Reality Of Sports

Sunday, 9 August 2020

IPL जीसी की बैठक को लेकर फ्रेंचाइजी के पास नहीं है कोई जानकारी लेकिन सरकार की मंजूरी मिलने से हैं खुश

IPL 2020 Image Source : TWITTER/IPL

आईपीएल फ्रेंचाइजियों को अभी भी गवर्निग काउंसिल से लीग के 13वें सीजन को लेकर होने वाली आधिकारिक बैठक की तीराख के ऐलान का इंतजार है। टीमें हालांकि इस बात से खुश हैं कि सरकार से मंजूरी मिल गई है और टीमें अब अपनी व्यवस्थात्मक तैयारियों को खत्म करने के अंतिम पड़ाव में हैं। इस बार लीग का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है।

फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि गवर्निग काउंसिल ने अभी तक बैठक के बारे में नहीं बताया है, लेकिन फ्रेंचाइजियों को सरकार की मंजूरी के बारे में सूचित कर दिया गया है।

अधिकारी ने कहा, "गवर्निग काउंसिल के साथ होने वाली बैठक को लेकर हमें कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन हम यह जानकर खुश हूं कि सरकार ने मंजूरी दे दी है। इसलिए अब हम व्यवस्थात्मक तैयारी को खत्म करने के अंतिम पड़ाव में हैं। हमने अपने वीजा की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जब टीम यूएई पहुंचेगी तो होटल, यातायात एजेंसी की भी व्यवस्था हो जाएगी। उम्मीद है कि हमारी बैठक जल्दी हो और मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को लेकर जो कुछ सवाल हैं उनका जवाब मिल जाएगा।"

एक और फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा कि चूंकि सावधानी बरती जानी है इसलिए अब फोकस व्यवस्था पर है।

उन्होंने कहा, "आधिकारिक बैठक को लेकर अभी भी हमें बोर्ड के प्रतिक्रिया का इंतजार है, लेकिन इस बीच हम बाकी चीजों को पूरा करने में लगे हुए हैं। आप यह कह सकते हैं कि हमने रेकी कर ली है और फिर आगे बढ़े हैं और बस, होटलों को लेकर सभी तरह की बुकिंग पूरी कर ली हैं। साथ ही हमने मेडिकल चेक की भी बात कर ली है और वह हमारे खिलाड़ी तथा सपोर्ट स्टाफ के साथ रहेंगे।"

उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में हमारी जीसी के साथ बैठक होगी और वहां हम कुछ बिंदुओं पर बात कर सकें जो हमने पिछली बैठक में किए थे और हमें स्पष्टता मिल सके।"

आठ टीमों की हालांकि पिछले बुधवार टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक हुई थी और जो मुख्य मुद्दों पर चर्चा हुई थी उनमें खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट,व्यवस्था और मुख्य प्रायोजक के तौर पर चर्चा हुई थी।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3kwb8mW

ENG vs PAK : मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान अभी भी सीरीज जीत सकती है - इंजमाम उल हक

ENG vs PAK: I believe Pakistan can still win the series - Inzamam-ul-Haq Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को अभी भी विश्वास है कि उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज जीत सकती है। पहले टेस्ट में पाकिस्तान 107 रनों की बढ़त के बावजूद मैच 3 विकेट से हार गया था। इंग्लैंड की इस जीत में अहम भूमिका जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (84) ने निभाई। दोनों खिलाड़ियों ने 6ठें विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की।

इंजमाम उल हक को लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और वह अभी भी सीरीज जीत सकती है। हालांकि उन्होंने खिलाड़ियों से यह भी आग्रह किया है कि जब उनके पक्ष में चीजें ना जा रही हो तो वे निराश ना होएं।

अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा "मुझे लगता है कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड से बेहतर है और हमे पहला टेस्ट जीतना चाहिए थे। यह बहुत निराशाजनक है, लेकिन मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान अभी भी सीरीज जीत सकती है।"

ये भी पढ़ें - सचिन की इस अनोखी खूबी से मेल खाती है बाबर और कोहली की बैटिंग : इयान बिशप

इंजमाम ने आगे कहा "अगर आप किसी मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हो तो टीम की बॉडी लैंग्वेज नहीं बदलनी चाहिए। पहले टेस्ट मैच में ये साफ देखने को मिला क्योंकि तीसरे दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी में जब लगातार विकेट गिर रहे थे तो टीम प्रेशर में थी।"

ऐसी हार के बाद टीम प्रबंधन की भूमिका अहम हो जाती है क्योंकि खिलाड़ियों का मनोबल गिरने लगता है। उन्हें नेगेटिव चीजों की जगह पॉजिटिव चीजों पर बात करनी चाहिए।

बता दें, पाकिस्तान ने पहली पारी में शान मसूद के शानदार शतक के दम पर 326 रन बनाए थे। इंग्लैंड को उनकी पहली पारी में 219 रनों पर समेट कर पाकिस्तान ने 107 रन की बढ़त ले ली थी। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के बल्लेबाज दूसरी पारी में फेल हुए और टीम 169 रन पर ही सिमट गई। 

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के सामने 277 रन लक्ष्य रखा था, पाकिस्तान की गेंदबाजी की शुरुआत अच्छी हुई थी उन्होंने 117 रन पर मेजबानों के 5 विकेट गिरा दिए थे, लेकिन इसके बाद बटलर और वोक्स ने जीत उनके मुंह से छीन ली। बता दें, इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच साउथहैंपटन में 13 अगस्त से खेला जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DBarYz

लियोनेल मेसी के शानदार प्रदर्शन से चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल में पहुंची बार्सिलोना

Barcelona reach the Champions League quarter-finals with a great performance by Lionel Messi Image Source : GETTY IMAGES

बार्सिलोना। बार्सिलोना ने चैम्पियन्स लीग के अंतिम 16 मुकाबले के दूसरे चरण के फुटबॉल मैच में शनिवार को नैपोली को 3-1 से हराकर 4-2 से कुल स्कोर के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की, जहां उसका सामना बायर्न म्यूनिख से होगा। बार्सिलोना की इस जीत में दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी का शानदार गोल भी शामिल था, जिन्होंने मैच के 23वें मिनट में अपने दम पर नैपोली के खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल कर टीम की बढ़त को 2-0 कर दिया। 

इससे पहले मैच के 10वें मिनट में क्लेमेंट लेंगटे ने गोल कर टीम का खाता खोला था। बार्सिलोना को लुइस सुआरेज ने मध्यांतर से पहली पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम की बढ़त को 3-0 कर दिया। 

इसके चार मिनट बाद नैपोली के लिए लोरेंजो इंसिगने ने पेनल्टी को गोल में बदल कर अंतर कम किया। दूसरे हाफ में दोनों टीमें गोल करने में विफल रही। दोनों टीम के बीच पहले चरण का मैच 1-1 से ड्रा रहा था। 

म्यूनिख में खेले गये एक अन्य मुकाबले में बायर्न ने चेल्सी को दूसरे चरण के मैच में 4-1 से हराकर कुल 7-1 के कुल स्कोर के साथ अंतिम आठ में जगह पक्की की। रॉबर्ट लेवांडोस्कि ने इस मैच में दो गोल किये। इवान परिसिच और कोरेंटिन टोलिस्सो ने भी एक-एक गोल दागा। 

चेल्सी के लिए एकमात्र गोल टैमी अब्राहम ने किया। फरवरी में खेले गये पहले चरण के मैच में बायर्न ने चेल्सी को 3-0 से हराया था। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला पुर्तगाल के लिस्बन में होगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fGFQGd

सचिन की इस अनोखी खूबी से मेल खाती है बाबर और कोहली की बैटिंग : इयान बिशप

सचिन की इस अनोखी खूबी से मेल खाती है बाबर और कोहली की बैटिंग : इयान बिशप Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली| वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा है कि पाकिस्तान के बाबर आजम और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीधी लाइन में खेलते हैं जो उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। बिशप ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी मांग्बा से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "कोहली, आजम जब सीधी लाइन में खेलते हैं तो आपको सचिन की याद आती है।"

बिशप ने कहा, "मैंने जितने बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है उनमें से मैं उन्हें महान बल्लेबाज इसलिए कहता हूं क्योंकि वह सीधी लाइन में खेलते थे और यह दोनों (कोहली और आजम) भी इसी तरह खेलते हैं।"

हालिया दौर में कोहली और आजम के बीच तुलना की जाने लगी है। बाबर टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इसी प्रारूप में कोहली नंबर-10 के स्थान पर हैं। कोहली हालांकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जहां आजम तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में कोहली दूसरे और आजम छठे स्थान पर हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CaJHNW

पाकिस्तान की हार से निराश कोच मिस्बाह ने इंग्लैंड को लेकर कह दी बड़ी बात

पाकिस्तान की हार से निराश कोच मिस्बाह ने इंग्लैंड को लेकर कह दी बड़ी बात Image Source : AP IMAGE

मैनचेस्टर। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी टीम की बल्लेबाजी से खुश नहीं थे। जिस तरह उनकी टीम ने इंग्लैंड को लक्ष्य हासिल करने का मौका दिया, वह मिस्बाह के लिए अधिक निराशाजनक रहा।

जीत के लिए 277 रन का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम शनिवार को मैच के चौथे दिन एक समय 117 रन पर पांच विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी। इसके बाद जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84) ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर मैच पर पाकिस्तान के दबदबे को खत्म कर दिया। 

तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से पिछड़ने के बाद मिस्बाह ने कहा, ‘‘हम काफी निराश है कि हमने इंग्लैंड के पांच विकेट झटकने के बाद उन्हें वापसी का मौका दिया। बटलर और वोक्स ने जिस तरह से हमारे गेंदबाजों पर जवाबी हमला किया, वह बहुत ही शानदार था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कुल मिलाकर, हम दूसरी पारी में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। अगर लक्ष्य 300 से अधिक का होता तो यह एक अलग परिदृश्य होता । यहां की पस्थितियों में इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ दूसरी पारी में बड़ा स्कोर खड़ा करना बहुत महत्वपूर्ण है।’’

मिस्बाह ने कहा कि बटलर और वोक्स की साझेदारी ने इस मैच का रूख मोड़ दिया। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उस समय तक मैच हमारे हाथ में था। लेकिन उस साझेदारी ने खेल को पूरी तरह से हमसे दूर कर दिया। इंग्लैंड ने दबाव में शानदार साझेदारी कर मैच का रूख बदल दिया।’’ श्रृंखला का दूसरा मैच साउथम्पटन में 13 अगस्त से शुरू होगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3iovlZK

पाकिस्तान की हार पर फूटा अकरम का गुस्सा, अजहर अली की कप्तानी पर उठाए सवाल

पाकिस्तान की हार पर फूटा अकरम का गुस्सा, अजहर अली की कप्तानी पर उठाए सवाल Image Source : GETTY IMAGES

मैनचेस्टर। महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली के इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में लिये गये फैसलों की काफी आलोचना की और कहा कि वह यहां मेहमान टीम को मिली तीन विकेट की हार के दौरान कुछ दफा योजना से भटक गये।

अकरम ने अली के फैसलों की आलोचना की कि उन्होंने तेज गेंदबाज नसीम शाह का इस्तेमाल अच्छी तरह नहीं किया जिन्हें दूसरी पारी में 82 में से महज 13 ओवर के लिये इस्तेमाल किया गया। अकरम ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘इससे दुख होगा। इससे पाकिस्तानी टीम को नुकसान होगा और पाकिस्तान क्रिकेट प्रशंसकों को दुख होगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जीतना और हारना क्रिकेट का हिस्सा है, लेकिन मुझे लगता है कि जहां तक उसकी कप्तानी का सवाल है तो हमारा कप्तान इस मैच के दौरान कई बार योजना से भटक गया।’’

इंग्लैंड की टीम ने जीत के लिये 277 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जोस बटलर (75) और क्रिस वोक्स (नाबाद 84 रन) की मदद से चौथे दिन जीत दिला दी। इन दोनों ने छठे विकेट के लिये 139 रन की शानदार साझेदारी निभायी। अकरम को लगता है कि जब इंग्लैंड की टीम ने 117 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे तब जरूरत थी कि बटलर पर दबाव बनाया जाये जो टेस्ट टीम में स्थान बरकरार रखने को लेकर जू्झ रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा वोक्स को भी दबाव में लाना चाहिए था जो पिछले 6 टेस्ट में महज 5.22 के औसत से रन बना पाये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब वोक्स आया था तो कोई बाउंसर नहीं थे, कोई शार्ट पिच गेंद नहीं थे, पाकिस्तान ने उन्हें क्रीज पर जमने दिया और फिर रन आसानी से बनने लगे।’’ अकरम ने कहा, ‘‘जब भागीदारी लगी तो कुछ नहीं हुआ, टर्न नहीं हुआ, स्विंग नहीं हुआ और बटलर और वोक्स ने मैच छीन लिया।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3kr4yhb

करियर का आखिरी टेस्ट मानकर खेला पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट : बटलर

करियर का आखिरी टेस्ट मानकर खेला पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट : बटलर Image Source : GETTY IMAGES

मैनचेस्टर। पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की जीत के सूत्रधार रहे विकेटकीपर जोस बटलर ने कहा कि इस मैच से पहले उन्हें लगा था कि यह उनका आखिरी टेस्ट हो सकता है। बटलर ने इस मैच से पहले 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था। तीन मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में उन्होंने आक्रामक अंदाज में 75 रन बनाने के साथ क्रिस वोक्स (नाबाद 84) के साथ छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

इस मैच में विकेट के पीछे भी उनका प्रदर्शन औसत रहा था जिसके बाद टीम में उनकी जगह को लेकर आलोचना हो रही थी। सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के विकेटकीपर ने कहा, ‘‘ कई बार जब आप अकेले होते है तो आप इस बारे में सोचते है। निश्चित रूप से मेरे मन में ऐसी बातें आ रही थी कि अगर इस मैच में मैं रन बनाने में विफल रहा तो यह मेरा आखिरी टेस्ट मैच होगा।’’

उन्होंने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘ मुझे पता है कि मैंने अच्छी विकेटकीपिंग नहीं की, मैंने कुछ मौके गंवाये। इस स्तर पर आप ऐसा नहीं कर सकते। ऐसे में इस बात पर कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने कितने रन बनाये। आपको अच्छा करना (विकेटकीपिंग) होगा, मुझे यह पता है।’’ उन्होंने कहा कि टीम की जीत में योगदान देने की उन्हें खुशी है।

उन्होंने कहा, ‘‘आपको मैदान से बाहर की चीजों को पीछे छोड़कर यहां मैच की स्थिति पर ध्यान देना होता है। मुझे इस बात की खुशी है कि मैं ऐसा कर सका।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2F1p2wN

Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes

As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...