Reality Of Sports

Wednesday, 26 February 2020

India vs New Zealand ICC Women's T20 World Cup Live Score: India Face New Zealand With Eyes On Semi-Final Berth

IND vs NZ Women's T20 World Cup Live Cricket Score: New Zealand have a better head-to-head record against India in recent years, having won the last three matches between the two sides.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37ZAK3T

Tuesday, 25 February 2020

Jhye Richardson Added To Australia ODI Squad For South Africa Tour

Jhye Richardson was added to the Australia one-day international squad for three matches in South Africa.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Pr9lS6

Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी भारत

Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी भारत Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न। पहले दो मैचों में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश पर जीत से उत्साह से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने अगले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके सेमीफाइनल के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया पर 17 रन से और बांग्लादेश पर 18 रन से जीत दर्ज करने के लिये बहुत अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।

भारत अभी पांच टीमों के ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी जो ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। पहले दो मैचों में भारत ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना से बड़े स्कोर की उम्मीद है।

सोलह वर्षीय शेफाली वर्मा ने अब तक अपने आक्रामक तेवरों का शानदार नजारा पेश किया है। उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 रन बनाने के अलावा बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 26 और 34 रन की दो उपयोगी पारियां खेली लेकिन कप्तान हरमनप्रीत बड़ा स्कोर नहीं बना पायी और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

भारतीय टीम में अनुभवी मंधाना की वापसी होने की संभावना है जो बुखार के कारण बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेल पायी थी। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 49 रन बनाकर उपयोगी योगदान दिया था जबकि बांग्लादेश के खिलाफ वेदा कृष्णमूर्ति ने 11 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी विभाग में पूनम यादव ने दोनों मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अब तक सात विकेट लिये हैं। उन्हें मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे से पूरा सहयोग मिला। शिखा ने अब तक पांच विकेट हासिल किये हैं।

न्यूजीलैंड का हालांकि हाल में भारत के खिलाफ रिकार्ड अच्छा रहा है। उसने इन दोनों टीमों के बीच खेले गये पिछले तीनों मैच जीते थे। ठीक एक साल पहले उसने तीन टी20 मैचों की घरेलू श्रृंखला में भारतीय टीम को 3-0 से हराया था। भारत हालांकि वेस्टइंडीज में 2018 में खेले गये टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ 34 रन की बड़ी जीत से प्रेरणा लेना चाहेगा। हरमनप्रीत ने उस मैच में 103 रन की यादगार पारी खेली थी।

न्यूजीलैंड के पास कप्तान सोफी डेवाइन, सूजी बेट्स, ली ताहुहु और अमेलिया केर के रूप में कुछ शीर्ष स्तर की खिलाड़ी हैं। कीवी टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को आसानी से सात विकेट से हराया। उस मैच में डेवाइन ने नाबाद 75 रन की पारी खेली थी।

टीमें इस प्रकार हैं :-

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर में से।

न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), रोजमेरी मेयर, अमेलिया केर, सूजी बेट्स, लॉरेन डाउन, मैडी ग्रीन, होली हडलस्टन, हेले जेन्सेन, लीग कास्पेरेक, जेस केर, केटी मार्टिन (विकेटकीपर), केटी पर्किन्स, अन्ना पीटरसन, रेचेल प्रीस्ट, ली ताहुहु।

मैच भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2I27jDD

प्रजनेश दुबई ओपन के पहले दौर में हारे, लिएंडर पेस को मिली जीत

प्रजनेश दुबई ओपन के पहले दौर में हारे, लिएंडर पेस को मिली जीत Image Source : GETTY IMAGES

दुबई। इस सप्ताह के शुरू में भारतीय खिलाड़ियों में शीर्ष रैंकिंग गंवाने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन को दुबई ओपन टेनिस चैंपियनशिप के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा लेकिन अनुभवी लिएंडर पेस युगल में आगे बढ़ने में सफल रहे।

प्रजनेश को पहले दौर में आस्ट्रिया के क्वालीफायर और विश्व रैंकिंग में 96वें स्थान पर काबिज डेनिस नोवाक से 4-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटे 17 मिनट तक चला। प्रजनेश इस सप्ताह के शुरू में एटीपी विश्व रैकिंग में नौ पायदान नीचे 134वें स्थान पर खिसक गये थे। उनकी जगह अब सुमित नागल भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी बन गये हैं।

नागल भी एक पायदान नीचे खिसके लेकिन उनकी रैंकिंग 127 है। इस बीच युगल में पेस और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने पहले दौर में क्रोएशिया के इवान डोडिग और स्लोवाकिया के फिलिप पोलासेक को एक घंटे सात मिनट में 6-4, 6-3 से हराया। पेस और एबडेन अगले दौर में हेनरी कोंटनेन और जान लेनार्ड स्ट्रफ की जोड़ी से भिड़ेंगे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3a3bDP6

38 साल के धोनी ने जिम में की खतरनाक एक्सरसाइज, वायरल हुआ VIDEO

38 साल के धोनी ने जिम में की खतरनाक एक्सरसाइज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। धोनी ने टीम इंडिया की ओर से आखिरी मैच साल 2019 में इंग्लैंड में खेले वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। हालांकि धोनी अब क्रिकेट के मैदान पर लौटने की तैयारियों में जुट गए हैं। 

धोनी आईपीएल के 13वें सीजन के जरिए चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से क्रिकेट में वापसी करेंगे। इसके लिए धोनी जिम में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में धोनी खतरनाक बॉक्स जंप एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। बॉक्स जंप एक्सरसाइज में जमीन से बॉक्स के ऊपर छलांग लगानी होती है। धोनी के इस हैरतअंगेज स्टंट से 38 साल की उम्र में पूर्व भारतीय कप्तान की शानदार फिटनेस का अंदाजा लगाया जा सकता है। धोनी के इस कारनामे से युवा खिलाड़ी और फैंस काफी प्रेरणा ले सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले साल जून-जुलाई में हुए विश्व कप के बाद से ही धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। BCCI ने जनवरी में उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से भी बाहर कर दिया था जिसके बाद उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन अब धोनी के वापसी की तारीख सामने आ गई है। 

धोनी आईपीएल के 13वें सत्र से पहले दो मार्च को चेन्नई में ट्रेनिंग शुरू करेंगे। आईपीएल 2020 का आगाज चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच 29 मार्च को मुंबई में होने वाले मुकाबले से होगा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3c9UHZa

Ishant Sharma, Mayank Agarwal Trolled For Posting Travel Picture After Heavy Defeat To New Zealand

Fans trolled Ishant Sharma and Mayank Agarwal after they posted pictures on social media following a 10-wicket thrashing in Wellington.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/39cC0Sw

Novak Djokovic Continues Hot Streak To Cruise Into Second Round In Dubai

Novak Djokovic owns a perfect 14-0 record this season after winning a title for Serbia at the ATP Cup followed by a record-extending eighth Australian Open crown.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Pmh43Q

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...