Reality Of Sports

Monday, 18 June 2018

फीफा विश्व कप 2018: इंग्लैंड और ट्यूनीशिया होंगे आमने-सामने

वोल्गोग्राड (रूस): पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण और यूरो 2016 में दूसरे राउंड में बाहर होने वाली वाली इंग्लैंड की टीम इस बार फीफा विश्व कप के ग्रुप-जी के एक मुकाबले में आज ट्यूनीशिया के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम तीसरी सबसे युवा टीम है। ब्राजील में पिछले विश्व कप में ग्रुप चरण और यूरो 2016 में दूसरे राउंड में बाहर होने वाली कप्तान हेरी के की इंग्लैंड की टीम से प्रशंसकों को कुछ ज्यादा उम्मीदें नहीं हैं। 

from Khabar IndiaTV: sports Feed https://ift.tt/2LX4gN9

FIFA World Cup, Russia vs Egypt: When And Where To Watch, Live Coverage On TV, Live Streaming Online

Mohamed Salah will be the centre of attraction when Egypt meet Russia

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2JJ65Ay

World Cup 2018: All Eyes On Salah As Egypt Face On-Song Russia

Egypt will be hoping that Mohamed Salah can revive their World Cup campaign

from Latest All News, All Info, Sports News Updates - NDTVSports.com https://ift.tt/2tj2oGL

मेसी से मिलने का सपना पूरा करने के लिए साइकिल से रूस पहुंचा भारतीय फैन

<p style="text-align: justify;">फुटबाल वर्ल्ड कप का खुमार वैसे तो पूरे दुनिया पर छाया हुआ है लेकिन दीवानगी की आलम ऐसा भी है कि एक भारतीय फैन साइकिल से विश्व कप के मैचों का लुत्फ उठाने रूस पहुंच गया. यह फैन अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी से मिलने के सपने को पूरा करने के लिए रूस की धरती पर पहुंचा है,</p> <p style="text-align: justify;">क्लिफिन फ्रांसिस (28 साल) केरल से 23 फरवरी को दुबई गए और वहां से साइकिल खरीद कर ईरान के दक्षिण पूर्व में स्थित बंदरगाह बंदर अब्बास शहर पहुंचे और यहां से उन्होंने रूस के लिए साइकिल यात्रा शुरू की.</p> <p style="text-align: justify;">रूस के तामबोव पहुंचे फ्रांसिस ने कहा , ''मैं बहुत खुश हुं. इस यात्रा में चार महीने लग गये.'' फ्रांसिस ने बताया कि उन्होंने 26 जून को फ्रांस और डेनमार्क के बीच होने वाले मैच का टिकट खरीदा है जिसे देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सॉफ्टवेयर इंजीनियर है फ्रांसिस</strong></p> <p style="text-align: justify;">पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर फ्रांसिस कहा कि इस यात्रा के दौरान उनका अनुभव उन्हें अच्छा और बुरा दोनों तरह का रहा. उन्होंने कहा, ''हर दिन आप नये लोगों से मिलते हैं, नई दुनिया देखते है, नई संस्कृति को महसूस करते हैं.''</p> <p style="text-align: justify;">फ्रांसिस ने बताया कि वीजा सहित दूसरे कागजात पूरे होने के बाद भी उन्हें अजरबेजान की से होते हुए जार्जिया जाने के अनुमति नहीं मिली जिससे उन्हें दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ''उनका व्यवहार मुझे बुरा लगा क्योंकि जर्मनी के साइकिल चालकों को जाने दिया गया. लेकिन ऐसा भी समय था जब मुझे लोगों का साथ मिला. कई लोगों ने मुझे अपने घर में रहने दिया और खाना भी खिलाया.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मेसी से मिलना है सपना</strong></p> <p style="text-align: justify;">फ्रांसिस ने कहा कि फुटबाल हमेशा से उनका पहला प्यार रहा है और विश्व कप का मैच देखना लंबे समय से उनका सपना रहा है. फ्रांसिस के चाचा साजी ने कोच्चि से बताया कि बी . टेक की डिग्री लेने के बाद फ्रांसिस ने इंफोपार्क में कुछ समय के लिए काम किया फिर उसने एक कोचिंग स्कूल में गणित के टीचर के तौर पर पढाने का काम किया. अपने सपने को पूरा करने के लिए वह हमेशा कड़ी मेहनत करता है और कभी छुट्टी नहीं लेता था. रिश्तेदारों ने भी उसकी आर्थिक मदद की है.</p> <p style="text-align: justify;">फ्रांसिस ने बताया कि साइकिल यात्रा के दौरान उसने अपना जन्मदिन ईरान के मेमेह में स्थानीय लोगों के साथ मनाया जो वह कभी नहीं भूलेगा. उन्होंने बताया कि वहां के लोग राज कपूर, अमिताभ बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती जैसे भारतीय फिल्मी सितारों के बड़े प्रशंसक है तो वहीं युवा सलमान खान और ऐश्वर्या राय के प्रशंसक हैं. फ्रांसिस को उम्मीद है कि वह 21 जून को मास्को पहुंच जाएगा और मेसी से मिलने का उसका सपना पूरा होगा.</p>

from sports https://ift.tt/2yn1sXQ

Fifa World Cup 2018: सर्बिया के कोलारोव को गोल करने पर गिफ्ट मिली लाडा गाड़ी

<p style="text-align: justify;"><strong>मास्को:</strong> फीफा वर्ल्ड कप की शुरुआत होते ही इसका बुखार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 21वें वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में ही बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. इतना ही नहीं अपने परफॉर्मेंस के सबको चौंकाने वाले खिलाड़ियों की किस्मत चमकना भी शुरू हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;">वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सर्बिया के अलेक्सांद्र कोलारोव के लिये कोस्टारिका के खिलाफ खेला गया मुकाबला शानदार रहा. उन्होंने वर्ल्ड कप में बेहतरीन गोल किया और उसके लिए अब उन्हें बेशकीमती इनाम भी मिला है. कोलारोव को उनके गवर्नर ने उन्हें लाडा गाड़ी गिफ्ट में दी है. इस कार की कीमत करीब 32 लाख रुपये है.</p> <p style="text-align: justify;">रोमा के इस डिफेंडर ने दूसरे हाफ में फ्री किक पर गोल किया जिससे सर्बिया ने रविवार को खेले गये मैच में कोस्टारिका को 1-0 से हराया. जवेस्तिया अखबार के मुताबिक कार्यवाहक गवर्नर दिमित्री अजारोव ने कहा, ''कोलारोव ने बेहतरीन गोल किया और हमने पुरस्कार के तौर पर उसे लाडा 4x4 गिफ्ट दी है. वह बहुत खुश है और पूरी टीम ने इस खबर का जश्न मनाया.''</p> <p style="text-align: justify;">सोवियत रूस में लाडा को जिगुली नाम से जाना जाता था और समारा क्षेत्र में अब भी इसका निर्माण होता है. यह ब्रांड अब अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रहा है. अपने पुराने डिजाइन के कारण वह मजाक का विषय भी बना रहा है.</p>

from sports https://ift.tt/2lexQlX

जर्मनी के खिलाफ जीत के बाद मैक्सिको समर्थकों ने मनाया ऐसा जश्न कि बज उठे भूकंप सेंसर्स

फीफा विश्व कप में रविवार को खेले गए अपने पहले ही मैच में मैक्सिको ने गत चैंपियन जर्मनी को 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत से उत्साहित मैक्सिको समर्थकों ने देश की सड़कों पर ऐसा जश्न मनाया कि वहां भूकंप आ गया। देश में भूकंप जैसी घटनाओं पर नजर रखने वाली संस्था जियोलॉजिकल एंड एट्मॉस्फेरिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के मुताबिक, जैसे ही मैक्सिको के हिरविंग लोजानो ने 35वें मिनट में गोल किया, सभी समर्थक कूद कर खुशी का इजहार करने लगे। इसी दौरान भूकंप के सेंसर्स 7 सेकंड तक तेजी से बजने लगे। इन झटकों को कृत्रिम भूकंप कहा गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2t6667w

विश्व कपः 60 साल से अपना शुरुआती मैच नहीं जीत सका है स्वीडन, थोड़ी देर में दक्षिण कोरिया से भिड़ेगा

विश्व कप में 5वें दिन ग्रुप एफ के मैच में सोमवार को थोड़ी ही देर में स्वीडन और दक्षिण कोरिया की टीमें आमने-सामने होंगी।स्वीडन 1958 के बाद से विश्व कप में अपना शुरुआती मैच जीत नहीं सका है। 1958 में उसने मैक्सिको को 3-0 से हराया था। 24वीं रैंकिंग वाली स्वीडन की टीम का एशिया की किसी टीम से यह दूसरा मुकाबला है। इससे पहले उसने 1994 में राउंड-16 के मैच में सऊदी अरब के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2LWRM8j

Test Records For Zimbabwe And Sean Williams As Afghanistan Toil

Zimbabwe and their veteran batter Sean Williams created Test records on Friday against Afghanistan, who trailed by 491 runs after the second...