Reality Of Sports

Tuesday, 16 June 2020

EPL : मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला को सता रहा है खिलाड़ियों के चोटिल होने का डर, बताया यह कारण

Pep Guardiola Image Source : GETTY

मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला का मानना है कि इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 100 दिन के बाद फिर से शुरू होने पर कई खिलाड़ी पूरी तरह मैच फिट नहीं होने के कारण चोटिल हो सकते हैं। कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक खेल से बाहर रहने के बाद इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब तीन सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं। 

गार्डियोला ने इसे ‘तैयारियों में अविश्वसनीय कमी’ करार दिया क्योंकि सिटी ने अभी तक केवल अपनी टीमों के बीच एक अभ्यास मैच खेला है। उसकी टीम अगले दो महीने में काफी व्यस्त रहेगी। सिटी को एफए कप में भी खेलना है और अगस्त के मध्य में उसे चैंपियन्स लीग में खेलना पड़ सकता है, इसलिए उसे एक अगस्त तक प्रति सप्ताह तीन खेलने पड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें-  वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

वह अपना पहला मैच गुरुवार को आर्सनल से खेलेगा। गार्डियोला ने वीडियो कॉल में कहा, ‘‘आप मुझसे पूछ रहे हो टीम कैसी है। कल हम टीम के स्तर को परखेंगे। हमने इन तीन सप्ताहों में अपनी टीम में भी प्रीमियर लीग की अन्य टीमों की तरह तैयारियों में अविश्वसनीय कमी देखी। यह जर्मनी या स्पेन जैसा नहीं था जिन्हें पांच या छह सप्ताह का समय मिला। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप तीन सप्ताह के अवकाश के बाद मैच खेल सकते हो लेकिन हम तो छुट्टियों में आराम ही फरमाते रहे और यही वजह है कि मुझे लगता है कि खिलाड़ी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। ’’ 

गार्डियोला ने कहा, ‘‘लेकिन हमें सत्र शुरू करके उसे समाप्त करना होगा ताकि सभी क्लबों का वित्तीय नुकसान जितना संभव हो कम किया जा सके। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2URevcM

लद्दाख में शहीद हुए जवानों को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने दी श्रद्धांजली, किए ये भावुक ट्वीट

virat Kohli rohit sharma twitter tribute to india army soldier martyred Image Source : GETTY IMAGES

चीनी सैनिकों से लोहा लेते हुए शहीद हुए भारतीय सैनिकों को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने श्रद्धांजलि दी है। अपने ट्वीट संदेश में विराट कोहली ने लिखा है कि गलवान घाटी में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सैनिकों को मेरा प्रणाम और तहे दिल से सम्मान। विराट कोहली ने लिखा कि एक सैनिक से बहादुर और आत्मबलिदानी कोई नहीं है, अपने प्राणों की आहुती देने वाले सैनिकों के परिवार वालों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।

लद्दाख में भारतीय सेना और चीन सेना के बीच पिछले कुछ दिनों से माहौल गर्म है, लेकिन मंगलवार को वहां खूनी झड़प देखने को मिली जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद होने की खबर है। शुरुआत में भारतीय सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि हिंसक झड़प में एक अफसर और जवान शहीद हुए हैं, जबकि चीन के पांच जवानों की मौत हुई है। भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि  जान गंवाने वाले 20 में से 17 सैनिक गतिरोध वाले स्थान पर, शून्य से नीचे तापमान में ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। 

विराट कोहली के अलावा उप कप्तान रोहित शर्मा, मोहम्मद कैफी, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन ने भी ट्वीट किया।

रोहित शर्मा ने ट्वीट किया "हमारे असली नायकों को सलाम जिन्होंने हमारी सीमा की रक्षा और सम्मान करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए। भगवान उनके परिवारों को पूरी ताकत दें।"

धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा "एक ऐसा बलिदान जिसे देशवासी कभी भुला नहीं पाएंगे। भारतीय सेना के अधिकारी और दो सैनिकों के परिवार और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना। आपकी बहादुरी को सलाम करते हुए, जय हिंद!"

आपको बता दें कि पांच हफ्ते से भी ज्यादा समय से इस क्षेत्र में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है। पूर्वी लद्दाख के पेंगॉन्ग सो, गलवान घाटी, डेमचोक और दौलत बेग ओल्डी इलाके में भारतीय और चीनी सेना के बीच गतिरोध चल रहा है। पेंगॉन्ग सो सहित कई इलाके में चीनी सैन्यकर्मियों ने सीमा का अतिक्रमण किया है। भारतीय सेना ने चीनी सेना की इस कार्रवाई पर सख्त एतराज जताया है और क्षेत्र में अमन-चैन के लिए तुरंत उनसे पीछे हटने की मांग की है। गतिरोध दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में दोनों तरफ से कई बार बातचीत भी हुई है। 

 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37IaNHB

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी करना चाहते हैं जॉनी बेयरस्टो

Jonny Bairstow Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को उम्मीद है कि वह एक बार फिर से टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं। बेयरेस्टो का मानना है कि पिछले कुछ समय से उन्होंने विकेट के पीछे बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे में टेस्ट क्रिकेट में फिर से उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बाद करते हुए बेयरेस्टो ने कहा, ''पिछले कुछ समय से मैं अपनी विकेटकीपिंग से बहुत खुश हूं। यह मेरे खेल का हिस्सा है। जब मैंने अपना करियर शुरु किया था तो कई लोगों ने मेरे कीपिंग पर सवाल खड़े किए थे लेकिन अब कोई कुछ नहीं कहता है।''

यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन के साथ हुए 'कोहनी विवाद' पर 12 साल बाद खुलकर बोले गौतम गंभीर, दिया ये बयान

उन्होंने कहा, ''मेरा प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में कोई कारण नहीं है कि मुझे टीम में ना शामिल किया जाए। मैं टेस्ट क्रिकेट में फिर से वापसी करना चाहता हूं। जब इस फॉर्मेट से मुझे टीम से बाहर किया गया तो मुझे इसका काफी बुरा लगा था लेकिन अब मैंने अपनी कमियों में सुधार कर लिया है। मुझे नहीं लगता है कि मैंने कीपिंग में कुछ गलतियां की थी और लोगों ने मुझे काफी सराहा भी था।''

मौजूदा समय में जोस बटलर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद है। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बेयरेस्टो को ट्रेनिंग के लिए 50 खिलाड़ियों में चुना गया है। इन 55 खिलाड़ियों में से सिर्फ 30 को वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी जाने वाली में जगह मिलेगी।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से कौन है बेहतर कप्तान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब

वहीं बेयरस्टो को उम्मीद है वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 जुलाई से शुरू हो रहे वार्मअप मैच में 20 सदस्यीय टीम में उन्हें मौका मिल सकता है।

टीम में वापसी को लेकर बेयरेस्टो ने कहा, ''जब आप टीम में अपनी वापसी के दावा पेश करते हैं तो उस दौरान आपके पिछले प्रदर्शन को देखा जाता है और मुझे लगता है कि मेरा पिछला प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में मैं उम्मीद कर रहा हूं वह इस पर नजर रखेंगे और मुझे टेस्ट टीम में शामिल करेंगे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई को खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37FQuuj

लियोनेल मेस्सी के गोल की मदद से बार्सिलोना ने लेगानेस को 2-0 हराया

Barcelona beat Leganes with a goal from Lionel Messi Image Source : GETTY IMAGES

मैड्रिड। बार्सिलोना ने 99 हजार क्षमता वाले कैंप नोउ स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेले गये पहले मैच में अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी के गोल की मदद से लेगानेस को 2-0 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। बार्सिलोना ने धीमी शुरुआत की लेकिन अन्सु फाती ने 42वें मिनट में गोल करके उसे बढ़त दिला दी। इसके बाद मेस्सी ने 69वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो वर्तमान सत्र में लीग में उनका 21वां गोल है। इससे मेस्सी के करियर की कुल गोल की संख्या 699 पर पहुंच गयी है। इनमें से 629 गोल उन्होंने बार्सिलोना की तरफ से किये हैं। 

बार्सिलोना ने इस जीत से अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड पर पांच अंक की बढ़त बना ली है। बार्सिलाना के अब 29 मैचों में 64 अंक जबकि रीयाल के 28 मैचों में 59 अंक हैं। रीयाल अपना अगला मैच गुरुवार को वेलेंसिया के खिलाफ खेलेगा। 

मेस्सी ने इससे पहले ला लिगा के फिर से शुरू होने पर मालोर्का के खिलाफ बार्सिलोना की 4-0 से जीत में भी गोल किया था। कोरोना वायरस महामारी के कारण ला लिगा मार्च से ठप्प पड़ी थी। 

ये भी पढ़ें - वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

बार्सिलोना के लिये यह पिछले तीन साल में दूसरा अवसर है जबकि उसने कैंप नोउ में दर्शकों के बिना मैच खेला। उसने इससे पहले दर्शकों के बिना घरेलू मैच अक्टूबर 2017 में खेला था। तब कैटालोनिया आंदोलन के कारण दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गयी थी। इस बार कोरोना वायरस महामारी के कारण बार्सिलोना को कैंप नोउ से दर्शकों को दूर रखना पड़ा। 

बार्सिलोना अपना अगला मैच शुक्रवार को तीसरे स्थान पर काबिज सेविला से खेलेगा। मंगलवार को खेले गये अन्य मैचों में पांचवें स्थान पर चल रहे गेटेफ ने एस्पिनयोल से गोलरहित ड्रा खेला जबकि सातवें स्थान के विल्लारीयल ने मालोर्का को 1-0 से हराया। एस्पिनयोल और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y9CWV2

Shai Hope Says Red-Ball Batting My Favourite Part Of Game But Want To Improve Stats

West Indies player Shai Hope said red-ball batting is his favourite part of the game but wants to improve as his stats are "not exactly where we want them to be".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2BbQ8Qb

वर्डर ब्रेमेन को 1-0 हराकर बायर्न म्यूनिख ने लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता

Bayern Munich won the Bundesliga title for the eighth time in a row by beating Werder Bremen Image Source : GETTY IMAGES

ब्रेमेन। बायर्न म्यूनिख ने राबर्ट लेवानडोवस्की के गोल की मदद से वर्डर ब्रेमेन को 1-0 से हराकर लगातार आठवीं बार बुंदेसलीगा का खिताब जीता जबकि अभी उसके दो मैच बचे हुए हैं। इस जीत से बायर्न ने दूसरे स्थान पर काबिज बोरुसिया डोर्टमंड पर 10 अंक की बढ़त हासिल कर ली है। डोर्टमंड अपने बाकी बचे तीन मैचों में अधिक से अधिक नौ अंक ही हासिल कर सकता है। 

वर्डर ने बायर्न को पहले हाफ में अधिकतर समय रोके रखा लेकिन चैंपियन टीम आखिर में गोल करने में सफल रही। लेवोनडोवस्की ने यह गोल खेल के 43वें मिनट में किया। जेरोम बोटेंग ने लेवोनडोवस्की की तरफ गेंद बढ़ायी जिसे उन्होंने अपनी छाती से नियंत्रित करके खूबसूरत शॉट से गोल के अंदर पहुंचाया। यह बुंदेसलीगा के इस सत्र में उनका 31वां गोल है। 

बायर्न के अलफोंसो डेविस को 79वें मिनट में दूसरा पीला कार्ड मिला जिसके बाद टीम को दस खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा। गोलकीपर मैनुअल नेयुर ने अंतिम क्षणों में युवा ओसाको के हेडर का शानदार बचाव किया। 

ये भी पढ़ें - US Open को सरकार से मिली हरी झंडी, दर्शकों के बिना तय समय पर होगा आयोजित

बायर्न ने पिछले महीने बुंदेसलीगा के फिर से शुरू होने के बाद सात जीत दर्ज की हैं और इस तरह से अपना कुल 30वां खिताब जीता। कोरोना वायरस के कारण यह लीग मार्च से ठप्प पड़ी थी। 

बायर्न अब खिताब की तिकड़ी बनाने की राह पर है। उसे चार जुलाई को जर्मन कप फाइनल में बायर लीवरकुसेन से भिड़ना है और वह चैंपियन्स लीग के खिताब की दौड़ में भी है। बुंदेसलीगा के एक अन्य मैच में अंतिम स्थान पर चल रहे पेडरबोर्न को यूनियन बर्लिन के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा जिससे वह दूसरी डिवीजन में खिसक गया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2CiwHWt

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी में से कौन है बेहतर कप्तान, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया जवाब

Virat Kohli Ms Dhoni Most Successful Captain Of India Laxman Sivaramakrishnan   Image Source : GETTY

आधुनिक युग में भारतीय टीम के सफल कप्तानों में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम आता है। दोनों ही कप्तानों ने अपने कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम को नई बुलंधियों पर पहुंचाया। धोनी की कप्तानी में जहां टीम इंडिया ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीती। वहीं कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनों फॉर्मेट में लाजवाब प्रदर्शन किया।

बात इन दोनों कप्तानों की आंकड़ों की करें तो धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें उन्होंने 110 मैच जीते हैं। इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत 59.52 का रहा है। वहीं कोहली ने 89 मैचों में टीम इंडिया की अगुवाई की है और इनमें से 62 मैच जीते हैं। कोहली का वनडे में जीत का प्रतिशत 71.83 का रहा है। बात टेस्ट मैच की करें तो धोनी ने 60 मैचों में 27 मैच जीते वहीं कोहली अभी तक 55 में से 33 मैच जीत चुके हैं।

भारतीय पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन का मानना है कि इन दोनों ने अपने स्टाइल में कप्तानी कर दो अलग टीम बनाई और दोनों ही टीमों ने अपने तरीके से सफलता हासिल की।

ये भी पढ़ें - शेन वॉटसन के साथ हुए 'कोहनी विवाद' पर 12 साल बाद खुलकर बोले गौतम गंभीर, दिया ये बयान

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में शिवरामकृष्णन ने कहा "विराट कोहली एक बहुत ही सक्रिय और सहज कप्तान हैं। यह उसे बहुत ऊर्जा देता है और वह अभी भी बेहतर और बेहतर हो रहा है। कप्तान के रूप में कोहली के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह टीम को आगे से लीड करता हैं। न वह केवल बल्ले से रन बनाते हैं, बल्कि उसके पास ऊर्जा भी है।"

शिवरामकृष्णन ने आगे कहा “दोनों अलग-अलग कप्तान (कोहली और धोनी) हैं, विराट एक आक्रामक और अभिव्यक्त प्रकार के कप्तान हैं और एमएस शांत रहते हैं। आप शायद ही उनके चेहरे को पढ़ सकें और यह जानना भी मुश्किल होता है कि उनका शरीर क्या कह रहा होता है। लेकिन एमएस धोनी गेंदबाजों के अधिक कप्तान है जो बॉलर्स के लिए एडवांटेज है।"

विराट कोहली की 1990 और 2000 की दशक की ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ तुलना करते हुए लक्ष्मण ने कहा "विराट कोहली हार के बारे में नहीं सोचते क्योंकि वह जीतने के लिए खेलते हैं। ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया 90 और 2000 के दशक में किया करती थी। यही वजह है कि वो इतने सफल थे। आप जाओ, कोशिश करो और मैच को जीतो अगर आप हार जाते हो तो यह खेल का एक हिस्सा है।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3e90dvR

लॉर्ड्स टेस्ट मैच हारने के बाद तिलमिलाए शुभमन गिल, बल्लेबाजों पर फोड़ दिया हार का पूरा ठीकरा

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में 1-2 से प...