साउथैम्पटन। उभरते हुए तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन से पाकिस्तान के खिलाफ 13 अगस्त से एजिस बाउल में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के अभ्यास शिविर में जुड़ने को कहा गया है। वह आगामी बॉब विलिस ट्राफी के लिये ससेक्स टीम का हिस्सा थे।
26 साल के गेंदबाज ने अभी तक 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 244 विकेट चटकाये हैं और वह पहले भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिये खेलने का मौका नहीं मिला।
इंग्लैंड क्रिकेट ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को केंट के खिलाफ बॉब विलिस ट्राफी मैच के लिये ससेक्स की टीम से हटा लिया गया है।’’
Seamer Ollie Robinson has been withdrawn from Sussex’s squad for their Bob Willis Trophy match against Kent.
— England Cricket (@englandcricket) August 8, 2020
He will join the bio-secure bubble at the Ageas Bowl as part of England men’s behind closed doors training group ahead of the second Test against Pakistan.#ENGvPAK pic.twitter.com/tjLYDe7nuL
इसमें लिखा, ‘‘वह पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एजिस बाउल में ‘बायो बबल’ में बंद दरवाजे में हो रहे इंग्लैंड की पुरूष टीम के ट्रेनिंग शिविर में जुड़ेंगे। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2DyA5gI
No comments:
Post a Comment