Reality Of Sports

Wednesday 1 August 2018

WATCH: आखिरी ओवर में छक्के के साथ हरमनप्रीत ने लंकाशायर को जिताया मैच

केएसएल में लंकाशायर थंडर के लिए अपना डेब्यू करते हुए भारतीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टीम को आखिरी ओवर में चौखे और छक्के के साथ जीत दिला दी. उनके इस विस्फोटक फिनिश से लंकाशायर की टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली. जिसके साथ उनकी टीम चार मैचों के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. वीज़ा में दिक्कत की वजह से मैच से महज़ 24 घंटे पहले इंग्लैंड पहुंची हरमनप्रीत ने इंग्लैंड पहुंचते ही अपने बल्ले का दम दिखा दिया. हरमनप्रीत जब मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आईं तो उनकी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी. इसके बाद इली थ्रेलकिल्ड रन-आउट होकर लौट गई. लेकिन हरमनप्रीत स्ट्राइक पर आई गईं. हरमनप्रीत ने गेंद को सीधे गेंदबाज़ के सिर के ऊपर से चौके के लिए भेज दिया. अब लंकाशायर को जीत के लिए 2 गेंदों में 4 रनों की दरकार थी. लेकिन डीप मिडविकेट के ऊपर से हरमनप्रीत ने शानदार छक्का लगाकर टीम को जीत दिला दी. उन्होंने अपने पहले ही मैच में 21 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छ्क्का भी लगाया. <strong>देखें वीडियो: </strong> <code></code> <blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"> <p dir="ltr" lang="en">Could watch this all day ???????????? The arrival of <a href="https://twitter.com/BCCIWomen?ref_src=twsrc%5Etfw">@BCCIWomen</a>'s IT20 captain <a href="https://twitter.com/ImHarmanpreet?ref_src=twsrc%5Etfw">@ImHarmanpreet</a> was worth the wait! <a href="https://twitter.com/hashtag/ThunderisComing?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#ThunderisComing</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/KSL2018?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#KSL2018</a><a href="https://t.co/TR5pSVZ2M5">pic.twitter.com/TR5pSVZ2M5</a></p> — Lancashire Thunder (@LancsCricketWMN) <a href="https://twitter.com/LancsCricketWMN/status/1024349320613646336?ref_src=twsrc%5Etfw">July 31, 2018</a></blockquote>

from sports https://ift.tt/2Ovg8Ia

1st T20I: Kesrick Williams, Andre Russell Power West Indies To Seven-Wicket Win Over Bangladesh

Kesrick Williams' career-best bowling figures and a hurricane batting cameo by Andre Russell highlighted an efficient effort by the West Indies in defeating Bangladesh by seven wickets.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Au9BLb

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ से जुड़ी जानकारियां, आंकड़े और दिलचस्प फैक्ट्स

<strong>नई दिल्ली: लंबे इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की असली परीक्षा से आज से शुरू होने जा रही है. टी20 में जीत और उसके बाद वनडे सीरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट के सबसे अहम फॉर्मेट में अपना दम दिखाने आज मैदान पर उतरेगी.</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 मिनट पर शुरू होगा. जबकि मैच का टॉस 3 बजे हो जाएगा. <strong>कहां होगा प्रसारण:</strong> इस मैच का सीधा प्रसारण आप सोनी नेटवर्क के चैनल 'सोनी सिक्स' और 'सोनी सिक्स एचडी' पर देख पाएंगे. <strong>भारत के लिए लकी नहीं है बर्मिंघम:</strong> टीम इंडिया टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ अपने लिए अनलकी साबित हुए मैदान से करने जा रही है. भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के मैदान पर अब तक छह भिड़ंत हो चुकी है. लेकिन टीम इंडिया यहां पर एक भी मैच जीतने में नाकामयाब रही है. जबकि पांच मैच इंग्लैंड ने जीते हैं और एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ है. साथ ही टीम इंडिया अब 7 साल बाद इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलेगी. पिछली बार 2011 में टीम इंडिया को इस मैदान पर पारी और 242 रनों की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी. <strong>इंग्लैंड में भारत का रिकॉर्ड:</strong> टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड में बड़ा कमाल नहीं दिखा पाई है. लेकिन फिर भी उसने इंग्लैंड में तीन टेस्ट सीरीज़ हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि टीम इंडिया इंग्लैंड की सरज़मीं पर आखिरी बार सीरीज़ जीतने में 11 साल पहले कामयाब हो पाई थी. 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में गई भारतीय टीम ने इस देश में 1-0 से सीरीज़ अपने नाम की थी. <strong>हालांकि एक अच्छी खबर भी है:</strong> टीम इंडिया के पिछले आंकड़ों को देखकर सिर्फ बुरे संकेत ही नहीं मिलते बल्कि एक अच्छी खबर भी है. भारत और इंग्लैंड के बीच हुई आखिरी टक्कर में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर घर वापस भेजा था. 2016/17 के दौरे पर भारत आई इंग्लैंड की टीम ने यहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली थी. लेकिन टीम इंडिया 4-0 से इंग्लैंड को रौंदते हुए ये सीरीज़ अपने नाम कर ली थी. <strong>भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़:</strong> दोनों देशों के बीच टेस्ट मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सचिन तेंडुलकर के नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 2535 रन बनाए हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़: टेस्ट सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भगवत चंद्रशेखर के नाम है. जिन्होंने इंग्लैंड के कुल 95 विकेट चटकाए हैं. <strong>आइये एक नज़र में जानें कैसी है टीमें:</strong> <strong>इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के लिए ये है टीम इंडिया:</strong> <strong>विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रिषभ पंत(विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.</strong> <strong>पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन:</strong> <strong>जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.</strong>

from sports https://ift.tt/2LQO8k2

कुलदीप यादव से निपटने के लिए 'गली-गली' से क्रिकेटर बुलाकर इंग्लैंड ने की प्रेक्टिस

<strong>नई दिल्ली: लंबे इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया की असली परीक्षा से आज से शुरू होने जा रही है. टी20 में जीत और उसके बाद वनडे सीरीज़ में हार के बाद टीम इंडिया अब टेस्ट के सबसे अहम फॉर्मेट में अपना दम दिखाने आज मैदान पर उतरेगी.</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले एक ऐसी खबर आई है जिससे टीम इंडिया का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा और इंग्लैंड की टीम कितनी डरी हुई है इसका पता लग जाएगा. जी हां, इंग्लैंड क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज़ में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की गेंदों पर नाचती नज़र आई. लेकिन अब टेस्ट टीम में उनकी मौजूदगी से इंग्लैंड खेमे में खलबली मच गई है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने कुलदीप यादव की धूमती हुई गेंदों से निपटने के लिए देशभर से चाइनामैन गेंदबाज़ों को अपने नेट्स में प्रेक्टिस के लिए बुला लिया. इसमें इंग्लैंड के स्पिनर समित पटेल के भाई भी शामिल हुए. बल्लेबाज़ों को प्रेक्टिस करवाने के लिए इंग्लैंड टीम ने स्पिनर अखिल पटेल. एसेक्स के क्लब क्रिकेटर विलियम ब्लैकवेल और अंडर-17 क्रिकेटर और यॉर्कशायर के क्रिकेटर सैम विसनिएविस्की को बुलाया. इन सभी स्पिनर्स ने अपनी टीम के बल्लेबाज़ों को कुलदीप की फिरकी से निपटने के गुर सिखाए. लेकिन अभी तो भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का भी एलान नहीं किया है और इंग्लिश खेमे में कुलदीप को लेकर खलबली मच गई है. <strong>आइये एक नज़र में जानें कैसी है दोनों टीमें:</strong> <strong>इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों के लिए ये है टीम इंडिया:</strong> <strong>विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), रिषभ पंत(विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर.</strong> <strong>पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन: </strong> <strong>जोए रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, एलिस्टर कुक, सैम कुरैन, केटन जेनिंग्स, डेविड मलान, आदिल राशिद और बेन स्टोक्स.</strong>

from sports https://ift.tt/2KfTGiY

Tuesday 31 July 2018

विराट कोहली के पास अजीत वाडेकर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ जैसे कप्तानों की लिस्ट में शामिल होने का मौका

टीम इंडिया आज से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने कई चीजें साबित करने की चुनौती होगी। भारतीय टीम टेस्ट में नंबर-1 है और उसके सामने चुनौती ये साबित करने की होगी कि वो क्यों दुनिया कि नंबर-1 टीम है। भारती टीम के सामने ये साबित करने की भी चुनौती होगी कि वो सिर्फ घर के शेर नहीं हैं। इसके अलावा टीम के कप्तान विराट कोहली मानें या ना मानें लेकिन वो भी इंग्लैंड में रन बनाकर ये दिखाना चाहेंगे कि वो दुनिया के किसी भी देश में रन बना सकते हैं। कोहली का बल्ला अगर चल निकलता है तो फिर भारत को इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता। और अगर भारत इंग्लैंड को इंग्लैंड में हरा देता है तो कोहली उन 3 दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिनकी कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में हराया है। अब तक भारत के सिर्फ कप्तान ही इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर हरा सके हैं। लेकिन अब कोहली के पास भी खुद को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने का मौका होगा। (Also Read:India vs England, Live Streaming Cricket: कब और कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच क्रिकेट स्कोर ऑनलाइन और लाइव कवरेज at Sony Network)

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2n1ZQKC

Harmanpreet Kaur Stars On Debut As Lancashire Thunder Beat Surrey Stars

Harmanpreet Kaur notched up a match-winning 34 runs from 21 deliveries.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2M6NxaI

England Captain Joe Root Has Strong Plans For Virat Kohli

England captain Joe Root said his team has strong plans in place for India captain Virat Kohli, who goes into the five-Test series with the baggage of a forgettable tour in 2014.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2M8lKXt

"Bengal Will Be Divided For 2nd Time After Partition": Gautam Gambhir Recalls Facing Sourav Ganguly At Eden

Gautam Gambhir recalled a special occasion where the steadfast support he received from the Kolkata fans while facing Bengal's son Soura...