Reality Of Sports

Friday, 31 July 2020

लय में आने मुश्किल होगा, लेकिन हमारे पास समय है : श्रीजेश

Sreejesh Image Source : PTI

मार्च के पहले सप्ताह में भारतीय हॉकी टीम के 32 खिलाड़ी भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय कैम्प में इकट्ठा हुए थे। इस कैम्प का लक्ष्य एफआईएच प्रो लीग में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी और इंग्लैंड के लिए जाने वाली टीम का चयन करना था। लेकिन तीन सप्ताह के भीतर कोविड-19 के कारण स्थिति बिगड़ गई जिसके कारण 25 मार्च को लॉकडाउन लगा और चार सप्ताह का यह कैम्प तीन महीने लंबा हो गया। खिलाड़ियों को जून के मध्य में अखिरकार घर जाने का मौका मिला।

टीम के अनुभवी गोलकीपर पीआर. श्रीजेश ने आईएएनएस से कहा, "यह हमारे लिए काफी मुश्किल है। हम गतिविधियों, टीम बैठकों और इस तरह की चीजों में व्यस्त थे। जब लॉकडाउन आया हमारी ट्रेनिंग का समय कम हो गया। हमें ट्रेनिंग कार्यक्रम मिला और उसके आधार पर हम छोटे-छोटे समूहों में जाकर ट्रेनिंग करने लगे।"

उन्होंने कहा, "इसलिए अगर हम कुछ गतिविधियां नहीं कर रहे होते तो हम बस बैठे रहते थे। मैं जल्दी उठ जाता हूं कि क्योंकि मैं किताब पढ़ता हूं और अपने खाली समय में कुछ रचनात्मक करने की कोशिश करता हूं। सुबह में कुछ योगा करता था और इसके बाद ब्रेकफास्ट कर हम अपना काम करते थे।"

उन्होंने कहा, "दोपहर में हम नेटफ्लिक्स पर कुछ देखते थे या इसी तरह का कुछ करते थे। शाम को हम कैम्प में टहलने निकलते थे। हम उस दौरान ट्रेनिंग भी करते थे। कुछ रनिंग एक्सरसाइज और जिम। इसलिए हमारी ट्रेनिंग उसकी तुलना में कम थी जो हम पहले कर रहे थे।"

हॉकी खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी बात यह है कि प्रो लीग का कार्यक्रम बदला गया है और टोक्यो ओलम्पिक भी अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

श्रीजेश ने कहा, "हम इसलिए तो तैयारी कर रहे हैं, ओलम्पिक के लिए। अब हम जानते हैं कि हम कब किसी टीम के खिलाफ खेलेंगे। यह हमारे लिए बड़ी प्ररेणा है कि हम कोविड-19 से वापसी करें क्योंकि चार महीने हमने नहीं खेला है, लेकिन जब कार्यक्रम आया तो यह हमारे लिए अच्छा था। इससे हमें कुछ काम करने में मदद मिली।"

पुरुष टीम का प्रो लीग में अगला मैच अप्रैल-2021 में अर्जेंटीना के खिलाफ होगा। श्रीजेश ने कहा है कि वह इसी साल नवंबर में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप ट्रॉफी में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।

श्रीजेश लंबे अरसे बाद वापसी के अनुभव से गुजर चुके हैं। एसीएल चोट न 2017 में श्रीजेश को तकरीबन एक साल के लिए टीम से बाहर रखा था।

उन्होंने कहा, "पहले भी मुझे सामान्य ट्रेनिंग में वापसी करने में छह से सात महीने का समय लगा, लेकिन वो अलग था, तब हमारे पास छोटा लक्ष्य था। हम जानते थे कि हमारा अगला टूर्नामेंट कब है और मैं वापसी के बारे में सोच सकता था।"

उन्होंने कहा, "लेकिन इस समय में आप स्वास्थ हो ट्रेनिंग से दूर हो तो, यह जरूरी है कि आप उन सभी मैचों को देखें जो आप पहले खेल चुके हो और अपनी गलती निकालो। आप किसी और से बेहतर अपनी गलती निकाल सकते हो। इसलिए यह हमारे लिए समय है कि हम उन गलतियों को देखें और हमारी बुनियाद को मजबूत करें। एक बार टूर्नामेंट्स शुरू हो जाएंगे तो हम तैयार रहेंगे क्योंकि हम एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में कोई शीर्ष टीम से नहीं खेलेंगे।"

उन्होंने कहा, "हर किसी के लिए अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में उसी लय में वापसी करना मुश्किल होगा लेकिन मुझे लगता है कि हमारे पास लय हासिल करने का समय है।"

श्रीजेश उन चुनौती को भलीभांती जानते हैं जो भारत के बाहर सफर करने को लेकर आएंगी, लेकिन इस समय उनका पूरा ध्यान मैदान पर वापसी करने पर है।

उन्होंने कहा, "पहली चीज हम जिसका इंतजार कर रहे हैं वो है मैदान पर वापसी। हम क्वांरनटीन में जाने, स्टेडियम में रहने और बाकी चीजों को लेकर भी चिंतित नहीं हैं। पहली चीज टूर्नामेंट्स खेलना है, जब आप हॉकी के बारे में सोचते हो तो यह काफी मुश्किल है क्योंकि यह फिजिकल स्पोर्ट है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39Pccgz

कोरोनावायरस के कहर के बीच कैरेबियाई प्रीमियर लीग खेलने को उत्साहित है मिशेल सेंटनेर

mitchell santner excited to play Caribbean Premier League amid Coronavirus havoc Image Source : GETTY IMAGES

क्राइस्टचर्च। कोरोना वायरस महामारी के बीच यात्रा को लेकर आशंकाओं को दरकिनार करते हुए न्यूजीलैंड के स्पिनर मिशेल सेंटनेर ने कहा है कि वह अमेरिका के रास्ते वेस्टइंडीज जाते हुए हवाई अड्डे पर लाउंज में एक कोने में बैठे रहेंगे। कोरोना वायरस महामारी के बीच आगामी कैरेबियाई प्रीमियर लीग और आईपीएल खेलने को लेकर सेंटनेर काफी उत्साहित हैं। वह सीपीएल में बारबाडोस ट्रायडेंट्स के लिये खेलेंगे। 

उन्होंने न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट से कहा,‘‘यह रोचक है। मैं अमेरिका के रास्ते जाऊंगा और हवाई अड्डे पर लाउंज में कोने में ही बैठा रहूंगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘हमें मौजूदा हालात में सेहत और सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की पूरी बुकलेट दी गई है। हम सीधे वेस्टइंडीज जायेंगे। अभी पता नहीं कि पृथकवास कैसा होगा लेकिन ड्वेन ब्रावो और ब्रेंडन मैकुलम जैसे मेरे दोस्त वहां हैं जिनके साथ मैं समय बिता सकता हूं।’’ 

सीपीएल खत्म होने के नौ दिन बाद 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल भी खेला जायेगा। इसमें सेंटनेर, केन विलियमसन, लॉकी फर्ग्युसन और जिम्मी नीशाम भाग लेंगे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fhH8av

Sanju Samson's Coach Feels IPL "Golden Chance" To Book T20 World Cup Berth

Sanju Samson's coach, Biju George, believes that a good showing in the IPL can help the Kerala star to book his place in India's squad for the T20 World Cup next year.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/313gYTH

Coronavirus: National Rifles Association Of India Postpones Compulsory Shooting Camp For Core Group

On Thursday, a shooting coach at the camp's venue Dr. Karni Singh Range tested positive for coronavirus but the development will not force a closure of the facility.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BLsMBn

विश्व कप टीम से आखिरी समय पर बाहर होना मेरे लिए मुश्किल साबित हुआ था : डेविड विले

David Wiley Image Source : GETTY IMAGES

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में पांच विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज डेविड विले ने कहा है कि पिछले साल अंतिम समय पर विश्व कप टीम से बाहर जाने के बाद वह दोबारा मौका मिलने को लेकर आश्वस्त नहीं थे। विले को विश्व कप से ठीक पहले टीम से हटा दिया गया था और उनके स्थान पर जोफ्रा आर्चर को टीम में चुना गया था।

विले ने हालांकि गुरुवार रात को खेले गए मैच में अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के बाद विले ने कहा, "मैं चार साल से टीम का हिस्सा था, इसलिए आखिरी समय पर विश्व कप टीम से बाहर हो जाना मेरे लिए मुश्किल था। मेरे लिए यह मैदान पर जाकर हर एक पल का आनंद लेने की बात है। हर मौका आखिरी मौका हो सकता है।"

उन्होंने कहा, "जब मैं लुत्फ उठाता हूं तो मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहता हूं। उम्मीद है कि परिणाम आते रहें।"

इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने विले की तारीफ की और कहा, "विले विश्व कप टीम से बाहर गए थे, इस बात को ध्यान में रखते हुए यह शानदार वापसी है। वह और साकिब महमूद शानदार थे।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2P98FA3

एनआरएआई ने कोर ग्रुप के लिये अनिवार्य निशानेबाजी शिविर हुआ स्थगित

NRAI Image Source : NRAI

राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ ने कोरोना वायरस महामारी से उपजे हालाज के मद्देनजर ओलंपिक कोर समूह के लिये अनिवार्य अभ्यास शिविर स्थगित कर दिया है । गुरूवार को कर्णी सिंह रेंज पर एक निशानेबाजी कोच कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गई थी । इसके कारण हालांकि रेंज बंद नहीं होगी । 

दिल्ली में कोरोना के मामले एक लाख से ऊपर हो गए हैं । एनआरएआई सचिव राजीव भाटिया ने कहा ,‘‘ शिविर स्थगित कर दिया गया है ।हम अगले सप्ताह तक कुछ विकल्प लेकर आयेंगे । उम्मीद है कि तब तक तस्वीर साफ हो जायेगी ।’’ 

कोर समूह के सदस्य कुछ निशानेबाज आठ जुलाई से यहां अभ्यास कर रहे हैं और वे सेहत तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अभ्यास जारी रखेंगे । भाटिया ने कहा ,‘‘ हालात ठीक रहे तो हम अगस्त के दूसरे सप्ताह में शिविर शुरू कर सकते हैं ।’’ 

विश्व कप पदक विजेता संजीव राजपूत, मनु भाकर और अनीश भानवाला पिछले कुछ दिनों से यहां अभ्यास कर रहे हैं । राजपूज और भाकर ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है जबकि भानवाला के भी भारतीय टीम में शामिल होने की उम्मीद है । 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/39IAVD7

Sachin Tendulkar Talks About "The Only Worry One Had" In His Throwback Picture

Sachin Tendulkar shared a picture of carefree times when rain was one of the bigger issues.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3jWrLrw

India vs Australia LIVE, 5th Test, Day 2: India Rely On Jasprit Bumrah For Comeback vs Australia

India vs Australia Live Score: India will hope from Jasprit Bumrah to provide some early wickets on Day 2 of the fifth Test. from Latest A...