Reality Of Sports

Monday, 29 June 2020

वेस्टइंडीज क्रिकेट के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन आईसीसी चेयरमैन बनने की दौड़ में शामिल

Former West Indies cricket chief Dave Cameron in race to become ICC chairman Image Source : GETTY IMAGES

किंग्सटन। क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के पूर्व प्रमुख डेव कैमरन ने आईसीसी के अगले अध्यक्ष के तौर पर भारत के शशांक मनोहर की जगह लेने की दौड़ में शामिल हो गये है। युनाइटेड स्टेट्स क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ने हाल ही में मनोहर को लिखा है कि वे कैमरन के नाम की सिफारिश अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के शीर्ष पद के लिए चाहेंगे। 

सीडब्ल्यूआई के 2013 से 2019 तक अध्यक्ष रहे कैमरन ने ‘जमैका ग्लीनर’ से कहा, ‘‘मेरा मानना ​​है कि हमें एक स्थायी वित्तीय मॉडल खोजने की जरूरत है जहां टीमें योग्यता के मुताबिक कमाई कर सकें। क्रिकेट के तीन बड़े देशों भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के पास टूर्नामेंट, दर्शकों और सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, लेकिन छोटे राष्ट्रों को हमेशा वित्तीय सहायता के लिए आईसीसी का दरवाजा खटखटाना पड़ता है। इसलिए हम जो चाहते हैं अगर वह राजस्व का बराबर हिस्सा नहीं बंटा तो भी यह बंटवारा न्यायसंगत होना चाहिए।’’ 

सीडब्ल्यूआई के पूर्व अध्यक्ष को मैदान में बने रहने के लिए दो नामांकन की आवश्यकता होगी और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि क्या उन्हें सीडब्ल्यूआई के मौजूदा प्रमुख रिकी स्केरिट से समर्थन देंगे। दोनों के मतभेद सार्वजनिक तौर पर उजागर हो गये थे। 

ये भी पढ़ें - फैन्स के बिना मैच खेलने के लिए मनोविज्ञानी की मदद ले रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

मनोहर का कार्यकाल इस साल के आखिर में समाप्त होगा जिसके बाद नए अध्यक्ष औपचारिक रूप से पदभार संभालेंगे। आईसीसी की वार्षिक आम बैठक जुलाई के अंत में निर्धारित है। 

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रमुख कोलिन ग्रेव फिलहाल इसके सबसे मजबूत दावेदार है। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी चर्चा में है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/388PSh4

Nick Kyrgios Slams "Selfish" Alexander Zverev After Viral Party Video

After testing negative for coronavirus, Alexander Zverev had released a statement vowing to self-isolate, only to be spotted at a busy bar, apparently over the weekend, in footage that went viral.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VuuTjF

Victoria Police Busts Alleged International Tennis Match-Fixing Racket: Report

Two alleged members of the syndicate have been charged on the suspicion of corrupting at least two international tennis events in Brazil and Egypt in 2018.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3gb7dsK

फैन्स के बिना मैच खेलने के लिए मनोविज्ञानी की मदद ले रहे हैं स्टुअर्ट ब्रॉड

Stuart Broad told England sports psychologists, make players capable of playing well in empty fields Image Source : GETTY IMAGES

साउथम्पटन। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंग्लैंड टीम के खेल मनोवैज्ञानिकों से खिलाड़ियों को मानसिक रूप से इस तरह ढालने में मदद करने की अपील की है जिससे वे कोरोना वायरस महामारी के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली होने पर खाली मैदानों में अच्छा प्रदर्शन कर सकें। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आठ जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के जरिये कोरोना लॉकडाउन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू होगा। 

ये मैच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेले जायेंगे और मैदान पर दर्शक नहीं होंगे। ब्रॉड ने एक वीडियो कांफ्रेंस में कहा,‘‘ये मैच अलग होंगे क्योंकि दर्शक ही नहीं होंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मानसिक रूप से कठिन चुनौती होगा और हर खिलाड़ी को उसके लिये पूरी तरह से तैयार रहना होगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैने अपने खेल मनोवैज्ञानिकों से बात की है कि वे मानसिक रूप से इस तरह से ढालने में मदद करें कि हम नये माहौल में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकें।’’ 

ये भी पढ़ें - आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI, जानें धोनी-रोहित में से किसे बनाया कप्तान

ब्रॉड ने कहा,‘‘अगर आप मेरे सामने एशेज मैच और सत्र से पहले का दोस्ताना मैच रखें तो मुझे पता है कि मेरा प्रदर्शन किसमें बेहतर होगा। मुझे यह तय करना होगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जज्बात पर नियंत्रण रखना है और इस पर हम इस महीने की शुरूआत से ही काम कर रहे हैं।’’ 

बेन स्टोक्स पहले टेस्ट में पहली बार इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे और ब्रॉड का मानना है कि उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं आयेगी। ब्रॉड ने कहा कि स्टोक्स के पास क्रिकेट की जबर्दस्त समझ रखने वाला दिमाग है जिससे उन्हें जो रूट की जगह कप्तानी करने में मदद मिलेगी। रूट अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे । 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dE9wCV

आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI, जानें धोनी-रोहित में से किसे बनाया कप्तान

Akash Chopra selected his all-time IPL XI, not given to Russell-Gayle Image Source : TWITTER/IPL

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने हाल ही में अपनी ऑल टाइम आईपीएल XI का ऐलान किया है। टी20 टूर्नामेंट को वैसे तो कैरेबियाई खिलाड़ी ही चार-चांद लगाते हैं, लेकिन चोपड़ा की इस प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही विंडीज खिलाड़ी को जगह मिली है। इस प्लेइंग इलेवन में ना तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल को जगह दी है और ना ही किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल को। आइए देखते हैं आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम आईपीएल प्लेइंग इलेवन के बारे में-

सलामी बल्लेबाज

आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल से ऊपर डेविड वॉर्नर को चुना है। आकाश का कहना है कि गेल विस्फोटक बल्लेबाज हैं, लेकिन वॉर्नर भी किसी से कम नहीं है। वॉर्नर को आकाश ने पहले विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है। वॉर्नर के साथ आकाश ने सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को सौंपा है।

मिडल ऑडर

बिना किसी संदेह के आकाश ने मिडल ऑडर की जिम्मेदारी विराट कोहली, सुरेश रैना और एबी डी विलियर्स को सौंपी है। विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, वहीं हम रैना को मिस्टर आईपीएल के नाम से भी जानते हैं। बात डी विलियर्स की करें तो वह किसी भी परिस्थिती में टीम के अनुसार बल्लेबाजी करना जानते हैं।

कप्तान और विकेट कीपर

नंबर 6 पर आकाश ने महेंद्र सिंह धोनी को खिलाया है और साथ ही उन्हें इस टीम का कप्तान भी बनाया है। आकाश ने कहा कि उन्हें धोनी और रोहित के बीच में टीम के कप्तान का चुनाव करने में दिक्कत हुई क्योंकि आईपीएल में दोनों ही कप्तान शानदार हैं, लेकिन आकाश ने धोनी को अनुभव के चलते रोहित से ऊपर चुना और इस टीम का कप्तान बनाया।

गेंदबाज

स्पिन डिपार्टमेंट में आकाश चोपड़ा ने आर अश्विन से ऊपर हरभजन सिंह को चुना है वहीं उनका जोड़ीदार सुनील नरेन को बनाया है। तेज गेंदबाजी का जिम्मा उन्होंने लासिथ मलिंगा के साथ जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को सौंपा है। इस टीम में आकाश ने किसी भी हरफनमौला खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। ना इसमें आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो है और ना ही हार्दिक पांड्या।

आकाश चोपड़ा की ऑल टाइम आईपीएल XI: डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना, एबी डी विलियर्स, एमएस धोनी, सुनील नरेन, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लसिथ मलिंगा, जसप्रित बुमराह



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YEBb2i

Sunday, 28 June 2020

Dustin Johnson Wins Travelers Championship To Keep Tour Streak Alive

The victory means Dustin Johnson has now won at least one tournament in each of the 13 seasons he has been on the PGA Tour.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/38b6JA3

Stuart Broad Uses Sports Psychologist To Prepare For Tests Without Fans

England start a three-Test series against the West Indies in Southampton on July 8, but fans will be absent due to the coronavirus.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Vs2omV

India vs Australia 4th Test, Day 2 Live Updates: India Aim To Bundle Out Australia Early

India vs Australia 4th Test Day 2 Live: Steve Smith and Pat Cummins will resume the Australian innings at 311 for 6 on Friday. from Latest...