Reality Of Sports

Sunday, 1 July 2018

India vs England: KL Rahul Gives A Sneak Peak Of Team India's Dressing Room At Old Trafford

The Virat Kohli-led unit are all set to take on England for three T20Is, three ODIs, and five Tests.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2yYGvTe

Cameron Bancroft Dismissed Cheaply On Return After Ball-Tampering Controversy

Teammate David Warner was also dismissed for one run on his comeback to professional cricket in Canada on Saturday.

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2tIZFHT

विंबलडन 2018: साल का तीसरा ग्रैंड स्लैम सोमवार से, फेडरर को 9वें खिताब का इंतजार

अपने करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर सोमवार से शुरू हो रहे विंबलडन ओपन में एक और खिताबी जीत का सपना लेकर उतरेंगे। पिछले साल क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात देकर फेडरर ने खिताब अपने नाम किया था। उनकी नजरें अपने खिताब को बचाए रखने और नौवीं बार विबंलडन की ट्रॉफी उठाने पर हैं। वहीं अगर भारत की बात की जाए तो रोहन बोपन्ना, विष्णु वर्धन और श्रीराम बालाजी से काफी उम्मीदें हैं जो पुरुष युगल में खिताब की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पुरुष एकल में युंकी भांबरी अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2KCY9gS

टीम इंडिया में पहली बार एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं ये दो भाई, जानें इन्हें

इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए जहां चोटिल खिलाड़ी सिरदर्दी का कारण बने हुए हैं। तो वहीं, पंड्या भाइयों के लिए सिरदर्दी फायदेमंद साबित हो रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने से भला पंड्या भाइयों का लेना-देना है। तो आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर की जगह भारतीय टीम में टी20 सीरीज के लिए क्रुणाल पंड्या को शामिल किया गया है। इस तरह से ये पहली बार है जब ये दोनों भाई एक ही समय में एक साथ टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। हार्दिक पंड्या तो पहले से ही भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन ये पहला मौका है जब दोनों भाई एक साथ खेलते नजर आएंगे।

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2KvJVkW

मेसी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई टीम : कोच साम्पोली

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> फ्रांस के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हुई अर्जेटीना टीम के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली ने कहा कि उनकी टीम स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, साम्पोली ने कहा कि इस हार से मिली निराशा उन्हें उनके इस्तीफे के मूल्यांकन का अधिकार नहीं देती.</p> <p style="text-align: justify;">साम्पोली ने कहा, "टीम ने जो प्रदर्शन किया, उसके अधिक की हमें आशा थी. वर्ल्ड कप से बाहर होना निराशाजनक है, क्योंकि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की थी. मेरी निराशा मुझे मेरे इस्तीफे के मूल्यांकन की अनुमति नहीं देती है."</p> <p style="text-align: justify;">कोच ने कहा, "निजी तौर पर यह मेरे लिए बड़ी निराशा है. हमारे पास मेसी के रूप में विश्व का सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी था. हमने उन्हें स्कोर करने की स्थिति में रखने की कोशिश की. सही खिलाड़ियों को उनके आस-पास रखा, ताकि वह आसानी से गोल कर सकें. हमने उनकी प्रतिभा का फायदा उठाने की कोशिश की, क्योंकि उनकी जैसी प्रतिभा हर टीम में नहीं होती."</p>

from sports https://ift.tt/2KkA9CZ

चंडीमल मामले में आईसीसी से राहत की मांग करेगा श्रीलंका

कोलंबो: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में दिनेश चंडीमल को शामिल करने की कोशिश में श्रीलंका अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से बॉल टेम्परिंग मामले में कुछ राहत की मांग करेगा। चंडीमल के साथ-साथ श्रीलंका आईसीसी से कोच चंडिका हाथरुसिंघा और प्रबंधक असंका गुरुसिन्हा को भी राहत देने की मांग करेगा। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2IH7XER

मैसी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई टीम: कोच साम्पोली

कजान (रूस): फ्रांस के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में मिली हार के बाद फीफा विश्व कप से बाहर हुई अर्जेंटीना टीम के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली ने कहा कि उनकी टीम स्टार खिलाड़ी लियोनल मैसी का सही इस्तेमाल नहीं कर पाई। साम्पोली ने कहा कि इस हार से मिली निराशा उन्हें उनके इस्तीफे के मूल्यांकन का अधिकार नहीं देती। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2KC0onJ

"What's The Point Of Medals If You've To Beg For Awards?": Manu Bhaker's Father Says In Report

Manu Bhaker's father Ram Kishan remains critical of the sports ministry and the nomination committee ofter the shooter was snubbed Khel ...