Reality Of Sports

Sunday, 1 March 2020

"Didn't Even Realise": Ravindra Jadeja Speaks About His Mind-Boggling Catch On Day 2

Ravindra Jadeja produced a mind-boggling effort at deep square leg to remove Neil Wagner on Day 2 of the New Zealand vs India second Test.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2wgFGEw

Saturday, 29 February 2020

NZ vs IND, 2nd Test Day 2: Trent Boult Claims Three As New Zealand Push India On Back Foot

NZ vs IND: Trent Boult took three wickets to reduce India to 90/6 at stumps on Day 2.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2TvRdaM

IND vs NZ : नील वैनगर का कैच लपकने पर रविंद्र जडेजा को नहीं हुआ था यकीन

India vs New Zealand 2nd Test match Image Source : TWITTER/ICC

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने रविवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाज नील वैगनर का शानदार कैच लपकने के बाद कहा कि उन्होंने उम्मीद ही नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से उनकी ओर आएगी। जडेजा ने डीप मिडविकेट पर हवा में उछलते हुए वैगनर (21) का शानदार कैच लपका जिससे उनके और काइल जेमीसन (49) के बीच नौवें विकेट की 51 रन की साझेदारी का अंत हुआ। 

न्यूजीलैंड की पारी के 22 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले जडेजा ने कहा, ‘‘मैं उम्मीद कर रहा था कि वह डीप स्क्वायर लेग की ओर रन बनाएगा। लेकिन मैंने उम्मीद नहीं की थी कि गेंद इतनी तेजी से मेरी तरफ आएगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हवा के साथ यह इतनी तेजी से आई और मेरे हाथों में आ गई। जब मैंने कैच लपका तो मैंने महसूस ही नहीं किया कि मैंने कैच पकड़ लिया है। एक इकाई के रूप में हमने अच्छी गेंदबाजी की। हम अच्छी बल्लेबाजी और उन्हें दोबारा आउट करने की कोशिश करेंगे।’’ 

भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 235 रन पर आउट करके सात रन की बढ़त हासिल की। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PCr5Kc

IND vs NZ, 2nd Test Day 2 : दूसरी पारी में भी न्यूजीलैंड ने कसा भारत पर शिकंजा, टीम पर छाया हार का संकट

India vs New Zealand 2nd Test Day 2 Image Source : GETTY IMAGES

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरी पारी में एक बार फिर से भारतीय टीम संकट में आ गई है। भारत खेल के दूसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 90 रन के कुल योग पर छह विकेट गंवा दिए हैं। भारतीय टीम को 97 रनों की बढ़त प्राप्त हुई है। दिन का खेल खत्म होने तक हनुमा विहारी पांच और ऋषभ पंत एक रन पर नाबाद लौटे। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बाउल्ट ने तीन विकेट लिए हैं। इसके अलावा टिम साउदी, केल जेमीसन, कोलिन दे ग्रैंडहोम और नील वेगनर को एक-एक सफलता मिली है।

चेतेश्वर पुजारा ने अब तक भारत के लिए सबसे अधिक 24 रन बनाए हैं। इसके अलावा पृथ्वी शॉ ने 14, मयंक अग्रवाल ने तीन, कप्तान विराट कोहली ने 14, अजिंक्य रहाणे ने नौ और नाइटवॉचमैन उमेश यादव ने एक रन बनाया।

अग्रवाल का विकेट 8 के कुल योग पर गिरा जबकि शॉ 26 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। इसी तरह कप्तान कोहली 51, रहाणे 72, पुजारा 84 तथा यादव 89 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे।

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे।

दिन की शुरुआत 63 रनों से करने वाली कीवी टीम के लिए टॉम लाथम ने 122 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने एक बार फिर बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाते हुए 49 रन बनाए। अपनी पारी में जेमिसन ने 63 गेंदों का सामना कर सात चौके लगाए।

जेमिसन के दम पर ही कीवी टीम 200 के आंकड़े को पार करने में सफल रही क्योंकि एक समय उसने अपने आठ विकेट 188 रनों पर ही खो दिए थे। जेमिसन को अंत में नील वेग्नर का भी अच्छा साथ मिला जिन्होंने 41 गेंदों पर 21 रन बनाए।

भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। रवींद्र जडेजा के हिस्से दो और उमेश यादव के हिस्से एक सफलता आई।

दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। उसे पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से हार मिली थी।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/32IAS6P

Watch: Barcelona Brutally Troll Real Madrid Goalkeeper Thibaut Courtois After Comments On Lionel Messi

Clasico: Barcelona responded to Thibaut Courtois' comments about Lionel Messi by posting a brilliant video on their Twitter handle.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PCpeFe

Bayern Munich, Hoffenheim Players Conclude A Goal Fest In Bizarre Manner. Watch

A section of fans unfurled an offensive banner during a Bundesliga match between Hoffenheim and Bayern Munich on Saturday that led to a bizarre finish to the game.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/32F4pP1

WATCH : 'सुपरमैन' बने रवींद्र जडेजा, फील्डिंग के दौरान लपका चमत्कारिक कैच

Ravindra jadeja catch Image Source : TWITTER

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा फील्डिंग के दौरान एक अद्भुच कैच लपकर सुर्खियों में आ गए हैं। जडेजा ने मोहम्मद शमी की गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए बल्लेबाजी कर नील वेग्नर का एक चमत्कारिक कैच लपका। क्रिज पर अपना पैर जमा चुके वेग्नर शमी की ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को पुल किया और उन्हें लगाकर गेंद फील्डर को पार कर जाएगी लेकिन जडेजा ने हवा में छलांग कर गेंद को अपने पंजे में जकड़ कर उन्हें चलता कर दिया।

जडेजा के द्वारा लपका गया यह कैच इतना बेहतरीन है कि इसे सदी का सबसे शानदार कैच माना जा रहा है। इस दौरान वेग्नर न्यूजीलैंड के लिए 21 रन बनाकर खेल रहे थे। जडेजा के इस कैच को देखकर खुद बल्लेबाज को भी एक पल के लिए यकीन नहीं हुआ कि उनके शॉट को लपका जा चुका है।

निचले क्रम में बल्लेबाजी करने उतरे वेग्नर काइल जैमीसन के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की। 

आपको बता दें कि क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम 242 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी। पहले दिन कीवी सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की थी। दूसरे दिन भारत के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाकर रखा और मेजबानों की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई।

इस तरह भारत को पहली पारी में 7 रनों की बढ़त हासिल हुई। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PzErH8

हार के बाद भी कप्तान शान मसूद ने बाबर की तारीफ में खोला दिल, इस वजह से कही ऐसी बात

Shan Masood: शान मसूद और बाबर आजम के बीच साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए 205 रनों की साझेदारी हुई। शान ने जहां शतक...