Reality Of Sports

Saturday, 30 May 2020

La Liga Clubs To Resume Full Training Sessions From June 1

This is the final phase of La Liga's staggered training programme as teams get set to complete the remaining 11 rounds of the season, which will finish on July 19.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cfRaqZ

DRS का ये फनी अंदाज देखकर आर अश्विन नहीं रोक पाए अपनी हंसी, शेयर किया ये मजेदार वीडियो

R Ashwin shared this funny video Of DRS on Twitter Image Source : AP

क्रिकेट के गेम में DRS आने से खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है। इसमें खिलाड़ी मैदान पर खड़े अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकता है, लेकिन क्या कभी आपने इसे गली क्रिकेट में इस्तेमाल होते देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि गली क्रिकेट में ये कैसे इस्तेमाल हो सकता है। इसमें तो कई सारी तकनीक का इस्तेमाल जो होता है।

लेकिन भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें गली क्रिकेट खेल रहे बच्चे DRS का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा 'इसे देख कर हंसी नहीं रोक पा रहा हूं।'

देखें वीडियो- 

अगर इस समय देश में कोरोनावायरस बीमारी ना फैली होती तो हमें आईपीएल 13 का विजेता मिल गया होता, लेकिन इस महामारी की वजह से आईपीएल 2020 अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है। पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करने वाले अश्विन इन साल दिल्ली की तरफ से खेलने वाले थे। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वह क्यों पंजाब को छोड़कर दिल्ली की टीम में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी को विराट कोहली ने बताया करियर की 'गेम चेंजर'

दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत में अश्विन ने कहा था, ''वह खिताब के लिए उन्हें फ्रंट रनर बनाने के इरादे से दिल्ली में शामिल हुए हैं। मैं एक फ्रेंचाइजी में आ रहा था जिसने पिछले सीजन में प्लेऑफ़ के लिए क्वॉलिफाई किया था। इस टीम में ऋषभ (पंत) और पृथ्वी (शॉ) सहित कुछ बहुत ही रोमांचक खिलाड़ी हैं।  मुझे लगा कि मैं अपने अनुभव का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी के लिए कर सकता हूं और टीम को और बेहतर बना सकता हूं। अगर मैं गेंदबाजी को मजबूत करने में मदद कर पाता हूं तो हम टाइटल के फ्रंट रनर्स बन सकते हैं। मैं इसी सोच के साथ इस टीम में आया हूं।''

गौरतलब है कि अश्विन को आईपीएल नीलामी 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 7.6 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस टीम के लिए अश्विन ने दो साल कप्तान की भूमिका निभाई। अश्विन की कप्तानी में आईपीएल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में टीम प्लेऑफ में क्वॉलिफाई करने मे नाकाम रही। आईपीएल 2019 में भी टीम का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XfQEoO

No Positive Cases From Latest Premier League Coronavirus Tests

The fourth round of screening saw a total of 1,130 players and club staff tested, with the lack of any new cases bolstering the Premier League's plan to resume the season on June 17.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2XOE66Z

Ishant Sharma Recalls Steve Smith Mocking Incident, Reveals Planning Behind It

Ishant Sharma had mocked Steve Smith during the 2017 Bengaluru Test, making faces at him.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ZP1F1R

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का केंट के साथ खत्म हुआ अनुबंध

अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का केंट के साथ खत्म हुआ अनुबंध  Image Source : GETTY IMAGES

अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद नबी COVID-19 संकट के कारण 2020 के विटैलिटी ब्लास्ट में केंट के लिए वापसी नहीं कर पाएंगे। मोहम्मद नबी और केंट ने महामारी के चलते पारस्परिक रूप से अनुबंध खत्म कर दिया है।

ICC T20I के नंबर 1 ऑल-राउंडर नबी ने 2019 विटैलिटी ब्लास्ट प्रतियोगिता में केंट के लिए 9 मैचों में 147 रन बनाते हुए आठ विकेट लिए थे। कैंट के क्रिकेट निदेशक पॉल डाउटन ने कहा, "2020 में केंट में नबी के लौटने को लेकर बहुत उत्साह था, लेकिन दुर्भाग्य से इस मौजूदा संकट कारण यह इस साल संभव नहीं है।"

उन्होंने कहा, "वह पिछले सीजन टीम, कर्मचारियों और समर्थकों के बीच बहुत लोकप्रिय थे और अपने अनुभव को पहली बार क्लब में लाना बहुत अच्छा था। उम्मीद है कि निकट भविष्य में नबी के साथ फिर से जुड़ने का अवसर मिलेगा।"

गौरतलब है कि अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने पिछले साल सिंतबर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। नबी ने अफगानिस्तान के लिए तीन टेस्ट खेले थे।

मोहम्मद नबी अफगानिस्तान के लिए 124 वनडे में 27.82 की औसत से 2782 रन बनाए हैं। साथ ही इस फॉर्मेट में 130 विकेट भी झटके हैं। यही नहीं, उन्होंने 78 टी20 मैचों में 1347 रन बनाने के साथ ही 69 विकेट अपने नाम किए हैं।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया में क्रिकेट गतिविधि पिछले 2 महीने से स्थगति हैं। हालांकि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां जल्द से जल्द क्रिकेट के वापसी की उम्मीद जताई है। 

 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2XHcWP7

स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को जून से ट्रेनिंग पर लौटने के लिये मिली हरी झंडी

Football Image Source : GETTY

स्कॉटिश प्रीमियरशिप क्लबों को 11 जून से ट्रेनिंग पर लौटने की मंजूरी मिल गयी है। कोरोना वायरस के कारण मौजूदा अभियान में रूकावट आयी थी लेकिन 2020-21 के एक अगस्त से शुरू होने की उम्मीद है। 

मौजूदा सत्र में सेल्टिक को चैम्पियन घोषित कर दिया गया था जिससे उसने रिकार्ड की बराबरी करते हुए लगातार नौंवा खिताब जीता था। 

हालांकि 2020-21 सत्र के लिये क्लबों को कई हफ्तों पहले ट्रेनिंग पर वापसी करनी होगा और स्कॉटिश फुटबॉल के संयुक्त प्रतिक्रिया ग्रुप पर जारी बयान के अनुसार, ‘‘ऐसा करने के लिये हमने स्कॉटिश एफए के फुटबॉल पर लगे निलंबन को स्कॉटिश प्रीमियरशिप के लिये ही 11 जून से हटाने की सिफारिश की है। ’’ 

स्कॉटिश पेशेवर फुटबॉल लीग के मुख्य कार्यकारी नील डोंकास्टर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि स्कॉटिश सरकार ने जून में फुटबॉल ट्रेनिंग को बहाल करने की हरी झंडी दे दी है। ’’ 



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3eEcrfP

ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा

ऑस्ट्रेलिया में मिली ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत इशांत के लिए है बहुत खास, खुद किया खुलासा Image Source : AP

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 सीरीज की जीत को याद करते हुए भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने शनिवार को कहा यह किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है।भारत ने विराट कोहली के नेतृत्व में चार मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और पहली बार क्रिकेट के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की।

इशांत ने bcci.tv की 'ओपन नेट्स विद मयंक' सीरीज में  मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत कहा, "पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतना किसी भी क्रिकेटर के लिए बहुत बड़ी बात है। यह मेरे लिए बड़ा था क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया का चार बार दौरा किया है और मुझे पता है कि यह कितना कठिन है। टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने की प्रेरणा थी।"

यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट दौरे में स्टीव स्मिथ की नकल करने की कोशिश करेंगे, जैसा कि उन्होंने 2017 में बेंगलुरु टेस्ट में किया था, तो इशांत ने जवाब दिया, "इस समय मैं विकेट लेकर और योगदान देकर अपने क्रिकेट का आनंद लेना चाहता हूं। मैं केवल इस पर ध्यान केंद्रित करूंगा, जब तक कि लोग मुझे कुछ शरारत करने के लिए उकसाएंगे नहीं।”

गौरतलब है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जिसका आगाज ब्रिस्बेन में (3-7 दिसंबर) होगा। दूसरा टेस्ट एडिलेड (11-15 दिसंबर), तीसरा टेस्ट मेलबर्न (26-30 दिसंबर) और आखिरी टेस्ट सिडनी (3-7 जनवरी) में खेला जाएगा।

भारतीय पेसर इशांत शर्मा फिलहाल अपने परिवार के साथ घर पर अपना समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा, "लंबे समय के बाद मैं घर पर दो महीने से अधिक समय बिता रहा हूं। माता-पिता और पत्नी के साथ समय बिताकर अच्छा लग रहा हैं।"

जब मयंक ने इशांत से पूछा कि लगता है कि उन्होंने बल्लेबाजी को बहुत गंभीरता से लिया है है, तो तेज गेंदबाज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "आप लोग। आप लोग मुझे इतना प्रताड़ित करते हो कि मुझे कुछ रन बनाने पड़ते हैं।"

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में किंग्स्टन में इशांत के पहले टेस्ट अर्धशतक को याद करते हुए मयंक ने कहा, "ड्रेसिंग रूम में हर कोई बेहद खुश था।" 31 वर्षीय इशांत ने विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में 57 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने सात चौके जड़े थे।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2ZXruNc

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...