Reality Of Sports

Wednesday, 17 June 2020

"Was Never Interested": PCB Chief Ehsan Mani Opts Out Of ICC Chairman Race

Pakistan Cricket Board chief Ehsan Mani has decided not to contest the election for the post of the ICC chairman.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3de5Wz9

कोरोनावायरस पॉजिटिव शाहिद अफरीदी ने अपने स्वास्थ्य को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Shahid Afridi Coronavirus positive Update by Facebook Video Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपने स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया है। अफरीदी का कहना है कि शुरुआती दिन उनके लिए मुश्किल थे, लेकिन समय के साथ अब उनकी सेहत में सुधार होता जा रहा है। बता दें, अफरीदी ने 13 जून को इस महामारी से संक्रमित होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी थी। अफरीदी इस वायरस की चपेट में आने वाले पहले ‘हाई-प्रोफाइल’ क्रिकेटर हैं।

अपने स्वास्थ्य का अपडेट अफरीदी ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दिया है। इस वीडियो में अफरीदी कहते हुए दिख रहे हैं ''मैंने यह वीडियो इसलिए बनाया है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से मैं अपनी सेहत को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ पढ़-सुन रहा था। मैं बता दूं कि शुरुआत के 2-3 काफी सख्त थे, लेकिन जैसे दिन गुजरते गए तो मेरी सेहत में भी सुधार होता चला गया।''

अफरीदी ने आगे कहा ''इस वायरस को लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। जब तक आप खुद किसी भी बीमारी से नहीं लड़ते, तब तक आप उसे हरा नहीं सकते। ये दिन मेरे लिए भी काफी मुश्किलों भरे रहे हैं।''

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ 2017 के हैंडिग्ले टेस्ट के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं शाई होप

आइसोलेशन में रहने की वजह से अफरीदी अपने बच्चों को काफी मिस कर रहे हैं। अफरीदी ने कहा ''बीते कुछ दिन मेरे लिए काफी मुश्किल रहे। खासतौर पर ऐतिहात के तौर पर। ऐतिहात के तौर पर मैं अपने बच्चों को प्यार नहीं कर पा रहा हूं, उन्हें सीने से नहीं लगा पा रहा हूं। खासकर छोटी बेटी को छू नहीं पा रहा हूं। इस बीमारी में ऐतिहात बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आप महफूज हैं तभी सामने वाला भी महफूज है।''

इस महामारी के दौरान लोगों की मदद कर रहे अफरीदी को पता था कि वह इस महामारी का शिकार हो सकते हैं, इसी के साथ उन्होंने सलामती की दुआ करने वाले अपने फैन्स का शुक्रिया भी अदा किया।

अफरीदी ने कहा ''मुझे पता था कि मैं कोविड-19 का शिकार बन सकता हूं, लेकिन शुक्र है कि मुझे यह देर से हुआ। वरना मैं इतने सारे लोगों की मदद नहीं कर पाता। आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। यह जानकर मुझे बहुत खुशी मिलती है कि मेरे पास पाकिस्तान में और पाकिस्तान के बाहर भी मेरे लिए प्रार्थना करने वाले बहुत सारे लोग हैं। आपके सहयोग के लिए शुक्रिया।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UYuupA

कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों के लिये नीति में बदलाव करेगा विश्व टीम टेनिस

 tennis Image Source : AP IMAGE

विश्व टीम टेनिस (डब्ल्यूटीटी) कोविड-19 से संक्रमित खिलाड़ियों से जुड़ी अपनी दो प्रमुख नीतियों में बदलाव करने जा रहा है जिसमें तीन सप्ताह के सत्र के दौरान बीमार पड़ने वाले खिलाड़ियों को पूरा वेतन देना भी शामिल है। विश्व टीम टेनिस के सीईओ कार्लोस सिल्वा ने एसोसिएटेड प्रेस से कहा कि वह 12 जुलाई से दो अगस्त के बीच होने वाले मैचों के लिये उस योजना में भी बदलाव करने जा रहे हैं जो खिलाड़ी के वेस्ट वर्जीनिया पहुंचने के बाद कोविड-19 से संक्रमित होने पर भुगतान से जुड़ी है। 

अब खिलाड़ियों को ग्रीनब्रायर (टूर्नामेंट स्थल) पहुंचने से पहले परीक्षण करवाकर खुद को वायरसमुक्त घोषित करना होगा। इस शुरुआती परीक्षण में पॉजीटिव आने पर उन्हें भुगतान नहीं किया जाएगा लेकिन कम से कम टूर्नामेंट स्थल पर आने पहले उन्हें बता तो दिया जाएगा कि उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने की अनुमति नहीं है। 

यह भी पढ़ें- फ्रेंच ओपन एक और हफ्ते आगे खिसका, 27 सितंबर से होगा आगाज

सिल्वा ने कहा, ‘‘कम से कम इससे खिलाड़ी यह तो नहीं सोचेंगे कि वे तमाम बाधाओं के बावजूद यहां पहुंचे और उनका परीक्षण पॉजीटिव आ गया जिसके बाद उन्हें भुगतान भी नहीं होगा।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप कैलिफोर्निया में हैं और आपका परीक्षण नेगेटिव आया है तो आप ग्रीनब्रायर जाने के हकदार है। इससे हम यह जान पाएंगे कि जो भी खेलने के लिये आया है उसका परीक्षण नेगेटिव आया है। ’’ 

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के बावजूद ब्राजील में होगी फुटबॉल की वापसी

विश्व टीम टेनिस इस साल केवल एक स्थान पर खेला जाएगा। इस बार इसमें किम क्लाइस्टर्स, सलोनी स्टीफनस, सोफिया केनिन और ब्रायन बंधुओं के भी खेलने की संभावना है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hyiaGd

कोरोना वायरस के बावजूद ब्राजील में होगी फुटबॉल की वापसी

football Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के दौरान खेल शुरू करने को लेकर चल रहे विरोध के बावजूद ब्राजील में तीन महीने के बाद रियो लीग के जरिये फुटबॉल की वापसी होगी। रियो डि जेनेरियो की फुटबॉल संस्था ने कहा है कि फ्लेमेंगो और बांगु के बीच गुरुवार को मरकाना के खाली स्टेडियम में रियो लीग का पहला मैच खेला जाएगा। 

इसके बाद वास्को डि गामा और मैकी के बीच रविवार को मैच होगा। इसे ब्राजीली राष्ट्रपति जैर बोलसोनारो और फ्लेमेंगो की जीत के रूप में देखा जा रहा है जो देश में महामारी के प्रकोप के बावजूद फुटबॉल की वापसी के लिये मुहिम छेड़े हुए थे। 

रियो फुटबॉल संघ ने जब लीग का कार्यक्रम घोषित किया तब फ्लेमेंगो क्लब के अध्यक्ष रोडोल्फो लैंडिम राजधानी ब्राजीलिया में बोलसोनारो के साथ ही थे।

ब्राजील में कोविड-19 के कारण अभी तक 45,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है और स्वास्थ्यकर्मियों का कहना है कि अभी यह महामारी अपने चरम पर नहीं पहुंची है। रियो प्रांत में ही 8,000 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवायी है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zHPfyd

पेनल्टी शूटआउट देखते रह गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नैपोली ने जीता इटालियन कप

Cristiano Ronaldo left to watch penalty shootout, Napoli won the Italian Cup Image Source : GETTY IMAGES

रोम। क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पेनल्टी लेने का मौका तक नहीं मिला क्योंकि नैपोली ने इससे पहले पेनल्टी शूटआउट में युवेंटस को 4-2 से हराकर छठी बार इटालियन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर दिया था। बुधवार को स्टेडियो ओलंपिका स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गये इस मैच में रोनाल्डो की बारी आने से पहले ही आर्काडीज मिलिक ने नैपोली की तरफ से निर्णायक गोल दाग दिया था। इससे पहले निर्धारित समय में मैच गोलरहित बराबर रहा था।

रोनाल्डो को इटालियन कप में रिकॉर्ड 13 बार खिताब जीतने वाले युवेंटस की तरफ आखिरी पेनल्टी लेनी थी लेकिन इससे पहले पाउलो डायबेला का शॉट गोलकीपर ने रोक दिया जबकि डेनिलो का शॉट क्रासबार के ऊपर से बाहर चला गया। ऐसे में पांच बार के बैलन डिओर विजेता रोनाल्डो को मैदान पर खड़े होकर नैपोली को जीत दर्ज करते हुए देखना पड़ा। 

इस हार से रोनाल्डो अपने आंसू नहीं थाम पाये। उनके साथी जुआन कॉडराडो ने कहा,‘‘वह परिणाम से थोड़ा दुखी था। जब भी मैच पेनल्टी में जाता है तो वह लॉटरी की तरह हो जाता है।’’ 

ये भी पढ़ें - मैनचेस्टर सिटी ने आर्सेनल को 3-0 से हराकर लिवरपूल का इंतजार बढ़ाया

रोनाल्डो के पास खेल के पांचवें मिनट में ही गोल करने का मौका था लेकिन नैपोली के दूसरी पसंद के गोलकीपर अलेक्स मेरेट ने उनका प्रयास नाकाम कर दिया था। युवेंटस के कोच मॉरिजियो सारी ने कहा कि रोनाल्डो कोरोना वायरस के कारण तीन महीने तक फुटबॉल से बाहर रहने के बाद अपनी चिर परिचित तेजी को हासिल करने के लिये संघर्ष करते हुए दिखे। 

उन्होंने कहा,‘‘जब आप मैच नहीं खेल रहे होते हैं तो यह आम बात है।’’ लगभग तीन महीने के लॉकडाउन के बाद इटली में पिछले सप्ताह दूसरे चरण के सेमीफाइनल के साथ फुटबॉल की वापसी हुई। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार यह फाइनल 13 मई को खेला जाना था। सेरी ए भी शनिवार से शुरू हो जाएगी। इस जीत से नैपोली को यूरोपा लीग ग्रुप चरण में सीधा प्रवेश भी मिल गया है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y9Axtm

इंग्लैंड के खिलाफ 2017 के हैंडिग्ले टेस्ट के प्रदर्शन को दोहराना चाहते हैं शाई होप

Shai Hope Image Source : GETTY

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शाई होप को उम्मीद है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट में किये गये शानदार प्रदर्शन को दोहराने में सफल रहेंगे लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे प्रारूप में उनके आंकड़े अनुकूल नहीं हैं। होप ने 2017 में हैंडिग्ले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाये थे जिससे वेस्टइंडीज ने इस मैच में 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की थी। 

इसके बाद होप टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाये है। होप ने आठ जुलाई से शुरू होने वाली सीरीज से पूर्व वीडियो कान्फ्रेंस के जरिये मीडिया से कहा, ‘‘मुझे खुद पर भरोसा रखने की जरूरत है क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं। ऐसा नहीं है कि मैंने पहले ऐसा नहीं किया है। ’’ 

यह भी पढ़ें- त्रिपुरा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी अपने घर पर पाई गईं मृत

वेस्टइंडीज मार्च के बाद अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज की तैयारी कर रहा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से हीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ठप्प पड़ा है। होप ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह जैव सुरक्षित वातावरण में फिर से वेस्टइंडीज के लिये लंबी पारियां खेलने में सफल रहेंगे। 

उन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन टेस्ट मैचों में नहीं चल पाये और अब वह लंबे प्रारूप के अपने रिकॉर्ड में सुधार करने के लिये प्रतिबद्ध हैं। 

यह भी पढ़ें- साथी खिलाड़ियों से अपनी तुलना करने पर जब शिखर धवन को होती थी जलन, अब बताई पूरी कहानी

उन्होंने कहा, ‘‘लाल गेंद से क्रिकेट खेलना मुझे बहुत पसंद है लेकिन रन और रिकॉर्ड वैसा नहीं है जैसा हम चाहते हैं। मैं इस पर काम रहा हूं। मैं अभी किसी चीज को गलत नहीं कह सकता क्योंकि मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि मैंने अलग तरह से तैयारियां की हैं। ’’ 

वेस्टइंडीज मैनचेस्टर में अपनी टीमों के बीच दो प्रैक्टिस मैच खेलेगा और इसके बाद पहले टेस्ट मैच के लिये साउथम्पटन जाएगा। तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच 23 जून से जबकि चार दिवसीय मैच 29 जून से खेला जाएगा। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Yb3IMp

त्रिपुरा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी अपने घर पर पाई गईं मृत

cricket  Image Source : GETTY IMAGES

त्रिपुरा अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की एक खिलाड़ी अपने घर पर मृत पाई गईं। इस क्रिकेटर का नाम अयंती रेयंग है। वह पिछले एक साल से त्रिपुरा क्रिकेट टीम के साथ जुड़ी हुईं थी। हालांकि अबतक उनके मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

अयंती की उम्र 16 साल थी और वह 10वीं कक्षा में पढ़ती थीं। अयंती अपने परिवार के साथ ही रहती थी। उनका घर उदयपुर सब-डिविजन के तिमायनी गांव में पड़ता है।

अयंती का घर त्रिपुरा के बड़े शहर अगरतला से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित है।

इस युवा क्रिकेटर के अचानक निधन के बाद त्रिपुरा क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव तिमिर चंदा उनके परिवार से मिलने तिमायनी पहुंचे और उन्होंने शोकाकुल परिवार को अपनी स्वांतना दी।

सचिव के अलावा त्रिपुरा क्रिकेट बोर्ड के कई अन्य सदस्य भी अयंती के परिवारवालों से मिले और अपना दुख प्रकट किया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ANfUKr

भारतीय खिलाड़ी ने लिया नाम वापस, फिर इस पाकिस्तानी की हो गई बल्ले-बल्ले; इंग्लैंड से मिला बुलावा

पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक ने काउंटी चैंपियनशिप में यॉर्कशायर की टीम के साथ करार किया है। उन्हें रुतुराज गायकवाड़ की जगह शामिल किया गय...