ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बुधवार को सोशल मीडिया पर सगाई की घोषणा की। ग्लेन मैक्सवेल ने इंस्टाग्राम पर अपनी गर्लफ्रेंड विनी रमन के साथ फोटो शेयर करते हुए अपनी सगाई जानकारी दी। इस फोटो में विनी अपनी इंगेजमेंट रिंग के साथ नजर आ रही हैं। विनी रमन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो पोस्ट की और खुलासा किया कि ग्लेन मैक्सवेल ने उनसे पिछले हफ्ते शादी के लिए प्रपोज किया था। पोस्ट के कैप्शन में विनी ने लिखा, "पिछले हफ्ते मेरे पसंदीदा व्यक्ति ने मुझसे शादी के बारे में पूछा #YES"।
ग्लेन मैक्सवेल की मंगेतर विनी रमन भारतीय मूल की हैं और ऑस्ट्रेलिया रहती हैं। मैक्सवेल और विनी काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। पिछले साल मैक्सवेल ने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से कुछ हफ्तों का ब्रैक लिया था। इसके बाद मैक्सवेल ने अपनी गर्लफ्रैंड विनी का जिक्र करते हुए बताया था कि वह उनकी महिला मित्र थी जिसने सबसे पहले उनमें बदलाव महसूस किया। क्रिकेट में वापसी को लेकर भी उन्होंने विनी का शुक्रिया अदा किया था।
गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा नहीं है। मैक्सवेल बाईं कोहनी में लगी चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। 31 वर्षीय ऑलराउंडर की आर्थोस्कोपिक सर्जरी होनी है जिसके चलते उन्हे करीब 6 से 8 महीने खेल से दूर रहना पड़ सकता है।
India vs New Zealand, Live Streaming Cricket, Women's T20 World Cup
IND vs NZ Live: पहले दो मैचों में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश पर जीत से उत्साह से भरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले मैच में जीत की हैट्रिक पूरी करके सेमीफाइनल के करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया पर 17 रन से और बांग्लादेश पर 18 रन से जीत दर्ज करने के लिये बहुत अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी।
भारत अभी पांच टीमों के ग्रुप ए में दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत से हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम सेमीफाइनल के करीब पहुंच जाएगी जो ग्रुप ए और ग्रुप बी से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच खेला जाएगा। पहले दो मैचों में भारत ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजी में हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना से बड़े स्कोर की उम्मीद है।
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता मनु भाकर ने बुधवार को कहा कि उनका ध्यान अपनी तकनीक और मानसिक मजबूती में सुधार करने पर है जिससे कि आगामी विश्व कप और तोक्यो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन सकें। महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली मनु के लिए पिछला सत्र काफी सफल रहा जिसमें उन्होंने विश्व कप में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में पांच स्वर्ण पदक जीते।
मनु ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरा ध्यान अपनी तकनीक पर है क्योंकि यही हमें आगे ले जाता है। इसके अलावा मैं स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखने पर भी काम कर रही हूं विशेषकर मानसिक फिटनेस पर।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य रूप से मैं अपनी मानसिक स्थिरता पर काम कर रही हूं। जब आपका मन एकाग्र होता है और आप अपने मन को शांत रखने के लिए ध्यान लगाते हैं तो इससे सोचने की प्रक्रिया को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।’’
यह पूछने पर कि वह कैसे धैर्य बकरार रखती हैं, युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ने कहा कि वह संगीत सुनकर किसी चीज से अपना ध्यान हटाने की कोशिश करती हैं। उन्होंने कहा,‘‘मैं सभी विचारों को स्वयं से दूर रखती हूं। मैं खुद को इससे दूर रखती हूं और संगीत सुनती हूं, ध्यान, डांस, डायरी लिखना और उपन्यास पढ़कर मन को दूसरी चीजों पर लगाती हूं जिससे कि अधिक ध्यान लगा सकूं।’’
मनु तोक्यो खेलों के दौरान पहली बार ओलंपिक में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहती हूं कि ओलंपिक नई चीज रहे इसलिए मैं नहीं चाहती कि कोई मुझे इसके बारे में जानकारी दे।’’
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा पांच दिवसीय प्रारूप में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने कहा कि दर्शकों को लुभाने के लिये दिन-रात्रि टेस्ट मैच आगे बढ़ने का तरीका है। मैकग्रा ने कहा कि टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता खेल के लिये अच्छी है और शायद नये प्रशंसक टेस्ट प्रारूप की नयी चुनौती को अपनायेंगे।
मैकग्रा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं टेस्ट क्रिकेट का बहुत बड़ा प्रशसंक हूं। मेरे लिये टेस्ट क्रिकेट सबसे अहम है और हमें खेल को तरोताजा बनाये रखना होगा ताकि लोग इसका लुत्फ उठायें। टी20 ने दुनिया को हिलाकर रख दिया है, यह ज्यादा लोगों को क्रिकेट की ओर ला रहा है और यह शानदार है। उम्मीद है कि इससे टेस्ट क्रिकेट को फायदा होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमें टेस्ट क्रिकेट को बनाये रखना होगा और इसे आगे बढ़ाना होगा और लोग इसे देखने आते रहें। मेरा मानना है कि इसका तरीका दिन-रात्रि टेस्ट क्रिकेट होगा। मैं इसका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मैं हालांकि चार दिवसीय टेस्ट का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। मैं पंरपरावादी हूं - पांच दिवसीय मेरी पंसद है।’’