Sunday, 7 June 2020
Michael Clarke Appointed Officer In Order Of Australia, Thought It Was April Fool's Joke In June
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2YeG2FJ
No Limit On Crowds At New Zealand Super Rugby: Organisers
from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eYjOPa
एमएस धोनी है विश्व क्रिकेट के सबसे चतुर दिमागों में से एक - संजू सैमसन
भारतीय विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी ने 2004 में डेब्यू करने के बाद टीम में ऐसी जगह बनाई कि कोई उन्हें बाहर नहीं कर पाया। धोनी ने कई मौकों पर अपनी चतुराई भरी विकेटकीपिंग दिखाकर दुनिया को अपना फैन बनाया है। इस वजह से उनकी गिनती भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपरों में की जाती है। हाल ही में भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने धोनी को विश्व क्रिकेट के सबसे चतुर दिमागों में से एक बताया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक खास इंटरव्यू में धोनी के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा "मैंने माही भाई से बहुत कुछ सीखा है। यहां तक कि अगर आप टीवी पर उन्हें दो मैच खेलते हुए देखते हैं तो आप उनसे बहुत कुछ सीख सकते हैं। वह विश्व क्रिकेट के सबसे चतुर दिमागों में से एक हैं।"
सैमसन ने आगे कहा "यदि आप देखें कि वह अपनी पारी को किस तरह भुनाते हैं, उनका स्वभाव कैसा है, कैसे वह स्थिती और फॉर्मेट के हिसाब से अपने बल्लेबाजी का अंदाज और बहुत कुछ बदलते हैं, यह अविश्वसनीय है। मैंने माही भाई से सीखा कि स्मार्ट क्रिकेट कैसे बना जाता है। वह स्मार्ट होने के साथ-साथ कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहते हैं। तो ये सब मैंने उनसे सीखा।"
ये भी पढ़ें - टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत के साथ जंग पर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान
सैमसन ने 21 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 में भारतीय टी20 टीम के लिए डेब्यू किया था। उस मैच में सैमसन ने 24 गेंदों पर 19 रन बनाए थे। इसके बाद सैमसन को भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का मौका 5 साल लंबे इंतजार के बाद मिला। इस गैप में सैमसन ने अपने खेल में बहुत सुधार किया था।
सैमसन ने बताया "मैंने अपना डेब्यू 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इसके बाद मुझे काफी स्पेस मिला जिसमें मैंने चार-पांच आईपीएल सीजन और घरेलू क्रिकेट खेला। मुझे लगता है कि वह समय मेरे करियर और जिंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण थे।"
सैमसन ने कहा "वे पांच साल मेरे लिए वास्तव में महत्वपूर्ण रहे हैं। मैंने अपने खेल को उसके अनुसार बदल दिया और फिर मैंने उसमें श्रेष्ठ होने की कोशिश की। इन पांच वर्षों में मेरा अच्छा आधार बना है। मुझे लगता है कि मानसिक रूप से मैं बहुत मजबूत रहा हूं और मुझे एहसास हुआ है कि मैं किस प्रकार का व्यक्ति और क्रिकेट हूं। मैंने इन पांच वर्षों में मैंने अपनी ताकत और कमजोरियों को समझा है। मैंने खुद को अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया है जहां मैं अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय टीम को मैच जिता सकूं।"
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3h4b2Rs
माइकल क्लार्क को मिला ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया सम्मान, सोशल मीडिया पर जताया आभार
पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया से नवाजे जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसके लिए आभार प्रकट किया है। क्लार्क को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में दिए गए बेहतरीन योगदान के लिए यह सम्मान मिला। इस मौके पर क्लार्क ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्लार्क ने लिखा, ''मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि मैं इसे कैसे बयां करूं। मेरे लिए यह काफी सम्मान की बात है कि मुझे ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया चुना गया है। मैं हैरान हूं। मुझे यह कहने में गर्व है कि क्रिकेट से मुझे इतना सब कुछ मिल गया जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी।''
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ऋषभ पंत के साथ जंग पर संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान
इसके अलावा उन्होंने अपने परिवार को लेकर भी एक भावुक संदेश लिखा, ''मैं अपने परिवार के सपोर्ट के बिना कुछ भी नहीं कर सकता था। मैं अपने फैंस का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हर परिस्थिति में मेरा साथ दिया।''
आपको बता दें कि ऑर्डर ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड के तहत जनरल डिविजन का अधिकारी नामित किया जाता है। यह सम्मान ऑस्ट्रेलिया के उन खिलाड़ियों को मिलता जिन्होंने क्रिकेट में नेशनल या इंटरनेशनल स्तर पर एक खिलाड़ी के तौर अपना बेहतरीन योगदान देता है।
क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के कुल 115 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 47 में टीम के कप्तान रहे। क्लार्क ऑस्ट्रेलिया के लिए छठे सबसे अधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड की महिला टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में आज ही के दिन बनाया था सबसे बड़ा स्कोर
वहीं एक बल्लेबाज के तौर पर क्लार्क टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे अधिक 8643 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। क्लार्क की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने साल 2013-14 में इंग्लैंड को एशेज सीरीज में 5-0 से धूल चाटाई थी।
इसके अलावा उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने साल 2015 विश्व कप का खिताब भी अपने नाम किया था।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XIWAXz
कोरोनावायरस के कहर के बीच दक्षिण फ्रांस में शुरू होगा नया टेनिस टूर्नामेंट
पेरिस। ऐसे समय में जबकि यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है तब दक्षिण फ्रांस में शनिवार से एक नए टेनिस टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जिसमें शीर्ष दस में शामिल चार खिलाड़ी भी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट का नाम अल्टीमेट टेनिस शोडाउन (यूटीएस) है जिसमें स्टेफेनोस सिटिसिपास और यूएस ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले मैटियो बेरेटिनी भी हिस्सा लेंगे।
इसके सह संस्थापक पैट्रिक मोरातोग्लो का मानना है कि इससे युवा दर्शकों को खिलाड़ियों को भावनाओं को समझने का मौका मिलेगा जिससे टेनिस के प्रति लोगों को नजरिया बदल सकता है।
मोरातोग्लो ने कहा,’’मैं चाहता हूं कि प्रशंसकों को खिलाड़ियों की भावनाओं को बेहतर तरीके से समझने से फायदा मिले विशेषकर कोर्ट में जहां आचार संहिता इसमें सबसे बड़ी बाधा रहती है।’’
ये भी पढ़ें - ला लिगा को है इस सीजन में स्टेडियम के अंदर दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद
आयोजकों के अनुसार इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी पांच सप्ताह तक सप्ताहांत में राउंड रोबिन आधार पर मैच खेलेंगे। मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा और इसके लिये खिलाड़ियों की बातचीत और प्रतिक्रिया को जानने के लिये कोर्ट के हर क्षेत्र में कई स्क्रीन, कैमरा और स्पीकर लगाये जाएंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इससे दर्शकों को खेल के हर पहलू से जुड़ने का मौका मिलेगा।’’ सेरेना विलियम्स जैसी खिलाड़ी के कोच रह चुके मोरातोग्लो ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अलेक्सी पोपिरिन के साथ मिलकर यूटीएस की स्थापना की है।
पोपिरिन भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे। यूटीएस ने कहा, ‘‘खिलाड़ी अपने प्रशंसकों से भी बातचीत करेंगे तथा उनके और कोचों के बीच होने वाली बातचीत को भी साझा करेंगे। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30vsqZR
ला लिगा को है इस सीजन में स्टेडियम के अंदर दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद
स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा को उम्मीद है कि देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति सुधरने के बाद इस सत्र में दर्शक फिर से स्टेडियम में आकर मैचों का लुत्फ उठा पाएंगे। ला लिगा के अध्यक्ष जेवियर टेबास ने रविवार को कहा कि वह चाहते हैं कि स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इस क्षेत्र को वायरस मुक्त घोषित किये जाने के तुरंत बाद दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिल जाए।
उनका यह बयान स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के पूर्व के संदेश के विपरीत है जिन्होंने कहा कहा था कि यह उचित नहीं होगा कि कुछ क्लबों में दर्शकों की उपस्थिति रहे और कुछ में नहीं।
टेबास ने लीग के प्रसारक मूवीस्टार से कहा, ‘‘वापसी की अनुमति मिलने के तुरंत बाद ही दर्शकों को स्टेडियम में पहुंचना चाहिए। ’’ उन्होंने कहा कि इससे परेशानी नहीं होनी चाहिए कि केवल कुछ टीमों को ही इससे फायदा मिलेगा।
यह भी पढ़ें- खाली स्टेडियम में बिना फैंस खेलना काफी मुश्किल - रॉल गार्सिया
हालांकि कई सारे फुटबॉल लीग ऐसे हैं जहां सरकार के अगले आदेश तक स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी को बैन कर दिया है। इसमें बुंदेशलिगा और इंग्लिश प्रीमियर लीग भी शामिल है।
बुदेंशलिगा को पिछले महीने ही बहाल किया गया था लेकिन मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शकों की मनाही है। वहीं अबतक सभी मुकाबले खाली स्टेडिय में खेले जा रहे हैं।
यह हाल प्रीमियर लीग का भी रहने वाला है। कोरोना संक्रमण के जोखिम से बचने के लिए दर्शकों को स्टेडियम के अंदर आने की मनाही होगी और सभी मैच बंद दरवाजे के पीछे खेला जाएगा।
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3f0vCQT
मुक्केबाज मिकेला मेयर कोविड-19 से संक्रमित, दो दिन बाद था मुकाबला
वाशिंगटन। अमेरिका की लाइटवेट मुक्केबाज मिकेला मेयर को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है जिससे वह दो दिन बाद होने वाले मुकाबले में भाग नहीं ले पाएगी जो कोरोना वायरस महामारी फैलने के बाद लास वेगास में होने वाला पहला प्रमुख मुक्केबाजी मुकाबला था।
मेयर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बताया कि कोरोना वायरस के लिये उनका परीक्षण ‘पॉजीटिव’ आया है। उन्हें मंगलवार को एमजीएफ ग्रैंड गार्डन एरेना में हेलेन जोसेफ से भिड़ना था। मेयर अमेरिका की पूर्व ओलंपिक मुक्केबाज हैं।
उन्होंने पेशेवर सर्किट पर अभी तक जो 12 मुकाबले लड़े हैं उनमें सभी में उन्हें जीत मिली। इनमें से पांच मुकाबले उन्होंने नॉकआउट में जीते।
ये भी पढ़ें - युजवेंद्र चहल ने माना टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए अभी नहीं हैं वह तैयार
इस मुक्केबाज ने कहा कि शनिवार को उनके परीक्षण का परिणाम आया है और वह वायरस से संक्रमित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी टीम के बाकी अन्य सदस्यों के परीक्षण का परिणाम ‘नेगेटिव’ आया है। मैं आप सबके लिये मुक्केबाजी की वापसी को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित थी और अब मैं बहुत निराश हूं। ’’
from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/37chcKX
Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho
Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...
-
1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ियों की मैच फीस जान चौंक जाएंगे आप Image Source : TWITTER/RAVISHASTRIOFC भारत में क्रिकेट स...
-
Suryakumar Yadav's special hundred after a disciplined bowling effort set up Mumbai Indians' seven-wicket win over Sunrisers Hyderab...
-
टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईपीएल 2024 में अचानक से प्रदर्शन काफी खराब हो गया है। वर्ल्ड कप स्क्वाड के ऐलान होते ही ऐसा देखा गया है। from...