Reality Of Sports

Thursday, 28 May 2020

अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड के लिए सीमित ओवरों की बजाय टेस्ट मैच खेलना पसंद करेंगे मार्क वुड

Mark wood would prefer to play Test matches instead of limited overs for England  Image Source : GETTY

कोरोनावायरस के कहर की वजह से क्रिकेट को काफी नुकसान हुआ है। इस महामारी की वजह से कुछ सीरीज को रद्द कर दिया गया है तो कुछ को आगे के लिए स्थगित कर दिया है। कोविड-19 के बीज इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों का अभ्यास शुरू कर दिया है और अब वह खिलाड़ियों को अभ्यास के लिये पर्याप्त समय देने के लिये टेस्ट और सीमित ओवरों के मैचों के लिये पूरी तरह से अलग अलग टीमों को उतारने पर विजार कर रहा है।

अगर ऐसा होता है तो इंग्लैंड के विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे मार्क वुड का कहना है की वह सीमित ओवरों की बजाय टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहेंगे।

मार्क वुड ने कहा अगर इस सत्र में व्यस्त कार्यक्रम के बीच हर प्रारूप के लिये अलग अलग टीमों को उतारा जाता है तो वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे। 

इंग्लैंड 45 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार कर रहा है जिनमें 18 गेंदबाजों ने पहले ही व्यक्तिगत अभ्यास शुरू कर दिया है। जल्द ही बल्लेबाज और विकेटकीपर भी अभ्यास शुरू कर देंगे। महामारी के कारण सत्र में देरी के बावजूद इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अपने सभी अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने की योजना बना रहा है। 

ये भी पढ़ें - आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब

इसमें वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ तीन – तीन टेस्ट तथा आस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखलाएं शामिल हैं। खिलाड़ियों को अभ्यास के लिये पर्याप्त समय देने के लिये ईसीबी टेस्ट और सीमित ओवरों के मैचों के लिये पूरी तरह से अलग अलग टीमों को उतार सकता है।

वुड पिछले साल विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के सदस्य थे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह सीमित ओवरों के बजाय टेस्ट क्रिकेट में खेलना पसंद करेंगे।

उन्होंने स्काई के क्रिकेट कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे इंग्लैंड के लिये प्रत्येक प्रारूप में खेलना पसंद है। मैं इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिये जुनूनी हूं लेकिन मैंने अपने आखिरी टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था और मैं अपनी यही स्थिति बनाये रखना पसंद करूंगा।’’ 

वुड ने कहा, ‘‘मुझे अच्छे प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया था और मैं इस तरह का प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखना चाहूंगा। ’’ 

(With Bhasha Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zySFU6

आज ही के दिन वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB को हराकर जीता था IPL का पहला खिताब

SRH Image Source : PTI

कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आईपीएल का आयोजन किया जा सकता है। ऐसे में दुनिया की सबसे अमीर लीग में खेलने के लिए देश- विदेश के खिलाड़ी ललायित हैं।

हालांकि कोरोना वायरस के इस सीजन को स्थगित कर दिया गया है लेकिन ठीक चार पहले आज ही के दिन 29 मई 2016 को लीग के 9वें सीजन में डेविड वार्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद ने फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। आईपीएल के इतिहास में हैदराबाद और आरसीबी के बीच खेला गया यह सबसे रोमांचक फाइनल में से एक माना जाता है। 

आरसीबी के खिलाफ इस फाइनल मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। 

यह भी पढ़ें-  आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर फैसला 10 जून तक टाला

इस सीजन में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए वार्नर फाइनल मैच में भी 38 गेंद में 69 रनों की विस्फोटक अर्द्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा उनके ओपिंग जोड़ीदार शिखर धवन (28) ने उनका बेहतरीन साथ दिया और मध्यक्रम में युवराज सिंह (38) ने बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 200 के करीब पहुंचा दिया।

हालांकि बीच में आरसीबी के गेंदबाजों ने विपक्षी के टीम के कुछ विकेट जल्दी लेकर हैदराबाद को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने की गति को कम कर दिया लेकिन बेन कटिंग ने आरसीबी के शेन वॉटशन के पारी की आखिरी ओवर में 26 रन लेकर टीम के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया। कटिंग ने इस मैच में हैदराबाद के लिए महज 15 गेंद में 39 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी।

इस तरह आरसीबी के खिलाफ इस फाइनल मैच में हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान 208 रनों का स्कोर किया था। खिताब जीतने के लिए आरसीबी को 209 रनों की दरकरार दी थी। 

यह भी पढ़ें-  ECB का बड़ा फैसला, इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट 1 महीने के लिए और टला

लक्ष्य का पीछा करने आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत की और हैदराबाद के गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए दोनों ने पहले विकेट के लिए 114 रनों की शतकीय साझेदारी कर डाली।

क्रिस गेल फाइनल मैच में अपने पूरे रंग में थे और उन्होंने महज 36 गेंद में 76 रन बना डाले। गेल ने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 4 चौके लगाए। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 54 रनों की पारी खेली।

गेल और कोहली की शानदार शुरुआत के बावजूद टीम के बाकी के अन्य खिलाड़ी अपनी लय में नजर आए। टीम के स्टार बल्लेबाज एबी डविविलयर्स (5), केएल राहुल (11), शेन वॉटशन (11) सस्ते में आउट हो गए। वहीं हैदराबाद के गेंदबाजों के आगे आरसीबी के निचले क्रम की बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 200 रन ही बना पाई।

इस तरह हैदराबाद की टीम आईपीएल में अपना पहला खिताब जीतने में कामयाब रही। वहीं बेहतरीन शुरुआत के बावजूद विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी को मायूसी हाथ लगी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gyDAlV

कोरोनावायरस के कहर की वजह से 124 वर्षों में पहली बार रद्द हुई बोस्टन मैराथन

Boston Marathon canceled for the first time in 124 years due to Coronavirus's havoc Image Source : GETTY IMAGES

कोरोनावायरस का असर हर खेल पर पड़ा है। एक तरफ जहां ओलंपिक द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार टला है, वहीं बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी। 

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा।’’ 

ये भी पढ़ें - दो साल के लिए तस्मानिया के साथ जुड़े पीटर सिडल, विक्टोरिया के साथ खत्म हुआ करार

बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। 

अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36QMVkR

क्या भारत जान-बूझकर इंग्लैंड से WC'19 में हारा था? बेन स्टोक्स ने पाकिस्तानी पूर्व गेंदबाज को दिया मुंह तोड़ जवाब

Ben Stokes Slams Pakistan Former Bowler For India lost to England deliberately in wc19 Statement Image Source : GETTY

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपनी किताब 'ऑन फायर' में वर्ल्ड कप 2019 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले का जिक्र किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारतीय बल्लेबाजों में जीत की ललक नहीं दिखाई दी थी। बेन स्टोक्स के इस बयान का पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सिकंदर बख्त ने अगल ही मतलब निकाला है और उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर इंग्लैंड से मैच हारा था।

सिकंदर बख्त ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक वीडियो टैग करते हुए लिखा "बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा है कि भारत पाकिस्तान को विश्व कप 19 से हटाने के लिए जान-बूझकर इंग्लैंड से हार गया था और हमने इसकी भविष्यवाणी भारत-पाकिस्तान के रिश्ते से की थी।"

सिकंदर के इस ट्वीट के बाद एक ट्विटर यूजर ने बेन स्टोक्स को टैग करते हुए पूछा कि क्या कोई मुझे दिखा सकता है कि बेन स्टोक्स ने कहा है कि भारत इंग्लैंड से जान-बूझकर हारा है?

इसका जवाब देते हुए बेन स्टोक्स ने कहा "आपको यह नहीं मिलेगा क्योंकि मैंने ऐसा कभी कहा ही नहीं। इसे  'शब्दों को घुमाना' या 'क्लिक बेट' कहते हैं।"

ये भी पढ़ें - पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पढ़े विराट कोहली की तारीफ में कसीदे, कह दी यह बात

बता दें, बेन स्टोक्स ने अपनी किताब में लिखा था ‘धोनी जब बल्लेबाजी के लिए आए थे, तब भारतीय टीम को 11 ओवर में 112 रन चाहिए थे और उन्होंने अजीब तरीके से बल्लेबाजी की। वह गेंद को सीमारेखा के पार भेजने से ज्यादा एक रन लेने को आतुर दिखे। भारतीय टीम आखिरी 12 गेंद में भी जीत सकती थी।’

स्टोक्स ने कहा, ‘धोनी और केदार जाधव की साझेदारी में जीत की ललक काफी कम या बिल्कुल नहीं दिखी। मुझे लगता है कि अगर वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते तो रन बना सकते थे। इंग्लैंड की ड्रेसिंग रूम को लगा कि धोनी मैच को आखिरी ओवरों तब ले जाना चाहते थे। वह इस मैच में 31 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन ज्यादातर रन अखिरी ओवरों में तब आए जब मैच भारत के हाथ से लगभग निकल चुका था।'

रोहित और कोहली ने इस मैच में 138 रन की शतकीय साझेदारी निभाई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए 27 ओवर भी लिए थे। इस वजह से दबाव पूरी तरह भारतीय टीम पर आ गया था।

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2015 में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि उनके फैन्स ने की थी धवन की स्लेजिंग

इस साझेदारी के बारे में उन्होंने कहा ‘जिस तरह से रोहित शर्मा और विराट कोहली खेल रहे थे वह किसी रहस्य की तरह था। मुझे पता है कि हमने इस दौरान शानदार गेंदबाजी की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की, वह बिल्कुल विचित्र लग रहा था।’

स्टोक्स ने आगे कहा ‘इन दोनो बल्लेबाजों ने अपनी टीम को मैच में काफी पीछे धकेल दिया। उन्होंने हमारी टीम पर दबाव डालने की कोई इच्छा नहीं दिखाई। वे हमारी रणनीति के मुताबिक खेल रहे थे।’

इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 338 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड की ओर से बेयरस्टो (111) ने शतकीय पारी खेली थी, वहीं जेसन रॉय (66) और बेन स्टॉक्स (79) ने अर्धशतक जड़ा था। इसके जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 102 और कप्तान कोहली ने 66 रन की पारी खेली, लेकिन वह भारत को जीत ना दिला सके। इस मैच में भारत 31 रनों से हारा था। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2yH5ZoM

Cricket Australia Chief Says "Very High Risk" Of T20 World Cup Being Postponed

Cricket Australia on Friday said that there is "very high risk" of this year's T20 World Cup being postponed and the borad is bracing up for huge revenue loss because of that.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ai0b5K

पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने पढ़े विराट कोहली की तारीफ में कसीदे, कह दी यह बात

Former coach Gary Kirsten read in praise of Virat Kohli, said this thing Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन ने टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की तारीफ की है। कर्स्टन का कहना है कि विराट कोहली 2011 में संभावित रूप से एक महान खिलाड़ी थे। बता दें, कर्स्टन की कोचिंग में ही टीम इंडिया ने 28 साल का सूखा खत्म करते हुए 2011 में वनडे वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा किया था। वर्ल्ड कप जीतने के 9 साल बाद कर्स्टन ने यादें ताजा की है।

कर्स्टन ने इसी के साथ सचिन तेंदुलकर की भी तारीफ की, उन्होंने कहा कि सचिन के मजबूत मूल्यों के कारण उनके साथ काम करना आसान था।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कोहली और सचिन तेंदुलकर के बारे में बात करते हुए कर्स्टन ने कहा “सचिन (तेंदुलकर) के साथ काम करना आसान था क्योंकि उनके पास एक व्यक्ति के रूप में इतनी मजबूत मूल्य प्रणाली है। विराट (कोहली) 2011 में संभावित रूप से एक महान खिलाड़ी था और अब वह सबसे महान में से एक है।”

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2015 में जब पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने नहीं बल्कि उनके फैन्स ने की थी धवन की स्लेजिंग

वर्ल्ड कप 2011 में भारत ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के छक्के के साथ 6 विकेट से मात दी थी। इस वर्ल्ड कप के सफर के बारे में कर्स्टन ने बात करते हुए कहा “यह खिलाड़ियों के साथ एक शानदार यात्रा थी और विश्व कप की अच्छी यादें है। विश्व कप जीतने के लिए खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें थीं और उन्होंने इसे अच्छी तरह से संभाला।”

वहीं धोनी के रिटायरमेंट के बारे में कर्स्ट ने कहा "एमएस धोनी एक अविश्वसनीय क्रिकेटर है। इंटेलिजेंस, शांति, शक्ति, एथलेटिकिज्म, गति और एक मैच-विजेता उसे दूसरों से अलग खिलाड़ी बनता है और उसे आधुनिक युग के महानतम खिलाड़ियों में शामिल करते हैं।"

ये भी पढ़ें - धोनी है क्रिकेट के डॉन, जिन्हें पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है - एस श्रीसंत

गैरी ने आगे कहा "उसने खेल को अपनी शर्तों पर छोड़ने का अधिकार अर्जित किया है और जब वह समय आएगा तो किसी को भी उस पर कुछ नहीं बोलना चाहिए।"

गैरी ने साउथ अफ्रीका के लिए वनडे और टेस्ट मैच खेलते हुए 14000 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उनको लगता है कि कोचिग से ज्यादा क्रिकेट खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण ता। गैरी ने कहा "खेलना ज्यादा चुनौतीपूर्ण था। मुझे भारतीय टीम की कोचिंग करना पसंद थी। यह मेरे जीवन के महान विशेषाधिकार में से एक था।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36FG7Gi

दो साल के लिए तस्मानिया के साथ जुड़े पीटर सिडल, विक्टोरिया के साथ खत्म हुआ करार

Peter Siddle Image Source : GETTY IMAGES

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पूर्व तेज गेंदबाज पीटर सिडल विक्टोरिया से करारा खत्म होने के बाद अब वह दो साल के लिए तस्मानिया के साथ जुड़ गए हैं। 35 साल के सिडल पिछले साल दिसंबर में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था। सिडल अब कुछ समय के लिए अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं ताकि आगे भविष्य में वे क्रिकेट कोचिंग में अपना करियर बना सके।

सिडल पिछले घरेलू सीजन के शेफिल्ड शिल्ड टूर्नामेंट में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। ऐसे में जार्ज बेली के बाद सिडल का तस्मानिया के साथ जुड़ना टीम के लिए बेहतरीन है। जॉर्ज बेली इस साल के शुरुआत में नेशनल सलेक्शन पैनल में शामिल किए गए थे जिसके कारण उन्हें तस्मानिया की टीम को छोड़ना पड़ा था। 

यह भी पढ़ें- 17 साल पुराना वीडियो शेयर कर एंडरसन ने पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को किया ट्रोल

तस्मानिया क्रिकेट से बात करते हुए सिडल ने कहा, ''तस्मानिया के साथ जुड़ने का मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है कि मैं यहां अच्छा क्रिकेट खेलना चाहता हूं और इसके साथ ही मैं टीम को मैच जीताना चाऊंगा यह मेरी प्राथमिकता रहेगी।''

उन्होंने कहा, ''टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके साथ मैंने बहुत क्रिकेट खेला है। इसके साथ ही टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलने के लिए मैं रोमांचित हूं।''

यह भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर कहर बरपाने को बेताब हैं वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच

सिडल ने कहा, ''मेरे यह काफी अच्छा मौका है, मैं अभी खेल रहा हूं। मैं अब इसके साथ अपने कोचिंग स्किल पर काम करना चाहता हूं इसके साथ ही टीम में कई सारे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर हैं जिनकी मैं मदद कर सकता हूं।''

वहीं विक्टोरिया के लिए खेलते हुए सिडल का प्रदर्शन शानदार रहा है। सिडल विक्टोरिया के साथ दो बार शेफिल्ड शिल्ड टाइटल, एक वनडे टाइटल और एक बिग बैश लीग विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। इसके साथ ही वे साल 2017-18 में क्लब के वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर भी रह चुके हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/36CKqT1

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...