Reality Of Sports

Friday, 12 June 2020

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 सदस्यीय टीम का किया एलान, दो नए चेहरे को मिला मौका

Pakistan Cricket Team  Image Source : GETTY IMAGES

कोरना वायरस महामारी के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड दौरे के लिए 29 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। पाकिस्तान की टीम अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने मैदान पर उतरेगी। पाकिस्तान की इस टीम ने दो नए चेहरे हैदर अली कासिफ भट्टी को शामिल किया है। वहीं सोहेल खान की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। सोहेल आखिरी बार साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान के लिए मैदान पर उतरे थे।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा करते हुए यह साफ किया है कि वह टेस्ट सीरीज के लिए कुछ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है जो कि वनडे फॉर्मेट के विशेषज्ञ हैं।

पाकिस्तान इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पीसीबी ने इसके लिए 29 खिलाड़ियों और 14 खिलाड़ियों के सपोर्ट स्टाफ को इंग्लैंड भेजने की तैयारी की है।

इसके अलावा टीम के दो सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद आमिर और हैरिस सोहेल इस सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। आमिर अगस्त महीने में दूसरी बार पिता बनने वाले हैं जबकि हैरिस ने पारिवारिक कारणों से इंग्लैंड न जाने का फैसला किया है।

इससे पहले पीसीबी ने अपने बयान में कहा था, "देश में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए शिविर लगाने के इंतजामात करना मुश्किल है और साथ ही खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल प्रदान करना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा इसलिए पीसीबी ने इंग्लैंड दौरे पर रवाना होने से पहले राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए शिविर न लगाने का फैसला किया है।"

इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम-  

आबिद अली, फखर ज़मान, इमाम-उल-हक, शान मसूद, अजहर अली, बाबर आज़म (टेस्ट उप-कप्तान और टी 20 कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, खुशिल शाह, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक , मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज, इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह।

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3fhQ3sW

बीसीसीआई की पोस्ट पर फैन का कमेंट देखकर भड़के युजवेंद्र चहल, दे दिया ये करारा जवाब

Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय लेग स्पिनर युवजवेंद्र चहल को हम मैदान पर उनकी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ सोशल मीडिया पर उनके मजाकिया अंदाज के लिए भी जानते हैं। अकसर वह ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने साथी खिलाड़ियों की खिंचाई करते हुए नजर आते हैं। लेकिन इस बार चहल ने किसी खिलाड़ी को नहीं बल्कि एक फैन को ट्रोल कर दिया है।

दरअसल, बीसीसीआई ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें एक खिलाड़ी के हाथ पर टैटू बना हुआ नजर आ रहा है। बीसीसीआई ने फैन्स से सवाल करते हुए लिखा 'पहचानों कौन?' 

बीसीसीआई की इस पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा 'किस गरीब का हाथ है ये।'

फैन के इस कमेंट से गुस्साए चहल ने जवाब देते हुए लिखा 'उस गरीब का जो ग्राउंड पर अपने देश के लिए जान भी दे सकता है।'

Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post

Yuzvendra Chahal Angry On Fan Comment On BCCI Post

जिस अंदाज में चहल ने ये कमेंट किया है उसे देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हाथ उन्हीं का ही है।

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने बताया इस वजह से उन्हें जल्दी मिल गया था भारतीय टीम में मौका

उल्लेखनीय है, हाल ही में चहल ने गेंद को लार से चमकाने के बैन पर बयान देते हुए कहा था कि इससे तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनरों को भी नुकसान होगा। 

चहल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जब आप लार जैसी कोई प्राकृतिक चीज का उपयोग करते हो तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने और स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में मदद मिलती है।’’ 

चहल ने कहा, ‘‘अगर एक स्पिनर बीच के ओवरों में ड्रिफ्ट हासिल नहीं कर सकता तो बल्लेबाजों के लिये आसानी होगी। इससे दुनिया का प्रत्येक गेंदबाज प्रभावित होगा। एक बार नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद ही मैं इसका समाधान ढूंढ पाऊंगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग करते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे बाद तेज गेंदबाज गेंद थामंगे या वह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है।’’ 

चहल ने कहा,‘‘मैं गेंद को उस स्थिति में रखना पसंद करता हूं जिससे उससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। तेज गेंदबाज भी ऐसा सोचते हैं। जब वे देखते हैं कि स्पिनर आने वाले हैं तो वे गेंद को बहुत अधिक चमकाने से बचते हैं। हम इस तरह से रणनीति बनाते हैं।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2B5MHtZ

युजवेंद्र चहल ने बताया कैसे लार के बैन से होगी स्पिनरों को भी नुकसान

Yuzvendra Chahal told how saliva ban will also damage spinners Image Source : GETTY IMAGES

हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा था कि गेंद को चमकाने के लिए लार पर लगाए गए प्रतिंबध से तेज गेंदबाजों को थोड़ा नुकसान होगा, लेकिन स्पिनर्स के पास खुद को चमकाने का बेहतरीन मौका होगा। लेकिन टीम इंडिया के मौजूदा स्पिनर युवजवेंद्र चहल का कुछ और ही मानना है। चहल का कहना है कि तेज गेंदबाजों के साथ स्पिनर्स को भी लार के बैन के बाद दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद माना जा रहा है कि यह खेल बल्लेबाजों के लिये अधिक अनुकूल बन जाएगा। 

चहल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ‘‘जब आप लार जैसी कोई प्राकृतिक चीज का उपयोग करते हो तो इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग हासिल करने और स्पिनरों को ड्रिफ्ट पाने में मदद मिलती है।’’ 

‘ड्रिफ्ट’ क्रिकेट की शब्दावली है जिसका उपयोग धीमी गति के गेंदबाज द्वारा हवा के बहाव से स्पिन हासिल करने के लिये किया जाता है। 

चहल ने कहा, ‘‘अगर एक स्पिनर बीच के ओवरों में ड्रिफ्ट हासिल नहीं कर सकता तो बल्लेबाजों के लिये आसानी होगी। इससे दुनिया का प्रत्येक गेंदबाज प्रभावित होगा। एक बार नेट्स पर गेंदबाजी करने के बाद ही मैं इसका समाधान ढूंढ पाऊंगा।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘स्पिनर भी गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग करते हैं क्योंकि हमें पता होता है कि हमारे बाद तेज गेंदबाज गेंद थामंगे या वह दूसरे छोर से गेंदबाजी कर रहा होता है।’’ 

ये भी पढ़ें - हरभजन सिंह ने बताया इस वजह से उन्हें जल्दी मिल गया था भारतीय टीम में मौका

चहल ने कहा,‘‘मैं गेंद को उस स्थिति में रखना पसंद करता हूं जिससे उससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। तेज गेंदबाज भी ऐसा सोचते हैं। जब वे देखते हैं कि स्पिनर आने वाले हैं तो वे गेंद को बहुत अधिक चमकाने से बचते हैं। हम इस तरह से रणनीति बनाते हैं।’’ 

अपने खेल के बारे में इस लेग स्पिनर ने कहा कि मुंबई इंडियन्स की तरफ से आईपीएल खेलते हुए हरभजन सिंह की एक सलाह उनके लिये हमेशा काम आयी। चहल ने कहा,‘‘हरभजन सिंह ने एक बार मुझसे कहा था कि हमेशा एक गेंदबाज के तौर पर अपने कौशल पर भरोसा करो। मेरा मजबूत पक्ष गति में विविधता और बल्लेबाज को फ्लाइट से परेशान करना है।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘मैंने देखा है कि कई स्पिनर चिन्नास्वामी में गेंदबाजी करते समय अपने एक्शन में बदलाव करते हैं। मैं उनका डर समझ सकता हूं। इसके बाद मैं अपनी टीम के बल्लेबाजों को इस बारे में बताता हूं ताकि वे उसके खिलाफ आक्रामक रूख अपना सकें।’’ 

चहल ने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही उनकी आक्रामक प्रवृति को टीम के लिये लाभदायक मानते हैं। उन्होंने कहा,‘‘विराट कोहली या रोहित शर्मा में से कोई भी कप्तान हो, वे चाहते हैं कि हम विकेट हासिल करें। अगर मैं दस ओवरों में 70 रन भी लुटाता हूं पर बीच के ओवरों में तीन विकेट लेता हूं तो इससे टीम को फायदा मिलेगा।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3hksbXc

Yuzvendra Chahal Says Need To "Figure Out A Solution" To Bowl Without Using Saliva On Ball

Yuzvendra Chahal feels spinners too will suffer due to the ban on use of saliva as they won't get the required drift during middle overs.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3hmJB5N

हरभजन सिंह ने बताया इस वजह से उन्हें जल्दी मिल गया था भारतीय टीम में मौका

Harbhajan Singh Image Source : GETTY

भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने आकाश चोपड़ के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था। हरभजन ने आकश चोपड़ा के साथ बातचीत में कहा कि शायद वह 'दूसरा' गेंद या लेग कटर बहुत अच्छे डाल सकते थे जिसके कारण उन्हें बहुत जल्दी भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल गया।

हरभजन ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि मोहाली में उन्हें एक बार नेट्स में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया गया था। उस दौरान सचिन तेंदुलकर, मोहम्मद अजहरुउद्दीन और अजय जडेजा मेरी गेंदबाजी को देखकर काफी हैरान हुए थे।

यह भी पढ़ें- इस भारतीय क्रिकेटर की वजह से आईपीएल में नहीं खेलना चाहते थे एंड्रयू सायमंड

हरभजन ने कहा, '' 'शायद' दूसरा गेंद डालने की काबिलियत की वजह से मुझे भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका जल्दी मिल गया। उस समय बहुत कम गेंदबाज 'दूसरा' फेंकता था। मैं इस गेंद को लेग कटर बुलाता था लेकिन पाकिस्तान के विकेटकीपर मोइन खान के कारण इस गेंद का नाम दूसरा पड़ गया।'' 

उन्होंने कहा, ''जब सकलैन मुश्ताक गेंदबाजी करते थे तो मोइन विकेट के पीछे से कहता था कि साकी भाई दूसरा डाल दूसरा, ऐसे में इस गेंद का नाम दूसरा पड़ गया।''

हरभजन ने कहा, ''मुझे याद है कि जब मैं नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था तो मेरे खिलाफ देवाशीष मोहंती बल्लेबाजी कर रहे थे और वे मेरे लेग कटर पर लगभग 4 से 5 बार आउट हुए। इससे पहले अजहरुउद्दीन अपनी प्रैक्टिस खतम करके लंच करने चले थे, सचिन भी आराम कर रहे थे लेकिन अजय जडेजा ने जैसे ही मुझे देखा तो उन्होंने सचिन और अजहर भाई बुलाया।''

इस दौरान उन्होंने मेरी गेंदबाजी को देखा और वे काफी हैरान हुए। वहीं मेरी गेंदबाजी को देखकर सचिन ने मुझसे कहा था कि आप अच्छी गेंदबाजी करते हैं बस अपने खेल पर ध्यान देना और मुझे उम्मीद है आप एक दिन भारत के लिए खेलेंगे। 

यह भी पढ़ें- टी20 में ये भारतीय खिलाड़ी लगा सकता है दोहरा शतक, मोहम्मद कैफ ने बताया नाम

हरभजन ने कहा, ''मैं उस समय काफी डर गया था लेकिन सचिन की उस बात को मैंने गांठ बांध लिया और मैंने तय कि मैं अपने खेल पर 100 नहीं 120 प्रतिशत मेहनत करुंगा।'' 

इसके कुछ दिन के बाद ही साल 1998 में हरभजन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिल गया। आपको बता दें कि हरभजन सिंह भारत के लिए 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट ले चुके हैं। 

वहीं उन्होंने भारत के लिए 236 वनडे मैचों में 269 विकेट अपने नाम किए है जबकि 28 टी-20 मैचों में उन्हें 25 विकेट मिला है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dVCbE9

टोक्यो ओलंपिक के लिये अमेरिका के साइकिलिंग संघ ने 38 सदस्यीय संभावित टीम चुनी

Cycling Association of America selected 38-member probable team for Tokyo Olympics Image Source : GETTY IMAGES

न्यूयार्क। एक साल के लिये स्थगित कर दिये गये टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में अमेरिका फिर से जुट गया है और इसकी शुरुआत उसके साइकिलिंग संघ ने गुरुवार को 38 सदस्यीय संभावित टीम का चयन करके की। अमेरिकी साइकिलिंग संघ ने टोक्यो ओलंपिक में रोड रेसिंग, माउंटेन बाइकिंग और ट्रैक साइकिलिंग में भाग लेने वाले संभावित खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की। बीएमएक्स में भाग लेने वाली टीमों की घोषणा बाद में की जाएगी। 

संघ ने कहा कि इससे न सिर्फ खिलाड़ियों को अगली गर्मियों में होने वाले खेलों के लिये बेहतर योजना तैयार करने का मौका मिलेगा बल्कि अमेरिकी साइकिलिंग को कोरोना वायरस के कारण पिछले कुछ महीनों से खेलों से वंचित दुनिया में उनका प्रचार करने का भी अवसर भी प्रदान करेगा। 

अमेरिकी साइकिलिंग के मुख्य कार्यकारी रॉब डिमार्टिनी ने कहा,‘‘यह उन कुछेक क्षेत्रों में से एक है जहां कोविड-19 के कारण परिस्थति से हमें मदद मिल रही है। पहले हम प्रतियोगिता से आठ सप्ताह पहले संभावित टीम घोषित करते थे लेकिन इस बार हमारे पास इस टीम के साथ काम करने का काफी मौका है। हमारे पास उन्हें तैयार करने और बेहतर तरीके से उनका प्रचार करने के लिये एक साल का समय है।’’ 

ये भी पढ़ें - प्रीमियर लीग में जर्सी पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का संदेश दे सकते हैं फुटबॉलर

कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिये स्थगित कर दिया गया है। अमेरिका ने रियो ओलंपिक 2016 में साइकिलिंग में दो स्वर्ण सहित पांच पदक जीते थे। तोक्यो में उसने सात पदक जीतने का लक्ष्य तय किया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XTtAw9

Thursday, 11 June 2020

Darren Sammy, After Alleging Racism, "Reassured" By Former SunRisers Hyderabad Teammate

Darren Sammy revealed that he had an "interesting conversation" with one of his former SunRisers Hyderabad teammates.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30wanTb

जडेजा ने रूट को सेंचुरी करने का दिया पूरा मौका, बॉल जमीन पर रखी; लेकिन 99 पर नॉटआउट रहा अंग्रेज बल्लेबाज

भारत के खिलाफ मैच में जब जो रूट 99 रनों पर नॉटआउट थे, तब रवींद्र जडेजा ने बार-बार उन्हें रन लेने के लिए उकसाया। from India TV Hindi: sport...