Reality Of Sports

Thursday, 30 April 2020

"Love You Ro": Ritika Sajdeh Posts Heart-Warming Birthday Wish For Rohit Sharma. See Pics

Rohit Sharma turned 33 on Thursday and he was greeted with a loving wish from wife Ritika Sajdeh.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3f4B46b

Wednesday, 29 April 2020

Part Of Umar Akmal's Ban Could Be Suspended: Report

The Pakistan Cricket Board has banned Umar Akmal for three years for failing to report corrupt approaches.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35omi5R

Cricket Australia Announces Central Contracts, Usman Khawaja Among Six Axed

Shaun Marsh and Usman Khawaja were among the six players dropped from Cricket Australia's list of nationally contracted players.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ydwguz

कोरोना के कारण दुती चंद की ओलंपिक तैयारियों को लगा बड़ा झटका, कहा- पैसा और समय हुआ बर्बाद

कोरोना के कारण दुती चंद की ओलंपिक तैयारियों को लगा बड़ा झटका, कहा- पैसा और समय हुआ बर्बाद Image Source : GETTY

नई दिल्ली। "कोरोना महामारी से ओलंपिक की तैयारियों पर खर्च हुआ मेरा पूरा पैसा, समय सब बर्बाद हो गया और अब मुझे नये सिरे से शुरूआत के लिये मदद मिलेगी या नहीं, यह भी तय नहीं है ,’’यह कहना है एशियाई खेलों की दोहरी रजत पदक विजेता भारत की शीर्ष फर्राटा धाविका दुती चंद का।

कोरेाना वायरस महामारी और उसके बाद दुनिया भर में लागू लॉकडाउन के कारण खेल ठप होने से न सिर्फ ओडिशा की इस एथलीट की तैयारियों को झटका लगा बल्कि कोचों और विदेश में प्रशिक्षण की व्यवस्था पर अपनी जेब से तीस लाख रूपये भी खर्च करना पड़ा। दुती ने भुवनेश्वर से भाषा को दिये इंटरव्यू में कहा,‘‘मैं अक्टूबर से एक टीम बनाकर अभ्यास कर रही थी जिसमें कोच, सहायक कोच, ट्रेनर , रनिंग पार्टनर समेत 10 सदस्यों की टीम थी और हर महीने उन पर साढ़े चार लाख रूपये खर्च हो रहा था जिसमें मेरी खुराक भी शामिल थी। अब तक 30 लाख रूपये खर्च कर चुकी हूं।’’

जकार्ता एशियाई खेल 2018 में 100 मीटर की रजत पदक विजेता दुती खेल मंत्रालय की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) का हिस्सा नहीं है। उनका प्रायोजन ओडिशा सरकार और केआईआईटी कर रहे थे लेकिन वह तोक्यो ओलंपिक 2020 तक ही था। ओलंपिक स्थगित होने के बाद मौजूदा हालात को देखते हुए उसके आगे जारी रहने पर भी दुती को संदेह है।

ओडिशा माइनिंग कारपोरेशन में कार्यरत इस एथलीट ने कहा,‘‘कोरोना महामारी के कारण देश प्रदेश ही नहीं, दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। अब मूलभूत सुविधाओं पर पूरा फोकस है और ऐसे में आगे प्रायोजन मिलेगा या नहीं, कुछ कह नहीं सकते।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैने जर्मनी में तीन महीने अभ्यास के लिये हवाई टिकट बुक करा ली थी जिसका पैसा वापिस नहीं मिला। इसके अलावा वहां 20 लाख रूपये अग्रिम दे दिया था जो अभी तक वापिस नहीं मिला।’’ दुती ने यह भी कहा कि अभ्यास रूकने से उनकी लय भी टूट गई है और अब उन्हें रफ्तार पकड़ने में छह महीने लगेंगे।

उन्होंने कहा,‘‘हमारा अभ्यास शेड्यूल ऐसा था कि अक्टूबर से धीरे धीरे रफ्तार पकड़ते हैं और मार्च से कड़ा अभ्यास शुरू होता है जबकि अप्रैल में पूरी रफ्तार पकड़ लेते हैं। मैने मार्च से जून तक जर्मनी में अभ्यास के बाद सीधे तोक्यो जाने की सोची थी लेकिन सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।’’

उन्होंने कहा कि अगले साल ओलंपिक होंगे या नहीं , इसे लेकर भी संशय की स्थिति है। दुती ने कहा,‘‘अभी तक कोरोना महामारी का प्रभाव कम नहीं हुआ है और ना ही इसकी कोई वैक्सीन बनी है। मुझे नहीं लगता कि वैक्सीन आने तक कोई खेल होगा। विदेश जाने का तो सवाल ही नहीं होता और भारत में एथलेटिक्स के अभ्यास के लिये उतनी सुविधायें नहीं हैं और ना ही कोई बड़ा टूर्नामेंट होना है।’’

उन्होंने कहा कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये विदेशों में तैयारी बहुत जरूरी है। दुती ने कहा,‘‘जितने भी भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया है, विदेशों में तैयारी के दम पर ही किया है चाहे वह नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) हो या 400 रिले टीम हो।’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aQgFhK

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर जताया शोक

Rishi Kapoor Image Source :

भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर के निधन पर पूरा सिनेमा जगत शोक में डूब में गया है। वहीं खेल जगत की छोटी- बड़ी हस्तियां भी उनके निधन के बाद गमगीन है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने उनके निधन पर अपना शोक प्रकट किया।

सचिन ने ट्वीट कर लिखा, ''ऋषि कपूर जी के निधन की खबर सुनकर मैं आहत हूं। मैं उनकी फिल्मों को देखकर बड़ा हुआ हूं वह एक बेहतरीन इंसान थे मैं जब भी उनसे मिलता था एक अलग एहसास होता था। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। उनकी पत्नी नीतू जी, बेटे रणबीर और पूरे कपूर परिवार को मेरी सांत्वना है।''

सचिन के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी ऋषि कपूर के निधन पर अपना शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''यह सच नहीं हो सकता  विश्वास नहीं हो रहा है। कल इरफान खान और आज ऋषि जी, इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल है कि एक और महान कलाकार हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के साथ मेरी सांत्वना है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।''

ऋषि कपूर लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें कैंसर था और वह विदेश में इसका इलाज करा रहे थे। वे हाल ही में भारत वापस लौटे थे। इसके बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद  एचएन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आज उनका निधन हो गया।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yUAiIw

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए मारनस लाबुशेन, ये खिलाड़ी हुए बाहर

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए मारनस लाबुशेन, ये खिलाड़ी हुए बाहर Image Source : GETTY IMAGES

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गुरूवार को 2020-21 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है जिसमें 20 पुरुष खिलाड़ियों को जगह दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित इस नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का नाम शामिल नहीं है। पिछले पांच वर्षों में यह पहली बार है जब ख्वाजा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ख्वाजा पिछले साल अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।

ख्वाजा के अलावा नाथन कुल्टर-नाइल, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस हैरिस, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस और एश्टन टर्नर नाम भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से गायब है। 20 खिलाड़ियों की इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट सूची में 6 नए नाम भी जुड़े है। इनमें मारनस लाबुशेन, मिशेल मार्श, एश्टन एगर, जो बर्न्स, केन रिचर्डसन और मैथ्यू वेड शामिल हैं। बता दें, लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 2018 में डेब्यू करने के बाद से अब तक 14 टेस्ट मैचों में 63 से अधिक औसत से 1459 रन बनाये हैं।

इस बीच, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 महिला खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी ऐलान किया। इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकोल बोल्टन, एलिसे विलानी, एरिन बर्न्स और मौली स्ट्रानो का नाम गायब है। 

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट​ में शामिल पुरुष खिलाड़ी: एश्टन एगर, जो बर्न्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मारनस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, जेम्स पैटिनसन, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Yegomm

"Unreal And Unbelievable": Virat Kohli, Anushka Sharma Mourn Rishi Kapoor

Rishi Kapoor had fought a long battle with cancer before he died at a hospital in Mumbai on Thursday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2WdpgG6

Ravi Shastri Calls For Promotion Of Nitish Reddy In Batting Order

Impressed by Nitish Reddy's sensational maiden century, former coach Ravi Shastri on Saturday advocated for his promotion in the batting...