Friday, 19 June 2020
"Always Protect My Dear Friends": Sourav Ganguly's Reply Leaves Ex-England Captain In Splits
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YgbQeD
श्रीसंत की वापसी की खबर से उत्साहित है यह खिलाड़ी कहा, 'नेट्स पर कर रहें हैं खतरनाक गेंदबाजी'

स्पॉट फिक्सिंग मामले में 7 साल बैन झेलने के बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। श्रीसंत पर साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर आजीवन बैन लगा दिया लेकिन देश की सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई के इस फैसले को बदलकर 7 साल के बैन में बदल दिया था।
श्रीसंत का बैन इसी साल सितंबर में खत्म होगा और इससे पहले ही केरल क्रिकेट संघ यह घोषणा कर दी है कि उन्हें रणजी ट्रॉफी के आगमी सीजन में राज्य की टीम में मौका दिया जा सकता है।
श्रीसंत की वापसी की खबर सुनकर केरल रणजी टीम के उनके साथी खिलाड़ी भी उत्साहित हैं। केरल के लिए खेलने वाले बल्लेबाज सचिन ने श्रीसंत की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की और नेट्स में उनकी गेंदबाजी के बारे में बताया।
श्रीसंत की वापसी पर सचिन ने कहा, " मैं काफी खुश हूं, क्योंकि वो मेरे भाई की तरह हैं। पिछले सात साल से मैं उनकी वापसी का इंतजार कर रहा था कि वो आकर अच्छा करें। हम पिछले दो साल से एक साथ ट्रेन कर रहे हैं और उन्होंने मेरी काफी मदद भी की है।''
View this post on InstagramAll about today @sreesanthnair36 @basilthamby @rajeev_govinda_pillai
A post shared by Sachin Baby (@sachin_baby36) on
उन्होंने कहा, ''हम एक साथ अभ्यास कर रहे हैं और हमारा बॉन्ड भी काफी अच्छा है। वो नेट्स में काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। वो जब भी मुझे गेंदबाजी करते हैं तो अपनी पेस और स्विंग के साथ आउट कर देते हैं। अभी भी उन्हें खेलना बहुत ही मुश्किल है।"
हालांकि सचिन का मानना है कि श्रीसंत को क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करना होगा। वह मानसून सीजन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वह मैदान पर ट्रेनिंग कर सकें।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zM60bx
पॉल पोग्बा के मैनचेस्टर युनाइटेड में बने रहने को लेकर पीटर शमाइकल हैं आश्वस्त

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व कप्तान पीटर शमाइकल ने खुलासा किया है कि मिडफील्डर पॉल पोग्बा के भविष्य के बारे में उन्होंने 'सही व्यक्ति' से बात की है और वह 'पूरी तरह से आश्वस्त' हैं कि फ्रांसीसी खिलाड़ी टीम में बने रहेंगें।
ऐसी खबरें आई थी कि पोग्बा जल्द ही मैनचेस्टर युनाइटेड को छोड़ सकते हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि रियल मैड्रिड और जुवेंटस उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के इच्छुक हैं।
शमाइकल ने एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके से कहा, " मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि वह यहीं रहना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम एक खिलाड़ी में इस बार पिछले साल की तुलना में कुछ और देखेंगे। मुझे अभी पता चला है कि आपको सही व्यक्ति से बात करना चाहिए।"
उन्होंने कहा, " एक बात यह है कि वह मीडिया में खुद को कैसे पेश करते हैं, क्या करते हैं और खुद अपने बारे में क्या कहते हैं और एक बात यह है कि उनका एजेंट क्या कर रहा है।"
फुटबॉल के फिर से बहाल होने के बाद पोग्बा टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लौटने के लिए तैयार हैं। चोट के कारण सीजन में वह अधिकतर समय तक मैदान से बाहर ही थे।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hF0VmF
Ex-F1 Driver Alex Zanardi In "Extremely Serious Condition" After Bike Crash
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Yhwlrt
नेमार को कोर्ट ने बार्सिलोना को दिया 67 लाख यूरो देने का आदेश

कोर्ट ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) और ब्राजील के फॉरवर्ड नेमार को अपने पूर्व क्लब एफसी बार्सिलोना को 67 लाख यूरो (57,13,15,700 रुपये) अदा करने का आदेश दिया है। नेमार को यह आदेश एक अवैतनिक हस्ताक्षर वाले बोनस के संबंध में अदालती केस हारने के बाद दिया गया है।
नेमार 2017 में बार्सिलोना को छोड़कर पीएसजी से जुड़े थे और इसके लिए उन्होंने 22.2 करोड़ यूरो के विश्व रिकॉर्ड शुल्क पर हस्ताक्षर किया था। उन्होंने 43.6 मिलियन के लायलटी बोनस के भुगतान के लिए बार्सिलोना पर मुकदमा किया था।
बार्सिलोना ने अनुबंध के उल्लंघन का दावा करते हुए नेमार पर जवाबी मुकदमा दायर किया था और अब शहर की एक अदालत ने क्लब के पक्ष में फैसला सुनाया है।
बार्सिलोना ने एक बयान में कहा, " एफसी बार्सिलोना और खिलाड़ी नेमार जूनियर से जुड़े मुकदमे के संबंध में बार्सिलोना में न्यायालय 15 द्वारा किए गए फैसले के साथ अपनी संतुष्टि व्यक्त करता है, जोकि खिलाड़ी के अनुबंध के अंतिम नवीनीकरण में हस्ताक्षर बोनस की राशि से संबंधित है।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eiaFRN
साल 2003 विश्व कप में सचिन की इस पारी को वकार यूनुस मानते हैं सबसे खास

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का पूरी दुनिया कायल रही है। सचिन विश्व क्रिकेट के उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से एक थे जो मैच की परिस्थिति, गेंदबाजी आक्रमण और पिच के आधार पर अपने खेल में परिवर्तन कर लेते थे। सचिन ने अपनी इस तरह की बल्लेबाजी से कई बार टीम इंडिया को जीत दिलाई।
सचिन की बल्लेबाजी का ऐसा ही एक फैन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा गेंदबाजी कोच वकार यूनुस भी हैं, जिन्होंने भारत के इस महान खिलाड़ी के सबसे बेहतरीन पारी को याद किया।
यह भी पढ़ें- केमार रोच ने गेंद चमकाने के लिए लार की जगह वैक्स के प्रयोग का दिया सुझाव
वकार ने गोल्फफैंसऑफिशियल ट्विटर पेज पर सवाल-जवाब के दौरान बताया कि साल 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की 98 रनों की पारी उनकी बेहतरीन पारियों में से एक है।
पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण में खुद कप्तान वकार यूनुस के साथ वसीम अकरम और शोएब अख्तर जैसे गेंदबाज थे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए इस मैच में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था लेकिन सचिन ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसने मैच को पूरी तरह से बदल कर रख दिया।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में अलग-अलग कप्तान को लेकर मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान
वकार यूनुस ने कहा, ''2003 में पाकिस्तान के खिलाफ सचिन की 98 रनों की पारी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। उस मुकाबले में सचिन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। खास तौर से तब जब भारतीय टीम दवाब में थी। सिर्फ मैं ही नहीं अगर आप सचिन से पूछेंगे तो शायद वह भी अपनी इस पारी को सबसे खास बताएंगे।''
उन्होंने कहा, ''सचिन ने उस दवाब भरे मैच में जिस तरह से शोएब अख्तर, वसीम अकरम और मेरा सामना किया और हमारे खिलाफ उन्होंने रन बनाया और शानदार था। सचिन की वह पारी एक ऐसी पारी थी जिसे मैं मानता हूं कि मैंने अपने करियर में शायद ऐसा एक या दो बार ही देखा होगा।''
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Nbb10s
FIA Green Lights F1 World Championship Start
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BkD8HU
4th Test: Ravindra Jadeja, Washington Sundar Tons Guide India To Sensational Draw Against England
India captain Shubman Gill and all-rounders Washington Sundar and Ravindra Jadeja struck excellent centuries to help India draw the fourth T...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
हार्दिक पंड्या ने 55 गेंदों में खेली 158 रन की तूफानी पारी, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय Image Source : TWITTER चोट के बाद वापसी कर रहे...