Reality Of Sports

Tuesday, 28 April 2020

Cricket Scotland Offer To Host Australia, New Zealand Behind Closed Doors

Scotland have matches scheduled against New Zealand and Australia in June.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/35edUpv

Andre Russell Sings Hindi Song, Wows KKR Teammates In Throwback Video. Watch

KKR tweeted a throwback video of Andre Russell entertaining his teammates with his rendition of a hit Bollywood song.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aNjXmf

Decision To Take Away Men's World Championship Hosting Rights Made "In Haste": BFI

The Boxing Federation of India said there were procedural complications due to AIBA's failure to resolve issues regarding the payment account.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3d02BDQ

फीफा मेडिकल टीम के अध्यक्ष को नहीं है कोरोना महामारी के दौरान फुटबॉल मैच होने की उम्मीद

FIFA Image Source : GETTY IMAGES

विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा की मेडिकल समिति के अध्यक्ष माइकल डी’हूगे कोरोना वायरस महामारी के दौरान फुटबॉल लीग को शुरू करने को लेकर आशंकित हैं और उन्होंने सुझाव दिया है कि अब अगले सत्र पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। 

जर्मनी में बुंडेसलिगा और इंग्लैंड की प्रीमियर लीग खाली स्टेडियमों में आयोजित करने पर चर्चा चल रही है। लेकिन फीफा मेडिकल पैनल के प्रमुख डी’हूगे ने मंगलवार को बीबीसी से कहा, ‘‘मेरा सुझाव है कि अगर यह संभव है तो अगले कुछ सप्ताह तक फुटबॉल खेलने से बचना चाहिए। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बजाय अगले सत्र में अच्छी तरह से प्रतियोगिता शुरू करने की तैयारियां करनी चाहिए। ’’ बेल्जियम के रहने वाले डी’हूगे ने कहा कि फुटबॉल की जल्द वापसी करने पर भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- सरकार द्वारा खेल गतिविधियों पर रोक लगाने के बाद, फ्रांस फुटबॉल लीग सितंबर तक स्थगित

उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक डॉक्टर के तौर पर बात कर रहा हूं, मुझे मैचों के आयोजक के रूप में बोलने की जरूरत नहीं है, लेकिन स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से मैं मैचों के आयोजन को लेकर बेहद आशंकित हूं। ’’ 

डी’हूगे ने कहा कि जब तक टीका तैयार नहीं हो जाता तब तक फुटबॉल खेलने से समस्याएं पैदा होंगी। उन्होंने खिलाड़ियों की मैच के दौरान थूकने की आदत पर भी रोक लगाने के लिये कहा। 

उन्होंने कहा, ‘‘हम सीधे संपर्क से कैसे बचेंगे। यह मेरा सवाल है। हमें टीका बनने तक इंतजार करना होगा। अब समय आ गया है जबकि हमें स्वच्छता को लेकर नियम बनाने होंगे। जैसे हमें थूकने से बचना होगा। यह ऐसी चीज है जिस पर हमें वास्तव में विचार करना चाहिए क्योंकि यह भविष्य के लिये वास्तविक खतरा है। ’’



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W5TxH2

एंडी मरे ने दी सलाह, जनजीवन सामान्य होने के बाद ही खेला जाए टेनिस

Andy Murray Image Source : GETTY

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से निबटने के बाद भी टेनिस की वापसी के लिये जल्दबाजी नहीं की जानी चाहिए। इस वैश्विक महामारी के कारण पुरुष एटीपी और महिला डब्ल्यूटीए टूर 13 जुलाई तक निलंबित है। इस वजह से इस साल होने वाला विंबलडन टूर्नामेंट रद्द कर दिया गया है।

मरे का मानना है कि टेनिस खिलाड़ियों को बहुत अधिक यात्राएं करनी पड़ती हैं और इसलिए इस खेल की वापसी जनजीवन पूरी तरह से सामान्य होने के बाद सबसे आखिर में होनी चाहिए। 

मरे ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि सभी टेनिस खिलाड़ी जल्द से जल्द कोर्ट पर वापसी करना चाहते हैं लेकिन खेलना अभी सबसे महत्वपूर्ण चीज नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पहले हम सभी अपने आम जनजीवन की वापसी चाहते हैं। जब हम बिना किसी डर के बाहर जा सकें, दोस्तों से मिल सकें, रेस्टोरेंट जा सकें और सामान्य दिनों की तरह खुलकर जी सकें। ’’ 

यह भी पढ़ें-  कोरोना वायरस के कारण ठप्प पड़ चुके खेल आयोजन से निराश हैं राफेल नडाल

मरे ने कहा, ‘‘और तब उम्मीद है कि यात्रा करने में भी दिक्कत नहीं होगी और खेल भी पहले की तरह आयोजित किये जाने लगेंगे। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ऐसा जल्दी होने वाला है।’’ 

मरे का मानना है कि टेनिस की पूर्ण वापसी के लिये वायरस पर नियंत्रण बेहद जरूरी है। यूएस ओपन और फ्रेंच ओपन के आयोजकों ने इन टूर्नामेंट के लिये अगस्त और सितंबर की तारीखें तय कर रखी हैं लेकिन मरे ने कहा, ‘‘पहले हमें वायरस के प्रसार को रोकने के उपाय ढूंढने होंगे और एक बार ऐसा होने के बाद हम सामान्य जिंदगी जीना शुरू कर सकते हैं। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2W92bEv

डेविड वार्नर को नहीं है इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा होने की कोई संभावना

डेविड वार्नर को नहीं है इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का दौरा होने की कोई संभावना Image Source : GETTY

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि कोरोनोवायरस महामारी के कारण इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का आगामी दौरा होने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलिया का 29 जून को स्कॉटलैंड के खिलाफ एक टी-20 मुकाबला और 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाउ तीन  T20I और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

कोरोना के चलते इंग्लैंड ने एक जुलाई तक देश में पेशेवर क्रिकेट के सभी प्रारूपों को निलंबित कर दिया है। वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच जून में खेले जाने वाली तीन मैच की टेस्ट सीरीज को भी टाल दिया गया है। क्रिकेट डॉट कॉम ने वॉर्नर के हवाले से कहा, "फिलहाल इसकी बहुत कम संभावना है कि हम वहां जाने वाले हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप चाहेंगे कि आप जहां जाएं और जहां आप खेलें, वहां कोई भी भीड़ न हो।"

उन्होंने कहा, "मुझे इंग्लैंड में खेलना बहुत पसंद है, यह का माहौल शानदार है। आपको कोई ऐसा व्यक्ति मिलता है, जो हमेशा आपको जोश दिलाने की कोशिश करता है। यहां माहौल बहुत गर्म होता है और यही चीज मेरे लिए बहुत है।"

हाल ही में इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन भी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे लेकिन अब उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। वार्नर ने कहा कि कोरोनोवायरस दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बनी हुई है और ये खेलों के आयोजन से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

वॉर्नर ने कहा, "सबसे बड़ी चीज ये है कि हम कोरोना के ग्राफ को समतल करने के लिए सही तरीके से काम कर रहे हैं। हमने अब तक बहुत अच्छा काम किया है और सभी ऑस्ट्रेलियाई लोगों को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए।" बता दें, वार्नर आखिरी बार इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दौरान खेलते नजर आए थे। पहले वनडे मुकाबले के बाद ही सीरीज को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2SjOhya

एनजेडसी अवॉर्ड में टिम साउदी और टॉम लाथम चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर

Tom Latham and Tim Southee Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी टिम साउदी और टॉम लाथम को टेस्ट क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एनजेडसी अवॉर्ड में सम्मानित किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाने वाले डेवॉन कॉन्वे और महिला क्रिकेटर केटी गुर्रे को डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार इस अवॉर्ड की घोषणा ऑनलाइन की गई।

साउदी पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 22 की औसत से कुल 41 विकेट लिए थे। साउदी के इस दमदार प्रदर्शन के लिए विन्सर कप के सम्मान से नवाजा गया है। साउदी को तीसरी बार यह अवॉर्ड मिला है।

साउदी को यह ऑनलाइन अवॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गैरी स्टीड ने दिया। इस अवॉर्ड के बाद उन्होंने कहा, '' मेरे यह एक सम्मान की बात है। ''

यह भी पढ़ें-  टेस्ट क्रिकेट के नियमों में छेड़छाड़ होती है तो इसका नाम बदल देना चाहिए - बेन स्टोक्स

उन्होंने कहा, ''पिछले सीजन में हमने अपने घर में जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला वह शानदार था। सबसे पहले हमने इंग्लैंड को हराया और फिर उसके बाद मजबूत भारतीय टीम को मात दी। यह दोनों ही जीत काफी संतोषजनक था।''

वहीं साउदी के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लाथम को टेस्ट क्रिकेट शानदार बल्लेबाजी के लिए रीपाथ कप दिया गया। लाथन ने पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में 875 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल है। इसमें श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ वह शतक भी शामिल है जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम मैच बचाने में कामयाब रही थी। लाथम को यह पहला रीपाथ कप मिला है।

यह भी पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब के इस पूर्व कोच को मिली अमेरिका क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी

लाथम को मिले इस सम्मान पर टीम के कोच ने कहा, ''पिछले सीजन में हमने दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया था और लाथम ने उसका शानदार तरीके से सामना किया और टीम के लिए लगातार रन बनाए।''

वहीं वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के बल्लेबाज कॉन्वे को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया है जबकि महिला क्रिकेट में यह सम्मान केटी गुर्रे को मिला।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर इयान स्मिथ को क्रिकेट में दिए हए उनके बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें बर्ट सुटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया गया।

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Yg4Q23

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...