Thursday, 18 June 2020
Juventus Supremacy Under Threat As Serie A Returns
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2NcinRy
La Liga: Karim Benzema Double Helps Real Madrid Outclass Valencia
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hF1htn
2011 वर्ल्ड कप फाइनल को फिक्स बताने वाले श्रीलंकाई पूर्व खेल मंत्री से जयवर्धने और संगाकारा ने मांगे सबूत

श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने हाल ही में दावा किया था कि भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फिक्स था। अब इस पर श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर महेला जयवर्धने और कुमार संगाकार ने उन्हें लताड़ लगाते हुए सबूत मांगे है। जयवर्धने जहां कहा है कि क्या चुनाव आस-पास है?, वहीं संगाकारा ने महिंदानंदा अलुथगामगे को सलाह दी है कि वो आईसीसी और एंटी करप्शन के पास सबुत लेकर जाएं ताकी जांच हो सके।
महेला जयवर्धने ने ट्विट करते हुए लिखा 'क्या चुनाव होने वाले हैं? जो सर्कस शुरू हुआ है वो पसंद आया, नाम और सबूत?'
Is the elections around the corner 🤔Looks like the circus has started 🤡 names and evidence? #SLpolitics #ICC https://t.co/bA4FxdqXhu
— Mahela Jayawardena (@MahelaJay) June 18, 2020
वहीं कुमार संगाकारा ने ट्विटर पर कहा 'उन्हें सबुत को आईसीसी, एंटी करप्शन और सिक्योरिटी यूनिट के पास ले जाने की जरूरत है ताकी उनके दावों पर जांच की जा सके।'
He needs to take his “evidence” to the ICC and the Anti corruption and Security Unit so the claims can be investigated throughly https://t.co/51w2J5Jtpc
— Kumar Sangakkara (@KumarSanga2) June 18, 2020
बता दें, श्रीलंका के पूर्व खेल मंत्री ने ‘‘आज मैं आपसे कह रहा हूं कि हमने 2011 वर्ल्ड कप भारत को बेच दिया था, जब मैं खेल मंत्री था तब भी मैंने ऐसा ही कहा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘एक देश के रूप में मैं यह ऐलान नहीं करना चाहता था। मुझे याद नहीं कि वह 2011 था या 2012। लेकिन हमें वो मैच जीतना चाहिए था। मैं जिम्मेदारी के साथ आपको कह रहा हूं कि मैंने महसूस किया कि वह मैच फिक्स था। मैं इस पर बहस कर सकता हूं, मुझे पता है कि लोग इसे लेकर चिंतित हैं।’’
उन्होंने इसी के साथ कहा 'मैं अपने बयान की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं और बहस के लिए तैयार हूं। मैं इसमें खिलाड़ियों को शामिल नहीं करूंगा लेकिन कुछ ग्रुप जरूर इस मैच को फिक्स करने में शामिल थे।'
गौरतलब है कि साल 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने नाबाद 97 रन और गौतम गंभीर की 91 रन की पारियों के दम पर जीत हासिल कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hK1lrE
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ पद की दौड़ में शामिल हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस वित्तीय संकट से जूझ रहे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद की दौड़ में शामिल हो गये हैं। हाल में केविन राबर्ट्स के त्यागपत्र के बाद यह पद खाली पड़ा हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद से ही वित्तीय संकट से जूझ रहा है।
इससे निबटने के लिये राबर्ट्स ने अप्रैल में 80 प्रतिशत स्टाफ कम कर दिया था। उन्होंने प्रांतों की अनुदान राशि में कमी कर दी थी और वह खिलाड़ियों के साथ नये भुगतान करार पर काम कर रहे थे।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं श्रीसंत, रणजी ट्रॉफी के अगले सीजन में आ सकते हैं नजर
राबर्ट्स के कुछ फैसलों की कड़ी आलोचना भी हुई। ‘द ऑस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने स्ट्रऑस से इस पद के लिये आवेदन करने को कहा है।
स्ट्रॉस इससे पहले 2015 से 2018 तक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक रह चुके हैं। राबर्ट्स के त्यागपत्र देने के बाद इंग्लैंड में जन्में निक हॉकले को अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया लेकिन संचालन संस्था पूर्णकालिक सीईओ की तलाश में है।
स्ट्रॉस ने 100 टेस्ट में 7037 रन और 127 वनडे में 4205 रन बनाये। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट की सेवाओं के लिये नाइट की उपाधि से सम्मानित भी किया गया है। इंग्लैंड की तरफ से खेलने से पहले स्ट्रॉस 1998-99 में सिडनी यूनिवर्सिटी के लिये खेला करते थे।
यह भी पढ़ें- कोरोनावायरस पॉजिटिव शाहिद अफरीदी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट
स्ट्रॉस की उम्मीद्वारी पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया हो सकती है क्योंकि उन्होंने 2005, 2009 और 2010-11 के एशेज अभियान में इंग्लैंड की तरफ से अहम भूमिका निभायी थी।
दक्षिण अफ्रीका में जन्में इस पूर्व सलामी बल्लेबाज ने ईसीबी निदेशक के रूप में इंग्लैंड क्रिकेट की संस्कृति को बदलने में भी अहम भूमिका निभायी। उन्होंने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी रूथ मैकडोनाल्ड के साथ समय बिताने के लिये 2018 में अपना पद छोड़ दिया था। उसी साल उनकी पत्नी का निधन भी हो गया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CglPrT
ऑस्ट्रेलियाई टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख को कहा ‘आलू’

मेलबर्न। अपनी तीखी टिप्पणियों के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने एटीपी प्रमुख आंद्रिया गोडेंजी के खिलाफ हमलावर तेवर अख्तियार करते हुए उन्हें ‘आलू’ कहकर संबोधित किया। एटीपी टूर ने बुधवार को एक ट्वीट किया था जिसमें उसने मार्च से ठप्प पड़े टेनिस सत्र की 14 अगस्त से वापसी की घोषणा की थी।
इस ट्वीट में गौडेंजी का बयान भी दिया गया है जिसमें उन्होंने कहा है,‘‘यह वास्तव में सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाया है और हमें उम्मीद है कि स्थिति सुधरने के साथ हम कैलेंडर में अधिक टूर्नामेंट जोड़ सकते हैं।’’
विश्व में 40वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस ने इसके जवाब में व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि गौंडेजी ने कोरोना वायरस के दौरान वास्तव में खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल की।
ये भी पढ़ें - जोओ फेलिक्स के शानदार प्रदर्शन से एटेलेटिको मैड्रिड ने ओसासुना को 5-0 से हराया
उन्होंने ट्वीट किया,‘‘खुश रहो दोस्त, आपने वास्तव में इस दौरान खिलाड़ियों की अच्छी तरह से देखभाल की। सच में आपने हमारे साथ कैसे सहयोगात्मक प्रयास किया, आलू।’’
किर्गियोस कोरोना वायरस के बावजूद अमेरिका में टेनिस सत्र शुरू करने का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने इससे पहले इस स्वार्थी कदम करार दिया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30Tn3DV
सचिन तेंदुलकर क्यों नहीं बन पाएं टीम इंडिया के सफल कप्तान? मदन लाल ने बताया कारण

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने करियर के दौरान रनों का अंबार लगाकर लगभग हर बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया। सचिन टेस्ट और वनडे में अपने बल्ले से तो कमाल दिखाने में सफल रहे, लेकिन जब बात कप्तानी की आई तो वो फेल साबित हुए। सचिन ने भारत के लिए 73 वनडे और 25 टेस्ट मैच में कप्तानी की जिसमें वह क्रमश: 23 और 4 ही मैच जीत पाए। सचिन के इस फेलियर पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और कोच मदन लाल ने अपनी राय देते हुए कहा है कि सचिन अपनी परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे जिस वजह से टीम का ध्यान रख पाना उनके लिए मुश्किल था।
स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए मदनलाल ने कहा “मुझे विश्वास नहीं है कि सचिन एक अच्छे कप्तान नहीं था। समस्या बहुत सरल थी। वह वास्तव में अपने स्वयं के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान दिया करते थे इसलिए कई बार उनके लिए टीम की देखभाल करना मुश्किल हो जाता था।"
उन्होंने आगे कहा “एक कप्तान के रूप में, आपको अपने स्वयं के प्रदर्शन पर ध्यान देने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना होता है कि टीम के बाकी खिलाड़ी अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। कभी-कभी, कप्तान अपनी टीम के रूप में अच्छा होता है। कप्तान ही निर्देश दे सकता है। जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और कप्तान का आप पर विश्वास बढ़ जाता है। वह आपको बिना किसी झिझक के मौका भी देता है। वह आपके साथ चर्चा में शामिल होता है और खेल के बारे में योजना बनाता है।"
ये भी पढ़ें - जानें कैसे आईपीएल 2020 पर पड़ सकता है भारत-चीन विवाद का असर?
मदन ने आगे कहा कि सचिन तेंदुलकर में खेल को पढ़ने का गुण था और उन्होंने खिलाड़ियों को बताया कि वे कहां गलत थे।
मदन लाल ने कहा "सचिन तेंदुलकर में खेल को पढ़ने का अच्छा गुण था वह खिलाड़ियों को बताया करते थे कि वह कहां गलत कर रहे हैं और उन्हें गेंदबाजी कैसे करनी चाहिए। वह इन सब चीजों में शानदार था। लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है, कि आप अपने खेल पर इतना ध्यान देते हैं कि आपकी कठिनाइयां कम हो जाती हैं। ऐसा नहीं था कि वह एक अच्छे कप्तान नहीं थे।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2N8Iysa
Ravichandran Ashwin Recalls Virat Kohli's Encouraging Reaction On His Plan To Dismiss David Warner
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3edRc4y
भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा
पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...
-
Chris Gayle recalls IPL's highest-ever individual score of 175 not out Image Source : BCCI वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रि...