नई दिल्ली| वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा है कि पाकिस्तान के बाबर आजम और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सीधी लाइन में खेलते हैं जो उन्हें महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की याद दिलाते हैं। बिशप ने जिम्बाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज पॉमी मांग्बा से इंस्टाग्राम पर बात करते हुए कहा, "कोहली, आजम जब सीधी लाइन में खेलते हैं तो आपको सचिन की याद आती है।"
बिशप ने कहा, "मैंने जितने बल्लेबाजों को गेंदबाजी की है उनमें से मैं उन्हें महान बल्लेबाज इसलिए कहता हूं क्योंकि वह सीधी लाइन में खेलते थे और यह दोनों (कोहली और आजम) भी इसी तरह खेलते हैं।"
हालिया दौर में कोहली और आजम के बीच तुलना की जाने लगी है। बाबर टी-20 में नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इसी प्रारूप में कोहली नंबर-10 के स्थान पर हैं। कोहली हालांकि वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर हैं जहां आजम तीसरे स्थान पर हैं। टेस्ट रैंकिंग में कोहली दूसरे और आजम छठे स्थान पर हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CaJHNW
No comments:
Post a Comment