Reality Of Sports

Friday, 1 May 2020

इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से निराश हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय

इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से निराश हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय Image Source : GETTY IMAGE

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी है। यही नहीं कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए निकट भविष्य में होने वाले टूर्नामेंट को भी स्थगित कर दिया गया है जिसमें क्रिकेट का नया टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट के स्थगित होने से इंग्लैंड के क्रिकेटर जेसन रॉय काफी निराश हैं।

इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय का मानना है कि कोरोना वायरस के कारण 100 बॉल टूर्नामेंट ‘द हंड्रेड’ के स्थगित होने से क्रिकेट पिछले साल विश्व कप की जीत से पैदा हुए उत्साह का फायदा उठाने से चूक गया। इंग्लैंड ने पिछले साल लार्ड्स में हुए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीत था जिससे मेजबान देश के दर्शक काफी उत्साहित थे। लेकिन कोविड-19 ने एक साल के लिये ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया।

रॉय ने कहा, ‘‘यह काफी शर्मनाक होगा कि हम फिर से घरेलू दर्शकों के सामने नहीं खेल पायेंगे। यह काफी निराशाजनक है लेकिन काफी बड़ी चीजें दाव पर लगी हैं। ’’ बता दें, कोरोना वायरस के कारण अभी तक पूरी दुनिया में लगभग 2 लाख 40 हजार लोग मौत का शिकार हो चुके हैं।

(With PTI Inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3d4zuj1

एटीपी-डब्ल्यूटीए के विलय के विचार के सपोर्ट में आए दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर

Boris Becker lends support to Federer's ATP-WTA merger idea Image Source : GETTY

लंदन| छह बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर ने स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए के विलय वाले प्रस्ताव का समर्थन किया है। बेकर ने कहा कि बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है और टेनिस आमतौर पर एक प्रगतिशील खेल है। बेकर ने 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन फेडरर के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के इस दौर में पूरे विश्व को मिलकर एक साथ आना चाहिए।

लॉरेस स्पोर्ट ने बेकर के हवाले से कहा, " रोजर फेडरर ने सभी संस्थाओं के एकीकरण का शानदार विचार देकर अच्छी शुरूआत की है। मुझे लगता है कि (राफेल) नडाल भी सहमत है। हर शीर्ष खिलाड़ी सहमत न हो, कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन मुझे लगता है कि फेडरर, नडाल और (नोवाक) जोकोविच के बीच अच्छा तालमेल है।"

उन्होंने कहा, " हमारे यहां बड़े टूर्नामेंटों में महिला और पुरुषों के लिए समान पुरस्कार राशि है। आपको पता है कि पुरुष और महिला खिलाड़ी एकसमान कमाते हैं, जोकि सभी खेलों में नहीं होता है। हम समय के साथ प्रगतिशील रहे हैं। इसलिए (एटीपी और डब्ल्यूटीए को मिलाकर) एक संगठन अगला कदम होना चाहिए। यह बड़ा कदम होगा।"

बेकर अमेरिकी ओपन को न्यूयॉर्क में आयोजित कराने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, " यह एकमात्र ग्रैंडस्लैम है जो अभी आयोजित किया जा सकता है, लेकिन न्यूयार्क वायरस से बुरी तरह प्रभावित है। मुझे नहीं लगता कि वहां टूर्नामेंट का आयोजन करना सही होगा।"



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2z3YYhy

इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने शादाब खान और डार्सी शार्ट के साथ खत्म किया अपना करार

Shadab Khan and D'Arcy Short Image Source : TWITTER

इंग्लिश काउंटी टीम सरे ने पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डार्सी शार्ट के करार को खत्म कर दिया। कोविड-19 महामारी के कारण टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को स्थगित करने के लिये बाध्य होना पड़ा इसलिए टीम को यह फैसला लेना पड़ा। 

टी20 ब्लास्ट को 28 मई से शुरू होना था लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने घोषणा की कि महामारी के चलते एक जुलाई तक कोई क्रिकेट नहीं खेला जायेगा जिससे इसे भी स्थगित कर दिया गया। 

सरे ने बयान में कहा, ‘‘ब्लास्ट टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद और मौजूदा अनिश्चितता को देखते हुए आपसी सहमति बनी कि खिलाड़ियों के अनुबंध को खत्म कर दिया जायेगा। ’’ 

इस महामारी के कारण सिर्फ टी-20 ब्लास्ट ही नहीं बल्कि काउंटी चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया गया। इसके अलावा बोर्ड ने वेस्टइंडीज के इंग्लैंड दौरे को भी रद्द कर दिया।

वहीं इस साल इंग्लैंड में शुरू होने वाले क्रिकेट के नए फॉर्मेट  ‘द हंड्रेड’ को स्थगित कर दिया गया है। इस साल इस टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाना था जिसमें देश विदेश के खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aUHWQp

Brian Lara Birthday: ICC Revisits "A Classic From The Prince", Wishes Pour In On Social Media

Brian Lara turned 51 on Saturday and wishes poured in from all parts of the globe for the former West Indies captain.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VV7BUL

Bundesliga Restart Blow As 3 Test Positive For Coronavirus At Cologne

Cologne said it would continue to train in preparation for the campaign to resume, with further tests to be carried out as part of the league's health and safety protocol.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2VT9HVe

लॉकडाउन के बीच मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ियों की होगी घर वापसी

लॉकडाउन के बीच मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ियों की होगी घर वापसी Image Source : PTI

कोलकाता। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के विदेशी खिलाड़ी और स्टाफ अगले मंगलवार को अपने देश रवाना होंगे और इसके लिये यहां से बस के जरिये उन्हें दिल्ली जाना होगा। जहां से एम्सटर्डम की उड़ान लेंगे। दोनों दिग्गज क्लबों के सभी विदेशी खिलाड़ी कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद यहां फंस गए हैं।

ईस्ट बंगाल के स्पेनिश कोच मारियो रिवेरा ने कहा,‘‘मेरा परिवार बहुत खुश है कि मैं स्पेन लौट रहा हूं । सभी ठीक हैं और रविवार की सुबह रवाना होंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि यह सफर लंबा होगा लेकिन कोई और चारा भी नहीं है । वरना यहीं रहना पड़ेगा ।’’

वे रास्ते में वाराणसी में रूकेंगे। नीदरलैंड दूतावास ने उन्हें ले जाने के लिये डच एयरवेज की विशेष उड़ान का इंतजाम किया है जहां से वे अपने अपने ठिकानों पर लौटेंगे। मोहन बागान में स्पेन के चार खिलाड़ी और कोच हैं जबकि ईस्ट बंगाल में स्पेन के पांच खिलाड़ी और कोच हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2xrSBo3

उस्मान ख्वाजा को ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिलने से हैरान हैं माइकल क्लार्क

Michael Clarke Image Source : GETTY IMAGES

पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा उस्मान ख्वाजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं देने के फैसले पर सवाल उठाए हैं। आने वाले साल के कॉन्ट्रैक्ट की सूची गुरुवार को जारी कर दी गई जिसमें लिमिटेड ओवरों के कई विशेषज्ञों को आने वाले टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जगह मिली है।

ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ नौ टी-20 इंटरनेशनस मैच खेले हैं। उन्होंने अपना अंतिम टी-20 मैच सितंबर 2016 में खेला था।

बिग स्पोटर्स ब्रेकफास्ट पर क्लार्क ने ख्वाजा को लेकर कहा, "मुझे इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है कि एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी और बीते 10 साल में उनके द्वारा बनाए गए रन उन्हें ऑस्ट्रेलिया में शीर्ष-20 खिलाड़ियों की सूची में जगह दिलाने के लिए काफी नहीं हैं।"

क्लार्क और कोच जस्टिन लैंगर के बीच मतभेद की खबरें भी हैं जो अमेजन प्राइम द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बनाई गई सीरीज में दिखाई दी गई है। ख्वाजा ने एशेज-2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेली है।

क्लार्क ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि यह कुछ निजी खुन्नस है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह निजी नहीं है। मुझे नहीं लगता कि लैंगर इस तरह के इंसान हैं।"

ख्वाजा और मार्कस स्टोइनिस यह दो नाम हैं जो सूची से गायब हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2WwSAYz

PAK vs SA: कप्तान ने वनडे में बना दिया नया रिकॉर्ड, टीम को आखिरी ओवर में मिली रोमांचक जीत

मैथ्यू ब्रीट्जके साउथ अफ्रीका के उभरते हुए बल्लेबाज हैं, उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू के बाद से धूम मचाया हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ पहल...