Reality Of Sports

Thursday, 30 July 2020

रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान शुभमन गिल ने दी थी अंपायर को गाली, युवराज सिंह ने अब दी सफाई!

During the Ranji Trophy match Against Delhi Shubman Gill abused the umpire, Yuvraj Singh has now clarified! Image Source : INSTAGRAM/SHUBMAN GILL

भारतीय उभरते युवा खिलाड़ी शुभमन गिल अकसर अपनी लाजवाब बल्लेबाजी से सुर्खियां बटौरते हैं। लेकिन कुछ समय पहले वह एक रणजी ट्रॉफी मैच में अंपायर से बहस के बाद विवाद में फंस गए थे। जिसके बाद क्रिकेट के मैदान पर उनके रवैये पर सवाल उठने लगे थे। दरअसल, शुभमन गिल ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 में पंजाब और दिल्ली के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपायर से अपशब्द कहे थे जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर जुर्माना लगाया था।

अब इस विवाद पर भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने सफाई दी है। हिंदुस्तान टाइम्स के कोट के मुताबिक युवराज सिंह ने इस मुद्दे पर कहा "मैं उस समय मैदान पर ही था, वह कभी किसी को गाली नहीं देता। उसने सिर्फ अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया था। कई बार बल्लेबाज ऐसा करता है। देखें, वो अभी युवा है और अच्छा करने की उसमें भूख है। जब मैंने खेलना शुरू किया था तो मैंने भी कुछ ऐसी घटनाओं का अनुभव लिया था। अगर कोई खिलाड़ी गलती करता है तो वो उसे सुधार लेगा। वह स्पेशल टैलेंट है।"

बता दें, उस रणजी ट्रॉफी मैच में शुभमन गिल ने अंपायरों द्वारा आउट दिए गए फैसले का विरोध किया था। इस विरोध के बाद अंपायर रफी ने दूसरे अंपायर पश्चिम पाठक से बातचीत करने के बाद अपना फैसला पलट दिया जिससे दिल्ली की टीम के कप्तान ध्रुव शोरे ने 'वॉकआउट' की धमकी दे दी। इस मुद्दे के बाद बीसीसीआई ने शुभमन गिल पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना और दिल्ली के कप्तान ध्रुव शोरे पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था।

ये भी पढ़ें - आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले डेविड विली ने कहा, 'मेरे बेहतरीन खेल का बाहर आना अभी बाकी है'

हाल ही में युवराज सिंह ने मौहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के कहने पर शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दी थी। 

21 दिन तक चले इस कैंप के बारे में युवराज ने कहा "मैं इस भूमिका का भरपूर आनंद ले रहा हूं। जब मैंने शुरुआत की थी तो मेरे पास भी कई अच्छे गुरू थे। मैं पंजाब क्रिकेट बोर्ड की सराहना करना चाहूंगा कि वह अपने खिलाड़ियों की अच्छी सुविधाएं दे रहे हैं।"

रिटायरमेंट के बाद युवराज सिंह अब विदेश की टी20 लीग में हिस्सा ले रहे हैं, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से अभी सब ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में युवराज ने कहा "मैं इंटरनेशनल लीग्स में खेलना चाहता हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि ये इस महामारी को देखते हुए ये लीग्स कब शुरू होगी।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hTTDLa

आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले डेविड विली ने कहा, 'मेरे बेहतरीन खेल का बाहर आना अभी बाकी है'

David Willey  Image Source : GETTY IMAGES

आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली का मानना है की उनका बेहतरीन खेल आना अभी बांकी हैं। विली ने आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 8.4 ओवर में 30 रन खर्च 5 विकेट अपने नाम किए।

इस शानदार गेंदबाजी के बाद विली ने कहा, ''शायद मेरा अबतक का सबसे बेहतरीन खेल का बाहर आना अभी बांकी है।'' आपको बता दें कि विली लंबे समय से टीम के बाहर चल रहे थे। विली आखिरी बार मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ इंग्लैंड के लिए मैदान पर उतरे थे।

डेविड विली की दमदार गेंदबाजी के आगे आयरलैंड की टीम महज 172 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस स्कोर के जवाब में सैम बिलिंग्स (67) की नाबाद अर्द्धशतकीय और कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 36 रनों की पारी मदद 6 विकेट शेष रहते ही लक्ष्य को पूरा कर लिया।

विली ने कहा, ''यॉर्कशायर के मेरे कोच रिचर्ड पायरह ने मेरे उपर काफी मेहनत की और अब मुझे लग लगा रहा है कि हम सही दिशा में हैं।''

उन्होंने कहा, ''इंग्लैंड के लिए एक बार फिर से खेलना मेरे लिए काफी खास है। मैं बस अभी अपने खेल का आनंद उठा रहा हूं। इसके साथ ही मैं अपने बेहतरीन खेल के लिए लगातार मेहनत करना जारी रखुंगा। हालांकि यह मेरे लिए आसान नहीं रहने वाला है लेकिन फिलहाल मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं।''

ऐसे में डेविड विली उम्मीद कर रहे हैं कि आयरलैंड के खिलाफ बांकी बचे दो मैचों में वह टीम के लिए और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

आपको बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा।

 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3jXbsdV

Players Kneel As NBA Restarts In Florida

Four months after the league shut down in March due to the coronavirus pandemic, the NBA restarted its season with 22 teams based inside a secure "bubble" at Disney World in Orlando, Florida.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2EtsShY

David Willey, Sam Billings Star As England Beat Ireland In ODI Return

Left-arm paceman David Willey took a career-best 5-30 while Sam Billings made 67 not out as England beat Ireland by 6 wickets in a match that marked the return of white-ball cricket from the coronavirus lockdown.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3388BsJ

इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर इयोन मोर्गन ने की धोनी के इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी

Eoin Morgan Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के बीच लगभग चार महीने बाद इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच पहली बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया। तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली है। 

आयरलैंड की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 44.4 ओवर में 172 रनों का स्कोर खड़ा जिसके जवाब में इंग्लैंड ने महज 27.5 ओवर में सैम बिलिंग्स (67) की नाबाद अर्द्धशतकीय और कप्तान इयोन मोर्गन की नाबाद 36 रनों की पारी मदद लक्ष्य को पूरा कर लिया।

कप्तान मोर्गन ने अपनी इस पारी में 40 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही मोर्गन कप्तान के तौर भारत के महेंद्र सिंह धोनी के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

मोर्गन, धोनी के साथ इंटरनेशनल मैचों में कप्तान के तौर सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ मोर्गन 161वें इंटरनेशनल मुकाबले में कप्तानी कर रहे थे।

मोर्गन कप्तान के तौर पर इंटरनेशनल मुकाबलों में अबतक कुल 211 छक्के लगा चुके हैं। वहीं धोनी से उन्हें आगे निकलने के लिए अब सिर्फ 1 छक्का और लगाने की जरुरत है।

मोर्गन अबतक कुल 161 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 95 में टीम को जीत मिली है जबकि 55 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं मैच उनकी कप्तानी में बराबरी पर छूटे हैं।

वहीं धोनी ने 332 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें टीम ने 178 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 120 मैचों में उसे हार मिली। वहीं 15 मैच ड्रॉ रहे जबकि 6 मुकाबले बराबरी पर छूटा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Xd8nMZ

'वह वास्तव में अच्छे लीडर हो सकते थे', इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज के बारे में बोले इरफान पठान

'He should have captained the Indian team for longer', said Irfan Pathan about this former Indian batsman Image Source : GETTY IMAGES

भारत के सबसे सफल कप्तानों की अगर बात होती है तो उसमें सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे ऊपर आता है। इन दोनों खिलाड़ियों ने देश-विदेश में टीम इंडिया को कई बड़ी सीरीज जीताई। वहीं धोनी ने तो भारत को दो वर्ल्ड कप भी जिताए। इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी तो दुनिया ने देखी, लेकिन भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जिनमें टीम इंडिया की कमान संभालने की काबलियत तो थी, लेकिन उन्हें ज्यादा मैचों में कप्तान बनने का मौका नहीं मिला।

हाल ही में भारतीय पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी एक ऐसे ही खिलाड़ी का नाम बताया है जिसे भारत के लिए लंबे समय तक कप्तानी करनी चाहिए थी। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर हैं। जी हां, पठान का मानना है कि गंभीर एक बेहतरीन लीडर थे और उन्हें लंबे समय तक टीम की कप्तानी करनी चाहिए थी।

क्रिकेट डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में इरफान पठान ने कहा "लोग राहुल द्रविड़ के बारे में बहुत बात करते हैं। कुछ ऐसे लोग भी है जो उनके बारे में बात नहीं करते तो क्या वो उन्हें पसंद नहीं करते? नहीं, द्रविड़ की कप्तानी में भारत ने  रनों का पीछा करते हुए लगातार 16 मैच जीते हैं। कभी-कभी वह लपेटे में आ जाते हैं।"

ये भी पढ़ें - इस वजह से एबी डी विलियर्स समेत ये खिलाड़ी मिस कर सकते हैं आईपीएल 2020 के शुरुआती मैच!

इसके आगे उन्होंने कहा "विजयी कप्तान के रूप में, परिणाम निकालने वाले कप्तान के रूप में और जो निशकर्श निकालता है, जिसके पास अच्छी टीम थी वो है महेंद्र सिंह धोनी।"

पठान ने कहा "मैं सौरव गांगुली का भी सम्मान करता हूं, मैं राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले की कप्तानी का भी सम्मान करता हूं और मुझे लगता है कि गौतम गंभीर को भारतीय टीम की और कप्तानी करनी चाहिए थी जितनी उन्होंने की थी। वह वास्तव में अच्छे लीडर हो सकते थे।"

गौतम गंभीर का नाम उन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल है जिन्होंने अपनी कप्तानी में भारत को एक भी मैच नहीं हराया। जी हां, गंभीर ने भारत के लिए कुल 6 वनडे मैच में कप्तनी की है। धोनी की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2010 में खेली गई 5 मैच की वनडे सीरीज के साथ गंभीर वेस्टइंडीज के खिलाफ 2011 में एक मैच के लिए कप्तान बने थे। गंभीर ने अपनी कप्तानी में सभी 6 मैच जीते। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी खूब रन बनाए। इन 6 मैचों में गंभीर ने 90 की औसत से 360 रन जड़े थे।

उन्होंने कहा "मैं वास्तव में विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्रशंसा करता हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं महेंद्र सिंह धोनी की गुणवत्ता की प्रशंसा नहीं करता हूं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3grCI1S

वित्तिय अधिकारी के रूप में जावेद मुर्तजा की हुई पीसीबी में नियुक्ति

PCB Image Source : PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जावेद मुर्तजा को वित्तिय अधिकारी नियुक्त किया है। मुर्तजा की नियुक्ति को गर्वनर के सर्कुलर के माध्यम से गुरूवार को मंजूरी मिल गई है। मुर्तजा मूल रूप से लाहौर के रहने वाले हैं।

मुर्तजा इससे पहले पाकिस्तान और इंग्लैंड में इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंट के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वे अमेरिका के वर्जिनिया में पब्लिक अकाउंटेंट के तौर भी कार्य कर चुके हैं।

मुर्तजा की नियुक्ति पर पीबीसी के चेयरमैन ने कहा, ''उनके पास इस क्षेत्र में काम करने का लगभग 30 साल से भी अधिक का अनुभव है। ऐसे में उनका यह अनुभव पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के वित्तिय लेखा जोखा में मददगार साबित हो सकती है।''

पीसीबी से जुड़ने से पहले मुर्तजा टोरंटो में KPMG में काम करते थे। इसके अलावा वे सिंगापुर और लंदन में भी कुछ काम संभालते थे। 

इस निुयक्ति के बाद एहसान मनी ने कहा, ''मैं मुर्तजा का पीसीबी में स्वागत करता हूं। उनका अनुभव उन्हें यहां तक ले आया। मुझे पूरा भरोसा है कि वह पीसीबी के लिए बेहतरी के लिए काम करेंगे।''

आपको बता दें कि पिछले महीनों में पीसीबी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल चुके हैं। मुर्तजा की नियुक्ति भी इसी बदलाव का एक हिस्सा है। इससे पहले पीसीबी में कई बड़े अधिकाड़ियों की छुट्टी हुई थी जो लंबे समय से अपने पद पर बने हुए थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fg1d0H

Ravi Shastri Calls For Promotion Of Nitish Reddy In Batting Order

Impressed by Nitish Reddy's sensational maiden century, former coach Ravi Shastri on Saturday advocated for his promotion in the batting...