Reality Of Sports

Saturday, 2 May 2020

9 मई से शुरू होगी तीसरी ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप, भाग लेंगे 100 प्रतिभागी

The third online shooting championship will start from May 9, 100 participants will participate Image Source : GETTY IMAGES

नई दिल्ली। पहले दो सत्र की सफलता के बाद अब तीसरी अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप के सत्र में सौ निशानेबाज भाग ले सकते हैं। यह चैम्पियनशिप नौ मई को खेली जायेगी। पहले दो सत्र में निशानेबाजों को अपने अपने घर से जूम प्लेटफार्म पर लॉग इन करके इलेक्ट्रानिक टारगेट पर निशाना लगाना होता था। 

यह टूर्नामेंट इंटरनेट पर लाइव स्ट्रीम होगा और भारत के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय कोच वीडियो चैट से इससे जुड़ेंगे। 

ये भी पढ़ें - कोरोना के चलते जुलाई तक होने वाली सभी टेबल टेनिस प्रतियोगिताएं हुई रद्द

इस पहल को शुरू करने वाले शिमोन शरीफ ने कहा,‘‘पहली दो चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के बाद अब मुझे यकीन है कि तीसरे सत्र में प्रतियोगियों की संख्या बढ़ जायेगी। लेकिन सौ से अधिक को शामिल नहीं करेंगे।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YnqmBY

कोविड-19 से उबरने के बाद क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर चिंतित है लाबुशेन

कोविड-19 से उबरने के बाद क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को लेकर चिंतित है लाबुशेन Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए दुनियाभर में क्रिकेट मैचों के आयोजन पर रोक लगी हुई है। इस मुश्किल घड़ी में क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं और जल्द क्रिकेट शुरु होने की उम्मीद लगा रहे हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर मारनस लाबुशेन का बड़ा बयान आया है। लाबुशेन का मानना है कि कोविड-19 महामारी से उबरने के बाद जब फिर से क्रिकेट शुरू होगा तो इसका कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा। 

लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस से कहा, ‘‘इस दौरान जो क्रिकेट नहीं हो रहा उसकी भरपाई के लिए काफी दौरे होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कम समय में ही बहुत सारे मैच खेलने होंगे। हमें बचे हुए मैचों को पूरा करना होगा। कार्यक्रम काफी व्यस्त होगा।’’ 

गौरतलब है कोरोना महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया का न्यूजीलैंड दौरा पहले मैच के बाद ही रद्द हो गया था जबकि आईपीएल 2020 को पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया जा चुका है। वही, इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप का भविष्य भी अधर में है।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YpRQXB

जर्मन फुटबॉल क्लब कोलन के तीन स्टाफ पाए गए कोरोना संक्रमित

Bundesliga Image Source : TWITTER

 

जर्मन लीग (बुन्डेसलीगा) क्लब एफसी कोलन के तीन सदस्य कोरोनावयरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे फिलहाल क्वारंटीन में हैं। कोलन की टीम हाल में ग्रुप में ट्रेनिंग पर लौटी थी। कोलन की पूरी टीम और साथ ही उनके कोचिंग स्टाफ की भी इस सप्ताह जांच की गई थी।

एफसी कोलन ने अपने वेबसाइट पर एक आधिकारिक बयान में कहा, " तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं। बाकी सभी लक्षण मुक्त हैं। जो तीन लोग संक्रमित पाए गए हैं, वे 14 दिनों तक खुद को क्वारंटीन में रखेंगे। "

बयान में आगे कहा गया है, " एफसी कोलन, उनके निजता का सम्मान करते हुए किसी के नाम की पुष्टि नहीं करेगा। कोलन का ट्रेनिंग कार्यक्रम तय कार्यक्रम के अनुसारी जारी रह सकता है।"

क्लब के प्रबंध निदेशक हॉर्सट हेल्डट ने कहा कि वे स्टाफ के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं और उन उपायों से खुश हैं जोकि उन्होंने पूरे प्रशिक्षण के दौरान वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए हैं।

कोरोनावायरस के कारण जर्मन फुटबॉल लीग 13 मार्च से ही स्थगित है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YrDar4

Rishabh Pant Reveals How "Mentor" MS Dhoni Helps Him Solve Issues Without Giving Full Solution

Calling MS Dhoni his mentor, wicket-keeper batsman Rishabh Pant says the World Cup-winning skipper has his own way of helping the younger crop

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35qitgz

India To Step Up Battle For 2032 Olympics After Coronavirus Pandemic: IOA President

Ten years after hosting the Commonwealth Games, IOA president Narinder Batra said that India had lessons to learn but would not be deterred.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VTxIvl

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने माना, वीवीएस लक्ष्मण को आउट करना था मुश्किल

VVS Laxman and Brett Lee Image Source : TWITTER

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने लगभग एक दशक से भी अधिक समय तक दुनियाभर के गेंदबाजों पर अपना दबदबा कायम रखा था। इन सभी बल्लेबाजों ने दुनिया की मजबूत से मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ रन बनाए। इन्हीं में से एक भारतीय बल्लेबाज हैं वीवीएस लक्ष्मण जिन्होंने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के खिलाफ डटकर सामना किया।

हाल ही में अपने समय के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने लक्ष्मण को अपना पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक बताया। क्रिकेट के मैदान पर लक्ष्मण और ब्रेट ली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती थी और उसमें अधिकतर लक्ष्मण आगे निकल जाते थे। यही कारण है कि आज भी ब्रेट ली के मन में भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी के प्रति अगाढ़ सम्मान है। सिर्फ ब्रेट ली ही ने नहीं उस समय के सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी लक्ष्मण का सम्मान करते थे।

ब्रेट ली ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में लक्ष्मण की बल्लेबाजी को याद करते हुए कहा, ''गेंदबाजों के लिए उनके टेकनिक को समझ पाना काफी मुश्किल था, उनका खेलने का अंदाज बेहद ही शानदार था। उनका फुटवर्क कमाल का था।''

यह भी पढ़ें-  गेंद चमकाने के लिए लार और पसीने पर रोक लगाने की तैयारी में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण का रिकॉर्ड शानदार है। लक्ष्मण अपने करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 29 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 49.61 की औसत से 2434 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने कुल 6 शतक लगाए जिसमें साल 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली गई उनकी यादगार 281 रनों की पारी भी शामिल है।

सिर्फ टेस्ट ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के वनडे में भी लक्ष्मण ने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। लक्ष्मण की शानदार बल्लेबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वनडे क्रिकेट में उन्होंने कुल 6 शतक लगाए जिसमें से उन्होंने 4 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लक्ष्मण ने 21 वनडे मैचों में 46.18 की औसत से 733 रन बनाए। 

टेस्ट क्रिकेट में 310 और वनडे में 380 विकेट लेने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ''लक्ष्मण ने एक चालाक बल्लेबाज थे जिसके कारण गेंदबाजों को उन्हें आउट करने में काफी मुश्किल होता था।''

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए संगाकारा ने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया से की अपील

ब्रेट ली ने कहा, ''लक्ष्मण एक ऐसे बल्लेबाज थे जो धैर्य के साथ क्रिज पर डटे रहते थे और मौके का इंतजार करते थे। वे बहुत ही चालाक थे और जब वह अपनी लय में आ जाते थे तो फिर फर्क नहीं पड़ा था कि उनके सामने कौन गेंदबाजी कर रहा है। लक्ष्मण गेंदबाजों के दिमाद को पढ़ने में माहिर थे।''

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेली गई 281 रनों की पारी के अलावा लक्ष्मण ने साल 2003 के एडिलेड टेस्ट में 143 रनों यादगार पारी भी खेली थी। इस मैच में भारतीय टीम ने एक समय महज 85 रन पर अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में भारत के सामने 556 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

इसी मैच में लक्ष्मण के अलावा राहुल द्रविड़ ने भारत के लिए 233 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत भारतीय टीम इस टेस्ट को जीतने में कामयाब रही और इस तरह सीरीज में बराबरी की थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/35swDOm

धोनी मेरे मेंटर की तरह हैं, किसी भी समस्या के लिए खुलकर बात कर सकता हूं : पंत

धोनी मेरे मेंटर की तरह हैं, किसी भी समस्या के लिए खुलकर बात कर सकता हूं : पंत Image Source : GETTY IMAGES

युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना मेंटर करार दिया है और साथ ही कहा कि जब उन्हें कोई दिक्कत आती है तो धोनी उनकी काफी मदद करते हैं। पंत ने शुक्रवार (1 मई 2020) को दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव चैट के दौरान ने ये बात कही।

ऋषभ पंत ने कहा, "धोनी मैदान और मैदान के बाहर मेरे लिए एक मेंटर की तरह रहे हैं। मैं उनसे किसी भी समस्या को लेकर खुलकर बात कर सकता हूं। हालांकि वह मुझे कभी भी समस्या का पूरा समाधान नहीं बताएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "ऐसा इसलिए है कि मैं उन पर पूरी तरह निर्भर नहीं हूं। वह मुझे केवल इशारा देते हैं जो मुझे समस्या को हल करने में मदद करता है। वह मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है, हालांकि यह ऐसा नहीं है जो अक्सर होता है।"

पंत ने बताया, "अगर माही भाई क्रीज पर हैं, तो आप जानते हैं कि चीजें सही हैं। उनके दिमाग में एक योजना रहती है, और आपको सिर्फ उसका पालन करने की जरुरत होती है!" एडम गिलक्रिस्ट और धोनी को आदर्श मानने वाले पंत ने खुद की पहचान बनाने के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि दोनों ने मेरे प्रदर्शन को स्वीकार किया है। अपने आदर्श खिलाड़ियों से सीखना महत्वपूर्ण है, लेकिन आपको उनकी नकल नहीं करनी है। अपनी खुद की पहचान बनाना महत्वपूर्ण है।"

ऋषभ पंत ने आईपीएल में  54 मैच में 1736 रन जड़े हैं और पिछले 2 सीजन में उनका प्रदर्शन शानदार रहा।  उन्होंने कहा, "2018 का आईपीएल मेरे लिए काफी सफल साबित हुआ और मुझे काफी व्यक्तिगत सफलता मिली। लेकिन 2019 साल मेरे लिए खास रहा क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने एक टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया और छह साल के अंतराल के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई। पिछले साल टीम की बांडिंग हमारी सफलता का एक बड़ा कारण थी।"

पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसकों के लिए भी एक खास संदेश दिया। उन्होंने कहा, "इस टीम का समर्थन करने और खराब समय के दौरान भी हम पर इतना प्यार बरसाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम आपके लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने की पूरी कोशिश करेंगे।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2VWJKEj

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...