Reality Of Sports

Sunday 29 March 2020

"My Tiny Bit": Ajinkya Rahane Contributes To Fight Coronavirus Pandemic

Ajinkya Rahane joined the likes of Sachin Tendulkar and Suresh Raina who have donated funds in the country's fight against coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3arPE55

स्टीव स्मिथ जल्द संभाल सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कमान, कप्तानी का बैन भी हुआ पूरा

Steve Smith can soon take command of Australian cricket team, captaincy ban also completed Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी पर लगा बैन पूरा हो चुका है और अब वह टीम के साथी खिलाड़ियों की सहमती से दौबारा ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान बन सकते हैं। 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉल टेंपरिंग कांड के बाद स्मीथ पर एक साल का क्रिकेट से बैन और मैदान पर वापसी करने के बाद एक साल का कप्तानी पर बैन लगा था।

स्टीव स्मिथ पर यह बैन 28 मार्च 2018 को लगाया गया था। अब इस बैन को पूरा करने के बाद अब वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने योग्य हो गये हैं। कोरोना वायरस के चलते हर तरह के क्रिकेट को स्थगित किया गया है, लेकिन जब भी वापस सभी चीजें ट्रैक पर लौटती है तो स्मिथ को दौबारा कप्तान बनाने की बात जरूर होगी।

बता दें, इस कांड के बाद स्मिथ के अलावा डेविड वॉर्नर पर एक साल और कैमरून बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का बैन लगाया गया था। वहीं इस कांड का मास्टरमाइंड होने की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वॉर्नर की कप्तानी पर आजीवन बैन लगाया था।

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के लिए आईपीएल 2020 काफी अहम रहने वाला था। डेविड वॉर्नर को जहां सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी सौंपी गई थी, वहीं स्मिथ को दौबारा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनाया गया था। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2020 को अभी के लिए 28 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है, लेकिन इस वायरस के प्रकोप को देखकर लग रहा है कि इस साल का आईपीएल रद्द हो जाएगा।

स्मिथ ने रविवार को चैनल नाइन टीवी से कहा कि वह शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ कर रहे हैं। वह जिम में ट्रेनिंग, 10 किमी दौड़ और गिटार बजाने का अभ्‍यास कर रहे हैं। स्मिथ ने कहा, 'ऐसा लग नहीं रहा है कि आईपीएल होने वाला है। मेरे ख्‍याल से आने वाले कुछ दिनों में बैठक होगी और योजना तैयार होगी कि आगे क्‍या करना है। मैं शारीरिक और मानसिक रूप से फिट व तरोजाजा रहने की कोशिश कर रहा हूं। अगर आईपीएल होता है तो बढि़या है और अगर नहीं होता तो दुनिया में बहुत चीजें रहेंगी। इसलिए अपना पूरा ध्‍यान खेल पर लगा रहा हूं।'



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WSQPqq

On This Day 5 Years Ago, Australia Beat New Zealand To Win 5th World Cup Title

Australia beat New Zealand by seven wickets at the MCG to win their fifth World Cup title on this day in 2015.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2UKMvGJ

Coronavirus: Delayed Tokyo Olympics Likely To Be Held In July 2021, Say Reports

Tokyo Olympics organisers are eyeing next July as a start date for the postponed Games, Japanese media reported Sunday, following the historic decision to delay the event due to the coronavirus.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3amJbZ7

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य राहणे ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 10 लाख रुपए

Ajinkya Rahane  Image Source : TIWTTER/AJINKYA RAHANE

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिये महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 10 लाख रूपये का दान दिया। रहाणे के एक करीबी सूत्र ने रविवार को पीटीआई को इस बात की पुष्टि की। इससे वह इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में योगदान करने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गये। 

इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रूपये का जबकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 52 लाख रूपये का योगदान दिया है। महाराष्ट्र इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है।

इसके साथ ही मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और झारखंड के सौरव तिवारी ने भी राहत कोष में मदद की है। वहीं सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं के बाद बीसीसीआई ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में 51 करोड़ रुपए दिए। 

क्रिकेटर्स के अलावा भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत राहत में 5-5 लाख रुपए देकर मदद की है।

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2vVxbyI

हरभजन ने दिया भावुक संदेश कहा, 'मौजूदा हालात में क्रिकेट या IPLके बारे में अगर एक बार भी सोचा तो मैं स्वार्थी हूं'

Harbhajan Singh Image Source : TWITTER

भारतीय क्रिकेट टीम के टर्बनेटर कहे जाने वाले स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में सोशल मीडिया के माध्यम लगातार जागरुकता फैला रहे हैं। महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के कारण संकट की इस स्थिति में हरभजन का मानना है कि वह इस समय क्रिकेट के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच नहीं रहे हैं। हरभजन लंबे समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं कि लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में वे सीएसके के लिए खेलते हैं।

एक इंटरव्यू के दौरान हरभजन ने कहा, ''पिछले 15 दिनों में मैंने क्रिकेट या फिर आईपीएल के बारे में मैंने सोचा भी नहीं है, अगर मैं ऐसा सोचता हूं तो निश्चित तौर मैं एक स्वार्थी इंसान हूं। देश सामने आए इस संकट के सामने क्रिकेट अभी कुछ भी नहीं है।''

उन्होंने कहा,  ''यह एकजुटका समय है यह समय है कि आपसे जितना हो सके इस कठीन परिस्थिति में देश की मदद के लिए आगे आएं।'' 

आपको बता दें कि हरभजन सिंह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि मौजूदा हालात को देखते हुए इसे रद्द भी किया का सकता है।

कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है, जिसके कारण हजारों की संख्या में मजदूर और गरीब तबके लोग शहरों से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।

इस खराब स्थिति पर हरभन ने कहा, ''लॉकडाउन की घोषणा करने से पहले सरकार को इस बारे में  सोचना चाहिए था। उनके पास रहने के लिए घर नहीं है खाने के लिए राशन नहीं है। सरकार को ये सभी चीजे मुहैया करानी चाहिए लेकिन इस बीच यह देखने में आ रहा है कि लोग पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर अपने-अपने घर के लिए निकल पड़े हैं। यह देखना बेहद की दुखदायी है।''

हालांकि लॉकडाउन पर सरकार का समर्थन करते हुए उन्होने कहा, '' किसी को नहीं पता था कि हालात ऐसे हो जाएंगे कि लॉकडाउन करना पड़ेगा। चीजें बहुत तेजी से बदली जिसके कारण सरकार के पास कुछ सोचने का समय नहीं मिला। मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार के इस फैसले के बाद जल्द की स्थिति में सुधार होगा।''

पलायन कर रहे लोगों को लेकर हरभजन ने कहा, ''मैं समझ सकता हूं कि लोग क्यों पलायन कर रहे हैं। उनकी अपनी मजबूरी है इस समय वे भी चाहते हैं कि वह अपने अपनें घर परिवार के साथ रहे।''



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2JoqdWc

Saturday 28 March 2020

Steve Smith Free To Captain Australia Again After Leadership Ban Ends

Coach Justin Langer last year praised Tim Paine's leadership as "brilliant" and said Steve Smith may not want the "burden" of captaincy on top of batting pressures.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2UKySHO

SRH ने जीत के साथ तोड़ा टी20 क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड, हेड-अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 166 रनों के टारगेट का पीछा सिर्फ 9.4 ओवर्स में करते हुए इस मुक...