Saturday, 8 August 2020
Virat Kohli, Babar Azam Remind Ian Bishop Of Sachin Tendulkar
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3ifLLDQ
वोक्स-बटलर की पारी स्टोक्स द्वारा एशेज में खेली गई करिश्माई पारी से कम नहीं : अजहर अली
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने क्रिस वोक्स और जोस बटलर मैच जिताऊ साझेदारी की तारीफ की है जिसके दम पर मेजबान इंग्लैंड मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का आगाज जीत से करने में सफल रहा।
क्रिस वोक्स ने नाबाद 84 और जोस बटलर ने नाबाद 75 रन की पारी खेली और छठे विकेट के लिए हुई 139 रनों की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 3 विकेट से मात दी।
अज़हर ने वोक्स और बटलर की साझादारी की तुलना पिछले साल एशेज सीरीज़ में हेडिंग्ले टेस्ट में बेन स्टोक्स द्वारा खेली गई पारी से की। उन्होंने कहा, '' यह एक शानदार टेस्ट रहा, लेकिन हारने पर निराशा हुई। इंग्लैंड की इस जीत का श्रेय बटलर को जाता है।"
अज़हर ने कहा, "इस टेस्ट में हार की तरफ होना निराशाजनक है। जब हम मैच में सहज स्थित में थे, तो अचानक पिच ने कुछ नहीं किया। ऐसे में मैच को आगे ले जाने का श्रेय बटलर को दिया जाता है जिन्होंने मैच का मोमेंटम ही बदल दिया और इसका हमारे पास कोई जवाब नहीं था। मैं वोक्स और बटलर के बीच साझेदारी को श्रेय देता हूं। आपको विपक्ष को श्रेय देना होगा। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेन स्टोक्स की पारी से कम नहीं है क्योंकि यह एक कठिन स्थिति थी।"
उन्होंने आगे कहा, "अगर यह मैच दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेला जात, तो ज्यादा अच्छा होता, लेकिन टीवी पर इन मैचों को देखने से कम से कम लोगों का मनोरंजन तो होगा। इस बात से मुझे काफी हैरानी हुई कि गेंद अच्छी हालत में होने के बावजूद रिवर्स-स्विंग नहीं हुई। हमे विश्वास था कि कुछ रिवर्स स्विंग मिलेगा। हमें अपने अनुशासन की वजह से विकेट मिले, लेकिन उस साझेदारी ने सब बदल दिया। हमारे पास इंग्लैंड को दूसरी पारी में खेल से बाहर करने का मौका था, लेकिन मुझे लगता है कि यही हम मैच हार गए। टेस्ट में विशेष रूप से रन-आउट स्वीकार्य नहीं हैं - ये एक अपराध है। टोटल सही था लेकिन हम इस बार सही नहीं थे।"
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को 219 रन पर ढेर कर दिया। इस तरह पाकिस्तान पहली पारी के आधार पर 107 रनों की बढ़त हासिल करने में सफल रही लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम महज 169 रन पर ऑलाउट हो गई। इंग्लैंड को जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। क्रिस वोक्स को ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XHdWUl
दूसरे टेस्ट से पहले अभ्यास शिविर में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगे तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन
साउथैम्पटन। उभरते हुए तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन से पाकिस्तान के खिलाफ 13 अगस्त से एजिस बाउल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के अभ्यास शिविर में जुड़ने को कहा गया है। वह आगामी बॉब विलिस ट्राफी के लिये ससेक्स टीम का हिस्सा थे।
26 साल के गेंदबाज ने अभी तक 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट चटकाये हैं और वह पहले भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने का मौका नहीं मिला।
इंग्लैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को केंट के खिलाफ बॉब विलिस ट्राफी मैच के लिये ससेक्स की टीम से हटा लिया गया है।’’
Seamer Ollie Robinson has been withdrawn from Sussex’s squad for their Bob Willis Trophy match against Kent.
— England Cricket (@englandcricket) August 8, 2020
He will join the bio-secure bubble at the Ageas Bowl as part of England men’s behind closed doors training group ahead of the second Test against Pakistan.#ENGvPAK pic.twitter.com/tjLYDe7nuL
इसमें लिखा, ‘‘वह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एजिस बाउल में ‘बायो बबल’ में बंद दरवाजे में हो रहे इंग्लैंड की पुरूष टीम के ट्रेनिंग शिविर में जुड़ेंगे। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DyA5gI
Exclusive । दानिश कनेरिया के मुताबिक इस बार IPL में खतरनाक साबित होंगे चहल और ताहिर
क्रिकेट के गलियारों मे अक्सर पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और लिमिटेड फॉर्मेट के कप्तान बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से होती है लेकिन पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया दोनों खिलाड़ियों की तुलना से सहमत नहीं हैं। इंडिया टीवी के साथ खास बातचीत में स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा कि कि बाबर आजम और विराट कोहली के बीच अभी तुलना करना सही नहीं होगा।
दानिश कनेरिया ने इंडिया टीवी के साथ एक्सक्लूजिव बातचीत में कहा, "बाबर और विराट के बीच तुलना करना अभी सही नहीं है। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने आप को साबित कर चुके है और उन्होंने हर जगह रन बनाए हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर आजम एक शानदार खिलाड़ी हैं और मौजूदा समय में पाकिस्तानी बैटिंग की बैकबोन हैं। बाबर टीम के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए दोनों की तुलना करना बनता नहीं हैं। बाबर पाकिस्तान के भविष्य के सितारे हैं और टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक उन्हीं पर टिकी है।"
कोरोना वायरस महामारी के कारण लंबे समय तक स्थगित रहने के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 19 सिंतबर से UAE में होने जा रहा है। ऐसे में UAE की धरती पर होने वाले आईपीएल में किस तरह के गेंदबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे, इस पर कनेरिया ने कहा, "दुबई के अंदर जो आईपीएल होने जा रहा है उसमें स्पिन गेंदबाजों का बड़ा किरदार होगा। खासतौर से लेग स्पिनर का दबदबा रहेगा। युजवेंद्र चहल और इमरान ताहिर की बात करें, तो दोनों यूएई में बहुत खतरनाक साबित होने वाले हैं। कुलदीप यादव जैसे स्पिनर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब होंगे। वहां स्लो विकटें होती है और ऐसे में स्पिनर का दबदबा रहेगा।"
एक समय था जब पाकिस्तान से कई वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज निकलते थे लेकिन पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज वर्ल्ड क्रिकेट में उस तरह की छाप छोड़ने मे कामयाब नहीं हुए हैं जिसके लिए पाकिस्तान जाना जाता था। इस सवाल के जवाब में दानिश ने कहा, "इसकी सबसे बड़ी वजह है ग्रासरूट लेवल। जब हम ग्रासरुट लेवल पर क्रिकेट खेलते थे, तो उस समय हम 30 ओवर या 50 ओवर की क्रिकेट खेलते थे। अब ग्रासरूट लेवल पर, क्लब लेवल पर और स्कूल लेवल पर 20 ओवर की क्रिकेट हो गई है। इसीलिए हमे क्वॉलिटी स्पिनर नहीं मिल पा रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में अब ग्रीन टॉप विकटे होती हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर स्पिन गेंदबाजों के हिसाब से नहीं होता है और यही वजह है कि अब टॉप लेवल के स्पिनर्स नहीं निकल पा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए PCB को कड़े कदम उठाने होंगे और ग्रासरूट लेवल पर क्लब क्रिकेट को 30 ओवर से ज्यादा का करना होगा। जब तक आप ये कदम नहीं उठाएंगे तब तक आपको क्वॉलिटी स्पिनर नहीं मिलेंगे क्योंकि स्पिनर्स को 20 ओवर के मैच में गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका ही नहीं मिलता है। पाकिस्तान से पहले बेहतरीन लेग स्पिनर और ऑफ स्पिनर निकलते थे। लेकिन आज हमारे पास ऑफ स्पिनर भी नहीं है और न हीं लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं। यही वजह है कि हमे युवा चेहरों में अच्छे स्पिनर्स नहीं मिल रहे हैं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3krxpCd
बुमराह की गेंदबाजी का सामना करना क्यों हैं मुश्किल, शोएब अख्तर ने बताई वजह
नई दिल्ली| पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अपनी गेंदबाजी एक्शन के कारण भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए सभी प्रारूपों में खेलने के लिए खुद को उपलब्ध रखना मुश्किल होगा। अख्तर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा के साथ उनके यूट्यूब शो 'आकाशवाणी' में कहा, " बुमराह के पास एक मुश्किल एक्शन है। वह सभी प्रारूपों में नहीं खेल सकते हैं।"
उन्होंने कहा, " यह उनकी बहादुरी है कि उन्होंने टेस्ट मैचों में अपना कौशल दिखाया। वह बहुत मेहनती लड़का है और बहुत फोकस्ड है। वह जानते हैं कि वह कहां जाना चाहता है। लेकिन क्या उनकी पीठ उनका समर्थन करेगी। तब तक जब उनकी पीठ पर इतना भार होगा।"
अख्तर ने आगे कहा, " मैं उनके मैच देख रहा था इससे पहले कि वह टूट गया। मैं अपने दोस्तों से कह रहा था कि वह टूट जाएगा। उन्होंने (दोस्तों) मुझे बताया कि यह सिर्फ 4-5 कदम रन-अप था। मैंने उन्हें बताया कि यह कदमों का सवाल नहीं है, बल्कि डिलीवरी स्ट्राइड के दौरान लोडिंग के बारे में है, उनकी पीठ इतने अधिक समय तक टिक नहीं पाएगी।"
उन्होंने कहा, "एक झपकी आ जाएगी और वह हो गई। मुझे लगता है कि एक दो टेस्ट मैचों के बाद वह टूट गया। उसे बहुत सावधान रहना होगा और उनके कप्तान को भी क्योंकि आपको ऐसी बहुत कम प्रतिभाएं मिलती हैं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30DOrVK
England Star Jos Buttler Feared He Had Played 'Last Test'
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XJ1uTV
ENG v PAK : पहले टेस्ट में पाकिस्तान को मात देने के साथ ही इंग्लैंड ने बना दिए शानदार रिकॉर्ड
क्रिस वोक्स और जोस बटलर की मैच जिताऊ साझेदारी के दम पर मेजबान इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को 3 विकेट हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में नाबाद 84 रन बनाने वाले क्रिस वोक्स को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया जिन्होंने मैच में 4 विकेट भी चटकाए।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 219 रन पर आलआउट कर दिया। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम ने 107 रनों की बढ़त हासिल की। हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तान कुछ खास नहीं कर सकी और महज 169 रन पर ही ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 277 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 82.2 ओवर में 7 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टेस्ट सीरीज में जीत से आगाज करने के साथ ही इंग्लैंड ने कई खास रिकॉर्ड अपना नाम कर लिए। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर....
- इंग्लैंड ने पहला टेस्ट जीतने के साथ ही पाकिस्तान को 2 साल बाद टेस्ट में मात देने में कामयाबी हासिल की। इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मई 2018 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में 9 विकेट से शिकस्त दी थी।
- इस मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही इंग्लैंड ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। इससे पहले इंग्लिश टीम ने इसी मैदान पर 294 रन का लक्ष्य 2008 में चेज किया गया था। उस वक्त इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से मात दी थी। यही नहीं, टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का ये 10वां सबसे सफल रन चेज़ और घरेलू धरती पर 6वां सबसे बड़ा रन चेज है।
- दूसरी तरफ पाकिस्तान टीम को 20 साल बाद 270 से ज्यादा रन का लक्ष्य देने के बावजूद टेस्ट क्रिकेट में मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं, टेस्ट में 200 से ज्यादा रन का लक्ष्य देने के बावजूद पाकिस्तान टीम को 13 साल बाद शिकस्त मिली है।
- मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी के लिए भी लकी साबित हुई। इस मैच के दौरान एंडरसन और ब्रॉड की जोड़ी टेस्ट क्रिकेट में 900 विकेट पूरे करने का कारनामा करने में सफल रही। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्राथ की है जिन्होंने 1001 विकेट हासिल किए हैं।
- पाकिस्तान टीम भले ही इस मैच में जीत हासिल करने से चूक गई लेकिन टीम के लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे। दरअसल, ये उनका 40वां टेस्ट मैच था और इस मैच की दोनों पारियों में उन्होंने 4-4 विकेट लेकर टेस्ट में 221 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह करियर के शुरुआती 40 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। इस मामलें में भारत के रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं, जिन्होंने 223 विकेट झटके हैं।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XIXJOr
Pacers Unlikely To Give Clear Advantage To South Africa In WTC Final Against Australia: Jonty Rhodes
As South Africa prepares for its World Test Championship final against Australia at Lord's, legendary cricketer Jonty Rhodes says the Pr...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...