Reality Of Sports

Tuesday, 28 April 2020

एनजेडसी अवॉर्ड में टिम साउदी और टॉम लाथम चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर

Tom Latham and Tim Southee Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी टिम साउदी और टॉम लाथम को टेस्ट क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए एनजेडसी अवॉर्ड में सम्मानित किया गया। वहीं घरेलू क्रिकेट में अपना दम दिखाने वाले डेवॉन कॉन्वे और महिला क्रिकेटर केटी गुर्रे को डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ ईयर चुना गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार इस अवॉर्ड की घोषणा ऑनलाइन की गई।

साउदी पिछले साल टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के लिए 22 की औसत से कुल 41 विकेट लिए थे। साउदी के इस दमदार प्रदर्शन के लिए विन्सर कप के सम्मान से नवाजा गया है। साउदी को तीसरी बार यह अवॉर्ड मिला है।

साउदी को यह ऑनलाइन अवॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच गैरी स्टीड ने दिया। इस अवॉर्ड के बाद उन्होंने कहा, '' मेरे यह एक सम्मान की बात है। ''

यह भी पढ़ें-  टेस्ट क्रिकेट के नियमों में छेड़छाड़ होती है तो इसका नाम बदल देना चाहिए - बेन स्टोक्स

उन्होंने कहा, ''पिछले सीजन में हमने अपने घर में जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट खेला वह शानदार था। सबसे पहले हमने इंग्लैंड को हराया और फिर उसके बाद मजबूत भारतीय टीम को मात दी। यह दोनों ही जीत काफी संतोषजनक था।''

वहीं साउदी के अलावा टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लाथम को टेस्ट क्रिकेट शानदार बल्लेबाजी के लिए रीपाथ कप दिया गया। लाथन ने पिछले साल 12 टेस्ट मैचों में 875 रन बनाए जिसमें तीन शतक शामिल है। इसमें श्रीलंका के खिलाफ के खिलाफ वह शतक भी शामिल है जिसकी वजह से न्यूजीलैंड की टीम मैच बचाने में कामयाब रही थी। लाथम को यह पहला रीपाथ कप मिला है।

यह भी पढ़ें- किंग्स इलेवन पंजाब के इस पूर्व कोच को मिली अमेरिका क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी

लाथम को मिले इस सम्मान पर टीम के कोच ने कहा, ''पिछले सीजन में हमने दुनिया के सबसे मुश्किल गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया था और लाथम ने उसका शानदार तरीके से सामना किया और टीम के लिए लगातार रन बनाए।''

वहीं वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के बल्लेबाज कॉन्वे को साल का सर्वश्रेष्ठ घरेलू क्रिकेटर चुना गया है जबकि महिला क्रिकेट में यह सम्मान केटी गुर्रे को मिला।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर इयान स्मिथ को क्रिकेट में दिए हए उनके बेहतरीन योगदान के लिए उन्हें बर्ट सुटक्लिफ मेडल से सम्मानित किया गया।

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2Yg4Q23

जो रूट ने किया खुलासा, इस अमेरिकी कॉमेडियन के नाम से उन्हें किया गया है स्लेज

Joe Root Image Source : GETTY IMAGES

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान जो रूट ने एक रेडियो इंटरव्यू में बताया कि कैसे क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजी के दौरान विपक्षी टीम उन्हें जोकर कहकर स्लेज करते थे। रूट ने बीबीसी रेडियो नंबर एक के साथ खास बात-चीत में कहा कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी उन्हें अमेरिकी कॉमेडियन और चैट शो के होस्ट एलेन डिजेनरेस का नाम का लेकर स्लेज किया गया ताकि उनका ध्यान भंग हो जाए। 

इसके अलावा रूट ने खुलासा किया कि जब वह बल्लेबाजी कर रहे होते थे तो फील्डिंग के दौरान विपक्षी टीम के खिलाड़ी कई दफा उन्हें अपशब्द भी कहे लेकिन रूट यह समझते थे कि विरोधी टीम के इस व्यवहार से कैसे निपटा जा सकता है।

रूट ने कहा, मुझे कई मौकों पर अमेरिकी कॉमेजडियन एलेन डिजेनरेस के नाम से पुकारा गया जो कि काफी निराशाजनक था।'' बीसीसी रेडियो के साथ इस खास बात चीत के दौरान रूट ने अपने कुछ पसंदीदा म्यूजिक के बारे में भी बताया।

रूट ने इस दौरान रॉक बैंड आर्कटिक मॉन्की के द्वारा बनाया गया 'मार्डी बम' और कूक्स बैंड के 'शी मूव्स इन हर ओन वे' को अपना पसंदीदा ट्रैक बताया। वहीं मैनकेव एंथम्स को भी उन्होंने अपनी लिस्ट में शामिल किया।

इसके अलावा उनके लिस्ट में 'द ग्रेटेस्ट शो' भी शामिल है जिसे उन्होंने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को समर्पित किया।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने देश में जुलाई तक सभी तरह के क्रिकेट आयोजनों को टाल दिया है।

 

 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3aOaL0S

बेन स्टोक्स ने इस साथी खिलाड़ी को करार दिया वनडे का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

For me Jos Buttler is one of the most versatile and best ODI players, says Ben Stokes Image Source : IPLT20.COM

स्टार इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने टीम के साथी खिलाड़ी जोस बटलर की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये विकेट कीपर बल्लेबाज़ इस समय वाइट बॉल क्रिकेट में दुनिया के सबसे बहुमुखी खिलाड़ियों में से एक है। स्टोक्स ने राजस्थान रॉयल्स पॉडकास्ट के एपिसोड 5 में टीम के स्पिन सलाहकार और न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ बातचीत के दौरान ये बात कही।

स्टोक्स ने कहा, "मेरे लिए जोस बटलर इस समय दुनिया के सबसे बहुमुखी और सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ियों में से एक हैं। तुम्हें पता है कि वह तुम्हें ध्वस्त कर सकता है। वह आपको मैदान कहीं भी हिट कर सकता है। वह विश्व कप फाइनल में भी उस तरह की पारी खेल सकता है। वनडे खिलाड़ी के तौर पर उसका कौशल विपक्षी कप्तान या गेंदबाज के लिए एक बुरे सपने की तरह है।"

मेजबान इंग्लैंड ने 2019 में बाउंड्री नियम के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। जीत के लिए 242 रनों का पीछा करते हुए स्टोक्स ने नाबाद 84 रनों की पारी खेली जिसकी बदौलत मेजबान टीम मैच को सुपर ओवर तक ले गई। इसके बाद सुपर ओवर में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला और आखिर में खिताब इंग्लैंड की झोली में गया। इस सुपर ओवर में बटलर और स्टोक्स ने कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ओवर में बिना कोई विकेट खोए 15 रन बटोरे थे।

स्टोक्स ने बटलर की फिटनेस की सराहना करते हुए कहा, "जब आप जोस जैसे व्यक्ति को अपनी फिटनेस पर 45 मिनट से एक घंटा अतिरिक्त समय देते हुए देखते हो तो मुझे भी लगता है कि मैं भी बहुत कुछ कर सकता हूं।" बता दें, बेन स्टोक्स और जोस बटलर आईपीएल में एक ही टीम रॉजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2YgEoFy

Lyon President Jean-Michel Aulas "Not Sure" Ligue 1 Season Is Over

Lyon president Jean-Michel Aulas feels that more league matches could still be played, with even a series of play-offs to decide European places and relegation a possibility.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2y8N8To

David Warner Says Australia "Unlikely" To Tour England And Scotland

Australia opening batsman David Warner has said that the side's upcoming tour of England and Scotland is unlikely to go ahead due to the coronavirus pandemic.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3aMas6z

'बॉल टेम्परिंग' को वैध किए जाने के विचार का माइकल होल्डिंग ने किया कड़ा विरोध

'बॉल टेम्परिंग' को वैध किए जाने के विचार का माइकल होल्डिंग ने किया कड़ा विरोध Image Source : GETTY IMAGES

कोरोना वायरस महामारी के बीच क्रिकेट में एक नई बहस छिड़ी हुई है। हाल ही में आईसीसी ने संकेत दिया था कि आने वाले समय में गेंदबाज गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे बल्कि लार की जगह उन्हें आर्टिफिशियल पदार्थ उपलब्ध कराया जाएगा। इस बीच कुछ लोगों ने लार के इस्तेमाल को रोकने के लिए बॉल टैम्परिंग को वैध करने पर भी अपनी सहमति जताई है जिसकी वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने कड़ी आलोचना की है। 

होल्डिंग का मानना है कि जब खिलाड़ी सुरक्षा को ध्यान में रखकर खेलेंगे तो ऐसे में लार का गेंद पर इस्तेमाल ज्यादा बड़ा मुद्दा नहीं होना चाहिए। होल्डिंग ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "मैंने पढ़ा है कि आईसीसी कोरोनावायरस के कारण खिलड़ियों को गेंद को चमकाने के लिए लार का उपयोग करने से रोकने पर बात कर रही है। मैं इसके पीछे का तर्क नहीं समझ पा रहा हूं।" उन्होंने कहा, "इससे पहले कि वो इस बिंदु पर पहुंचे थे ,उन्होंने कहा था कि वह क्रिकेट को एक सुरक्षित माहौल में शुरू करेंगे।"

उन्होंने कहा, "जब आप कह रहे हैं कि बायो सिक्योर वातावारण में आप क्रिकेट शुरू करेंगे, आप एक ही होटल में रहेंगे और ज्यादा समय के लिए नहीं जाएंगे, अगर ऐसा है तो आप किसी की लार को लेकर चिंता क्यों कर रहे हो।"

(With IANS inputs)



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3bMgTrP

दिसंबर-जनवरी में हो सकता है इंडिया ओपन का आयोजन : भारतीय बैडमिंटन संघ

दिसंबर-जनवरी में हो सकता है इंडिया ओपन का आयोजन : भारतीय बैडमिंटन संघ Image Source : GETTY

नई दिल्ली| भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) से कहा है कि वो सरकार की मंजूरी के बाद इंडिया ओपन को दिसंबर-2020 या जनवरी-2021 में आयोजित करा सकती है।

बीएआई के महासचिव अजय कुमार ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "अगर स्थिति सुधरती है और हमें सरकार से मंजूरी मिल जाती है तो हमने उन्हें दिसंबर और जनवरी का समय बताया है। हमने कहा है कि हमारी तरफ से हम इन महीनों में टूर्नामेंट का आयोजन करने को तैयार हैं।"

इंडिया ओपन वैसे 24 से 29 मार्च के बीच राष्ट्रीय राजधानी में खेला जाना था लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे रद्द कर दिया गया। इसके बाद बीडब्ल्यूएफ ने बाकी अन्य कई टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया था जिसमें योनेक्स स्विस ओपन, ओरलें मास्टर्स-2020, सेलकॉम एक्सियाटा मलेशिया ओपन-2020, सिंगापुर ओपन-2020 जैसे टूर्नामेंट शामिल थे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2yXqm0D

India vs Australia 4th Test Day 1, LIVE Score: India Unleash Bumrah As Play Begins

India vs Australia 4th Test LIVE Scorecard Updates: Australia opt to bat first as India drop Shubman Gill from playing XI. from Latest All...