग टीमों को उतार सकता है।

वुड पिछले साल विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य थे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सीमित ओवरों के बजाय टेस्ट क्रिकेट में खेलना पसंद करेंगे।

उन्होंने स्काई के क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे इंग्लैंड के लिये प्रत्येक प्रारूप में खेलना पसंद है। मैं इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिये जुनूनी हूं लेकिन मैंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं अपनी यही स्थिति बनाये रखना पसंद करूंगा।’’ 

वुड ने कहा, ‘‘मुझे अच्छे प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया था और मैं इस तरह का प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखना चाहूंगा। ’’ 

(With Bhasha Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zySFU6

1st For An Indian! Virat Kohli Achieves Massive Milestone As RCB Beat CSK To Enter IPL 2024 Playoffs

In 14 games this season, Virat Kohli leads the run-scoring charts with 708 runs at an average of 64.36 and a strike rate of 155.60 from La...