Reality Of Sports

Sunday, 1 March 2020

IND vs NZ 2nd Test : भारत के लिए बुरी खबर, बल्लेबाजी के दौरान चौटिल हुए मोहम्मद शमी

IND vs NZ 2nd Test: Bad news for India, Mohammed Shami got out during batting Image Source : AP

भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 124 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य रखा है। जब भारतीय टीम बल्लेबाजी कर रही थी तब शमी के कंधे पर साउदी की एक गेंद लगी थी, जिसकी वजह से शमी चौथी पारी में फील्डिंग करने मैदान पर नहीं उतरे। जब टीम इंडिया फील्डिंग पर उतर रही थी तब शमी के कंधे पर कप्तान कोहली ने हाथ लगाया तो उन्हें काफी दर्द हो रहा था। इस नजारे को देखकर लग रहा है कि शमी की चोट गंभीर है। अगर शमी चौथी पारी में बॉलिंग नहीं करते तो भारत इस मैच को किसी भी हालत में नहीं जीत सकता। बता दें, भारत इस मैच में 4 ही गेंदबाजों के साथ खेल रहा है।

शमी को यह चोट दूसरी पारी के 41वें ओवर के दौरान लगी थी। ओवर की तीसरी गेंद साउदी ने बाउंसर डाली और उस गेंद पर पुल शॉट लगाने के प्रयास में शमी अपना कंधा चोटिल करवा बैठे। इस समय शमी की जगह शुभमन गिल मैदान पर फील्डिंग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है, भारतीय टीम तीसरे दिन रविवार को 124 रनों पर ढेर हो गई। अब न्यूजीलैंड को इस मैच और सीरीज जीतने के लिए 132 रनों की जरूरत है। भारत ने पहली पारी में 242 रन बना न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ऑल आउट कर दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ प्रवेश किया था।

भारत की ओर से इस पारी में सबसे ज्यादा 24 रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उनके बाद रवींद्र जडेजा रहे जिन्होंने 16 रनों की नाबाद पारी खेली।

भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों के साथ की और 34 रनों का इजाफा कर वह पवेलियन लौट ली।

न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ट्रेंट बाउल्ट ने चार और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर के हिस्से एक-एक विकेट आया



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32KhiY6

"Remarkable" Manchester City Consistency Delights Serial Winner Pep Guardiola

Manchester City clinched a third straight League Cup by beating Aston Villa 2-1 at Wembley thanks to goals from Sergio Aguero and Rodrigo.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PBykCa

इंग्लिश प्रीमियर लीग : वाटफोर्ड ने रोका लिवरपूल का विजयरथ, 3-0 से दर्ज की शानदार जीत

English Premier League Image Source : GETTY IMAGES

वाटफोर्ड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेले गए मुकाबले में यूरोपियन चैम्पियन लिवरपूल क्लब को 3-0 से करारी मात दी। इस हार के साथ ही लिवरपूल का इस सीजन में चला आ रहा विजयक्रम भी रुक गया। विकारेज स्टेडियम में खेले गए इस मैच में वाटफोर्ड के लिए इस्माइला सार ने दूसरे हाफ में छह मिनट के अंदर ही दो गोल करके अपनी टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

सार ने ये गोल 54वें और 60वें मिनट में किए। इसके बाद कप्तान ट्रॉय डीने ने 72वें मिनट में एक और गोल करके वाटफोर्ड को मुकाबले में 3-0 से आगे कर दिया।

लिवरपूल की इस सीजन में 28 मैचों में पहली हार है। हार के बावजूद लिवरपूल की टीम 79 अंकों के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। उसके दूसरे नंबर पर कायम मैनचेस्टर सिटी से 22 अंक ज्यादा है। वहीं, वाटफोर्ड 17वें नंबर पर है।

लिवरपूल ने अगर वॉटफोर्ड को हरा दिया होता तो वह लगातार 19 जीत के साथ लीग में एक साथ सबसे अधिक जीत के मैनचेस्टर युनाइटेड के रिकार्ड को तोड़ देता।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32CH7cg

न्यूजीलैंड के खिलाफ करो या मरो मैच के में ऑस्ट्रेलिया की इस धाकड़ खिलाड़ी का खेलना तय नहीं

Ellyse Perry Image Source : GETTY IMAGES

मेलबर्न| न्यूजीलैंड के साथ होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के करो या मरो के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी का खेलना तय नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि टीम प्रबंधन चाहता है कि पेरी इस अहम मुकाबले में खेले और अगर हालात ठीक रहे तो वह जरूर खेलेंगी।

लेनिंग ने कहा, "हम पेरी के सम्बंध में कोई भी फैसला कल ही ले सकेंगे। अभी टीम प्रबंधन उनके खेलने को लेकर आशान्वित है।"

पेरी रविवार को टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुईं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ हार से मौजूदा चैम्पियन और दुनिया की नम्बर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप से बाहर होना पड़ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह टूर्नामेंट के इतिहास में पहला मौका होगा जब ऑस्ट्रेलियाई टीम नॉकआउट से पहले ही बाहर हो जाएगी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2IazWi5

IND vs NZ : विराट को दबाव में गलतियां करते देखकर अच्छा लगा: ट्रेंट बोल्ट

Virat Kohli Image Source : GETTY

न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रविवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन कहा कि विराट कोहली जैसे विश्व स्तरीय बल्लेबाज को दबाव में आकर गलतियां करते हुए देखना काफी अच्छा था। बोल्ट ने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाये जिससे भारतीय टीम स्टंप तक दूसरी पारी में छह विकेट गंवा चुकी थी। टीम 90 रन बनाकर खेल रही थी और उसकी कुल बढ़त 97 रन की हो गयी है। 

मेजबानों ने पूरी टेस्ट सीरीज में खतरनाक कोहली को बड़ी पारी नहीं खेलने दी जो अपनी चार पारियों में 20 रन के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। बोल्ट से जब पूछा गया कि कोहली को रोके रखने का राज क्या है तो उन्होंने कहा, ‘‘वह (कोहली) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है, इसमें कोई शक नहीं। ’’ 

उन्होंने कहा कि उनकी टीम की रणनीति बाउंड्री गेंद सीमित संख्या में डालकर कोहली को दबाव में लाने की थी। बोल्ट ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से वह इन्हें बहुत बढ़िया तरीके से खेलता है और हमने उस पर काफी दबाव बनाने की कोशिश की, इन बाउंड्री गेंद को कम रखकर उसके बल्ले को चुप रखा और उसे कुछ गलतियां करते हुए देखना अच्छा था। ’’ 

भारतीय बल्लेबाजी लाइन अप को मूव करती हुई गेंदों पर काफी परेशानी हो रही थी। इस पर बोल्ट ने कहा, ‘‘शायद, वे भारत में नीची और धीमी पिचों पर खेलने के आदी हैं और उन्हें यहां सांमजस्य बिठाने में समय लगा। उसी तरह अगर मैं भारत में गेंदबाजी करूंगा तो वो हालात मेरे लिये अलग ही होंगे। ’’ 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cjjbiE

Rafael Nadal Outclasses Taylor Fritz To Clinch Acapulco Title

Rafael Nadal easily defeated unseeded Taylor Fritz in straight sets, 6-3, 6-2, in the final of the Mexico Open.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/3akXqgO

NZ vs IND: New Zealand Forced Virat Kohli To Make Errors Under Pressure, Says Trent Boult

New Zealand successfully kept the dangerous Virat Kohli quiet throughout the Test series, as the India skipper failed to reach even 20 runs in the four completed innings.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TljTmI

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...