Reality Of Sports

Monday, 8 June 2020

आज ही के दिन वर्ल्ड कप 2019 में विराट कोहली ने इस अंदाज में जीता था दुनिया का दिल

Virat Kohli gesture for Steve Smith in 2019 World Cup Image Source : GETTY IMAGES

भारतीय कप्तान विराट कोहली को हम उनके आक्रामक खेल के लिए जानते हैं। लेकिन कई बार वह अपने नर्म स्वभाव से भी फैन्स का दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही कुछ आज ही के दिन वर्ल्ड कप 2019 में हुआ था। एक साल पहले आज ही के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2019 में मैच खेला गया था जिसमें विराट कोहली ने फैन्स से स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग ना करने की अपील की थी। विराट कोहली का यह अंदाज फैन्स समेत आईसीसी को भी खूब पसंद आया, इस वजह से इसी साल की शुरुआत में विराट कोहली को 'स्पीरिट ऑफ क्रिकेट' के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

वर्ल्ड कप 2019 में स्टीव स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर एक साल का बैन झेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे थे। साउथ अफ्रीका में इन खिलाड़ियों द्वारा की गई इस शर्मनाक हरकत के बाद ही इन खिलाड़ियों के खिलाफ हूटिंग की जा रही थी।

कोहली के इस सपोर्ट को देखकर स्मिथ काफी खुश हुए और बाद में उन्होंने विराट की पीठ थप-थपा कर इसका शुक्रिया अदा भी किया।

ये भी पढ़ें - 15 साल पहले लगे रेप के आरोप पर खुलकर बोले शोएब अख्तर, कहा पीसीबी ने की थी ये हरकत

विराट कोहली ने इस मैच के बाद कहा था  "यहां बहुत सारे भारतीय समर्थक थे और मैं उन्हें ख़राब उदाहरण नहीं पेश करने देना चाहता था। मेरे विचार में उन्होंने (स्मिथ ने) ऐसा कुछ नहीं किया कि उनकी हूटिंग हो। वो तो केवल क्रिकेट खेल रहे थे। वो वहां खड़े थे और यदि वैसी चीज़ें मेरे साथ होती, मैं माफ़ी मांग चुका होता और फिर वापसी करता, इसके बावजूद मुझे ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ता तो मुझे भी अच्छा नहीं लगता। इसलिए मैंने दर्शकों के व्यवहार के लिए स्मिथ से माफ़ी मांगी. उनके साथ पहले भी कुछ मैचों में ऐसा हो चुका है और मुझे लगता है यह सही नहीं है।"

उल्लेखनीय है, इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 352 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। इस मैच की शुरुआत में धवन के अंगूठे पर गेंद लग गई थी, लेकिन वह फिर भी लगातार बल्लेबाजी करते रहे और उन्होंने 117 रनों की शानदार पारी खेली थी।

353 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 316 रनों पर ही ढेर हो गई और भारतीय टीम ने यह मैच 36 रनों सेस अपने नाम कर लिया।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3f41h3X

Manchester United Legend Tony Dunne Dies Aged 78

Tony Dunne spent 13 years at Old Trafford, winning the 1968 European Cup, two First Division championships, in 1964-65 and 1966-67, and the 1962-63 FA Cup.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30lq8fs

15 साल पहले लगे रेप के आरोप पर खुलकर बोले शोएब अख्तर, कहा पीसीबी ने की थी ये हरकत

Shoaib Akhtar Rape Case In Australia 2005 Image Source : GETTY IMAGES

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने करियर के दौरान घातक गेंदबाजी के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर भी खूब सुर्खियां बटोरी है। इन्हीं में से एक है ऑस्ट्रेलिया में 2005 के दौरान उन पर लगा रेप का आरोप। ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर अख्तर पर रेप का आरोप लगा था। अख्तर को एक मैच के बाद ही पाकिस्तान यह कहकर भेज दिया गया था कि वह अनफिट है। अब अख्तर ने इस मामले पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उन्हें इसमें घसीटा गया था।

हेल्लो ऐप से बात करते हुए शोएब अख्तर ने 15 साल पहले हुई इस घटना के बारे में कहा 'अटेम्प्ट ऑफ रेप का एक केस था, जो मुझपर डाल दिया गया था। मैं पहले वनडे इंटरनैशनल मैच के बाद अनफिट हो गया था। सबको लगा शोएब भाई ही होंगे। दरअसल पाकिस्तान का कोई और क्रिकेटर था, जिसने यह किया था। उस क्रिकेटर के साथ किसी लड़की की मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी। मैं खुलासा कर रहा हूं कि पाकिस्तान मैनेजमेंट, उस समय के पीसीबी चेयरमैन और उस समय के कप्तान ने मिलकर उस क्रिकेटर का नाम छुपा लिया था और मुझे वापस भेज दिया था।'

अख्तर ने आगे कहा अख्तर ने कहा, 'इसको लेकर अब विवाद शुरू हो सकता है। सेक्शुअल असॉल्ट का केस था, सब ने कहा अख्तर भाई ही होंगे, लोगों ने कहा यह पार्टी ब्वॉय है, प्ले ब्वॉय है। मैं आपको बता रहा हूं वो क्रिकेटर उस समय का सबसे शरीफ लड़का था, टीम को उसका नाम पता चल गया। मैंने पीसीबी से बाद में कहा कि आपको उसका नाम नहीं बताना मत बताओ सबको लेकिन मेरा नाम इस मामले से क्लियर करिए। पीसीबी ने ना उस खिलाड़ी का नाम बताया और ना मेरा ना क्लियर किया।'

ये भी पढ़ें - केन विलियमसन ने बताया इस वजह से विराट कोहली बने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज

इसी बातचीत के दौरान अख्तर ने अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भी आरोप लगाए। अख्तर ने बताया कि एक समय ऐसा था जब कुछ सीनियर खिलाड़ी उन्हें पीटने के लिए आ गए थे। अख्तर ने कहा 'बात 1999-2000 के आसपास की है। छह सीनियर खिलाड़ी, जिसमें एक ओपनर भी शामिल था, मुझे पीटने को आ गए थे। उन्होंने कहा कि तुम खुद को क्या समझते हो।'



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2BOlHjh

केन विलियमसन ने बताया इस वजह से विराट कोहली बने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज

Virat Kohli became record-breaking batsman because of this, Kane Williamson told  Image Source : GETTY IMAGES

भाारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। वह देश-विदेश हर जगह जाकर गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए रन बनाते हैं और अपनी छाप छोड़ते हैं। विराट कोहली के नाम इस समय कई रिकॉर्ड दर्ज है, वहीं अभी उनके पास कई रिकॉर्ड तोड़ना भी बाकी है। कैसे विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में इतने रिकॉर्ड तोड़ बल्लेबाज बने इसका खुलासा अब उनके सबसे अच्छे दोस्त और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने किया है।

विलियमसन ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘आप तब कह सकते थे कि वह (कोहली) जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ेंगे। इस समय वह क्रिकेट में सबसे आगे हैं और एक बल्लेबाज के रूप में मानक स्थापित कर रहे हैं और सभी रेकॉर्ड तोड़ रहे हैं। इसके पीछे संभवत: काफी हद तक उनकी परिवक्ता, काफी अच्छे फैसले करने की उसकी क्षमता भी है।’

विलियमसन ने आगे कहा ‘विराट के पास नैसर्गिक क्षमता होने के अलावा लगातार सुधार करने और रोज पिछले दिन से बेहतर होने की भूख भी है। काफी कम उम्र में उनसे मिलना और उनकी तरक्की और सफर को देखना शानदार रहा।’

ये भी पढ़ें - श्रेयस अय्यर को है विश्वास, टीम इंडिया में नंबर चार पर वो कर चुके हैं अपनी जगह पक्की

इससे पहले केन ने कहा था कि वह विराट कोहली के खिलाफ खेलने पर खुद को भाग्यशाली मानते हैं। केन ने इसी शो पर कहा था ‘हां, हम भाग्यशाली है जो हमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने का मौका मिला है। युवावस्था में ही उससे मिलना और फिर उसकी प्रगति और क्रिकेट यात्रा का अनुसरण करना शानदार रहा है।’

केन विलियमसन और विराट कोहली 2008 अंडर 19 वर्ल्ड कप से ही एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। केन ने आगे कहा ‘यह दिलचस्प है कि हम लंबे समय से एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन असल में पिछले कुछ वर्षों से ही हमने खेल पर अपने विचार साझा किये हैं। खेल और मैदानी व्यवहार में थोड़ा भिन्न होने के बावजूद कुछ मामलों में हमारे विचार समान होते हैं।’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2UpxE5e

Boost For Cricket As West Indies Embark For Historic England Tour

Fans who have had to make do with months of television repeats can now look forward to the real thing again.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YiNIaf

आईओए के चुनावों के दो साल बाद उपाध्यक्ष का दावा, अध्यक्ष बत्रा चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे

Vice-president claims two years after IOA elections, Chairman Batra was not eligible to contest Image Source : IANS

नई दिल्ली। नरिंदर बत्रा पिछले ढाई साल से भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष हैं लेकिन इसके एक उपाध्यक्ष ने अब उनके चुनाव पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह तत्कालीन संविधान के तहत चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे। आईओए के उपाध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने अंतराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) को भेजे पत्र में आरोप लगाया कि बत्रा को देश के शीर्ष खेल निकाय के चुनाव लड़ने की अनुमति देने में कुछ चीजों पर ‘पर्दा डाला गया’। 

मित्तल ने कहा कि बत्रा की पात्रता दो बार ‘गलत’ थी जिसमें 2017 में एफआईएच अध्यक्ष के रूप में भी उनकी स्थिति प्रभावित हुई। बत्रा के चुनाव की ‘अवैधता’ पर मित्तल के आरोप ऐसे समय आये हैं जब आईओए के शीर्ष अधिकारियों के बीच मतभेद की खबरें सामने आयी हैं। मित्तल ने इससे पहले अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति को लिखे पत्र में दावा किया था कि बत्रा ‘अवैध’ तरीके से आईओए के अध्यक्ष चुने गये थे। 

बत्रा ने सोमवार को कहा कि वह अभी पृथकवास में हैं और इसके खत्म होने के बाद मित्तल के आरोपों का जवाब देंगे। मित्तल का मुख्य आरोप 2013 के आईओए के उस संविधान से जुड़ा है जो आईओसी द्वारा अनुमोदित। इसके मुताबिक अध्यक्ष पद के उम्मीदवार को पूर्ववर्ती कार्यकारी परिषद का सदस्य होना चाहिये और बत्रा इसके सदस्य नहीं रहे थे। 

ये भी पढ़ें - बिना सर्जरी के ठीक हो सकते हैं तेज गेंदबाज हसन अली, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया संकेत

उन्होंने आरोप लगाया कि नामांकन दाखिल करने से दो दिन पहले संविधान की गलत तरीके से व्याख्या की गयी। बत्रा 14 दिसंबर 2017 को अध्यक्ष चुने गये थे।

उन्होंने अपने पत्र में कहा,‘‘यह बहुत स्पष्ट है। आईओए (29 नवंबर, 2017 की विशेष आम बैठक में) ने संविधान की व्याख्या को बदल कर पूर्ववर्ती (2014) कार्यकारी परिषद के बजाय किसी भी दो पूर्ववर्ती (2012 और 2014) कार्यकारी परिषद को शामिल कर दिया। यह बदलाव तीन लोगों के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद किया गया।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘साफ तरीके से कहूं तो बत्रा 27 नवबर 2017 से पहले अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के पात्र नहीं थे।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zgrOvH

आईसीसी के लिए अभी भी कमाई करता है ये फॉर्मेट, नहीं होगा खत्म - होल्डिंग

This format still earns for ICC, will not finish - Holding Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग का मानना है कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की प्रासंगिकता (रेलीवेंस) को लेकर जतायी जा रही चिंताओं के बावजूद यह प्रारूप बना रहेगा क्योंकि इससे अब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को काफी वित्तीय लाभ होता है। पूर्व में रिकी पोंटिंग और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों ने टी20 की बढ़ती लोकप्रियता और टेस्ट क्रिकेट का एक क्रिकेटर के लिये वास्तविक चुनौती बने रहने के कारण वनडे को लेकर आशंका जतायी थी। हालांकि होल्डिंग को लगता है कि 50 ओवरों के प्रारूप का कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। 

होल्डिंग ने निखिल नाज से इंस्टग्राम पर बातचीत के दौरान कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि आईसीसी कभी 50 ओवरों की क्रिकेट को हटाना चाहेगी क्योंकि जहां तक टीवी अधिकारों का सवाल है तो इससे उसकी सबसे अधिक कमाई होती है। इससे उसकी कमाई में भारी गिरावट आएगी।’’ 

होल्डिंग टी20 के प्रशंसकों में शामिल नहीं हैं और उन्होंने कहा कि अब खेल को और छोटा बनाने से रोकना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘लोग टी20 के ताबड़तोड़ अंदाज का लुत्फ उठाते हैं। जब 10-10 ओवरों का मैच होगा तो आप पाएंगे कि लोगों का टी20 में मन नहीं लग रहा है। और मुझे यह भी लगता है कि किसी मोड़ पर लोगों को पांच-पांच ओवरों का खेल भी पसंद आने लगेगा।’’ 

होल्डिंग ने कहा,‘‘कुछ लोग इनकी तरफ आकर्षित हो जाएंगे लेकिन मेरा मानना है कि आपको हमेशा इस तरह के लोगों का ही ध्यान नहीं रखना चाहिए। आप खेल को हरदम छोटे से छोटा नहीं कर सकते। हम इस दिशा में आगे नहीं बढ़ सकते क्योंकि तब आपके पास कुछ नहीं बचेगा।’’ 

ये भी पढ़ें - 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपन के समर्थन में आए जोफ्रा आर्चर कहा, 'नस्लीय भेदवाव बिल्कुल सही नहीं'

तेज गेंदबाज से कमेंटेटर बने होल्डिंग को लगता है कि गेंद को चमकाने के लिये लार का उपयोग प्रतिबंधित करने की आईसीसी क्रिकेट समिति की सिफारिशों से किसी तरह की व्यावहारिक परेशानी नहीं आएगी। उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि लार पर प्रतिबंध गंभीर समस्या है। समस्या है कि इस प्रतिबंध के बाद क्रिकेटरों को इससे सामंजस्य बिठाने में थोड़ा समय लगेगा। यह स्वाभाविक है कि जब आप मैदान पर होते हैं और आपको गेंद चमकानी होती है तो आप उस पर लार लगाते हो।’’ 

होल्डिंग का मानना है कि पसीना भी गेंद को चमकाने में लार की तरह प्रभावशाली हो सकता है। उन्होंने कहा,‘‘आपको गेंद पर नमी ही तो लानी है और आप पसीने से भी उसे हासिल कर सकते हो। आपको लार का उपयोग करने की जरूरत नहीं है। आपके हाथ या माथे का पसीना भी लार की तरह ही काम कर सकता है और मैंने किसी से यह नहीं सुना है कि पसीने से कोविड-19 फैल सकता है।’’ 

ये भी पढ़ें - MS Dhoni से बॉलिंग टिप्स मांगने पर दीपक चहर को मिला मजेदार जवाब

होल्डिंग का इसके साथ ही मानना है कि अगर ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) को इस साल के अंत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को आयोजित करने का पूरा अधिकार है। ऐसी अटकलें हैं कि कोविड-19 महामारी के कारण 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच प्रस्तावित टी20 विश्व कप को स्थगित किया जा सकता है। 

बीसीसीआई इस दौरान आईपीएल आयोजित करने की योजना पर काम कर सकता है। होल्डिंग ने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि आईसीसी इस मकसद से टी20 विश्व कप में देरी करेगा कि आईपीएल के लिए जगह बना सके। यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार का कानून है, जहां वे किसी निश्चित तारीख से पहले किसी को भी देश में आने की अनुमति नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर टी20 विश्व कप का आयोजन तय समय पर नहीं होता है तो बीसीसीआई के पास इस घरेलू टूर्नामेंट को आयोजित करने का पूरा अधिकार है।’’



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30lkXfQ

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...