Reality Of Sports

Monday, 2 March 2020

Coronavirus: No Handshakes, Only Fist Bumps For England Players In Sri Lanka

Joe Root said England players will not be shaking hands on their tour of Sri Lanka in a bid to avoid the coronavirus.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32RvyhK

टीम इंडिया की गेंदबाजी में जल्द हो सकता है बड़ा बदलाव, कप्तान कोहली ने दिए संकेत

Virat Kohli Image Source : GETTY IMAGE

क्राइस्टचर्च| कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि भारतीय तेज गेंदबाजों की बढ़ती उम्र के कारण टीम के थिंक टैंक ने निकट भविष्य में तेज गेंदबाजों की नई पीढ़ी तैयार करने की जरूरत महसूस की है। जसप्रीत बुमराह के कई और वर्षों तक टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने की उम्मीद है लेकिन इस साल 32 वर्ष के होने वाले इशांत और 29 साल के मोहम्मद शमी पहले ही अपने खेल के शीर्ष पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा उमेश यादव भी इस साल 33 साल के हो जाएंगे। 

अगले कुछ वर्षों की योजना को छिपाए बिना कोहली ने कहा, ‘‘ये खिलाड़ी अब युवा नहीं होने वाले, इसलिए हमें बेहद सतर्क और जागरूक रहना होगा और स्वीकार करना होगा कि यह स्थिति है जिसका हमें सामना करना पड़ सकता है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी होने चाहिए जो उनकी जगह ले सकें।’’ 

इशांत का रिहैबिलिटेशन अच्छा नहीं रहा जिसके कारण उनके टखने की चोट दोबारा उभर गई और पिछले दो साल में शमी पर पड़ा बोझ संकेत है कि शायद अगले दो साल में टीम को तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

नई प्रतिभाओं पर ध्यान देने का संकेत देते हुए कोहली ने कहा, ‘‘बड़ी तस्वीर देखें तो हमें यह पहचान करने की जरूरत है कि अगले तीन-चार खिलाड़ी कौन होंगे जो स्तर को बरकरार रख सकें क्योंकि आप नहीं चाहते कि अगर अचानक कोई बाहर हो जाए तो उसकी कमी महसूस हो।’’ 

कोहली ने कहा, ‘‘क्रिकेट में ऐसा ही होता है। समय-समय पर छोटे स्तर पर बदलाव के दौर का सामना करना पड़ता है और आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए। ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी खिलाड़ी का इस्तेमाल करें और जब वह जाए तो आपके पास कोई विकल्प ही न हो। मुझे लगता है कि एक टीम के रूप में हमें पता है कि इस तरह की चीजें संभव हैं।’’ 

कप्तान ने कहा कि नवदीप सैनी पहले ही टीम का हिस्सा हैं जबकि दो या तीन और नाम हैं जो योजना का हिस्सा हैं। कोहली ने कहा, ‘‘सैनी प्रणाली का हिस्सा बन चुका है। इसके अलावा दो या तीन और खिलाड़ियों पर हमारी नजर है। हमें सतर्क रहने की जरूरत है और समझना होगा कि इससे (तेज गेंदबाजों से) हमें काफी सफलता मिली है और हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह स्तर ऊंचा रहे।’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2wjw0sN

Rohit Sharma Gives Sneak Peek Of His "Surreal Experience" With Family At Real Madrid's Stadium

Rohit Sharma visited the Santiago Bernabeu stadium, the home of Real Madrid, and shared a glimpse of his visit on Instagram.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2Icy6gC

VIDEO : भारत के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेंट बोल्ट ने प्याज पर दिया 'ऑटोग्राफ', हैरान हो गए फैंस!

Trent Boult Image Source : GETTY IMAGES

टीम इंडिया के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में चोट के चलते ना खेल पाने के कारण ट्रेंट बोल्ट ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बोल्ट ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट हासिल किए। इस तरह शानदार गेंदबाजी के साथ उन्होंने फैंस की भी इच्छा पूरी की और टेस्ट सीरीज जीतने के दौरान मैदान में जमकर फैंस को अपने ऑटोग्राफ दिए। तभी एक फैंस ने उनसे अजीबो-गरीब मांग रखी लेकिन उसे भी बोल्ट ने पूरा किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। 

दरअसल, सोशल मीडिया पर ट्रेंट बोल्ट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैच के दौरान फैन्स को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। मगर ये ऑटोग्राफ उन्होंने एक प्याज पर फैन को दिया जिसे देखते ही बन रहा है।

वायरल होने वाले इस वीडियो में ट्रेंट बोल्ट भी प्याज पर ऑटोग्राफ देते हुए मुस्कुरा रहे हैं। जिस पर फैन्स भी मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। 

बता दें कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारत ने टी20 सीरीज में 5-0 से जीत हासिल की थी। लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने मजबूत वापसी करते हुए भारत को वनडे में 3-0 और टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया। जिसके चलते टीम इंडिया को कीवी सरजमीं पर बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टिम साउथी ने 14 विकेट तो बोल्ट ने 11 विकेट हासिल किए। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/39jTSem

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा दोहरा झटका, ये खिलाड़ी हुए बाहर

Srilanka Team Image Source : GETTY IMAGEQ

श्रीलंका टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टी20I सीरीज से पहले दोहरा झटका लगा है। उसकी टीम के दो अहम खिलाड़ी नुवान प्रदीप और धनंजय डी सिल्वा चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसकी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दी। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे व अंतिम वनडे मैच में नुवान प्रदीप को हैम्सट्रिंग इंजरी हो गई थी और वो मैच के बीच से ही मैदान से बाहर चले गए थे। इस तरह वो अंतिम मैच में सिर्फ 4.3 ओवर गेंदबाजी ही कर पाए। जिसके बाद उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई और अब वो 6 सप्ताह तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहेंगे। इस तरह वो आगामी ना सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। 

जबकि दूसरी तरफ धनंजय डी सिल्वा को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में कलाई में चोट लग गई थी। जिसके चलते उन्हें भी आगामी टी20 सीरीज में बाहर का रास्ता देखना पड़ा है। ऐसे में श्रीलंका टीम ने नुवान प्रदीप की जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया है जबकि धनंजय डी सिल्वा के रिप्लेसमेंट का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है।

बता दें कि श्रीलंका ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। जिसके बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 मार्च को जबकि दूसरा मैच 6 मार्च को खेला जाएगा। दोनों ही मैच पल्लेकेले स्टेडियम में होंगे। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32Ieniq

Australia's Ellyse Perry Ruled Out Of Women's T20 World Cup

Ellyse Perry injured her right hamstring while attempting a run out during Australia's final group stage match against New Zealand on Monday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cpvryb

Australia's Ellyse Perry Ruled Out Of Women's T20 World Cup

Ellyse Perry injured her right hamstring while attempting a run out during Australia's final group stage match against New Zealand on Monday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3cpvryb

Happy Birthday Virat Kohli: कोहली के ऐसे 5 रिकॉर्ड, जिनको तोड़ पाना नहीं होगा आसान

वर्ल्ड क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाले टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली आज 37 साल के हो गए हैं। कोहली के ना...