Reality Of Sports

Sunday, 28 June 2020

इस वजह से 2007 टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेले थे सचिन और गांगुली, पूर्व मैनेजर का बड़ा खुलासा

Lalchand Rajput Reveals Rahul Dravid stopped Sachin Tendulkar and Sourav Ganguly from playing 2007 T20 World Cup Image Source : GETTY IMAGES

2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहला टी20 वर्ल्ड कप खेलने गई थी। युवा टेलेंट से भरी इस टीम में सहवाग, हरभजन, अगरकर और युवराज ही चार अनुभवी खिलाड़ी थे। इस टीम में ना तो सचिन तेंदुलकर थे और ना ही द्रविड़ और गांगुली। लेकिन सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी टीम इंडिया ने लाजवाब प्रदर्शन कर यह खिताब अपने नाम किया। भारत ने फाइनल मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी।

लेकिन क्या आप जानते हैं सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली इस वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा क्यों नहीं थे? शायदन नहीं, इसका खुलासा हाल ही में उस समय के टीम के मैनेजर लालचंद राजपूत ने करते हुए कहा है कि राहुल द्रविड़ के कहने पर सचिन और गांगुली यह वर्ल्ड कप नहीं खेलने गए थे।

स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा "हां, ये सच है (राहुल द्रविड़ ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को टी20 वर्ल्ड कप खेलने से रोका था)। इंग्लैंड में राहुल द्रविड़ टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे थे और कुछ खिलाड़ी इंग्लैंड से जोहानसबर्ग (टी20 वर्ल्ड कप के लिए) सीधा आए थे। तो उन्होंने कहा था कि यह मौका हम युवाओं को देते हैं।"

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की 31 सदस्यों की टीम, अब आइसोलेशन में रहना होगा 14 दिन

इसी के साथ उन्होंने कहा "लेकिन वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्हें इसका पछतावा जरूर हुआ होगा क्योंकि सचिन हमेशा मेरे से कहते रहते थे कि मैं इतने सालों से खेल रहा हूं, लेकिन मैं अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीता हूं।"

लालचंद राजपूत ने धोनी को गांगुली और द्रविड़ का मिश्रण भी बताया। राजपूत ने आगे कहा "ईमानदारी से कहूं तो धोनी काफी शांत थे और वह प्रतिद्वंदी से दो कदम आगे सोचते थे। वह सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का मिश्रण थे। गांगुली हमेशा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ाते थे और वह उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने में मदद की।"

उन्होंने आगे कहा " तो यही चीज धोनी के साथ आगे बढ़ी क्योंकि धोनी भी खिलाड़ियों को क्षमता के अनुसार अवसर दिया करते थे और जिस खिलाड़ी में उन्हें ज्यादा क्षमता दिखती थी वह उन्हें प्रयाप्त अवसर दिया करते थे। धोनी मैदान पर किसी तरह का एक्शन नहीं दिखाते थे और यह खिलाड़ियों को उनका बेस्ट देने में मदद करता है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2YFaCtG

Lewis Hamilton Eyes Michael Schumacher Record As F1 Steps Into Brave New World

Lewis Hamilton, powered by the all-conquering Mercedes, goes in search of a seventh drivers' title to equal the record of Michael Schumacher.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3g2uhcM

इंग्लैंड पहुंची पाकिस्तान की 31 सदस्यों की टीम, अब आइसोलेशन में रहना होगा 14 दिन

Pakistan's 31-member team reached England, will have to stay in isolation for 14 days Image Source : TWITTER/THEREALPCB

कोरोनावायरस के कहर के बीच पाकिस्तान की टीम अपने 31 सदस्यों के साथ रविवार रात इंग्लैंड पहुंच गई है। पीसीबी ने खुद इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दी। इस वीडियो में पाकिस्तान के 20 खिलाड़ियों के साथ 11 सपोर्टिंग स्टाफा मुंह पर मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें, रविवार सुबह पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे के लिए लाहौर से चार्टेड प्लेन के जरिए रवाना हुई थी।

पाकिस्तान के जिन 10 क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें अभी इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजा गया है। इन खिलाड़ियों का एक बार फिर टेस्ट होगा अगर उस टेस्ट में खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जाती है तभी वह खिलाड़ी इंग्लैंड जा सकेंगे।

पाकिस्तान के 20 खिलाड़ी समेत 11 सपोर्टिंग स्टाफ अब 14 दिन के आइसोलेशन में रहेंगे और उसके बाद 13 जुलाई को इन्हें डर्बीशायर के इनकोरा काउंटी ग्राउंड में ट्रांसफर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें - साउथ अफ्रीका दौरे पर इस इंग्लिश खिलाड़ी में नजर आए थे कोरोना के लक्षण, अब किया खुलासा

इससे पहले जिन खिलाड़ियों का पहली बार टेस्ट करने पर कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी उनमे से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि उनका एक बार और टेस्ट किया जाएगा। इस रिपोर्ट के निगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाने की मंजूरी नहीं मिलेगी।

जिन खिलाडिय़ों रिपोर्ट निगेटिव आई है उनमें फखर जमान, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान और वहाब रियाज शामिल है। वहीं हैदर अली, हारिस रऊफ, काशिफ भट्टी और इमरान खान की रिपोर्ट एक बार फिर पॉजिटिव आई है।

इंग्लैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान खिलाड़ियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है - अहजहर अली ( टेस्ट कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान/ वनडे-टी-20 कप्तान), इमाम उल हक, आबिद अली, असद सफीक, फहीम असरफ, फवाद आलम, इफ्तकार अहमद, इमाद वीसम, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास, मूसा खान, नसीम शाह, रोहील नजीर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान सिनवारी और यासिर शाह।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3iaDrpF

Manchester City Beat Newcastle United To Reach FA Cup Last Four

Manchester City will take on Arsenal in the semi-finals while Chelsea and Manchester United will battle it out in the other semi-final clash.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3g4i9bm

ट्विटर पर पीसीबी से हुई चूक, टीम के इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने के साथ ही इस वजह से हुए ट्रोल

PCB Image Source : PCB

कोविड-19 महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई है। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और साथ ही एयरपोर्ट से कुछ खिलाड़ियों की तस्वीरों को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। 

हालांकि इस दौरान पीसीबी के सोशल मीडिया हैंडल को चलाने वाले किसी सदस्य से एक छोटी सी चूक हो गई और वे अपनी टीम के नाम को लिखने में ही गलती कर बैठे। यह एक टायपिंग की गलती थी लेकिन इससे पहले कि वह इसे ठीक करते सोशल मीडिया पर नजर गड़ाए रखने वाले लोगों ने इसे देख लिया और वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर या ऑनलाइन टाइपिंग के वक्त अक्सर इस तरह की गलती हो जाती है लेकिन किसी नेशनल टीम के क्रिकेट बोर्ड के द्वारा की गई इस तरह की गलती एक माखौल का विषय बन जाता है।

pcb

pcb

वहीं पाकिस्तान इस महामारी के दौर में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली दूसरी टीम है। इसस दौरे पर पाकिस्तान को तीन टेस्ट और इतने ही टी-20 मैच खेलने हैं। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम वहां पहुंच चुकी है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच 8 जुलाई से खेला जाएगा।

इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम ने फिलहाल अपने 20 खिलाड़ियों और 11 सपोर्ट स्टाफ को भेजा है। बाकी खिलाड़ियों को कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भेजा जाएगा।

इसके पहले पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उनमें से 6 खिलाड़ियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसके बाद एक और टेस्ट किया जाएगा उसमें अगर यह निगेटिव पाए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड भेजा जाएगा।

इंग्लैंड पहुंचने के बाद पाकिस्तानी टीम को 21 दिनों तर क्वांरटीन में रहना होगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/31nC8h7

इरफान पठान ने राहुल द्रविड़ को बताया 'दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी'

irfan Pathan Says Rahul Dravid is Most, most, most underrated cricketer in the world Image Source : GETTY IMAGES

हाल ही में भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा था कि राहुल द्रविड़ देश के सबसे ‘कमतर आंके’ गए पूर्व कप्तानों में से एक हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने द्रविड़ को पूरी दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी बताया है। इसी के साथ पठान ने राहुल द्रविड़ को 100 प्रतिशत महान कप्तान भी कहा है।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के इंस्टाग्राम लाइव चैट पर पठान ने रैपिड फायर राउंड के दौरान राहुल द्रविड़ को मोस्ट, मोस्ट, मोस्ट अंडररेटिड क्रिकेटर इन द वर्ल्ड यानी दुनिया में सबसे कम आंके जाने वाला खिलाड़ी बताया।

जब द्रविड़ की कप्तानी के बारे में उनसे सवाल पूछा गया तो पठान ने कहा "द्रविड़ 100 प्रतिशत महान कप्तान थे। वह टीम से क्या चाहते थे इसके लिए वह हमेशा स्पष्ट रहते थे।"

ये भी पढ़ें - MS Dhoni का नया लुक देखकर हैरान हुए फैन्स, आपने देखा क्या?

पठान ने आगे कहा "हर कप्तान का अपना तरीका होता है, ऐसे कप्तान होते हैं जो अलग तरह से सोचते हैं और राहुल द्रविड़ भी एक कप्तान थे जो अलग तरीके से सोचते थे, लेकिन वह अपनी बातों को लेकर बहुत स्पष्ट थे। वह बताते थे कि यह आपकी भूमिका है और आपको उसी के अनुसार काम करना है।"

पठान ने द्रविड़ की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए कहा “वह चाहते थे कि आप सब कुछ करें। उन्होंने भी ऐसे ही क्रिकेट खेला है। उन्होंने विकेटकीपिंग की, टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की, वह तीन नंबर पर भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते थे। लोग कहेंगे कि वह एक महान वनडे क्रिकेट के खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन उन्होंने 50 ओवर के क्रिकेट में भी 10,000+ रन बनाए हैं। वह एक महान टीम के खिलाड़ी थे।"

द्रविड़ की कप्तानी की तारीफ करते हुए पठान ने कहा “जब भी कोई समस्या होती थी तो वह हमेशा खड़े रहते थे। कभी-कभी एक कप्तान के साथ बात करना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वे हमेशा चीजों से घिरे रहते हैं। लेकिन द्रविड़ एक ऐसे कप्तान थे कि आप रात में 2 बजे भी उनसे संपर्क कर सकते थे। एक कप्तान की भूमिका सभी खिलाड़ियों के साथ बातचीत बनाए रखने की होती है और उन्होंने ऐसा ही किया।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2NDQguF

Robert Lewandowski "Best Centre-Forward" In The World, Says Bayern Munich Chairman

Robert Lewandowski scored 34 goals and ended the season as the Bundesliga's top scorer for the fifth time.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZaJ7Y4

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...