Reality Of Sports

Friday, 28 February 2020

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए ईशांत शर्मा : सूत्र

Ishant sharma Image Source : GETTY

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ईशांत की टखने की चोट एक बार फिर उभर आई है। ईशांत नेट्स पर लगातार अभ्यास कर रहे थे लेकिन शुक्रवार को वह नेट्स पर नहीं देखे गए और उन्होंने टीम प्रबंधन को टखने में दर्द की शिकायत की।

एक सूत्र ने आईएएनएस से इस बात की पुष्टि कर दी है कि ईशांत दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे।

सूत्र ने कहा, "उन्होंने दर्द की शिकायत की थी और वह टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

ईशांत को दिसंबर में रणजी ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए यह चोट लगी थी लेकिन वह ठीक होकर न्यूजीलैंड पहुंचे थे और पहले टेस्ट मैच में खेले थे।

ईशांत की जगह भरने के लिए उमेश यादव और युवा नवदीप सैनी के बीच जंग है। नवदीप ने अभी तक टेस्ट पदार्पण नहीं किया है।

वहीं टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने साफ कर दिया है कि युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की पैर की चोट ठीक हो गई है और वह खेलने को तैयार हैं।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2TlzzGF

Women's T20 World Cup: India Look To Iron Out Flaws Against Sri Lanka

India's unpredictable middle-order has repeatedly squandered good starts to eventually settle for low scores.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2PwCyuJ

रणजी सेमीफाइनल में गुजरात और सौराष्ट्र के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

रणजी सेमीफाइनल में गुजरात और सौराष्ट्र के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद Image Source : @BCCIDOMESTIC/TWITTER

राजकोट। सौराष्ट्र और गुजरात शनिवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में जब आपने सामने होंगे तो सपाट विकेट पर उनके गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा होगी। जयदेव उनादकट की अगुवाई वाली सौराष्ट्र की टीम का मुकाबला गुजरात की मजबूत टीम से होगा जिसने टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया। पिछली बार का उपविजेता सौराष्ट्र हालांकि अपने घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा उठाना चाहेगा।

गुजरात ने गोवा को 464 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जबकि सौराष्ट्र ने आंध्र के खिलाफ पहली पारी में बड़ी बढ़त के आधार पर अंतिम चार में जगह बनायी थी। गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल सही समय पर फार्म में लौटे हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में शतक जमाया था।

गुजरात के बल्लेबाजों चाहे वह भार्गव मेराई हों या मनप्रीत जुनेजा या फिर समित गोहल सभी ने अच्छी पारियां खेली हैं और यहां भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद है। गुजरात के सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल अच्छी फार्म में नहीं हैं और वह इस महत्वपूर्ण मैच से लय में लौटना चाहेंगे। गेंदबाजी विभाग में गुजरात का दारोमदार रूस कलारिया (33 विकेट) और अरजान नागसवाला (34 विकेट) पर टिका रहेगा।

स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की भूमिका भी अहम होगी। सौराष्ट्र की तरफ से कप्तान उनादकट ने आगे बढ़कर नेतृत्व किया है। उन्होंने अब तक 55 विकेट लिये हैं जो इस सत्र में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्हें हालांकि साथी गेंदबाजों से सहयोग की जरूरत होगी। अगर सौराष्ट्र को गुजरात के बल्लेबाजों को रोकना है तो स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

बल्लेबाजी में सौराष्ट्र की निगाहें शेल्डन जैकसन और अर्पित वासवदा पर टिकी रहेंगी। हार्विक देसाई और स्नेल पटेल को भी टीम को ठोस शुरुआत देने की जरूरत है। इस मैच में टीमों के पास डीआरएस का विकल्प भी रहेगा। इसका टूर्नामेंट में पहली बार उपयोग किया जाएगा। 



from India TV: sports Feed https://ift.tt/2PvmR7l

किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री

किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परीबास ओपन में मिली वाइल्ड कार्ड एंट्री Image Source : GETTY IMAGES

वॉशिंगटन| पूर्व नंबर-1 और चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता महिला टेनिस खिलाड़ी किम क्लाइस्टर्स को बीएनपी परिबास ओपन में वाइल्ड कार्ड एंट्री मिली है। पिछले साल संन्यास से बाद टेनिस में वापसी करने वाली यह खिलाड़ी वापसी के बाद अपना तीसरा टूर्नामेंट खेलेंगी। इस टूर्नामेंट को वह 2003 और 2005 में जीत चुकी हैं।

बेल्जियम की रहने वाली इस खिलाड़ी ने 19 सप्ताह तक नंबर-1 पर कब्जा जमाए रखा था। वह 2007 में परिवार शुरू करने के कारण खेल को अलविदा कह गई थीं। लेकिन उन्होंने 2009 में वापसी की और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता।

इसके बाद वह 2010 में भी अमेरिकी ओपन और फिर 2011 में आस्ट्रेलियन ओपन जीत कर वर्ल्ड नंबर-1 बनने में सफल रहीं। 2012 में उन्होंने दूसरी बार संन्यास ले लिया। अब वह पीएनबी परिबास ओपन में खेलती नजर आएंगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत नौ मार्च से हो रही है।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cakeS5

Ishant Sharma Doubtful For New Zealand vs India Second Test In Christchurch: Report

NZ vs IND: Ishant Sharma skipped Friday's practice session due to pain in his right ankle, making him a doubtful starter for the game.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2vcFtlD

NZ vs IND, 2nd Test: When and Where To Watch Live Telecast, Live Streaming

New Zealand quick Trent Boult indicated the odds are stacked against India at Hagley Park.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2I1RTPX

कौन है ये 10 महीनें का बच्चा जिसने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल

कौन है ये 10 महीनें का बच्चा जिसने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल Image Source : FACEBOOK/SACHIN TENDULKAR

भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर करोड़ों भारतीय फैंस के दिलों में बसते हैं। सचिन का दिल जीतने के लिए फैंस किसी हद तक गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन सचिन तेंदुलकर का दिल एक बच्चे ने जीत लिया है। इस बच्चे का नाम श्रेष्ठ मेहता है और उसकी उम्र महज 10 महीने है।

दरअसल, श्रेष्ठ के मामा आनंद मेहता ने 16 फरवरी को अपने फेसबुक अकाउंट सचिन तेंदुलकर का शुक्रिया अदा करते हुए कुछ फोटो पोस्ट किए थे। इन फोटोज में 10 महीने का श्रेष्ठ हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की जर्सी पहने बैठा नजर आ रहा है। आनंद मेहता ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा, "सचिन सर, भले ही आपने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन आप हमारे दिलों से कभी नहीं निकलेंगे। हमारे लिटिल मास्टर (श्रेष्ठ मेहता) की ओर से 'लिटिल मास्टर ब्लास्टर' को एक छोटी सी ट्रिब्यूट। दोस्तों, प्लीज इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। हमारा उद्देश्य इन तस्वीरों को सचिन सर तक पहुंचाना है।"

इस बीच ये फेसबुक पोस्ट इतनी ज्यादा शेयर की गई कि आखिरकार सचिन तेंदुलकर की नजरों में आ गई। यही नहीं, सचिन ने आनंद मेहता की इस पोस्ट को अपने अंकाउंट पर जगह देते हुए शेयर भी किया जो अब काफी वायरल हो रहा है। सचिन ने लिखा, "ऐसी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करने के लिए धन्यवाद। मैं 10 महीने के श्रेष्ठ और उनके परिवार को शुभकामनाएं देता हूं।''

गौरतलब है कि संन्यास के बावजूद सचिन की फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है। यही वजह है कि सचिन जहां भी जाते हैं फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़ते हैं।हाल ही में सचिन बुशफायर बैश गेम के दौरान नजर आए थे, जो ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर की घटना के पीड़ितों के लिए पैसे जुटाने के लिए खेला गया था। इस मैच में वह पोंटिंग इलेवन टीम के कोच थे। इस मैच के दौरान उन्होंने एक ओवर बल्लेबाजी भी की। सचिन अब जल्द ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलते नजर आएंगे जिसमें दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।



from India TV: sports Feed https://ift.tt/3cfXWyh

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...