Reality Of Sports

Friday, 29 May 2020

"Stone Cold Singh": John Cena's Latest Instagram Post Features Ranveer Singh

John Cena latest Instagram post featuring Ranveer Singh was a major hit on Instagram.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TMSEmj

Coronavirus: Stuck In Germany For Over 3 Months, Viswanathan Anand To Finally Return Home

Viswanathan Anand will be finally reaching India late on Saturday after being stuck in Germany for over three months due to the travel restrictions imposed in the wake of the COVID-19 pandemic

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TRF54R

क्रिस गेल नहीं, इस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करने में हरभजन सिंह को होती है मुश्किल

Chris Gayle, Harbhajan Singh and Dhoni Image Source : TWITTER/IPL

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में एक माने जाते हैं। गेल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच की पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं। ऐसे में बड़े से बड़े गेंदबाज के लिए उनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। गेल अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से किसी भी गेंदबाज का दिन खराब कर सकते हैं।

ऐसा ही वे साल 2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में पुणे वारियर्स के खिलाफ एक बार ऐसा कर चुके जब उन्होंने महज 66 गेंद में 175 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। टी-20 क्रिकेट के इतिहास में यह अबतक रिकॉर्ड बना हुआ है।

हालांकि भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि उन्हें गेल खिलाफ गेंदबाजी करने में कभी परेशानी नहीं हुई। 'क्रिकइंफो' के 'मंथली क्रिकेट' को दिए एक इंटरव्यू में हरभजन ने बताया कि गेल के खिलाफ उनकी एक अलग ही रणनीति रहती है जिसके कारण उन्हें इस खरतनाक बल्लेबाज सामने कोई खास परेशानी नहीं होती है।

यह पूछे जाने पर कि उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाज गेल, डेविड वार्नर और सुरेश में से किसके खिलाफ गेंदबाजी में करने में सबसे अधिक मुश्किल आती है। इसके जवाब में हरभजन ने कहा, ''वार्नर एक ऐसे खिलाड़ी जिनके खिलाफ गेंदबाजी करना आसान नहीं है। वह बैक फुट पर बहुत अच्छा खेलता है। वह आपकी गेंद पर कट मार सकता है। इसके साथ ही आगे बढ़कर शॉट लगा सकता है। अगर मैं गेल के साथ वार्नर की तुलना करूं तो मेरे लिए वार्नर को गेंद करना मुश्किल होगा।''

उन्होंने कहा, ''गेल को अगर आप तेज गेंद फेकेंगे तो वह आप पर छक्का लगा देगा लेकिन धीमी गेंद पर वह क्रिज के अंदर आ जाता है। वह धीमी गेंद पर खुद को सहज महसूस नहीं कर पाता है। मुझे कभी भी गेल के खिलाफ गेंदबाजी करने में मुश्किल नहीं हुई।''

उन्होंने कहा, ''मैंने गेल को पावरप्ले में काफी गेंदबाजी की है। वह स्विप नहीं मार पाते हैं और ना ही वह मिड ऑन पर शॉट लगा पाते हैं।''

वहीं वार्नर को लेकर हरभजन ने कहा, ''वह आपको हर जगह शॉट मार सकता है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप उसके हाव भाव को समझे, आप उसकी आंखों में देखें, आप खुद को यह मत दिखाई की आप उससे डरे हुए हैं।''



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3cf9kZZ

क्रिकेट वेस्टइंडीज के मुखिया ने दी इंग्लैंड दौरे की मंजूरी, जुलाई में रवाना हो सकती है टीम

West Indies vs England  Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के इंग्लैंड दौरे को मंजूरी दे दी है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। दोनों टीमों के बीच यह टेस्ट सीरीज जून में खेला जाना था लेकिन अब इसे एक महीने के टाल दिया गया है और अब यह जुलाई में खेला जा सकता है।

वहीं बोर्ड ने इस दौरे से संबंधित सभी तरह की तैयारियों के बारे में एक रिपोर्ट दी है जिसमें सुरक्षा, संक्रमण से दूर रहने के उपाया, खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के ठहरने की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी है। इसके इसमें यह भी कहा गया है कि सभी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसके अलावा क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने एक बयान में बताया कि वह खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की यात्रा के लिए सरकार से मंजूरी लेने के बाद ही टीम को दौरे पर भेजेगी। 

इसके साथ ही इंग्लैंड दौरे पर खिलाड़ियों को प्राइवेट चार्टर प्लेन से भेजा सकता है। इससे पहले बोर्ड सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा इसके बाद उन्हें इस दौरे पर जाने के लिए मंजूरी मिलेगी।

क्रिकेट वेस्टइंडीज इस दौरे के लिए अब पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में वह इंग्लैंड की सरकार के मंजूरी का इंतजार कर रहा है। 

वहीं ब्रिटेन के सन न्यूजपेपर के रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को ईसीबी ने सरकार और मंत्रियों के साथ वेस्टइंडीज के दौरे को लेकर विचार विमर्श किया है।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/2MbsWDV

Bundesliga: Kai Havertz Fires Bayer Leverkusen Third With Freiburg Winner

Bundesliga: Kai Havertz scored in a 1-0 victory at Freiburg which moved Bayer Leverkusen into third place in the table.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3dhMxhp

जेपी ड्यूमिनी ने किया अपने ऑल टाइम IPL प्लेइंग XI का एलान, सिर्फ दो भारतीय को दी जगह

JP Duminy Image Source : PTI

इंडियन प्रीनियर लीग के 13वें सीजन का आयोजन अभी अधर में लटका हुआ है। इस सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के इसे अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया। ऐसे में यह बिल्कुल भी निश्चित नहीं है कि इस बड़े टूर्नामेंट का इस साल आयोजन किया जाएगा या नहीं। हालांकि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व कप को स्थगित कर दिया जाता है तो शायद इस लीग को अक्टूबर में खेले जाने की संभावना बन सकती है।

वहीं बिते 28 मार्च को टी-20 विश्व कप के भविष्य को लेकर आईसीसी बोर्ड की बैठक हुई थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकला और फैसले को 10 जून तक के लिए टाल दिया गया। ऐसे में अगर कोरोना महामारी के कारण आईपीएल का आयोजन नहीं किया जाता है तो टूर्नामेंट में यह पहली बार होगा कि किसी सीजन को रद्द किया जाएगा।

हालांकि इन सब चीजों से अलग पूर्व साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर जेपी ड्यूमिनी ने अपनी एक आईपीएल इलेवन की घोषणा की है जिसमें देश विदेश के कुल 11 बड़े खिलाड़ियों को शामिल किया है लेकिन इस दौरान उन्होंने चार विदेशी और सात भारतीय खिलाड़ी को चुनने के नियम को नहीं माना और सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।

ड्यूमिनी ने अपने प्लेइंग इलेवन में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस को गेल को अपना पहला ओपनर चुना जबकि दूसरे ओपनर के तौर पर उन्होंने अपने प्लेइंग में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट को जगह दी है।

वहीं आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक रोहित शर्मा को उन्होंने नंबर तीन पर रखा है। रोहित के बाद ड्यूमिनी ने विराट कोहली को नंबर चार पर अपनी टीम में शामिल किया है।

वहीं ड्यूमिनी ने मध्यक्रम में अपनी टीम में हमवतन एबी डिविलियर्स को शामिल किया है। टीम में नंबर 6 और 7 के लिए कायरन पोलार्ड और आंद्रे रसेल को जगह दी है जबकि ड्यूमिनी ने अपने प्लेइंग इलेवन में धोनी और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है।

इसके अलावा निचले क्रम में गेंदबाजी की भूमिका के लिए उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा को चुना है जबकि स्पिन गेंदबाज के रूप में उन्होंने अपनी टीम में इमरान ताहिर और मुथैया मुरलीधरन को अपने प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

जेपी डुमिनी का ऑल-टाइम आईपीएल XI: 

क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ब्रेट ली, मुथैया मुरलीधरन, लसिथ मलिंगा, इमरान ताहिर।



from India TV Hindi: sports Feed https://ift.tt/3ev7Ige

West Indies Approve "Bio-Secure" Test Tour Of England

The West Indies were due to play three Tests in England in June but the coronavirus pandemic has pushed the visit back to July at the earliest.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3df5Nw0

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...