Reality Of Sports

Wednesday, 17 June 2020

विराट कोहली नहीं, इस पाकिस्तानी युवा तेज गेंदबाज की ड्रीम हैट्रिक में शामिल है ये भारतीय बल्लेबाज

Naseem Shah Dream Hat Trick Virat Kohli Rohit Sharma Steve Smith Joe Root Image Source : AP

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह ने शुरुआती करियर में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सुर्खियां बटोरी है। 16 साल की उम्र में उन्होंने पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसी के साथ वह सबसे कम उम्र में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने थे। इससे पहले नसीम शाह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के सबसे युवा गेंदबाज बने थे। अपने तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 12.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिये थे।

करियर के शुरुआती चरणों में इतने रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले नसीम शाह ने अब अपनी ड्रीम हैट्रिक के बारे में बताया है। जब नसीम से पूछा गया कि उनकी ड्रीम हैट्रिक में वर्ल्ड के कौन से तीन बल्लेबाज होंगे तो उन्होंने भारतीय उप-कप्तान रोहित शर्मा समेत, इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का नाम लिया। 

क्रिकइन जिफ से बात करते हुए नसीम ने कहा  'जो रूट, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ। मेरी यही कोशिश है कि मैं इन तीनों को आउट कर सकूं।'

ये भी पढ़ें - क्या सुशांत सिंह राजपूत के बिना बनेगा धोनी की फिल्म का सीक्वल, सह-निर्माता ने दिया बड़ा बयान

नसीम ने इन तीनों का नाम ही क्यों लिया, इसका कारण भी खुद उन्होंने बताया। नसीम ने कहा 'रोहित शर्मा की अगर बात करें तो वो जिस तरह की फॉर्म में हैं, जिस तरह से शॉर्ट गेंद, लेंथ गेंद पर शॉट खेलते हैं, वो अच्छे बैट्समैन हैं, उनके रिकॉर्ड्स भी अगर आप देखेंगे तो बहुत ही जबर्दस्त बल्लेबाज हैं वो। ऐसे बल्लेबाजों को बॉलिंग करते हो तो आपको बहुत अच्छा भी लगता है।'

वहीं स्मिथ और रूट के बारे में उन्होंने कहा  'मैंने अपने करियर का एक ही बॉल उन्हें किया हुआ है, स्टीव स्मिथ की जैसी टेकनीक है, तो आपको समझ में नहीं आता कि उनकी कमजोरी क्या है, उनकी मजबूती क्या है। जो रूट टेस्ट में शानदार बल्लेबाज हैं। उनको आउट करना मुश्किल है।' 

ये भी पढ़ें - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड

हैरानी की बात यह है कि नसीम की इस लिस्ट में ना तो विराट कोहली का नाम है और ना ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन का।

उल्लेखनीय है, हाल ही में नसीम ने कहा था कि वह विराट कोहली से नहीं डरते हैं। नसीम ने कहा था "मैं उनका सम्मान करता हूं, लेकिन उनसे डरता नहीं हूं। यह हमेशा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने के लिए एक चुनौती है, लेकिन आपको अपना खेल बढ़ाना होगा। जब भी मौका मिलता है मैं विराट कोहली और भारत के खिलाफ खेलना चाहूंगा।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eenA76

England's Jonny Bairstow Wants To Reclaim Wicket-Keeping Spot In Tests

Jonny Bairstow hopes to be a part of England's Test team in the upcoming home series against the West Indies.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3d9Q8NV

क्या सुशांत सिंह राजपूत के बिना बनेगा धोनी की फिल्म का सीक्वल, सह-निर्माता ने दिया बड़ा बयान

Sushant Singh Rajput MS Dhoni the untold Story Sequel Arun Pandey Image Source : PTI

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने पिछले दिनों आत्महत्या कर हर किसी को चौंका दिया था। यह खबर सुनकर फिल्म इंडस्ट्री से लेकर पूरा खेल जगत सदमें में है। सुशांत ने धोनी के किरदार को पर्दे पर इतने शानदार तरीके से निभाया था कि उन्होंने सभी क्रिकेटरों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। इस फिल्म के हिट होने के बाद कहा जा रहा था कि इसका सीक्वल भी बनेगा, लेकिन अब सुशांत के देहांत के बाद फिल्म के सह निर्माता अरुण पांडे ने साफ कर दिया है कि इस फिल्म का सीक्वल सुशांत के बिना संभव नहीं है।

एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में अरुण ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ''सुशांत की मृत्यु के बाद फिल्म का सीक्वल बनाना संभव नहीं है। हम सुशांत के बिना इस फिल्म के सीक्वल के बारे में सोच भी नहीं सकते।'' 

बता दें, हाल ही में अरुण पांडे ने बताया था कि कैसे सुशांत ने धोनी की फिल्म के लिए मेहनत की थी। अरुण ने पीटीआई से कहा था ‘‘वह फिल्म बनाने दौरान काफी चिंतित था कि वह धोनी के जीवन को बड़ी स्क्रीन पर बखूबी उतार पायेगा या नहीं। वह फिल्म रिलीज (2016) से पहले काफी दबाव में था।’’ 

ये भी पढ़ें - क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड

पांडे अभी तक सुशांत की मौत पर विश्वास नहीं कर पा रहे। उन्होंने कहा, ‘‘वह मुझे कहता था, उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वर्ना माही के लाखों प्रशंसक मुझे कभी भी माफ नहीं करेंगे। लेकिन वह इतना मेहनती था कि मुझे पूरा भरोसा था कि वह अच्छा काम करेगा और उसने किया भी।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘एक दिन हेलीकॉप्टर शॉट का अभ्यास करते हुए उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया। हमने सोचा कि वह थोड़ा आराम करेगा और कुछ देर बाद आयेगा लेकिन उसने कहा कि ‘मेरे कारण कोइ देर नहीं होनी चाहिए।’ और वह एक हफ्ते में ही अभ्यास करने वापस आ गया।’’ 

पांडे ने कहा,‘‘वह माही से काफी सवाल पूछा करता था, छोटी छोटी चीजें ही अंतर पैदा करती हैं। दोनों बिहार से थे तो उन दोनों के बीच तालमेल बनाने में मदद मिली।’’ 

ये भी पढ़ें - लद्दाख में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दी श्रद्धांजली, किए ये भावुक ट्वीट

उन्होंने कहा,‘‘मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया कॉलोनी मकान में गये थे। माही ने याद किया कि वह कहां बैठते थे, खाते थे तो सुशांत भी किरदार को महसूस करने के लिये ऐसा करता था। घर में ऐसा भी स्थान था जहां माही जमीन पर लेटता था तो सुशांत ने भी ऐसा ही किया। वह धोनी का किरदार निभाने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता था।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था। लॉकडाउन से पहले हमने साथ में ही जिम सत्र में हिस्स लिया था और हम नियमित रूप से संपर्क में थे। उसके जाने की खबर पर विश्वास नहीं हो रहा। ’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hwMiSe

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में निक हॉकले का काम नए स्पिनर का डेब्यू पर कोहली का सामना करने जैसा है: मैलकम स्पीड

nick hockley Image Source : GETTY

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड ने कहा है कि केविन राबर्ट्स ‘भरोसा और सम्मान’ खो चुके थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के शीर्ष पद से हटना पड़ा तथा उनकी जगह कार्यभार संभालने वाले निक हॉकले का काम किसी नये स्पिनर का डेब्यू मैच में ही विराट कोहली का सामना करने जैसा है। 

राबर्ट्स ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया था और उनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हॉकले को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर सीए का अध्यक्ष पद सौंपा गया है। 

यह भी पढ़ें- लद्दाख में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दी श्रद्धांजली, किए ये भावुक ट्वीट

वह ऐसे समय में यह पद संभाल रहे हैं जबकि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है। स्पीड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे। एक बार किसी गुरू ने मुझसे कहा था, ‘‘सम्मान और भरोसा कौमार्य की तरह है, एक बार खोने पर उन्हें वापस पाना मुश्किल होता है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि केविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया। जब उन्होंने पद संभाला था तो उनके पास समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाये और वह संदेश को सही तरह से नहीं पहुंचा पाये। ’’ 

हॉकले के लिये अब काम आसान नहीं होगा और उन्हें विभिन्न हितधारकों का भरोसा जीतना होगा जिनमें प्रांत, खिलाड़ी और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन के साथ हुए 'कोहनी विवाद' पर 12 साल बाद खुलकर बोले गौतम गंभीर, दिया ये बयान

इसके अलावा टी20 विश्व कप को भी लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है जिस पर आईसीसी अगले महीने फैसला कर सकती है। स्पीड ने कहा, ‘‘कोई मुश्किल समय नहीं है। यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसे किसी नये ऑफ स्पिनर को अपना पहला ओवर विराट कोहली के लिये करने को कहा जाए। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं निक हॉकले को नहीं जानता। मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े हैं। उन्हें यहां कई चुनौतियों का सामना करना होगा। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UUWGcW

क्रिस्टियन कोलमैन ने डोपिंग परीक्षण को लेकर उठाये सवाल, निलंबन का मंडरा रहा है खतरा

Christian Coleman Image Source : GETTY

मौजूदा विश्व चैंपियन और तोक्यो ओलंपिक में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार क्रिस्टियन कोलमैन ने कहा कि डोपिंग परीक्षकों के केवल एक फोन से उनके ठहरने के स्थान को लेकर बनी गलतफहमी को दूर किया जा सकता था जिसके कारण उन पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। इस 24 वर्षीय अमेरिकी फर्राटा धावक ने तीसरी बार डोपिंग परीक्षण नहीं करवाने को लेकर ट्विटर पर विस्तार से जानकारी दी है। 

उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को पिछले 12 महीनों में तीसरा अवसर था जबकि वह परीक्षण नहीं करा पाये जिससे उनका निलंबन हो सकता है। इससे पहले वह 16 जनवरी 2019 और 26 अप्रैल 2019 को भी परीक्षण के लिये उपस्थित नहीं हो पाये थे। 

कोलमैन ने कहा कि उन्होंने नवीनतम परीक्षण के लिये उपस्थित नहीं हो पाने के बारे में ‘एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट’ को बताया है। उन्होंने कहा कि इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है कि नौ दिसंबर 2019 को कोई उनके घर पर आया था और अगर उन्हें फोन किया जाता तो वह उस दिन अपने आवास से पांच मिनट की दूरी पर एक मॉल में क्रिसमस की खरीदारी कर रहे थे और तुरंत ही घर पहुंच जाते। 

उन्होंने इस पर संदेह जताया है कि डोपिंग परीक्षण के लिये टीम उनके आवास पर नहीं आयी थी। कोलमैन ने कहा , ‘‘उन्होंने (डोपिंग परीक्षण करनेव वाले) कहा कि घर में दरवाजे की घंटी नहीं बज रही थी तो उन्होंने मुझे फोन क्यों नहीं किया। उन्हें मुझसे संपर्क करने के लिये क्यों नहीं कहा गया। उसने गलत पता डाला है तो क्या पता मेरे घर पर आया भी था या नहीं। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y76MsX

Tuesday, 16 June 2020

Pep Guardiola Praises Health Workers As Premier League Relaunches

Premier League teams will wear a badge on their shirts thanking Britain's National Health Service for their hard work.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/37yHOWK

EPL : मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को सता रहा है खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर, बताया यह कारण

Pep Guardiola Image Source : GETTY

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 100 दिन के बाद फिर से शुरू होने पर कई खिलाड़ी पूरी तरह मैच फिट नहीं होने के कारण चोटिल हो सकते हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब तीन सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं। 

गार्डियोला ने इसे ‘तैयारियों में अविश्वसनीय कमी’ करार दिया क्योंकि सिटी ने अभी तक केवल अपनी टीमों के बीच एक अभ्यास मैच खेला है। उसकी टीम अगले दो महीने में काफी व्यस्त रहेगी। सिटी को एफए कप में भी खेलना है और अगस्त के मध्य में उसे चैंपियन्स लीग में खेलना पड़ सकता है, इसलिए उसे एक अगस्त तक प्रति सप्ताह तीन खेलने पड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें-  वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

वह अपना पहला मैच गुरुवार को आर्सनल से खेलेगा। गार्डियोला ने वीडियो कॉल में कहा, ‘‘आप मुझसे पूछ रहे हो टीम कैसी है। कल हम टीम के स्तर को परखेंगे। हमने इन तीन सप्ताहों में अपनी टीम में भी प्रीमियर लीग की अन्य टीमों की तरह तैयारियों में अविश्वसनीय कमी देखी। यह जर्मनी या स्पेन जैसा नहीं था जिन्हें पांच या छह सप्ताह का समय मिला। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप तीन सप्ताह के अवकाश के बाद मैच खेल सकते हो लेकिन हम तो छुट्टियों में आराम ही फरमाते रहे और यही वजह है कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ’’ 

गार्डियोला ने कहा, ‘‘लेकिन हमें सत्र शुरू करके उसे समाप्त करना होगा ताकि सभी क्लबों का वित्तीय नुकसान जितना संभव हो कम किया जा सके। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2URevcM

लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद तिलमिलाए शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ दिया हार का पूरा ठीकरा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से प...