Reality Of Sports

Thursday, 6 August 2020

Yuvraj Singh's Split Image Comparison Prompts Harbhajan Singh To Post Funny Comment

Yuvraj Singh and Harbhajan Singh have a long association, having begun as young cricketers from Punjab.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Xzgofx

One Positive Coronavirus Case And IPL Could Be Doomed, Says Ness Wadia

Instead of speculating on the IPL's title sponsorship, Kings XI Punjab co-owner Ness Wadia says the focus must be on ensuring that not a single COVID-19 case is reported during the event

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2EMNxh9

पीएसएल टीमों ने लीग के लिए पाक बोर्ड से नए वित्तीय मॉडल की रखी मांग

Pakistan Cricket Board Image Source : PCB

कराची| पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की छह फ्रेंचाइजियों ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से टूर्नामेंट के वित्तीय और स्वामित्व मॉडल में संशोधन की अपील करते हुए कहा है कि इससे उन्हें नुकसान और पीसीबी को फायदा हो रहा है। फ्रेंचाइजियों ने पीसीबी को लिखे संयुक्त पत्र में यह मांग की है। फ्रेंचाइजी और पीसीबी के रिश्तों में उस समय खटास आई जब बोर्ड ने समय पर भुगतान नहीं करने के कारण तीन फ्रेंचाइजियों कराची, लाहौर और मुल्तान को मौका देने से इनकार कर दिया।

पीएसएल के पांचवें सत्र के अनौपचारिक आंकड़ों के अनुसार प्रत्येक फ्रेंचाइजी को राजस्व से उसके हिस्से के तौर पर 20 से 22 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी। कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग चरण के बाद पीएसएल सत्र को स्थगित कर दिया गया था। फ्रेंचाइजियों ने कहा है कि उन्हें जो राशि मिल रही है वे उससे कहीं अधिक खर्च कर रहे हैं। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में फ्रेंचाइजी और बोर्ड के बीच होने वाली बैठकों को सिर्फ पीसीबी अध्यक्ष या सीईओ वसीम खान ही संबोधित करें।

इससे पहले 28 जुलाई को संचालन परिषद की बैठक अंतिम समय में रद्द किए जाने के बाद फ्रेंचाइजियों ने पीसीबी को कड़े शब्दों में पत्र लिखा था। पीसीबी ने इसके जवाब में कहा था कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए उन्हीं फ्रेंचाइजियों को बुलाया जाएगा तो अपनी वित्तीय प्रतिबद्धताएं पूरी कर चुकी हैं।

पीसीबी ने अभी तय नहीं किया है कि वह पीएसएल पांच के बाकी बचे चार मैचों का आयोजन करे या लीग चरण के खत्म होने के बाद अंक तालिका के आधार पर विजेता की घोषणा करे। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31pPmYZ

शोएब अख्तर ने किया खुलासा, इस तरह की हार्ड ट्रेनिंग से वो फेंक पाए 160 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद

Shoaib Akhtar Image Source : GETTY

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज व रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने बेबाक बयान से छाए रहते हैं। इस कड़ी में उन्होंने अब टीम इंडिया के खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह के साथ अपनी दोस्ती के किस्से को शेयर किया है। जिसमें उन्होने अपनी घातक गेंदबाजी से युवराज और हरभजन के साथ राईवेलिरी ( प्रतिद्वंदिता ) के बारे में बताया है। 

बीबीसी के पॉडकास्ट में अख्तर ने भारतीय खिलाड़ीयों के साथ हुई झड़प की एक घटना को याद करते हुए कहा, "मैं लड़ाई नहीं करता, यह अन्य लोगों के प्रति अपना प्रेम दिखाने का मेरा तरीका है और मैंने मूल रूप से लाइन पार की है। जब मुझे कोई पसंद आता है, तो मैं उन पर प्रहार करता हूं। ”

अख्तर ने आगे कहा, "मैंने युवराज की पीठ तोड़ी है, जबकि इससे पहले शहीद अफरीदी को गले लगाकर उनके रिब्स को नुकसान पहुँचाया था। वहीं अब्दुल रज्जाक की हैमस्ट्रिंग मेरी वजह से काफी खिच गई थी। इस तरह ये मेरे प्यार करने का तरीका है जो थोडा लोगो को समझ में नहीं आता है। ये तब हुआ जब मैं अपने शुरूआती दिनों में थोडा पागल था और कभी अपनी शक्ति को समझ नहीं पाया।"

इससे पहले एक टेलीविजन को दिए इंटरव्यू में अख्तर ने कहा, "हम चारो ओर घूम रहे थे और लड़ाई कर रहे थे। लेकिन कुल मिलाकर भज्जी ( हरभजन ) और युवराज मेरे छोटे भाई की तरह हैं। तो इस तरह उन्हें मारने का तो सवाल ही नहीं पैदा होता है।"

इतना ही नहीं अख्तर ने साल 2003 में वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे तेज 100 mph की रफ्तार से साउथ अफ्रीका के केप टाउन में गेंद फेंकने के किस्से को याद करते हुए कहा, "100 मील प्रति घंटे की बाधा को तोड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात नहीं थी। यह सिर्फ मीडिया प्रचार था, एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भौकाल था। मुझे बस अपने शरीर के हर हिस्से से जोर लगाकर तेज गेंदबाजी करनी थी जिसे लिए मैंने ट्रेनिंग शुरू की थी और ऐसा करने में कामयाब रहा।"

ये भी पढ़े : पूर्व इंग्लैंड कप्तान नासिर हुसैन ने माना, कोहली की वजह से लोग बाबर आजम की नहीं करते तारीफ

इतना ही नहीं अख्तर ने आगे अपनी ट्रेनिंग के बारे में बताते हुये कहा, "मैं 170 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की स्प्रिंट भागता था। जबकि 26 यार्ड दूर से मैं गेंदबाजी करता था और उस समय मेरे हाथ में कुछ न कुछ क्रिकेट गेंद से भारी चीजें होती थी। इस तरह जब मैं 22 यार्ड से गेंदबाजी करता था तो अपने आप गति 6 किलोमीटर/घंटा के आस-पास की रफ्तार से और बढ़ जाती थी।" 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30y3y3e

रोहित शर्मा ने माना, IPL से पहले खुद को तैयार करने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय

रोहित शर्मा ने माना, IPL से पहले खुद को तैयार करने के लिए हमारे पास पर्याप्त समय Image Source : IPLT20.COM

इंडियन प्रीमियर लीग सितंबर 2020 में एक बार फिर लौटने के लिए तैयार है। बहुत विचार-विमर्श के बाद गवर्निंग काउंसिल ने UAE में इस साल के आईपीएल को 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया है। लीग में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ी जल्द से जल्द 13वें सीजन में उतरना चाहते हैं और इसके लिए वो नियमित रूप से कड़ा अभ्यास कर रहे हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते क्रिकेटर लंबे समय से मैदान से दूर हैं। ऐसे में उनके पास फिटनेस और टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार का ज्यादा समय नहीं बचा है।

इस पर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि आईपीएल से पहले खिलाड़ियों के पास अपनी फिटनेस और स्किल को तैयार करने के लिए पर्याप्त समय है।

रोहित ने पीटीआई को बताया, “उम्मीद है, इस सप्ताह जिम खुल जाएंगे और मैं अपने इनडोर सत्र शुरू कर सकता हूं। अभी, मुंबई मानसून के कारण आप आउटडोर प्रशिक्षण नहीं ले सकते। मैं एमसीए (इनडोर सुविधाओं का उपयोग करने के लिए) को एक पत्र लिखने की योजना बना रहा हूं।"

उन्होंने कहा, "हमारे पास बहुत समय है ... मैं धीरे-धीरे वापसी करना चाहूंगा। सौभाग्य से किसी भी तरह की जल्दबाजी दिखाने की मुझे आवश्यकता नहीं है। हमारे पास पर्याप्त समय है। मैं धीरे-धीरे मैदान पर वापसी करूंगा क्योंकि दुबई में तापमान 40 डिग्री है। यह आसान नहीं है।"

रोहित ने कहा, "यह पहली बार है जब इतने लंबे समय से मैंने अपना बल्ला हाथ में नहीं लिया है। यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होगा। जब तक मैं नहीं खेलता, मुझे नहीं पता कि मैं कहां खड़ा हूं और लेकिन मेरा शरीर पूरी तरह से ठीक है। मैं पिछले चार महीनों से शारीरिक रूप से पहले से ज्यादा मजबूत महसूस कर रहा हूं।"

हाल ही में सुरेश रैना ने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को भारतीय क्रिकेट टीम का अगला महेंद्र सिंह धोनी कहा था। इसके जवाब में रोहित ने कहा था कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी तरह के अकेले हैं और कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता।

रोहित ने कहा था, ‘‘हां, मैंने सुरेश रैना की टिप्पणी सुनी है। धोनी अपनी तरह के अकेले हैं और कोई भी उनकी तरह नहीं हो सकता और मेरा मानना है कि इस तरह तुलना नहीं की जा सकती, प्रत्येक व्यक्ति अलग होता है और उसके अपने मजबूत पक्ष और कमजोरियां होती हैं।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30vaZb6

Wednesday, 5 August 2020

"Two Big Mountains To Climb": Steve Smith Determined To Win Test Series In England, India

Australia's last Ashes win on English soil came way back in 2001, while their last Test series win in India was in 2004.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Pqih9Z

बाबर के साथ बल्लेबाजी करने में मुझे काफी मजा आता है : शान मसूद

बाबर के साथ बल्लेबाजी करने में मुझे काफी मजा आता है : शान मसूद Image Source : GETTY

पाकिस्तान टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज शान मसूद खुद को और अपने साथियों को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि COVID-19 महामारी के बीच टेस्ट क्रिकेट खेल पा रहे हैं।30 वर्षीय मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन नाबाद 46 रन बनाए और दिन का खेल खत्म होने तक बाबर आजम (69 बल्लेबाजी) के साथ 96 रन की अटूट साझेदारी की।

दिन का खेल खत्म होने के बाद शान ने कहा, "हम खुद को बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि इस दुख की घड़ी में, इस महामारी के बीच, हमें ्सल में टेस्ट क्रिकेट खेलने को मिला है जिसे हम सभी प्यार करते हैं। देश के लिए खेलने से बेहतर कोई चीज नहीं है।" 

उन्होंने कहा, "हम पिछले एक महीने से अभ्यास कर रहे हैं लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलना हमेशा अलग होता है। खिलाड़ियों को थोड़ा परेशानी हुई क्योंकि हम तीन महीने से नहीं खेले हैं।"

मसूद ने आजम की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें हमेशा उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। मसूद ने कहा, "मैंने हमेशा बाबर आजम के साथ बल्लेबाजी का आनंद लिया है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह पाकिस्तान के लिए अच्छी बात है कि हमारे पास एक ऐसा बल्लेबाज है जो तीनों प्रारूपों में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार है।"

मसूद ने कहा कि बारिश की गड़बड़ियों के बीच खेलना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, "एक टीम के रूप में, उस स्टॉप-स्टार्ट की स्थिति में रहना हमेशा आसान नहीं होता है क्योंकि आपको स्विच ऑन करना, स्विच ऑफ करना और फिर से वापस जाना होता है। ये टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियां हैं, खासकर इंग्लैंड में जहां हम सभी को मौसम के बारे में पता है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xxn79S

KKFI Announces Robust Team India Squad For Kho Kho World Cup 2025

The Kho Kho Federation of India (KKFI) and the International Kho Kho Federation (IKKF) on Thursday, announced the final TEAM INDIA men's...