Reality Of Sports

Wednesday, 1 July 2020

Yuzvendra Chahal Teases Rishabh Pant With Hilarious Throwback Workout Video. Watch

Yuzvendra Chahal took to Instagram to post a throwback video featuring Rishabh Pant and Team India's strength and conditioning coach Nick Webb.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38hOfhl

Yuvraj Singh, Rohit Sharma Thank "Real Heroes" On National Doctor's Day

Many sportspersons took to social media on National Doctor's Day 2020 to celebrate the "real heroes" of the fight against coronavirus.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NJS4ST

"It's Our Turn Again": Treble-Chasing Bayern Munich Eye Champions League Glory

Bayern Munich have been European champions five times and two of their 2001 title-winning team members are being groomed to take charge.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VBsnYX

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड को है भरोसा, कप्तान के रूप में बेहतर साबित होंगे स्टोक्स

Ben Stokes Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड का मानना है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट में बेहतरीन कप्तान साबित होंगे। नियमित कप्तान जो रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे। 

इंग्लैंड के विश्व कप नायक स्टोक्स को मंगलवार को पहले टेस्ट के लिये रूट की जगह कप्तान बनाया गया। कभी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी कप्तान नहीं रहे रूट पहली बार टीम की कमान संभालेंगे। 

सिल्वरवुड ने ‘द गार्डियन’ अखबार से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि वह शानदार कप्तान साबित होगा । वह मोर्चे से अगुवाई करता है। उसे अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना भी आता है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ हमें पता है कि उसका आक्रामक स्वभाव है लेकिन उसे क्रिकेट की भी उतनी ही समझ है। मैं उसे हर तरह से मदद करूंगा ।’’ 

उन्होंने यह भी बताया कि जोस बटलर इस मैच में इंग्लैंड के उपकप्तान होंगे । 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eQ5dpc

MS Dhoni को अगले 10 साल और क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहता है ये ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Michael Hussey wants to see MS Dhoni playing cricket for the next 10 years Image Source : GETTY IMAGES

वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही भारतीय पूर्व कप्तान और मौजूदा विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने एक भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस वजह से बीसीसीआई ने भी उन्हें अपने नए सालाना कॉन्ट्रैक्टस से बाहर कर दिया है। ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में धोनी के रिटायरमेंट की खबरें आने लगी थी। लेकिन धोनी के फैन्स अभी भी चाहते हैं कि वह क्रिकेट के मैदान पर वापसी करें।

एक ऐसे ही फैन ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज माइक हसी भी हैं। माइक हसी तो यह चाहते हैं कि धोनी एक दो साल नहीं बल्कि अगले 10 साल और क्रिकेट खेलें।

हसी ने सोनी टेन पिट स्टॉप से कहा "वह (धोनी) भारत और सीएसके के लिए इतने लंबे समय तक खेलने वाले अविश्वसनीय व्यक्ति और खिलाड़ी हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह अगले 10 साल और खेलें लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम ऐसा देख पाएंगे। उम्मदी करते हैं कि वो जितना हो सके उतना लंबा खेलें।"

ये भी पढ़ें - India tour of Australia 2020 : बॉक्सिंग डे टेस्ट पर पड़ सकता है कोरोनावायरस का असर

हसी ने आगे कहा "मैं एमएस को बतौर कप्तान काफी पसंद करता हूं। वह कितने शांत रहते हैं और खिलाड़ियों पर भरोसा कर उन्हें मौके देते हैं, धोनी की यह चीजें मुझे काफी पसंद है। जाहिर तौर पर वह एक सामरिक दृष्टिकोण से बहुत ही आश्चर्यजनक है। वह कई बार चौंकाने वाले फैसले लेते हैं, लेकिन यह अधिकतर उनके पक्ष में काम करते हैं।"

वहीं धोनी के साथ बल्लेबाजी करने के बारे में उन्होंने कहा "मुश्किल रन चेज में उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है। यह देखना अद्भुत लगता है कि वह कैसे शांत और कैलकुलेटिंड रहते हैं। मैं उनके साथ हमेशा अंतिम ओवर तक रहना चाहता हूं।"

हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने भी कहा था कि वह धोनी को इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जीतता हुआ देखना चाहते हैं। श्रीसंत ने कहा था "एक क्रिकेट फैन के तौर पर मैंने सचिन पाजी को देखा है और मैं चाहता हूं कि धोनी भाई भी खेलें और वर्ल्ड कप जीतें। मैं चाहता हूं कि धोनी भाई को खेलना चाहिए और फिर किसी खिलाड़ी के कंधे पर बैठकर मैदान का चक्कर लगाएं।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dKI2vr

एनक्रूमा बोनेर ने बताया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कैसे सफल हो सकती है वेस्टइंडीज की टीम

Nkrumah Bonner Image Source : GETTY

वेस्टइंडीज के साथ पहली बार टेस्ट दौरे पर आये मध्यक्रम के बल्लेबाज एनक्रूमा बोनेर का मानना है कि इंग्लैंड में अगले सप्ताह से शुरू हो रही तीन टेस्ट की सीरीज में गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी होगा। जमैका के मध्यक्रम के बल्लेबाज ने चार दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण रद्द होने के बाद यह बात कही। 

उन्होंने बताया कि टीम के तीन सप्ताह पहले यहां आने के बाद से तैयारियां अच्छी चल रही है ।अभ्यास मैच के बाद टीम साउथम्पटन जायेगी जहां आठ जुलाई से पहला टेस्ट खेला जायेगा। 

बोनेर ने वेस्टइंडीज क्रिकेट डॉट कॉम से कहा ,‘‘ मैने 2011 और 2012 में दो टी20 मैच खेले हैं। पहला टी20 इंग्लैंड में ही खेला था जब डेरेन सैमी कप्तान थे। यहां सफल होने के लिये हालात के अनुकूल तेजी से ढलना होगा ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद को देर से खेलना सफलता की कुंजी रहेगा। उसके बल्ले तक आने का इंतजार करना होगा।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ टीम में बेहतरीन तालमेल है और हम यहां जीत के लक्ष्य से आये हैं ।बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया तो गेंदबाजी आक्रमण उम्दा है ही। हम इस दौरे से जीतकर जा सकते हैं ।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gguJVa

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार गोल से जुवेंटस ने जिनोआ को हराया

Cristiano Ronaldo Image Source : GETTY IMAGES

क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लंबी दूरी से किये गए शानदार गोल की मदद से जुवेंटस ने निचले दर्जे में खिसकने की कगार पर खड़ी जिनोआ को 3-1 से हरा दिया। रिकॉर्ड लगातार नौवां सीरि ए खिताब जीतने की कोशिश में जुटी जुवेंटस अब लाजियो से चार अंक आगे है। 

लाजियो ने तोरिनो को 2-1 से हराया। नपोली के हाथों इटालियन कप फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारने के बाद से जुवेंटस ने अपने सारे मैच जीते हैं।

कोरोना वायरस महामारी के बीच खेल बहाल होने के बाद रोनाल्डो का यह पहला फील्ड गोल था। 

उन्होंने पिछले दो मैचों में पेनल्टी पर गोल किये । अब इस सत्र में सीरि ए के 25 मैचों में उनके 24 गोल हो गए हैं। 

More to follow...



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31xYmgA

Amir Hussain Lone's Dreams Come True As Adani Foundation Supports Para Star In Building Cricket Academy

Amir Hussain Lone, a para-cricketer from Jammu and Kashmir, is an inspiration to many from Latest All News, All Info, Sports News Updates ...