Reality Of Sports

Saturday, 6 June 2020

विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के मशहूर जिम्नास्ट कुर्ट थामस का निधन

Kurt Thomas, first American man to win world gym title, dies at 64 Image Source : GETTY IMAGES

लॉस एंजिलिस। विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के पहले पुरुष जिम्नास्ट कुर्ट थामस का निधन हो गया है। वह 64 साल के थे। थॉमस के परिवार ने बताया कि उनका शुक्रवार को निधन हो गया था। उन्हें 24 मई को मस्तिष्काघात (स्ट्रोक) हुआ था। तब उनके दिमाग की एक नस फट गयी थी।

उनकी पत्नी बैकी थामस ने अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्ट पत्रिका से कहा, ‘‘कल मैंने अपना सबसे अच्छा दोस्त और पिछले 24 वर्षों से अपना हमसफर खो दिया। मुझे हमेशा उनकी पत्नी होने पर गर्व रहेगा।’’ 

थॉमस ने 1976 के मांट्रियल ओलंपिक में भाग लेने के बाद 1978 में फ्रांस के स्ट्रासबोर्ग में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप में फ्लोर एक्सरसाइज में स्वर्ण पदक जीता था। 

ये भी पढ़ें - वायरस संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर चीन फुटबॉल संघ ने 6 खिलाड़ियों को किया निलंबित

इस तरह से वह जिम्नास्टिक विश्व चैंपियनशिप में सोने का तमगा जीतने वाले पहले अमेरिकी बने थे। इसके बाद उन्होंने 1979 में टेक्सास के फोर्ट वर्थ में खेली गयी विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया था।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y7PQl9

अभ्यास मैचों के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग की टीमों ने शुरू की वापसी की तैयारी

English Premier League Image Source : TWITTER/ @PREMIERLEAGUE

मैनचेस्टर यूनाईटेड, चेल्सी और आर्सनल उन क्लबों में शामिल हैं जिन्होंने अभ्यास मैचों का आयोजन करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) की वापसी के लिये अपनी तैयारियों को नये अंजाम तक पहुंचाया। कोरोना वायरस के कारण 100 दिन तक निलंबित रहने के बाद प्रीमियर लीग 17 जून से शुरू होगी और क्लब इससे पहले खिलाड़ियों की फिटनेस और उन्हें दर्शकों के बिना खेलने के लिये अभ्यस्त बनाने पर काम कर रहे हैं। 

लीग ने शनिवार को घोषणा की कि 20 क्लबों के जुड़े 1196 खिलाड़ियों और स्टाफ का कोविड-19 के लिये किये गुरुवार और शुक्रवार को छठे दौर का परीक्षण किया गया जिसमें किसी को भी पॉजीटिव नहीं पाया गया। 

आर्सनल अपना पहला मैच मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेलेगा। उसने दूसरे स्तर पर खेलने वाली टीम चार्लटन के खिलाफ एमिरेट्स स्टेडियम में मैच खेला। इस अभ्यास मैच में इडी केटिया ने हैट्रिक बनायी जिससे आर्सनल ने 6-0 से जीत दर्ज की। 

मैनचेस्टर यूनाईटेड की टीम के खिलाड़ियों ने दो टीमें बनाकर मैच खेला। मैनचेस्टर यूनाईटेड वापसी पर अपना पहला मैच 19 जून को टोटेनहैम से खेलेगा।

चेल्सी ने भी स्टैमफोर्ड ब्रिज में अपने खिलाड़ियों के बीच अभ्यास मैच का आयोजन किया। वह अपने अभियान की शुरुआत 21 जून को एस्टन विला के खिलाफ करेगा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XFtJmR

इस विषय पर अजीत अगरकर ने कभी नहीं किया सचिन तेंदुलकर से मजाक, कहा होता अपमानजनक

Ajit Agarkar Sachin Tendulkar Lords Century Image Source : GETTY IMAGES

1998 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले अजीत अगरकर ने अपने करियर की शुरुआत तो एक बल्लेबाज के रूप में की थी, लेकिन बाद में वह एक अच्छे गेंदबाज बनकर सामने आए। अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट और 191 वनडे मैचों में कुल 346 विकेट लिए है, वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने दोनों फॉर्मेट में 1840 रन जड़े हैं। अजीत अगरकर के नाम इस दौरान एक शतक भी है जो कई मायनों में खास है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अजीत अगरकर ने बल्लेबाजी करते हुए एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसे सचिन तेंदुलकर भी अपने करियर के दौरान हासिल नहीं कर पाए थे। जी हां, ये रिकॉर्ड है लॉर्ड्स के मैदान पर शतक लगाने का। अगरकर ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ 109 रन की पारी खेली थी। जब उनसे पूछा गया कि आपने इस रिकॉर्ड को लेकर सचिन तेंदुलकर से कभी मजाक किया है तो उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक होता।

एक यू-ट्यूब चैनल ओकट्री स्पोर्ट्स पर गौरव कपूर ने जब अगरकर से पूछा कि कभी उन्होंने सचिन तेंदुलकर से लॉर्ड्स के शतक को लेकर मजाक किया है? इस पर अगरकर ने कहा सचिन से नहीं लेकिन रिकी पोंटिंग के साथ उन्होंने यह मजाक जरूर किया है।

ये भी पढ़ें - आईपीएल में ये खिलाड़ी हो चुका है नस्लवाद का शिकार, अब जाहिर किया अपना गुस्सा

अगरकर ने बताया जब केकेआर में वह रिकी पोंटिंग के साथ थे तो उन्होंने पोंटिंग से मजाक में पूछा था कि लॉर्ड्स पर आपके कितने शतक है। बता दें, पोंटिंग भी उन महान खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं जिनके नाम लॉर्ड्स के मैदान पर शतक नहीं है।

अगरकर ने कहा "इन्होंने (सचिन, पॉन्टिंग) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतना कुछ हासिल किया है कि उनसे इस बारे में पूछा थोड़ा अपमानजनक होगा।"

ये भी पढ़ें - ना विराट कोहली, ना एमएस धोनी! हार्दिक पांड्या ने इसे बताया 'महान कप्तान'

इस दौरान अगरकर ने यह भी बताया कि उनको एक बल्लेबाज से गेंदबाज बनाने में सचिन तेंदुलकर ने अहम भूमिका निभाई थी। अगरकर ने कहा "यह सचिन की शादी के बाद की बात है। वह कांगा लीग का एक मैच खेलने आए थे। वहां मैंने बोलिंग की थी और एक-दो विकेट लिए थे। तब सचिन ने मेरे कप्तान से जाकर कहा था कि इस लड़के को ज्यादा गेंदबाजी करनी चाहिए। इसके बाद ही मेरे करियर की दिशा में बदलाव आया।"



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dEc3h2

वायरस संबंधी नियमों का उल्लंघन करने पर चीन फुटबॉल संघ ने 6 खिलाड़ियों को किया निलंबित

China Football Image Source : GETTY IMAGES

चीन फुटबॉल संघ ने राष्ट्रीय अंडर-19 टीम के छह सदस्यों को रात में अभ्यास शिविर से बाहर निकलकर कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने पर छह महीने के लिये निलंबित कर दिया। शंघाई में 35 खिलाड़ियों का अभ्यास शिविर 17 मई से शुरू हुआ था जो शनिवार को समाप्त हो गया। 

शिन्हुवा समाचार एजेंसी के अनुसार चीन फुटबॉल संघ ने कहा, ‘‘यह महामारी के नियंत्रण को रोकने के लिये टीम के दिशानिर्देशों का घोर उल्लंघन है और इससे पूरी टीम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा। ’’ 

इन छह खिलाड़ियों को 30 नवंबर तक निलंबित किया गया है। उन्हें उनके संबंधित क्लब भी सजा दे सकते हैं। चीन में खिलाड़ियों का कोई आधिकारिक संगठन नहीं हैं और यह स्पष्ट नहीं है कि प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने कोई तरीका है या नहीं। 

मुख्य कोच चेंग याओडोंग ने कहा, ‘‘उन सभी ने स्थिति को गंभीरता को समझ लिया है। यह टीम का नुकसान है और निश्चित तौर पर इसका इन खिलाड़ियों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/30e10r6

"Angry" Darren Sammy Alleges He Was Racially Abused During IPL

Darren Sammy said that a racist slur was used against him and Sri Lanka's Thisara Perera when they played for SunRisers Hyderabad in the IPL.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Ujokjs

Manchester City Face Critical Appeal Against Two-Season European Ban

Manchester City are still involved in this season's competition and will be allowed to compete should the 2019/20 edition of Champions League return in August no matter the outcome of the appeal.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eYtNUA

David Gower Salutes West Indies' 'Spirit Of Co-Operation'

David Gower said the sport had been grappling with a number of major issues prior to the pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/30i6ktI

Manchester United Boss Ruben Amorim Keen To Keep Hold Of Kobbie Mainoo, Alejandro Garnacho

Manchester United boss Ruben Amorim has expressed his desire to keep talented youngsters Kobbie Mainoo and Alejandro Garnacho despite rumour...