Reality Of Sports

Tuesday, 2 June 2020

Darren Sammy Asks Cricket Fraternity To Speak Against Racism Or Else "You're Part Of Problem"

Darren Sammy urged the ICC and the entire cricketing fraternity to raise their voice against racism or else be ready to be considered "a part of the problem".

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/36QYoAI

'अगर इस खिलाड़ी ने खेला होता टी20 क्रिकेट तो लगती 28 करोड़ से अधिक की बोली'

'If this player had played T20 cricket then it would have been a bid of more than 28 crores' Image Source : GETTY

वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में की जाती है। वह उस दौर में गेंदबाजों पर कहर बरपाते थे जब अन्य बल्लेबाज तेज गेंदबाजों से डरा करते थे। उनके स्ट्राइकरेट और औसत की हर कोई बात करता था। विव रिटर्ड्स ने अपने करियर के दौरान खेले 121 टेस्ट में 8540 और 187 वनडे में 6721 रन बनाये थे। अगर यह महान खिलाड़ी आईपीएल जैसी टी20 टूर्नामेंट लीग खेलता तो उसकी नीलामी की बोली कितनी लगती?

इसका जवाब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रकेट इयान स्मिथ ने दिया है। स्मिथ ने आईसीसी की वीडियो सीरिज ‘इनसाइड आउट ’ में कहा,‘‘मेरा मानना है कि विव रिचर्ड्स किसी भी दशक में किसी भी प्रारूप में बेहतरीन खिलाड़ी होते। उनका स्ट्राइक रेट देखो जो उस समय सबसे ज्यादा था। यह टी20 का स्ट्राइक रेट था जबकि यह प्रारूप उस समय था भी नहीं।’’

न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि रिचडर्स अगर टी20 खेल रहे होते तो फ्रेंचाइजी में उन्हें लेने के लिये होड़ मची होती। कमिंस और स्टोक्स पर मिलाकर जितना खर्च हुआ है, टीमें उससे ज्यादा में उन्हें खरीदने को तत्पर होती। बता दें आईपीएल में बेन स्टोक्स का कॉन्ट्रैक्ट 12.50 करोड़ रुपए का है जबकि कमिंस को हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.50 करोड़ रुपए में खरीदा है।

ये भी पढ़ें - कोरोना के मुश्किल दौर में मदद के लिए आगे आए मोहम्मद शमी, उत्तर प्रदेश में बांटा खाना और मास्क

स्मिथ ने कहा,‘‘वह टी20 क्रिकेट में लीजैंड होते। उन पर कमिंस, स्टोक्स पर मिलाकर खर्च हुई रकम से ज्यादा दाम लगता। वह दर्शकों को जबर्दस्त मनोरंजन देते।’’ 

उन्होंने कहा,‘‘जब भी आप सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ विश्व एकादश चुनेंगे तो उनका नाम हमेशा जेहन में रहेगा। इतने साल में कई बल्लेबाजों ने कई रिकॉर्ड बनाये लेकिन गेंदबाजी की धज्जियां उधेड़ने का ऐसा हुनर बिरला ही देखने को मिलता है। 

स्मिथ ने यह भी कहा कि विशेषज्ञ विकेटकीपर अब अतीत की बात हो गई है। उन्होंने कहा ,‘‘मुझे लगता है कि अब यह बीते जमाने की बात हो गई। अब विकेटकीपर बल्लेबाजों का चलन है और यह सिलसिला एडम गिलक्रिस्ट से शुरू हुआ।’’ 

ये भी पढ़ें - मोहम्मद कैफ ने 12 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं ले रहे थे

उन्होंने यह भी कहा कि रन बनाना विकेटकीपिंग के हुनर का विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा,‘‘यदि मैं विराट कोहली, रोहित शर्मा या डेविड वॉर्नर का कैच शुरू में ही छोड़ दूं तो मेरे 40 रन बनाने का क्या फायदा।’’

(With Bhasha Inputs)



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2zS18BO

कोरोना के मुश्किल दौर में मदद के लिए आगे आए मोहम्मद शमी, उत्तर प्रदेश में बांटा खाना और मास्क

Mohammed Shami distributing food packets and masks in Uttar Pradesh India Fights Corona Image Source : TWITTER:@BCCI/VIDEOGRAB

कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत में इस महामारी के लगभग 2 लाख मामले आ चुके हैं जबकि 5600 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इस मुश्किल दौर में भारतीय खिलाड़ियों ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। कुछ खिलाड़ियों ने देश और राज्य सरकार के राहतकोष में पैसा दान किया है तो कुछ खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जागरुकता फैलाकर अपना योगदान दिया है।

इसी कड़ी में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने उत्तर प्रदेश में खाना और मास्क बांटकर लोगों की मदद की है। इसका वीडियो खुद बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है।

बीसीसीआई ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा ''भारत की कोरोना के खिलाफ जंग में मोहम्मद शमी ने आगे आकर नेशनल हाइवे 24 पर उन लोगों को खाना और मास्क बांटे हैं जो घर जा रहे थे। इसी के साथ उन्होंने अपने सहसपुर वाले घर के पास खाना बांटना का सेंटर तैयार किया है।"

ये भी पढ़ें - मोहम्मद कैफ ने 12 साल बाद किया खुलासा, इस वजह से आईपीएल 2008 को गंभीरता से नहीं ले रहे थे

लॉकडाउन के दौरान इस समय क्रिकेट की सभी गतिविधियां ठप पड़ी है। ऐसे में शमी भी घर पर अपना समय बिताने पर मजबूर हैं। हाल ही में उन्होंने इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेहतर बल्लेबाज का चयन किया था।

शमी ने कहा “दोनों के आकड़ें अलग है और दोनों के खेलने का तरीका अलग है। एक बहुत आक्रामक है और एक शांत स्वभाव से खेलता है। विराट खुद रोहित की बल्लेबाजो को देखना पसंद करता है। वहीं मैं भी कह रहा हूँ कि इन दोनों की तुलना नहीं की जा सकती है।”

इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बारे में बात करते हुए शमी ने कहा था "अगर टी20 विश्वकप से पहले आईपीएल होता है तो हमारे लिए ये अच्छा रहेगा। क्योंकि विश्वकप बड़ा टूर्नामेंट है और उससे पहले अगर आपको मैच खेलने को मिल जाता है तो वो लय वापस आ जाती है। ऐसे में विश्वकप से पहले आईपीएल होता है काफी फायदा होगा।“



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3dl5nEt

Deepti Sharma ''Extremely Grateful'' To Be Nominated For Arjuna Award

Deepti Sharma on Monday said that she is "extremely grateful" to be nominated for the Arjuna award by the Board of Control for Cricket in India (BCCI).

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XP5iT3

Real Madrid WIll Not Host Games At Santiago Bernabeu On La Liga Resumption

Real Madrid president Florentino Perez confirmed that the club will not play any of their remaining La Liga home matches at the Santiago Bernabeu.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2yRRyOK

Watch: Mohammed Shami Distributes Food And Masks To Migrants

The BCCI posted a video of Mohammed Shami of handing out food packets and masks to people travelling in buses and those at the food distribution centres.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3eHGwuY

Tiger Woods Urges Calm Over "Shocking" George Floyd Killing

Tiger Woods called George Floyd's killing a "shocking tragedy" but said violent protests were not the answer as unrest flared across the United States.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2U1Ss2D

Chelsea Stunned By Fulham In Blow To Premier League Title Hopes

Fulham scored twice in the final 10 minutes to end Chelsea's 12-game unbeaten run in all competitions with a stunning 2-1 Premier League...