Reality Of Sports

Thursday, 4 June 2020

घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि : हरमनप्रीत

घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि : हरमनप्रीत  Image Source : GETTY IMAGES

बेंगलुरू। हॉकी इंडिया द्वारा अर्जुन पुरस्कार के लिये नामित भारतीय पुरूष टीम के ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने गुरूवार को कहा कि उनके साथी खिलाड़ियों ने उन्हें कामयाब बनाने में अहम भूमिका निभाई है। हॉकी इंडिया ने हरमनप्रीत , महिला टीम की सदस्य वंदना कटारिया और मोनिका के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिये जबकि महिला टीम की कप्तान रानी का नाम खेलरत्न पुरस्कार के लिये भेजा है।

पिछले साल रूस के खिलाफ एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल से अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं । मैं इसलिये कामयाब हो सका क्योंकि टीम के बाकी खिलाड़ियों ने मेरी मदद की। "

उन्होंने कहा ,‘‘ हॉकी टीम का खेल है और हम सभी टीम की सफलता के लिये खेलते हैं । अगर गोल होता है तो गोल करने वाले का नहीं पूरी टीम का श्रेय होता है ।"

हरमनप्रीत ने मोनिका, वंदना और रानी को भी बधाई देते हुए पिछले कुछ साल में उनके प्रदर्शन की तारीफ की । उन्होंने यह भी कहा कि तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना पिछले साल टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि थी ।

उन्होंने कहा ,‘‘अपने घरेलू दर्शकों के सामने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करना सबसे बड़ी उपलब्धि रही । वह जिंदगी भर याद रहेगा । हमारी टीम काफी संतुलित है और सभी ने जीत में योगदान दिया । अब हम ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की पूरी कोशिश करेंगे ।’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dxsuvr

श्रीलंका क्रिकेट ने दी सफाई, आईसीसी जांच के दायरे में नहीं है देश का कोई भी खिलाड़ी

Sri Lanka Image Source : GETTY IMAGES

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने कहा है कि मौजूदा समय में उसका कोई भी राष्ट्रीय खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की एंटी करप्शन यूनिट की जांच के दायरे में नहीं है। एसएलसी ने यह सफाई खेल मंत्री दुलास अलाहापेरुमा के बयान के बाद दिया है। मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, अलाहापेरुमा ने कहा था कि उनके देश के कम से कम तीन क्रिकेटरों की मैच फिक्सिंग के लिए आईसीसी जांच कर रही है। खेल मंत्री ने हालांकि यह नहीं बताया कि वे पूर्व या वर्तमान खिलाड़ी हैं।

एसएलसी ने बुधवार को एक बयान में कहा, " श्रीलंका क्रिकेट यह बताना चाहता है कि कोई भी मौजूदा राष्ट्रीय खिलाड़ी आईसीसी की भ्रष्टाचार रोधी ईकाई की जांच के दायरे में नहीं है और न ही आईसीसी ने इस तरह की किसी जांच के बारे में एसएलसी को जानकारी दी है।"

यह भी पढ़ें-  आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार कर रहा बीसीसीआई : रिपोर्ट

बयान में आगे कहा गया है, " एसएलसी मजबूती से यह मानता है कि, माननीय मंत्री ने जिसका जिक्र किया वह आईसीसी एंटी करप्शन यूनिट द्वारा तीन पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ियों के खिलाफ जांच शुरू करना है। इसमें वर्तमान समय के राष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल नहीं हैं।"

तेज गेंदबाज शेहान मदुशंका को श्रीलंका पुलिस ने पिछले सप्ताह हेरोइन रखने के आरोप में हिरासत में लिया था। एसएलसी ने उनका अनुबंध निलंबित कर दिया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2Y2gsDN

Sporting Competitions In India To Return By October: IOA President

IOA president Narinder Dhruv Batra said that national sports competitions in India should return by October.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2MtqJDL

Tokyo Weighs Scaled-Back Olympics, Says City Governor

Tokyo 2020 officials are looking at ways to scale back next year's postponed Olympics, the city's governor said on Thursday

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Brqdnr

Rohit Sharma Furious Over Killing Of Pregnant Elephant In Kerala

Rohit Sharma said the killing of a pregnant elephant in Kerala was heartbreaking and animals should not be treated with cruelty.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Y03czF

आईपीएल के आयोजन को लेकर सभी विकल्पों पर विचार कर रहा बीसीसीआई : रिपोर्ट

Indian Premier Legue Image Source : TWITTER/IPL

कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। ऐसे में बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से यह कहा गया है कि आईपीएल को देश बाहर आयोजन पर भी विचार किया जा रहा है। हालांकि देश से बाहर इस टूर्नामेंट का आयोजन बोर्ड का आखिरी विकल्प होगा।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी ने बतया, ''देश से बाहर आईपीएल का आयोजन बोर्ड का आखिरी विकल्प होगा। इससे पहले हम देश में इसके आयोजन पर विचार विमर्श कर रहे हैं।''

यह भी पढ़ें- पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेड हॉग ने बताया विराट और रोहित शर्मा में से कौन है सबसे बेहतर

उन्होंने कहा, ''आईपीएल के आयोजन पर कोई भी फैसला 10 जून को होने वाले आईसीसी के बैठक के बाद ही लिया जाएगा। इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला किया जाएगा।''

आपको बता दें कि इससे पहले भी आईपीएल का आयोजन देश के बाहर किया जा चुका है। इससे पहले साल 2009 में साउथ अफ्रीका में जबकि साल 2014 में यूएई में इस टूर्नामेंट को खेला जा चुका है।

यह भी पढ़ें- बालकनी से कूद कर आत्महत्या करना चाहते थे रॉबिन उथप्पा, रॉयल्स राजस्थान के साथ लाइव में किया खुलासा

ऐसे में कोरोना महामारी के कारण अगर देश के हालात में सुधार नहीं होते हैं तो बीसीसीआई इस विकल्प पर विचार कर सकती है लेकिन यह उनका सबसे आखिरी विकल्प होगा।

वहीं क्रिकेट पंडितों का मानना है कि आईसीसी टी-20 विश्व कप एक इंटरनेशनल इवेंट है और इसे टाल देना चाहिए। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया भी इस टूर्नामेंट के आयोजन की स्थिति में नहीं दिख रहा है। ऐसे में आईसीसी के बैठक में अगर टी-20 विश्व कप को रद्द किया जाता है तो आईपीएल के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zXYCKc

बुडापेस्ट होनवेड ने मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर जीता हंगरी कप का खिताब

Football Image Source : GETTY

बुडापेस्ट होनवेड एफसी ने फाइनल में मेजकोवस्ड को 2-1 से हराकर आठवीं बार प्रतिष्ठित हंगरी कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। होनवेड एफसी का 11 साल में यह पहला खिताब है। कोरोनावायरस के कारण इस समय पूरी दुनिया में दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में सभी मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन हंगरी में बुधवार को पुस्कस एरेना स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले करीब 9600 दर्शक मौजूद थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार,कोरोनावायरस के बीच, हंगरी कप एनबी1 के बाद देश में शुरू होने वाली दूसरी सबसे बड़ी फुटबॉल टूर्नामेंट है। होनवेड ने इससे पहले 1926, 1964, 1985, 1989, 1996, 2007 और 2009 में यह ट्रॉफी जीती थी।

खिताबी मुकाबले में होनवेड ने 33वें मिनट में गोल करके बढ़त बना ली। लेकिन इसके चार मिनट बाद ही मेजोवस्ड ने 37वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबरी पर ला दिया।

होनवेड की टीम ने इसके बाद 56वें मिनट में गोल दागकर अपनी बढ़त को 2-1 तक पहुंचा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया।

मैच में सामाजिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3gRw4mn

हार के बाद भी कप्तान शान मसूद ने बाबर की तारीफ में खोला दिल, इस वजह से कही ऐसी बात

Shan Masood: शान मसूद और बाबर आजम के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी हुई। शान ने जहां शतक...