Reality Of Sports

Thursday 30 April 2020

रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर

रॉस टेलर बने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टिम साउदी चुने गए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट प्लेयर Image Source : GETTY

रॉस टेलर को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवॉर्ड्स में साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। रॉस टेलर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर सर रिचर्ड हेडली मेडल से सम्मानित किया गया। टेलर को तीसरी बार ये पुरस्कार मिला है। टेलर के लिए साल 2019 मील का पत्थर साबित हुआ। टेलर ने साल 2019 में न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

इस साल रॉस टेलर ने टेस्ट रन के मामलें में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा और क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने। पिछले 12 महीने की बात करें तो टेलर तीनों फॉर्मेट में कुल 32 मैचों में कुल 1,389 रन बनाए।

पुरस्कार जीतने के बाद रॉस टेलर ने कहा, " ये काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचकर हारना, बॉक्सिंग डे टेस्ट, जिसका हिस्सा बनकर मैं काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा था। इतने सारे कीवी फैंस का हमको सपोर्ट करना। ये अहसास मैं कभी नहीं भूल सकता। इस सीजन जिस निरंतरता के साथ मैं रन बना रहा था और जब भी आप टीम के प्रदर्शन में योगदान देते हैं तो ये काफी स्पेशल होता है।"

दूसरी तरफ टिम साउदी को शुक्रवार को हुए वर्चुअल समारोह में टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया, जबकि किम कॉटन को अंपायर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। 31 साल के टिम साउथी ने पुरस्कार अवधि के दौरान 8 टेस्ट मैच में 40 विकेट हासिल किए। इनमें से 14 विकेट उन्होंने इस साल भारत के खिलाफ खेले 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान चटकाए। इस सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 2-0 से मात दी थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bRJgVm

महामारी के बावजूद देश में फुटबॉल की वापसी चाहते हैं ब्राजील के राष्ट्रपति

Jair Bolsonaro Image Source : AP

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो देश में कोरोना वायरस के कई मामलों के बावजूद फुटबॉल प्रतियोगिताओं की वापसी चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि खिलाड़ियों की अपनी शारीरिक फिटनेस के कारण कोविड-19 से मरने की संभावना बहुत कम है। 

बोलसोनारो अब भी दुनिया के उन कुछेक नेताओं में शामिल हैं जो कोरोना वायरस के जोखिम को बहुत अधिक मानकर नहीं चल रहे हैं और इसे एक ‘फ्लू’ के रूप में देख रहे हैं। ब्राजील में 15 मार्च से ही सभी फुटबॉल टूर्नामेंट निलंबित हैं। 

ब्राजीली चैंपियनशिप मई में शुरू होनी थी लेकिन इसकी संभावना कम लगती है क्योंकि लेटिन अमेरिकी देशों में ब्राजील कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है। ब्राजील में इस वायरस से अब तक 5900 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

बोलसोनारो ने रेडियो गुइबा को दिये गये साक्षात्कार में कहा, ‘‘फुटबॉल से जुड़े बहुत से लोग इस खेल की वापसी चाहते हैं क्योंकि क्लबों पर भी बेरोजगारी खतरा मंडराने लगा है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘फुटबॉलर अगर संक्रमित भी होते हैं तो उनके मरने की संभावना बहुत कम है। ऐसा उनकी शारीरिक फिटनेस के कारण है क्योंकि वे खिलाड़ी हैं। फुटबॉल को शुरू करने का फैसला मेरा नहीं होगा लेकिन हम मदद कर सकते हैं। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YkQCNi

कोरोना वायरस महामारी के बीच पुर्तगाल में शुरू होगी फुटबॉल लीग

कोरोना वायरस महामारी के बीच पुर्तगाल में शुरू होगी फुटबॉल लीग Image Source : GETTY

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेलों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। ऐसे में पुर्तगाल की सरकार ने देश में फुटबाल लीग को 30 मई से फिर से शुरू करने की मंजूरी देने का फैसला किया है। इससे पहले लीग को कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। 

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने गुरुवार को लॉकडाउन के बाद की योजनाओं का खुलासा करते हुए ये ऐलान किया। हालांकि उन्होंने कहा कि लीग को फिर से शुरू करने से पहले स्टेडियमों में वायरस को फैलने से रोकने के उपायों पर गौर किया जाएगा।

चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रत्येक स्टेडियम की जांच करेंगे और उसके बाद ही मंजूरी दी जाएगी। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों नहीं होंगे। बता दें, पुर्तगाल की फुटबॉल लीग में अभी पोर्टो ने बेनफिसा पर एक अंक की बढ़त बना रखी है।

(With PTI Inputs)

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/35iRdR6

फीफा विश्व कप 2022 के ‘ब्रांड एंबेसडर’ आदेल खमीस पाए गए कोरोना संक्रमित

FIFA Image Source : GETTY IMAGES

कतर में 2022 में होने वाले विश्व कप फुटबॉल के एक ‘ब्रांड एंबेसडर’ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने इसकी पुष्टि की। कतर के पूर्व मिडफील्डर 54 साल के आदेल खमीस इस टूर्नामेंट के एंबेसडर हैं। 

टूर्नामेंट की शीर्ष समिति ने ट्वीट किया, ‘‘दुर्भाग्य से आदेल खमीस को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। हम सभी संक्रमित व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। ’’ 

विश्व कप के लिये तैयार किये जा रहे स्टेडियमों में काम कर रहे कर्मचारियों में से आठ को भी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। 

आयोजकों ने हालांकि 17 अप्रैल के बाद इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। कतर में कोविड-19 के 13,409 मामले हैं जिसमें 1372 ठीक हो गये हैं जबकि दस लोगों की मौत हुई है। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2KNShTx

PGA Tour Alters Playing Status Guidelines Due To Coronavirus

Shortening of the 2019-20 season due to the Covid-19 outbreak has forced organizers to allow exempt players to retain their playing status for 2020-21 regardless of where they finish in FedEx Cup standings

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aTFvxs

FIFA World Cup 2022 Ambassador Tests Positive For Coronavirus

Retired Qatari midfielder Adel Khamis, 54, "was unfortunately diagnosed with the novel coronavirus," the Supreme Committee for the organisation of the 2022 tournament.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3bVjj7n

Ross Taylor Wins New Zealand Cricket's Top Award, Targets 2023 World Cup In India

Ross Taylor was awarded the Sir Richard Hadlee Medal in a virtual ceremony held online because of COVID-19 restrictions.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Wj49T3

हार के बाद पंजाब किंग्स के हेड कोच ने बताई कमी, इस वजह से 9वें नंबर पर रही टीम

पंजाब किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी है। मैच के बाद टीम के कोच संजय बांगर ने बड़ा बयान दिया है। ...