Reality Of Sports

Monday, 15 June 2020

अब एशलीग बार्टी ने भी जताई यूएस ओपन के आयोजन पर चिंता

Ashleigh Barty also expressed concern over the holding of US Open Image Source : GETTY IMAGES

ब्रिस्बेन। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी एशलीग बार्टी भी उन खिलाड़ियों में शामिल हो गयी हैं जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अनिश्चितता के बावजूद यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के आयोजन पर चिंता जतायी है। बार्टी को अभी फ्रेंच ओपन के खिताब का बचाव करने का मौका नहीं मिला क्योंकि सभी टेनिस प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं। 

वह जानती हैं कि 2020 में विंबलडन नहीं होगा लेकिन वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 31 अगस्त से शुरू होने वाले यूएस ओपन को लेकर स्पष्ट फैसले का इंतजार कर रही हैं। 

नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल भी यूएस ओपन के लिये खिलाड़ियों पर संभावित प्रतिबंधों और अन्य बदलावों को लेकर आशंकाएं जता चुके हैं। 

ये भी पढ़ें - इबार को 3-1 से हराकर रीयाल मैड्रिड ने बार्सिलोना के साथ खिताब की अपनी दावेदारी बनाए रखी

रिपोर्टों के अनुसार विश्व की नंबर दो महिला खिलाड़ी सिमोना हालेप का खेलना भी संदिग्ध है। बार्टी ने एसोसिएट प्रेस को ईमेल भेजकर कहा, ‘‘मैं भी चिंतित हूं। मैं जानती हूं कि आयोजक टूर्नामेंट के आयोजन के इच्छुक हैं लेकिन हर किसी को सुरक्षित रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।’’ 

न्यूयार्क में अगस्त में इस ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के आयोजन पर अमेरिकी टेनिस संघ इस सप्ताह फैसला कर सकता है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UIbA62

जल्द ही मेलबर्न में होगी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नाम पर सड़कें, शुरू हुआ निर्माण

Roads to be named in Sachin Tendulkar and Virat Kohli soon, construction started in Melbourne Image Source : TWITTER: @SACHIN_RT

मेलबर्न। मेलबर्न के रॉकबैक उपनगर में एक नये आवासीय परिसर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें गलियों के नाम सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और विराट कोहली जैसे दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों के नाम पर होंगे। इस आवासीय परिसर का निर्माण ‘एकोलेड एस्टेट’ कर रहा है जो ‘तेंदुलकर ड्राइव’, ‘कोहली क्रीसेंट’ और ‘देव टेरेस’ के नाम से खरीदारों को लुभा रहा है। 

आवासीय परिसर में गलियों के नाम अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के नामों पर भी रखे गये हैं। इनमें ‘वॉ स्ट्रीट’, ‘मियादाद स्ट्रीट’, ‘एंब्रोस स्ट्रीट’, ‘सोबर्स ड्राइव’, ‘कैलिस वे’, ‘हैडली स्ट्रीट’ और ‘अकरम वे’ भी शामिल हैं। मेलटन काउंसिल के अंतर्गत आने वाला रॉकबैक उपनगर भारतीय समुदाय के पसंदीदा स्थानों में शामिल हैं और वे वहां घर खरीदना पसंद करते हैं। 

इस आवासीय परिसर के निर्माण से जुड़े रेसी वेंचर के निदेशक खुर्रम सईद ने कहा कि उन्होंने काउंसिल के पास 60 नाम भेज थे जिसमें महान डॉन ब्रैडमैन के नाम पर भी सड़क रखने का प्रस्ताव था लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली क्योंकि मेलबर्न में उनके नाम पर पहले से ही एक सड़क का नाम है। 

ये भी पढ़ें - गैरी कर्स्टन ने बताई पूरी कहानी, जब 7 मिनट में वह बन गए थे टीम इंडिया के कोच

उन्होंने कहा, ‘‘हमें कुमार संगकारा, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी और अन्य के नाम पर भी सड़क का नाम रखने की मंजूरी नहीं मिली क्योंकि काउंसिल ने किसी न किसी कारण से उसे नामंजूर कर दिया। हमें तेंदुलकर और कोहली के नाम पर मंजूरी मिल गयी। कोहली मेरा पसंदीदा बल्लेबाज है और मैंने सबसे महंगे इलाके की सड़क का नाम उनके नाम से रखा है। ’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cY0cJv

गैरी कर्स्टन ने बताई पूरी कहानी, जब 7 मिनट में वह बन गए थे टीम इंडिया के कोच

Gary Kirsten became the coach of Team India in 7 minutes Image Source : GETTY IMAGES

टीम इंडिया के सबसे सफल कोच की गिनती में गैरी कर्स्टन का नाम जरूर आता है। उनकी अगुवाई में ही टीम इंडिया 2009 में टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची वहीं उसके दो साल बाद वर्ल्ड कप भी जीता। कर्स्टन ने बताया कि कैसे वह कोचिंग के क्षेत्र में अनुभवहीन होने के बावजूद मात्र 7 मिनट में टीम इंडिया के कोच बने और उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि उन्हें कोच बनाने में किसने अहम भूमिका निभाई।

कर्स्टन ने ‘क्रिकेट कलेक्टिव’ पॉडकास्ट में कहा,‘‘मुझे सुनील गावस्कर का ईमेल मिला था कि क्या मैं भारतीय टीम का कोच बनना चाहूंगा। मुझे लगा कि यह मजाक है। मैंने इसका जवाब भी नहीं दिया। उन्होंने मुझे एक और मेल भेजा जिसमें कहा था, ‘‘क्या आप साक्षात्कार के लिये आना चाहोगे।’’ मैं उसे अपनी पत्नी को दिखाया और उसने कहा कि उनके पास कोई गलत व्यक्ति है।’’ 

कर्स्टन ने कहा,‘‘इस तरह से अजीबोगरीब ढंग से मेरा इस क्षेत्र में प्रवेश हुआ जो सही भी था। मेरे कहने का मतलब है कि मुझे कोचिंग का किसी तरह का अनुभव नहीं था।’’ 

कर्स्टन ने इसी के साथ बताया कि जब वह भारत में इस पद के लिए इंटरव्यू देने आए थे तो अनिल कुंबले उन पर हंसे भी थे। कर्स्ट ने कहा, ‘‘मैं इंटरव्यू के लिये पहुंचा तो कई अजीबोगरीब अनुभव हुए। जब मैं इंटरव्यू के लिये आया तो मैंने अनिल कुंबले को देखा जो तब भारतीय कप्तान था और उन्होंने कहा, ‘तुम यहां क्या कर रहे हो।’ मैंने कहा कि मैं आपका कोच बनने के लिये साक्षात्कार देने आया हूं ’’ कर्स्टन ने कहा, ‘‘हम इस पर हंस पड़े थे। यह हंसने वाली बात भी थी।’’

ये भी पढ़ें - जब इस इंग्लिश खिलाड़ी ने की थी विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंस से बात, तो ऐसा था उनका रिएक्शन

कर्स्टन भी इस वजह से हंस पड़े थे क्योंकि उन्हें इससे पहले कोचिंग का अनुभव नहीं था। कर्स्टन ने आगे कहा,‘‘मैं बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अधिकारियों के सामने था और माहौल काफी गंभीर था। बोर्ड के सचिव ने कहा, ‘‘मिस्टर कर्स्टन क्या आप भारतीय क्रिकेट के भविष्य को लेकर अपना दृष्टिकोण पेश करोगे।’ मैंने कहा, ‘मेरे पास कुछ भी नहीं है। किसी ने भी मुझसे इस तरह की तैयारी करने के लिये नहीं कहा था। मैं अभी यहां पहुंचा हूं।’’

इसी के साथ गैरी ने बताया कि रवि शास्त्री ने उस इंटरव्यू के दौरान महौल को हल्का करने की कोशिश भी की थी। कर्स्टन ने आगे कहा,‘‘समिति में शामिल रवि शास्त्री ने मुझसे कहा, ‘गैरी हमें यह बताओ कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के रूप में भारतीयों को हराने के लिये आप क्या करते थे।’ मुझे लगा कि माहौल हल्का करने के लिये यह बहुत अच्छा था क्योंकि मैं इसका उत्तर दे सकता था और मैंने दो तीन मिनट में उसका जवाब दिया भी पर मैंने ऐसी किसी रणनीति का जिक्र नहीं किया जो हम उस दिन उपयोग कर सकते थे।’’ 

कर्स्टन ने कहा,‘‘वह और बोर्ड के अन्य सदस्य काफी प्रभावित थे क्योंकि इसके तीन मिनट बाद बोर्ड के सचिव ने मेरे पास अनुबंध पत्र खिसका दिया था। मेरा साक्षात्कार केवल सात मिनट तक चला था।’’ 

कर्स्टन ने कहा,‘‘मैंने अनुबंध हाथ में लिया और पहला पेज देखा तो अपना नाम ढूंढने लगा। मैंने अपना नाम नहीं देखा लेकिन मुझे ग्रेग चैपल का नाम दिखा जो पूर्व कोच थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैंने उसे वापस खिसकाकर कर कहा, ‘‘सर, आपने मुझे अपने पिछले कोच का अनुबंध सौंपा है। उन्होंने अपनी जेब से पेन निकाला और उनका (चैपल) नाम काटकर उस पर मेरा नाम लिख दिया था।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MYX5GO

Fan Asks Steve Smith To Say "One Word About Virat Kohli". He Came Up With This

Steve Smith did a Q&A session with fans on Instagram and inevitably, Virat Kohli was one of the topics.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2C9fHlh

जब इस इंग्लिश खिलाड़ी ने की थी विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंस से बात, तो ऐसा था उनका रिएक्शन

When this English player spoke to Virat Kohli X girlfrie Image Source : AP

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी निक कॉम्पटन ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक बार जब उनकी टीम भारत दौरे पर आई थी तो उन्होंने विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड से बात की थी। विराट कोहली इस बात से खुश नहीं थे और उन्होंने मैदान पर कॉम्पटन को काफी कुछ सुनाया था। बता दें, यह घटना 2012 की है जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 4 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। इस सीरीज को मेहमान टीम ने 2-1 से जीता था। उस समय भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी।

द ऐजिस एंड स्लेजिस पोडकास्ट पर बात करते हुए कॉम्पटन ने कहा 'मुझे सीरीज के दौरान विराट कोहली से कुछ शब्द जरूर सुनने को मिले। दरअसल, मुझे लगता है कि मैं सीरीज से पहले उस समय उनकी पूर्व प्रेमिका से मिला था था जब केविन पीटरसन और युवराज सिंह मेरे साथ थे।'

उन्होंंने आगे कहा 'वहां मैंने उससे बात की और मुझे लगता है इससे विराट कोहली इस बात से खुश नहीं थे। जब मैं बैटिंग करने जाता था तो वह कुछ न कुछ कॉमेंट करते रहते थे। मानो वह यह कहना चाह रहे थे कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है, लेकिन उसने तो उन्हें अपना पूर्व प्रेमी बताया था। आप समझ रहे हैं ना मैं मेरे कहने का मतलब क्या है?'

ये भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया 'सनकी', धोनी-रोहित के बारे में कही ये बात

विराट के इस गुस्से का इंग्लिश टीम फायदा उठाना चाहती थी और सीरीज के दौरान उनकी स्लेजिंग करना चाहती थी, लेकिन इंग्लैंड का यह दाव उन पर ही भारी पड़ गया और कोहली ने सीरीज के आखिरी मैच में शानदर शतक जड़ा।

कॉम्पटन ने आगे बताया यह अभी हास्यास्पद लग रहा है, लेकिन तब हमने स्लेजिंग के रूप में इसका इस्तेमाल किया था, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया था। वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर विराट ने कमबैक किया और आखिरी मैच (नागपुर में खेला गया था) में शतक जड़ा।

इस पूरे किस्से के दौरान कॉम्पटन ने विराट कोहली की उस एक्स गर्लफ्रेंड का नाम नहीं बताया। लेकिन अब पूरानी यादों को पीछे छोड़ विराट कोहली बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B55mGu

अब इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की बैन हटाने की अपील, 39 साल की उम्र में खेलना चाहता है घरेलू क्रिकेट

Danish Kaneria appeals PCB to Remove life ban Image Source : GETTY IMAGES

कराची। पूर्व पाकिस्तानी लेग स्पिनर दानेश कनेरिया ने अपने क्रिकेट बोर्ड से उन पर 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के लिये लगाया गया आजीवन प्रतिबंध हटाने की अपील की है। पाकिस्तान की तरफ से 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लेने वाले कनेरिया क्रिकेट में वापसी के लिये बेताब है और यहां तक कि वह घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिये भी उत्सुक हैं। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनि को भेजे गये पत्र में 39 वर्षीय कनेरिया के कानूनी फर्म ने प्रतिबंध हटाने का आग्रह किया है जिससे यह क्रिकेटर खेल के जरिये अपनी आजीविका चला सके। 

कनेरिया पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था। जब इसके खिलाफ उनकी अपील खारिज हो गयी तो पीसीबी ने भी उन पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

ये भी पढ़ें - स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया 'सनकी', धोनी-रोहित के बारे में कही ये बात

कनेरिया पूर्व में भी कई अवसरों पर कह चुके हैं कि अगर मोहम्मद आमिर और सलमान बट जैसे खिलाड़ियों पर से प्रतिबंध हटाया जा सकता है तो फिर उन्हें अपनी आजीविका चलाने से वंचित करना अनुचित होगा। 

इस लेग स्पिनर को 2009 में इंग्लिश काउंटी एसेक्स की तरफ से डरहम के खिलाफ खेले गये मैच में मर्विन वेस्टफील्ड के साथ स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था। वह लंबे समय से पीसीबी से मदद की गुहार लगा रहे हैं। कनेरिया पाकिस्तान की तरफ से खेलने वाले केवल दूसरे हिंदू खिलाड़ी हैं। उनसे पहले उनके मामा अनिल दलपत ने भी पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37uxTBr

Sunday, 14 June 2020

Gary Kirsten Recalls How He Landed India Coach's Job In 7 Minutes

Gary Kirsten said he went for interview on the invitation of Gavaskar, who was part of the coach selection panel, and ended up with the job after being offered his predecessor Greg Chappell's contract.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2C8dqa1

वॉशिंगटन सुंदर ने पूरा किया खास 'शतक', इंटरनेशनल क्रिकेट में छू लिया 100 का आंकड़ा

वॉशिंगटन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अच्छा खेल दिखाया है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। f...