Reality Of Sports

Thursday, 30 August 2018

Asian Games 2018 Medal Tally Day 12: Women's 1600-Metre Relay Team, Jinson Johnson Add To Gold Tally

The women's 4x400 metre team won gold while Jinson Johnson added another to India's medal tally in the Asian Games 2018 medal tally.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2C0ynTH

PV Sindhu, Saina Nehwal Look To Change Colour Of Medal In Tokyo 2020 Olympics

PV Sindhu won the silver medal while Saina Nehwal grabbed the bronze medal at the 2018 Asian Games.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2ooXxlw

Asian Games 2018: 4x400 रिले रेस में भारतीय महिला टीम ने जीता सोना. भारत के खाते में आया 13वां गोल्ड

<p style="text-align: justify;">इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत ने महिलाओं की 4*400 मीटर रिले इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. हिमा दास, पूवम्मा राजू, सरिताबेन गायकवाड़ और विसमाया वेलुवाकोरोथ की जोड़ी ने तीन मिनट 28.72 सेकेंड का समय निकाल भारत की झोली में दिन का दूसरा गोल्ड मेडल डाला.</p> <p style="text-align: justify;">इवेंट का सिल्वर बहरीन और ब्रॉन्ज वियतनाम ने जीता. बहरीन की टीम ने तीन मिनट 30.62 सेकेंड का समय निकाला तो वहीं वियतनाम की टीम ने तीन मिनट 33.23 सेकेंड का समय निकाल तीसरा स्थान हासिल किया.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया. 1500 मीटर के पुरुष इवेंट में भी भारत को बड़ी कामयाबी मिली. भारत के जॉनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;">पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 13 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 58 मेडल जीते हैं. 111 गोल्ड के साथ कुल 239 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wrqO3c" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from sports https://ift.tt/2LGmTEn

Asian Games 2018: महिलाओं के 1500 मीटर में चित्रा ने जीता ब्रॉन्ज

<p style="text-align: justify;">इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स भारत की महिला धावक चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया.</p> <p style="text-align: justify;">इवेंट का गोल्ड और सिल्वर दोनों बहरीन के नाम गए. कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.</p> <p style="text-align: justify;">इससे पहले 1500 मीटर के पुरुष इवेंट में भी भारत को बड़ी कामयाबी मिली. भारत के जॉनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकालकर गोल्ड अपने नाम किया.</p> <p style="text-align: justify;">पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 57 मेडल जीते हैं. 109 गोल्ड के साथ कुल 234 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wrqO3c" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from sports https://ift.tt/2PQv8Bi

Asian Games 2018: डिस्‍कस थ्रो इवेंट में सीमा पूनिया ने जीता ब्रॉन्ज

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की अनुभवी चक्का फेंक एथलीट सीमा पुनिया ने महिलाओं की डिस्‍कस थ्रो इवेंट में ब्रॉन्ड मेडल जीत लिया है. 35 साल की सीमा ने जीबीके मेन स्टेडियम में फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. सीमा ने अपने पहले प्रयास में 58.51 मीटर की दूरी फेंकी, लेकिन दूसरा प्रयास में उनका फाउल रहा. चौथे प्रयास में उन्होंने 61.28 मीटर की दूरी फेंकी जबकि पांचवां प्रयास फाउल रहा. पिछले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सीमा ने तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर ब्रॉन्ज अपने नाम किया. सीमा के अलावा एक अन्य महिला एथलीट संदीप कुमारी पांचवें नंबर पर ही. 25 साल की कुमारी ने पहले प्रयास में 53.20 और तीसरे प्रयास में 54.61 मीटर की दूरी फेंकी. उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा. चीन की यांग चेन ने 65.12 मीटर के साथ गोल्ड और उनके हमवतन बिन फेंग ने 64.25 मीटर के साथ सिल्वर मेडल जीता. <a href="https://abpnews.abplive.in/sports/jinson-johnson-cliches-gold-for-india-in-mens-1500m-event-asian-games-2018-952683"><strong>Asian Games 2018: 1500 मीटर इवेंट में जॉनसन ने जीता सोना, भारत के खाते में आया 12वां गोल्ड</strong></a> <a href="https://abpnews.abplive.in/sports/indian-mens-hockey-team-lost-in-semis-malaysia-into-final-asian-games-2018-952663"><strong>Asian Games 2018: सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया ने दी मात</strong></a> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wrqO3c" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from sports https://ift.tt/2wtVdhj

Asian Games 2018: सेमीफाइनल में हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम, पेनल्टी शूटआउट में मलेशिया ने दी मात

<p style="text-align: justify;">इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18<code></code>वें एशियन गेम्स में मौजूदा चैम्पियन भारतीय पुरुष हॉकी टीम को पेनाल्टी शूटआउट तक गए सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ 6-7 से हार का सामना करना पड़ा. भारत को अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए शनिवार को मैच खेलना पड़ेगा. इस हार के साथ ही भारत का टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलम्पिक के लिए सीधा क्वालीफाई करने का सपना हो पूरा नहीं हो सका.</p> <p style="text-align: justify;">निर्धारित समय तक 2-2 का स्कोर रहने के बाद पेनाल्टी कॉर्नर में मलेशिया के सात खिलाड़ियों के प्रयास सफल रहे जबकि भारत के छह खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए. इससे पहले निर्धारित समय में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह (33वें मिनट) और वरुण कुमार (40वें मिनट) जबकि मलेशिया के लिए फैजल सारी (40वें मिनट) और मुहम्मद रहीम (59वें मिनट) ने गोल दागे.</p> <p style="text-align: justify;">हॉकी में भारत को गोल्ड मेडल की उम्मीदें थीं, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में हार के चलते गोल्ड जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाएगा. अब भारतीय टीम के हिस्से में केवल ब्रॉन्ज मेडल आ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">पदक तालिका की बात करें तो भारत अब 8वें स्थान पर पहुंच गया है. भारत ने अब तक कुल 12 गोल्ड, 20 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज के साथ कुल 57 मेडल जीते हैं. 109 गोल्ड के साथ कुल 234 मेडल जीतने वाला चीन पहले पायदान पर है.</p> <code><iframe class="vidfyVideo" style="border: 0px;" src="https://ift.tt/2wrqO3c" width="631" height="381" scrolling="no"></iframe></code>

from sports https://ift.tt/2wy62hK

एशियाई खेल (एथलेटिक्स) : 1500 मीटर में भारत के जॉनसन ने जीता गोल्ड, चौथे नंबर पर रहे मंजीत

जकार्ता। भारतीय धावक जिनसन जॉनसन ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के 12वें दिन गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया। जिनसन ने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर स्वर्ण जीता। ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2PREwoj

Steady Leadership, Unmatched Wisdom: India's Sports Community Mourns Dr Manmohan Singh's Demise

India's sports fraternity on Thursday joined the nation in mourning the demise of two-time former Prime Minister Dr Manmohan Singh. fr...